शनिवार, 16 अप्रैल 2022

मणिपुर: सीएम ने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया

मणिपुर: सीएम ने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया 


इकबाल अंसारी      

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को छ: नये मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया। राज्यपाल ला गणेशन ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें से पांच भारतीय जनता पार्टी( भाजपा ) और एक नागा पीपुल्स फ्रंट( एनपीएफ)के हैं। मंत्रियों में लेतपाओ हाओकिप, डॉ. एस रंजन, एल सुसिंद्रो, के रोबिंद्रो, थ बसंता और खाशिम रुइवा (एनपीएफ) शामिल हैं। इनमें से लेतपाओ हाओकिप ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की पिछली सरकार में भी सेवारत थे। अन्य पांच पहली बार मंत्री बने हैं।

लेतपाओ ने पिछली विधानसभा में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के सदस्य के रूप में जीत हासिल की थी और युवा मामलों और खेल मंत्री के रूप में कार्य किया था। उन्होंने इस बार तेंगनौपाल से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की। उन्होंने वर्ष 1999 में इम्फाल के महाराज बोधचंद्र कॉलेज से राजनीतिशास्त्र से स्नातक की डिग्री हासिल की है। खुरई से ताल्लुक रखने वाले लीशंगथेम सुसिंद्रो मेइतेइ( 38) दूसरी बार भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की है। उन्होंने वर्ष 2001 में एनजी मणि कॉलेज से उच्च माध्यमिक की पढ़ाई पूरी की है।

डॉ़ सपम रंजन(49) ने कोंथौजाम से जीते दर्ज की है। उन्होंने वर्ष 1999 में जयपुर के एसएमएस कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और 2005 में एमडी किया। उन्होंने पहले कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी और फिर 2017 और 2022 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना परचम लहराया था। कोंकम रोबिंद्रो (34) ने मयंग इंफाल से जीत हासिल की है। उन्होंने 2012 में ब्रिटेन के एंग्लिया रस्किन विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।थौनाओजम बसंतकुमार सिंह ने( 57) पहली बार नंबोल से जीत हासिल की है।वह एक आईपीएस अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। उन्होंने बाद में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री थ चाओबा के बेटे हैं। उन्होंने 1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास से स्नातोकोत्तर और 2002 में एमयू से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। एनपीएफ के उम्मीदवार के रूप में चिंगई से खशिम वासुम (58) जीते हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज 1985 बैच के स्नातक हैं।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 21 मार्च को पांच अन्य मंत्रियों थ विश्वजीत, वाई खेमचंद, के गोविंदास, नेमचा किपगेन और अवांगबो निवमई (एनपीएफ) के साथ लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।भाजपा के 32 और एनपीएफ के पांच सदस्य हैं।

कप्तान ने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा

कप्तान ने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा   


मोमीन मलिक            

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शनिवार को दमदार खेल दिखाते हुए आईपीएल मैच में बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ब्रेबॉर्न स्टेडियम में पारी खेली। दअरसल, टीम के कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 56 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है और इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है। वह इस सीजन शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने शतक लगाया था। मिल्स के ओवर की 5वीं गेंद पर ऑफ साइड में चौका लगाकर राहुल ने आईपीएल 2022 में अपना पहला शतक जड़ दिया है। यह उनके आईपीएल करियर का तीसरा और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा शतक है।

बतौर कप्तान केएल राहुल का ये दूसरा शतक है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। हालांकि अब वह बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं। केएल राहुल ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए। इस शतक के साथ राहुल 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 100वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फाफ डुप्लेसी के नाम था। जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 86 रन बनाए थे। कप्तान केएल राहुल ने अपने 100वें मैच में नाबाद 103 रन की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। 


अपनी सेवाओं को कस्टमर फ्रेंडली बना रहा विभाग

अपनी सेवाओं को कस्टमर फ्रेंडली बना रहा विभाग 

अकांशु उपाध्याय/संदीप मिश्र           
नई दिल्ली/लखनऊ। डाकघरों में जनसामान्य की सुविधा के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। डाक विभाग भी नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए अपनी सेवाओं को कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश सहित देशभर के प्रधान डाकघरों के बुकिंग काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाये गए हैं, जिन्हें स्कैन कर ग्राहक डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पहले फेज में सभी प्रधान डाकघरों में 16 अप्रैल से इस सेवा का शुभारंभ किया गया। इनमें वाराणसी परिक्षेत्र के सभी 6 प्रधान डाकघर-प्रधान डाकघर वाराणसी, वाराणसी कैंट, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया व रसड़ा भी शामिल हैं। प्रधान डाकघरों में स्पीड पोस्ट, पार्सल, पंजीकृत पत्रों की बुकिंग और देश-विदेश को भेजे जानी वाली विभिन्न प्रकार के पत्र/पार्सल व अन्य डाक वस्तुओं के बुकिंग चार्ज का भुगतान अब कैश के अलावा डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भी हो सकेगा। डाक विभाग ने डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था के लिए क्यूआर कोड से यूपीआइ आधारित आनलाइन भुगतान की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दी है।
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि डिजिटल भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रधान डाकघरों के बुकिंग काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाये गए है, जिसका प्रयोग कर यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा। पत्र/पार्सलों की बुकिंग के दौरान काउंटर क्लर्क द्वारा पॉइंट ऑफ सेल पर पत्र के प्रेषक व प्राप्तकर्ता की सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद ग्राहक को रकम बताई जायेगी। 
क्यूआर कार्ड को स्कैन कर भुगतान की प्रक्रिया संपन्न करने को कहा जाएगा। उक्त क्यूआर कोड को स्कैन कर किसी भी यूपीआई पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन जैसे डाक पे, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, एमेजन पे आदि के द्वारा भुगतान किया जा सकेगा। भुगतान की प्रक्रिया ग्राहक द्वारा पूर्ण करने पर सॉफ्टवेयर सेन्ट्रल सर्वर से भुगतान संपन्न होने की जानकारी लेगा और ग्राहक की रसीद प्रिंट हो जाएगी।
यादव ने कहा डाकघरों में इस सेवा के शुरू होने से ग्राहकों की सुविधाओं में इजाफा होने के साथ-साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था भी सुद्रढ़ होगी। अब  डाकघरों में आए हुए ग्राहकों को फुटकर रुपयों की समस्या से राहत मिल जाएगी। काउंटर पर बैठे डाक सहायक को रुपयों के लेन-देन से भी छुटकारा प्राप्त हो जाएगा। काउंटर पर रुपयों का लेन-देन शामिल नहीं होने से समय की भी बचत होगी। हालांकि नकद रकम देकर डाक वस्तुओं की बुकिंग का कार्य भी पूर्व की ही भांति होता रहेगा।

सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद

सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद     

इकबाल अंसारी    
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कोकरनाग में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। घटना कोकरनाग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की बताई जा रही है।
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने पूर्वनियोजित तरीके से एक विदेशी आतंकी टीआरएफ कमांडर को फंसा लिया था। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। 
जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन अभी जारी है।

केंद्र व प्रदेश सरकार की उपल्बधियों को गिनवाया

केंद्र व प्रदेश सरकार की उपल्बधियों को गिनवाया   

श्रीराम मौर्य              
शिमला। बीजेपी के सदस्य एवं सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपल्बधियों को गिनवाया। मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के मॉडल को लागू करने के सवाल के जवाब में कश्यप ने कहा कि “आप” का प्रदेश में कोई वजूद नहीं है। उन्हें फॉलो करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरप्लस बिजली का उत्पादन होता है। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में अच्छा काम हुआ है। प्रदेश में सारा कर्ज इसी सरकार ने नहीं लिया है। 
ये निर्णय जनता के हित में लिए गए हैं सरकार इसके लिए नये रिसोर्स जनरेट करेगी। सुरेश कश्यप ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार आम जनमानस की सरकार है प्रदेश में पिछले 50 वर्षों में 7 लाख 63 हजार पानी के कनेक्शन लगाए गए थे जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से चलाए गए जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल में मात्र तीन वर्षों में 1 हजार 814 करोड़ रू0 खर्च करके 8 लाख 37 हजार कनैक्शन लगाए गए । वर्तमान समय में हिमाचल में करीब 16 लाख घरों में नल से जल पहुंच रहा है और इसमें अधिकतर कनैक्शन ग्रामीण इलाकों में लगाए गए हैं। हिमाचल दिवस के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने ग्रामीण इलाकों के पानी के बिल माफ कर एक और तोहफा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को दिया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का कोई बिल नहीं आएगा। इस पर सरकार 30 करोड़ खर्च कर रही है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने 25 जनवरी, 2022 को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर घोषणा की थी कि हिमाचल में 0 से 60 यूनिट बिजली खर्च करने पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 
हिमाचल दिवस के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने बिजली उपभोक्ताओं को और राहत प्रदान करते हुए 0 से 125 यूनिट तक बिजली निशुल्क कर दी है जोकि मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम है। इस फैसले से प्रदेश के साढ़े 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। सुरेश कश्यप ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा कर प्रदेश की माताओं, बहनों को बेहतरीन तोहफा दिया है। प्रदेश की महिलाएं रोजगार एवं अन्य दैनिक कार्यों के लिए जब भी यात्रा करेगी उनका आधा किराया लगेगा।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जयराम सरकार ने पैरावर्करो के मानदेय में बढ़ोतरी कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया है। फिर चाहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हो, आशा वर्कर हो, मिड-डे मिल वर्कर हों या वाटर कैरियर ….सभी का मानदेय बढ़ाकर उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए सकारात्मक कदम उठाया हैं। कई वर्गों का मानदेय तो हमारी सरकार ने लगभग दोगुना कर दिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने उपरले हिमाचल और निचले हिमाचल का भेद मिटाकर पूरे प्रदेश का एक समान विकास किया है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान जयराम सरकार जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश की जनता की निष्काम सेवा कर रही है, निश्चित तौर से वर्ष के अंत में होने वाले विधान सभा चुनावों में एक बार पुनः बीजेपी प्रदेश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

पीएम ने 'हनुमान' की प्रतिमा का लोकार्पण किया

पीएम ने 'हनुमान' की प्रतिमा का लोकार्पण किया  

इकबाल अंसारी          
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भगवान हनुमान की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस प्रतिमा की ऊंचाई 108 फीट है। लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के पावन अवसर पर भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है। यह रामभक्तों औऱ हनुमान भक्तों को लिए बहुत सुखदाई है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस का जिक्र करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना संतों के दर्शन दुर्लभ होते हैं। पीएम ने कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति औऱ सेवा भाव से सभी को जोड़ते हैं। उनसे प्रेरणा मिलती है कि हनुमान वह शक्ति और संबल हैं। जिन्होंने सभी वनवासी प्रजातियों और वनवंधुओं को मान और सम्मान दिलाया।
पीएम मोदी बोले हनुमान एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सूत्र हैं। उन्होंने कहा कि  बता दें कि पीएम मोदी ने वर्चुअल तौर पर प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, ये मूर्ति 'हनुमानजी चार धाम परियोजना' के तहत बनाई गई है। परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में भागवान हनुमान की चार मूर्तियां स्थापित की जाएगी। मोरबी में बनी भगवान हनुमान की प्रतिमा दूसरी है। इस प्रतिमा की स्थापना मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में की गई है।

स्वादिष्ट: 'क्रीम रोल' बनाने की रेसिपी, जानिए

स्वादिष्ट: 'क्रीम रोल' बनाने की रेसिपी, जानिए    

मो. रियाज                
बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी क्रीम रोल बहुत पसंद आता है। लेकिन यह तभी खाने को मिलता है, जब हम इसे बेकरी से लेकर आते हैं। कई बार फ्रेश क्रीम रोल भी शॉप पर नहीं मिलते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो क्रीम रोल घर पर भी बना सकती हैं। सोचने में जरूर लगता है कि घर पर क्रीम रोल बनाना बहुत टेंशन वाला काम हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। आप आराम से क्रीम रोल घर पर बना सकती हैं। यहां क्रीम रोल की रेसिपी दी जा रही है। जिसे फॉलो कर आप क्रीम रोल बना सकते हैं।

क्रीम रोल बनाने की रेसिपी...

सामग्री...

मैदा – 2 कप + 3-4 टेबलस्पून छिड़कने के लिए।
नीबू का रस – 1 टेबलस्पून।
चीनी – 2 टेबलस्पून।
अनसॉल्टेड बटर – 8-10 टेबलस्पून।
नमक – ¼ टीस्पून।
पानी आवश्यकतानुसार।
क्रीम फिलिंग के लिए।
हैवी व्हिपिंग क्रीम – ½ कप।
पिसी चीनी – 4-5 टेबलस्पून।
वेनिला अर्क – 1 टीस्पून।
एक बाउल में मैदा, नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
नीबू का रस, चार टेबलस्पून कसा हुआ बटर डालें और बटर को हाथों की मदद से आटे में मिलाएं। 
ठंडा पानी डालते हुए गूंथ लें और आटे को क्लिंग रैप के ऊपर रखें और इसे ढककर आधे घंटे के लिए अलग रख दें।
अब आटे को बराबर भागों में बांट लें और बेलन का उपयोग करके एक आयत का आकार बनाने के लिए आटा रोल करें।
बेले हुए आटे की हर परत पर स्पैचुला की मदद से बटन फैलाएं।
बेले हुए आटे को क्लिंग फिल्म से ढक दें और आधे घंटे के लिए अलग रख दें। आधा घंटे के लिए क्लिंग रैप को हटा दें और आटे को फिर से एक आयत आकार में बेल लें।
आयत के किनारों को ट्रिम करके उन्हें एक समान कर दें, फिर इसे लंबी और पतली स्ट्रिप्स में काट लें ताकि कोन के चारों ओर लपेटा जा सके।
स्टील कोन/मोल्ड्स के बाहरी हिस्से पर बटर लगाएं। टिप से शुरू करते हुए, आटे के स्ट्रिप्स को कोन के चारों ओर लपेटें। ध्यान रहें कि ये स्ट्रिप्स को थोड़ा ओवरलैप हो। ऐसा नहीं होने पर ये ओवन में अलग हो जाएंगे। आखिरी में पानी लगाएं और किनारों को सील कर दें।
कोन को एक अन्य बेकिंग ट्रे पर ऊपर रखें और 15-20 मिनट के लिए फ्रिज में रखें।
ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें। हर कोन को दूध से अच्छी तरह ब्रश करें। रोल्स को 20 से 25 मिनट के लिए बेक करें जब तक कि बाहर से गोल्डन-ब्राउन न हो जाए।
बेक होने के बाद ठंडा होने दें और फिर धीरे से उन्हें कोन से बाहर निकालें।
हैवी व्हिपिंग क्रीम, चीनी और वनिला को बीटर से तब तक फेंटें जब तक कि थिक और फ्लफी न हो जाए‌। अब हर कोन में क्रीम भरें।
चेरी के साथ टॉपिंग करें। क्रीम रोल तैयार है।
भरे हुए रोल 3 से 4 दिनों के लिए एक एयरटाइट कंटेनर में फ्रिज में रख सकते हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...