गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

आईपीएस के 6 अधिकारियों का पदस्थापन किया

आईपीएस के 6 अधिकारियों का पदस्थापन किया    

रांची। झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के छ: अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी कर दी। गृह विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार जैप-1 के समादेष्टा अनीश गुप्ता को प्रोन्नति देते हुए रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी बनाया गया है। जबकि प्रतीक्षारत अजय लिंडा को प्रोन्नति देते हुए डीआईजी कोल्हान चाईबासा के पद पर पदस्थापित किया गया है। प्रतीक्षारत दीपक कुमार सिन्हा को भी प्रोन्नति देते हुए डीआईजी गृह रक्षा वाहिनी और शम्ब तबरेज को डीआईजी बजट के पद पर पदस्थापित किया गया है। एसडीपीओ मेदिनीनगर सदर के. विजय शंकर को सिटी एसपी जमशेदपुर और सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली रांची मुकेश कुमार लुणायत को ग्रामीण एसपी जमशेदपुर बनाया गया है।

प्रतीक्षारत दीपक कुमार सिन्हा को भी प्रोन्नति देते हुए डीआईजी गृह रक्षा वाहिनी और शम्ब तबरेज को डीआईजी बजट के पद पर पदस्थापित किया गया है।एसडीपीओ मेदिनीनगर सदर के. विजय शंकर को सिटी एसपी जमशेदपुर और सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली रांची मुकेश कुमार लुणायत को ग्रामीण एसपी जमशेदपुर बनाया गया है।

'जल संरक्षण' को जन अंदोलन बनाने की तैयारी

'जल संरक्षण' को जन अंदोलन बनाने की तैयारी   

संदीप मिश्र      

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वच्छता मिशन की तर्ज पर जल संरक्षण को जन अंदोलन बनाने की तैयारी कर ली है। इस कार्य में जनसहभागिता को बढ़ाने के लिए कई अनूठे कदम उठाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य की योगी सरकार ने अटल भूजल योजना के तहत प्रदेश में चयनित 10 जनपदों के 26 विकासखंडों की 550 ग्राम पंचायतों में बैठकें और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किये हैं।

सरकार ने एक बार फिर भूजल संरक्षण की योजनाओं को तेजी से प्रदेश में विस्तार देने की तैयारी की है। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। तय किया गया है कि युद्ध स्तर पर गांव-गांव जल संरक्षण की योजनाओं को पूरा कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी। भूजल को बचाना और दोबार उसे उपयोग में लाये जाने के तरीकों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रदेश सरकार विभिन्न जिलों में जल संरक्षण के साथ शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करा रही है। खेत ताल योजना के तहत खेत का पानी खेत में और छत का पानी धरती में वापस जा सके, उस पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।

बता दें कि पिछले कार्यकाल में सरकार के प्रयासों और जल जीवन मिशन की योजनओं से गांव-गांव में चल रहे प्रयास रंग लाने लगे हैं। स्वच्छता मिशन की तरह जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की तैयारी की जा रही है। गांव-गांव में जल संरक्षण की योजनाओं का काम तेजी से पूरा कराया जा रहा है। जल समितियों का गठन और पाइपलाइनों से लीक होने वाले पानी के संरक्षण और रेन वॉटर हारवेस्टिंग पिट के निर्माण को भी युद्ध स्तर पर किये जाने की तैयारी है। जिससे बारिश के पानी का संरक्षण हो सके और संरक्षित पानी का दोबारा इस्तेमाल किया जा सके।

डीएम की उपस्थिति में 'अभियान' का आयोजन

डीएम की उपस्थिति में 'अभियान' का आयोजन  

संदीप मिश्र               
सीतापुर। जिला कम्पोजिट विद्यालय रामकोट विकास खण्ड खैराबाद (सीतापुर) में आदरणीय जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने माला पहनाकर, लड्डू खिलाकर तथा उपहार देकर नये बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर बीते सत्र में संकुल के विभिन्न विद्यालयों के सर्वाेच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। 
साथ ही सर्वाधिक उपस्थिति देने वाले बच्चों को भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी के दौरान स्वयंसेवी प्रयासों से शैक्षिक सहयोग देने वाले प्रेरणा साथियों को भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने समस्त शिक्षकों से शत प्रतिशत नामांकन करने की अपील की। जिलाधिकारी महोदय ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस सम्मान को प्राप्त करने वालो में अधिकतर बालिकाएं हैं। जो बालिका शिक्षा में हो रही प्रगति की परिचायक हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों के साथ में बैठकर भोजन भी ग्रहण किया। 
खंड शिक्षा अधिकारी खैराबाद श्री अशोक कुमार यादव जी के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संचालन योगेन्द्र कुमार पांडेय के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी खैराबाद, टी.एन. सिंह यूनिट हेड डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर, ए.आर.पी.टीम खैराबाद, ग्राम प्रधान, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

'नवरात्रि' का सातवां दिन, माता कालरात्रि की पूजा

'नवरात्रि' का सातवां दिन, माता कालरात्रि की पूजा   

सरस्वती उपाध्याय          
हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिनों का विशेष महत्व होता है। चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। 8 अप्रैल 2022, शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन है। नवरात्रि के सातवें दिन मां के सप्तम स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा-अर्चना की जाती है। माता कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं। मां के गले में माला है, जो बिजली की तरह चमकते रहती है। मां कालरात्रि के चार हाथ हैं। मां के हाथों में खड्ग, लौह शस्त्र, वरमुद्रा और अभय मुद्रा है।
सप्तमी तिथि शुक्रवार रात 11 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी। नवरात्र के दौरान पड़ने वाली सप्तमी को महासप्तमी के नाम से जाना जाता है। 
जब माता पार्वती ने शुंभ-निशुंभ का वध करने के लिए अपने स्वर्णिम वर्ण को त्याग दिया था, तब उन्हें कालरात्रि के नाम से जाना गया।

मां कालरात्रि पूजा विधि...

मां कालरात्रि की पूजा सुबह के समय करना शुभ माना जाता है। मां की पूजा के लिए लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए। मकर और कुंभ राशि के जातको को कालरात्रि की पूजा जरूर करनी चाहिए। परेशानी में हो तो सात या नौ नींबू की माला देवी को चढ़ाएं। सप्तमी की रात्रि तिल या सरसों के तेल की अखंड ज्योति जलाएं। सिद्धकुंजिका स्तोत्र, अर्गला स्तोत्रम, काली चालीसा, काली पुराण का पाठ करना चाहिए। यथासंभव इस रात्रि संपूर्ण दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

मां कालरात्रि की आरती...

कालरात्रि जय जय महाकाली,
काल के मुंह से बचाने वाली।
दुष्ट संहारिणी नाम तुम्हारा,
महा चंडी तेरा अवतारा।
पृथ्वी और आकाश पर सारा,
महाकाली है तेरा पसारा।
खंडा खप्पर रखने वाली,
दुष्टों का लहू चखने वाली।
कलकत्ता स्थान तुम्हारा,
सब जगह देखूं तेरा नजारा।
सभी देवता सब नर नारी,
गावे स्तुति सभी तुम्हारी।
रक्तदंता और अन्नपूर्णा,
कृपा करे तो कोई भी दु:ख ना।
ना कोई चिंता रहे ना बीमारी,
ना कोई गम ना संकट भारी।
उस पर कभी कष्ट ना आवे,
महाकाली मां जिसे बचावे।
तू भी 'भक्त' प्रेम से कह,
कालरात्रि मां तेरी जय।

9 को होगा विधान परिषद की 36 सीट पर मतदान

9 को होगा विधान परिषद की 36 सीट पर मतदान  


हरिओम उपाध्याय           

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावों का दौर जारी है। विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद की 36 सीट पर मतदान की तैयारी है। इन चुनावों में जनता से कोई खास मतलब नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के बीच एक बार फिर जोरदार मुकाबला तय है। 9 अप्रैल को मतदान, सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा।उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नौ अप्रैल को होने वाले चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है। विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 36 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इनमें से भी नौ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं है। इसी कारण इन सभी का तो निर्वाचन तय है।

इसके बाद भी शेष 27 सीटों के लिए मतदान नौ अप्रैल शनिवार को होगा। इसको लेकर चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एमएलसी चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता तथा समाजवादी पार्टी के बीच में 27 सीट पर सीधा मुकाबला है। विधान परिषद के नौ को चुनाव के बाद 12 को मतगणना होगी।

एपी: 24 मंत्रियों ने सीएम को सौंपा इस्तीफा

एपी: 24 मंत्रियों ने सीएम को सौंपा इस्तीफा    

इकबाल अंसारी       

अमरावती। आंध्र प्रदेश के सभी 24 मंत्रियों ने कैबिनेट की एक बैठक में मुख्यमंत्री वाई. एस जगनमोहन रेड्डी को इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। दरअसल, जगन मोहन रेड्डी अपने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने वाले हैं। नए मंत्रिपरिषद का गठन 11 अप्रैल को किया जा सकता है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ने बुधवार की रात को राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के साथ एक बैठक की थी, जिसमें मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन पर चर्चा की गई।

मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, मौजूदा मंत्रियों में से कम से कम चार को फिर से मौका मिल सकता है। नए मंत्रिमंडल के गठन में जाति मानदंड की अहम भूमिका होने की संभावना है। रेड्डी ने जब 30 मई, 2019 को मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, तब ही घोषणा की थी कि वह ढाई साल बाद अपने मंत्रिमंडल को पूरी तरह बदल देंगे और नए लोगों को मौका देंगे। वर्तमान मंत्रिमंडल ने आठ जून, 2019 को शपथ ली थी और इन मंत्रियों को आठ दिसंबर, 2021 तक पद पर रहना था। कोविड-19 वैश्विक महामारी सहित कई कारणों के चलते कैबिनेट पुनर्गठन को टाल दिया गया था।

बलिया के 3 पत्रकारों को रिहा किए जाने की मांग

बलिया के 3 पत्रकारों को रिहा किए जाने की मांग  

संदीप मिश्र      
बलिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के आउट हुए संस्कृत एवं अंग्रेजी विषय के पेपर के संबंध में नकल एवं शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बजाय, तीन पत्रकारों को जेल भेजे जाने से अन्य पत्रकारों में बुरी तरह से उबाल आ गया है। बलिया के तीन पत्रकारों को जेल भेजे जाने से नाराज पत्रकारों ने बृहस्पतिवार को राजधानी में जोरदार जुलूस निकालकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर जेल भेजे गए पत्रकारों को बिना शर्त रिहा किए जाने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया के बैनर तले हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर इकट्ठा हुए पत्रकार पैदल मार्च निकालते हुए प्रेस क्लब पहुंचे और वहां से परिवर्तन चौक तक जोरदार जलूस निकाला। इस दौरान तकरीबन 2 घंटे तक पत्रकारों द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नही होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर बलिया जिले के निर्दाेष पत्रकार साथियों को नही छोड़ा गया और व भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही नही की गई तो प्रदेश भर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त कृष्णा, नीरज उपाध्याय, तनवीर अहमद सिद्दीकी, सुशील दुबे ने संबोधित करते हुए पत्रकारों पर हो रहे जुल्म पर पवन श्रीवास्तव के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया।
पत्रकारों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड प्रश्न पत्र लीक मामले में बलिया जनपद के 3 निर्दाेष पत्रकार अजीत ओझा (अमर उजाला) दिग्विजय सिंह ( अमर उजाला ) वाह मनोज गुप्ता (राष्ट्रीय सहारा) को जेल भेजा गया है। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए यह कार्यवाही की है। बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लगातार आउट हो रहे थे, इसकी जानकारी जिला प्रशासन को थी। यहां पर यही भी बताना जरूरी है कि हाई स्कूल संस्कृत विषय की परीक्षा शुरू होने के पहले ही उसकी हल कापी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर वायरल होने की जानकारी जिला अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को थी।
फिर भी प्रश्न पत्र पर परीक्षा कराई गई। संस्कृत का प्रश्न पत्र आउट होने की खबर को सभी प्रमुख समाचार पत्रों आदि ने प्रकाशित व प्रसारित किया था। इसी बीच 29 मार्च 2022 को इंटर के अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र आउट हो गया था, जिसकी परीक्षा 30 मार्च 2022 को दूसरी पाली में होनी थी। 30 मार्च 2022 को ही अमर उजाला ने आउट प्रश्न पत्र के चित्र के साथ समाचार प्रकाशित कर दिया था। समाचार प्रकाशित होने पर शासन ने संज्ञान लिया और 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई । प्रश्न पत्र आउट मामले को लेकर बलिया जिला प्रशासन से सवाल जवाब करने को लेकर दोपहर तकरीबन 12.00 बजे अमर उजाला बलिया कार्यालय से शिक्षा विभाग की बीट देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार अजीत ओझा को पुलिस ने जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया और शाम को मुकदमा दर्ज करके जेल भी भेज दिया। अगले दिन अमर उजाला अखबार से जुड़े नगर के रिपोर्टर दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय सहारा अखबार के मनोज गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस विषय पर जिला प्रशासन अभी तक भी पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर उनका दोष नहीं बता पाया है।
ज्ञापन में पीएम से मांग की गई है कि निर्दाेष पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को तत्काल रिहा किया जाये, निर्दाेष पत्रकारों पर दर्ज मुक़दमे वापस लिया जाये, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दमन किये जाने की नियत से की गयी कार्यवाही के लिए दोषी अधिकारीयों पर सख्त कार्यवाही हो, पेपर आउट होने के मामले में उच्च स्तरीय जाँच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, ताकि आगे से कोई भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की हिम्मत न जुटा सके, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए, मीडिया आयोग का गठन किया जाए, पत्रकारों का नेशनल रजिस्टर बनाया जाए, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिये उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए, 60 साल से ऊपर के पत्रकारों को 20 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन दी जाए, देश मे ई-पेपर को मान्यता दी जाए, पत्रकारो को रियायती दरों पर भूखंड आबंटित किये जायें, जिला स्तर पर प्रेस कल्ब व मीडिया सेन्टर बनाये जाए, महिला पत्रकारो के लिये होस्टल बनाये जाए, पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, मीडिया से जुड़े कानूनी मामलों के जल्द निपटारे के लिए आयोग बनाया जाए।
धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वाले पत्रकरों में सुशील दुबे, अजय वर्मा,हेमन्त कृष्णा,हरिराम त्रिपाठी,मोहम्मद कामरान,ममता सिंह, प्रिया भट्टाचार्य, संजय आज़ाद,शेखर पंडित, नीरज उपाध्याय, अनिल सैनी,तनवीर अहमद ,कृष्णा मिश्रा, अनुराग, ऋषि,सैय्यद ,गिरीश खरे,शोभित शुक्ला,अम्बरीष शुक्ला सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...