बुधवार, 23 मार्च 2022
'नेशनल मीडिया जर्नलिस्ट हेल्प यूनिट' का शुभारंभ
गृहमंत्री विज ने कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर दिशा-निर्देश दिए
संगम सभागार में 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक: डीएम
25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने का फैसला
बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए एश्ले बार्टी ने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने इमोशनल वीडियो में कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं यह कैसे करूंगी, यह कहना काफी मुश्किल है। मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए तैयार हूं।'
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने पिछले तीन साल में तीन बड़े ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही उन्होंने 15 सिंगल्स जीते हैं।
शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में शहीदी दिवस के अवसर पर बुधवार को संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन, प्रयागराज द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस तिथि को सन् 1931 में स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सिंह, शिवराम राजगुरू और सुखदेव थापर नामक तीन निर्भीक क्रान्तिकारियों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गई थी।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार एवं जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य तथा संस्कृति विभाग के अधिकारी गुलाम सरवर व कर्मचारीगण ने चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा एवं सरदार भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात् पुलिस के जवानों द्वारा शहीदों को सलामी दी गई तथा बैण्ड पर राष्ट्रधुन कर वादन हुआ।
इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में एक सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें उद्यान अधीक्षक उमेश उत्तम, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नरेन्द्र शर्मा, चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा अनिल गुप्ता ने अपने उद्गार व्यक्त किये। हरिश्चन्द्र दुबे एवं शैलेन्द्र मिश्रा ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को लाभांवित किया। नीरज ठाकुर ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर देशभक्ति की भावना जागृत की। पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुन्दर पटेल ने किया। इस अवसर पर पं. राकेश तिवारी, श्रीमती छाया, डॉ. शाकिरा तलत, अस्मा शम्स, राकेश कुमार वर्मा, विकास यादव, रोशन लाल, मो. शफीक, कल्लू लाल आदि उपस्थित रहे।
पीएम मोदी ने हिंसा की घटना पर प्रतिक्रिया दी
पीएम मोदी ने हिंसा की घटना पर प्रतिक्रिया दी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा ने पूरे भारत में तूल पकड़ लिया है। ममता सरकार भी घिरती हुईं नजर आ रहीं हैं। टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद हिंसा फैलने के पर यहां गुस्साई भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं। बंगाल में हुई इस हिंसा पर राजनीति भी छिड़ गई है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं।
साथ ही कहा कि अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी। इसके अलावा पीएम ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसके लिए केंद्र सरकार तैयार है।
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...