रविवार, 13 मार्च 2022

14 को दिल्ली में पहली बैठक करेगा 'किसान मोर्चा'

14 को दिल्ली में पहली बैठक करेगा 'किसान मोर्चा'      

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। किसान एक बार फिर दिल्ली के बॉर्डरों पर लौट सकते हैं। संयुक्त किसान मोर्चा विशेष रूप से अपने आंदोलन को फिर से शुरू करने और अपनी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए 14 मार्च को दिल्ली में अपनी पहली बैठक करने जा रहा है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी  की बड़ी जीत से किसान मोर्चा को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, किसान मोर्चा ने चुनावों में  का कड़ा विरोध किया था, लेकिन चुनावी नतीजों में किसानों के विरोध का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। जबकि विश्लेषकों का कहना है कि एसकेएम के सामने अब एक कठिन चुनौती है। संगठन के निर्णय लेने वाले पैनल के एक सदस्य ने कहा कि किसानों के लक्ष्य केवल एक चुनाव के बारे में नहीं थे, हालांकि किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए व्यापक रूप से प्रचार किया।
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने बड़े पैमाने पर किसानों के विरोध को कुंद करते हुए आसानी से एक बार फिर चुनाव जीत लिया। हालांकि, इस बार सीटों में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन फिर भी पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है। भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश के चुनावों पर सबकी नजर थी, क्योंकि यह राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करता है। भारतीय किसान यूनियन के नेता और किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा रहे राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि जो भी दल सत्ता में है, हमारी मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मैं यूपी चुनाव के बारे में बात नहीं करना चाहता। 
टिकैत ने कुछ हलकों में इन अफवाहों का भी खंडन किया कि वह अब आंदोलन में अपनी भागीदारी को समाप्त कर सकते हैं।

एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए फंड बनाने पर विचार: गोयल

एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए फंड बनाने पर विचार: गोयल 

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि सरकार एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए एक फंड बनाने पर विचार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने एक वेब गोष्ठी में कहा कि सरकार रक्षा अनुसंधान एवं विकास में स्टार्टअप की महत्वपूर्ण भागीदारी पर विचार कर रही है और उद्यमियों के लिए ड्रोन, रक्षा और तकनीकी कपड़ा क्षेत्रों में बड़े अवसर हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और नवाचार से भारतीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। 
गोयल ने एक अन्य समारोह में कहा कि मौजूदा यूक्रेन-रूस संकट में भी कई अवसर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह संकट बताता है कि हमें आयातित रक्षा उपकरणों और कच्चे तेल पर निर्भर नहीं रहना है।

लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन

लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन      

संदीप मिश्र             
वाराणसी। राजातालाब बाजार स्थित रॉयल वाटिका के प्रांगण में कैशपार माइक्रो क्रेडिट द्वारा कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कैशपार माइक्रो क्रेडिट के उप प्रबंध निदेशक अजय शंकर मिश्रा एवं राम मिलान मिश्र, आंचलिक प्रबंधक अभय शंकर मिश्रा ऑडिटर विवेक दुबे, कलस्टर हेड अतुल राय, शाखा प्रबंधक राजातालाब विजय यादव , एआर ओ रामानंद यादव, एच ई एस एम विवेक शांडिल्य, अखिलेश बृजराज , पूनम, सुधा,मीनू,मंजीत की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
वहीं, उपस्थित राजातालाब प्रभारी रामाशीष व सब इंपेक्टर सत्यजीत सिंह व आयुष कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट से जुड़ी लगभग सैकड़ों महिलाएं भी उपस्थित रही। जिसमें बच्चों हेतु टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उनके स्वास्थ को कैसे ठीक रखा जाए इस बारे में जागरूक किया गया। वहीं कैशपार माइक्रो क्रेडिट के उप प्रबंधक निर्देशक ने बताया कि महिलाओं को जो भी ऋण दिया जाता है। 
उसका सही उपयोग करें एव हमारे सीएमसी ग्रुप द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित क्वालिफाइड एमबीबीएस एमडी डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया जा सकता है। जिसमें उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाती है। वहीं, इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीडब्ल्यूसी की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेगी सोनिया

सीडब्ल्यूसी की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेगी सोनिया   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की रविवार को बैठक हुई। यह मैराथन बैठक करीब चार घंटे तक चली। सूत्रों का कहना है कि इस मैराथन बैठक के बाद फैसला किया गया है कि सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेंगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुई थीं। वहीं असंतुष्ट धड़े जी-23 के नेता गुलाम नबी आजाद आदि भी बैठक में पहुंचे थे। सोनिया गांधी के नेतृत्व में सीडब्ल्यूसी ने भरोसा जताया है, उनसे संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया। नेतृत्व के प्रति भरोसा जताते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।

बताया गया है कि कांग्रेस दोबारा से चिंतन शिविर आयोजित करेगी। इसकी तारीखों को लेकर जल्द निर्णय़ किया जाएगा। कांग्रेस का आखिरी चिंतन शिविर 2013 में जयपुर में आयोजित किया गया था। केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस की बैठक चुनाव नतीजों को लेकर हुई। वरिष्ठ नेताओं ने परिणामों पर गंभीरता से विचार किया। बैठक में सोनिया गांधी के नेतृत्व पर फिर से भरोसा जताया गया। वरिष्ठ नेताओं के साथ संसद का सत्र खत्म होने के बाद चिंतन शिविर होगा। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सभी नेताओं ने विचार रखे। कमियों पर खुलकर चर्चा हुई। कार्यसमिति ने नतीजों को कांग्रेस के लिए गंभीर चिंता का विषय बताया। पंजाब में सत्ता विरोधी लहर का पार्टी सामना नही कर सकी। कांग्रेस विधानसभा चुनाव के जनमत को स्वीकार करती है। पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएगी। सोनिया गांधी से अनुरोध किया गया कि वह पार्टी का नेतृत्व मजबूती से करें। संगठन की कमजोरियों को दूर करें। कांग्रेस भविष्य की नीतियों को लेकर चिंतन शिविर बुलाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह आदि ने अपने सुझाव दिए। बैठक में हर इंचार्ज ने अपनी रिपोर्ट सौंपी कि आखिर पार्टी क्यों हारी। क्या करने की जरूरत है। कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करें। इस बैठक में करीब 50 नेताओं ने हिस्सा लिया। यह उन पांच राज्यों में कांग्रेस के सांसदों और विधायकों की संख्या से ज्यादा है, जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद एएनआई से कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हमारा नेतृत्व करेंगी और भावी कदम उठाएंगे। हम सभी का उनके नेतृत्व पर भरोसा है। कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बैठक के बाद एएनआई से कहा, सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष के तौर पर काम करती रहेंगी। बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर व्यापक चिंतन मनन हुआ। हमने चर्चा की है कि कैसे चीजों को लेकर आगे बढ़ा जाए और कैसे भविष्य के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां की जाएं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। पंजाब में तो उसने सत्ता गंवा दी। पंजाब में कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई है। जबकि 403 सीटों वाले यूपी में उसे सिर्फ दो सीटें मिली हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां चुनाव अभियान की कमान अपने हाथों में ली थी। प्रियंका गांधी ने यूपी में महिला वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जैसा बड़ा कंपेन भी चलाया था।

संपन्न विधानसभा 'चुनाव' को लेकर समीक्षा बैठक

संपन्न विधानसभा 'चुनाव' को लेकर समीक्षा बैठक     

सुनील श्रीवास्तव       
कौशाम्बी‌। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में रविवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने की। इस अवसर पर काफी गहमागहमी और शोर शराबा हुआ। तमाम लोगों ने चुनाव में पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विपक्षी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट एवं सपोर्ट देने का मामला उठाया। कई कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पार्टी के कुछ लोग दूसरे दलों के साथ घूम रहे थे और अपने पार्टी के प्रत्याशियों को हराने में लगे थे, इसीलिए इतनी बुरी तरह समर्थ किसान पार्टी की जनपद कौशांबी के सभी विधानसभाओं में पराजय हुई है। इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों का यह भी आरोप था कि पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी चुनाव के समय निष्क्रिय होकर घर पर बैठे रहे और सिर्फ कुछ गिने चुने कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए समुचित प्रचार प्रसार किए। जिससे कई कई गांवों में चुनाव चिन्ह ही नहीं पहुंच सका और लोगों का समर्थन नहीं मिल सका। 
भारी गहमागहमी एवं शोर शराबे के बीच तमाम लोगों की यह भी राय थी कि पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया जाए और एक नई कार्यकारिणी का जल्द ही गठन हो। इस पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कौशांबी जिले की सभी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की और कहा कि अब आगे से जो लोग भी सक्रिय होकर पार्टी की सेवा करेंगे, सिर्फ उन्हें ही कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि समर्थ किसान पार्टी का यह पहला विधानसभा चुनाव था और लोगों में कम जागरूकता थी, साथ ही संसाधन का भी अभाव था, लिहाजा हम लोग चुनाव हार गए हैं‌।लेकिन इससे हमें हताश होने की जरूरत नहीं है। आगे से हम लोग कड़ी मेहनत करेंगे और जनता की सेवा कर जनता का दिल जीतने का प्रयास करेंगे। जिससे आने वाले चुनावों में जनता हमारा समर्थन करेगी। आगे कहा कि आज अगर हम हारे हैं तो कल हम जीतेंगे भी। लोकतंत्र में हार, जीत लगी रहती है। फिर से प्रयास किया जाएगा और हम आगे जरूर कामयाब होंगे। इस अवसर पर प्रेम चन्द्र केसरवानी, मनोज सोनी, अखिलेश पटेल, सुशील जयहिंद, विजय शुक्ला, राधेश्याम चौधरी, जय लाल चौधरी, मो मतीन, जीवन सिंह पटेल, अकाशा यादव, राजवंत सिंह, शिव सिंह पटेल, विपिन पटेल, विमल यादव, परिवार लोधी, शरद राय, धर्मेन्द्र दिवाकर, वीरेंद्र चौरसिया, दुखराज सरोज, पदुम सोनी, अखिलेश विश्वकर्मा, नईम अहमद समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दूसरे क्वालीफायर मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की

दूसरे क्वालीफायर मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की  

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग, टी-20 टूर्नामेंट अंतर्गत अबुझमांड टाइगर्स और रश्मि पावर किंग (दुर्ग) के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच देर रात सम्पन्न हुआ। दूसरे क्वालीफायर मैच में अबुझमांड टाइगर्स ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन बतलाया कि अबुझमांड टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग का फैसला लेते हुए बेहतरीन रणनीति का परिचय दिया। 
रश्मि पावर किंग (दुर्ग) को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें टीम ने 8 विकेट खोकर बीस ओवर में कुल 146 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए अबुझमांड टाइगर्स की टीम अठारह ओवर में ही मात्र 2 विकेट खोकर 150 रन बनाने में कामयाब रही और मैच जीत लिया। विजेता टीम के बल्लेबाज केएस राठौड़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। राठौड़ ने 51 गंदों का सामना कर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से कुल 64 रनों का योगदान दिया। वहीं राठौड़ ने गेंदबाजी हुए चार ओवर फेंके और 26 रन देकर चार विकेट लेने में भी सफलता हासिल की। वहीं यशांक कुमार ने 53 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की।
रश्मि पावर किंग (दुर्ग) के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो नीलकमल वर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की पारी खेली जबकि बाकी बल्लेबाज टिककर खेलने में असफल रहे। वहीं गेंदबाजों ने कोई प्रभाव नहीं छोड़ा लिहाजा मात्र 2 विकेट पर ही अबुझमांड टाइगर्स ने जीत को हासिल कर लिया। रविवार 13 मार्च रात्रि 8 बजे से फिल फाइटर बिलासपुर और अबुझमांड टाइगर्स के मध्य फाइनल मैच खेला जायेगा, 10 लाख के नगद पुरास्करों का वितरण खेल मंत्री उमेश पटेल के हांथों वितरित किया जायेगा।

सीएम केजरीवाल तथा भगवंत ने मंदिर में माथा टेका

सीएम केजरीवाल तथा भगवंत ने मंदिर में माथा टेका    

अमित शर्मा      

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली भारी सफलता के जश्न में पार्टी द्वारा राज्य में रोड शो निकाले जाने से पहले मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा भगवंत मान ने रविवार को यहां स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। पार्टी के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली से यहां पहुंचने पर सीधे स्वर्ण मंदिर गए। इससे पहले मान ने हवाई अड्डे पर केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का स्वागत किया।
इस दौरान पार्टी नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे। केजरीवाल और मान दुर्गयाना मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे पार्टी को भारी मतों से जिताने के लिए जनता का आभार व्यक्त करने के वास्ते यहां रोड शो निकालेंगे। गौरतलब है कि भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक इस समारोह में सीएम समेत 17 मंत्री अपने पद के लिए शपथ ग्रहण करने वाले थे लेकिन अब 16 मार्च को सिर्फ सीएम पद के लिए ही शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं अन्य 16 मंत्री बाद में शपथ लेंगे। बता दें आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं।

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...