मंगलवार, 8 मार्च 2022

सपा ने मतगणना स्थल पर जैमर लगाने की मांग की

सपा ने मतगणना स्थल पर जैमर लगाने की मांग की     

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मतगणना स्थल के आस-पास मोबाइल फोन के अत्याधिक दुरुपयोग होने की आशंका जताते हुए मतगणना स्थल पर जैमर लगाने की मांग की। सपा महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन ने ज़िलाधिकारी से मतगणना की निष्पक्षता बनाए रखने के साथ मतगणना स्थल मुण्डेरा मण्डी परिसर के आस पास मोबाईल के दुरुपयोग के मददेनजर एवीएम की हैकिंग को रोकने के लिए जैमर लगाने की मांग की। इफ्तेखार ने एग्जिट पोल को जनता को भ्रमित करने वाला बताते हुए कहा कि जहाँ किसान नौजवान ग्रहणी और आम जनमानस इस सरकार से हताश और निराश था और हर जगहाँ से भाजपाईयों को खदेड़ा जा रहा था। इनकी हार, सुनिश्चित है। ऐसे मे गड़बड़ी फैलाने के इरादे से सरकार ने एग्जिट पोल ऐजेन्सियों के द्वारा भ्रामक खबरे फैला गड़बड़ी कराने का ताना बाना बुन्ने की नाकाम कोशिश की है। 
तारिक सईद अज्जू ने विभिन्न चैनलों पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा की बंगाल और बीहार मे भी ऐसे ही भ्रामक खबरे प्रसारित की गईं थी। लेकिन रिज़ल्ट इसके उलट आया। महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा समेशा से झूठ की बुनियाद पर खेती करती चली आ रही है। लेकिन, इस बार भाजपा से सीधी जनता की लड़ाई थी और जीत सपा की ही होगी। नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से संयम के साथ स्ट्रांग रुम की निगरानी मे चौकनने रहकर मुण्डेरा मण्डी मतगणना स्थल पर डटे रहने की अपील की।
सपा मीडिया प्रभारी सै.मो.अस्करी ने बताया की बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से दिन मे 1 बजे चौदहों पीर बाबा की मज़ार पोलो ग्राउण्ड पर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने और समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने को चादर पोशी के साथ जीत की दुआ की जाएगी।

'महिला दिवस' के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

'महिला दिवस' के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन   

गोपीचंद        
बागपत। मंगलवार को कल्याण भारती सेवा संस्थान के कार्यलय आजाद नगर बड़ौत पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं की सामाजिक स्थिति और गरिमामयी स्थिति पर विचार किया गया और भारतीय सविधान में महिला शुरक्षा और अधिकार सम्बन्धी कानूनी जागरूकता हेतु जानकारी दी गयी। 
गोष्ठी में अपने विचार रखते हुये संस्थान की सीमा गंगानिया ने देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सांवित्री बाई फुले के संघर्षमयी जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वर्तमान परिवेश में महिलाओं को माता सांवित्री बाई फुले को अपना आदर्श मानते हुये अपने आत्मसम्मान के लिये संघर्षशील होना आवश्यक है। क्योंकि, महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने में माता सांवित्री बाई फुले का मुख्य योगदान है। उन्होंने महिलाओं की सामाजिक स्थिति में सुधार व महिलाओं के प्रति भारतीय समाज में अन्य अमानवीय कुरीतियों पर अंकुश लगाने में बड़ा संघर्ष किया हैं। मंगलवार को, जो महिलाओं को शिक्षा और पुरुष प्रधान समाज में समानता का अधिकार है, व माता सांवित्री बाई फुले की ही देन है। 
गोष्ठी में महिलाओं से सम्बन्धी मुख्य कानूनी जानकारी श्री वकार हुसैन ने दी और सरकारी अन्य योजनाओं की लाभप्रद जानकारी संस्थान के सुनील चौहान ने दी।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने गोष्ठी का प्रबंधन और संचालन किया। गोष्ठी में सभी उपस्थित महानुभावों ने अपने अपने विचार साझा किये और वर्तमान में महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर चर्चा की। जिसमें, रामपाल कश्यप, अनिल शर्मा, हरबीर सिंह, ओमप्रकाश चौटाला, नरेंद्र कुमार, सुमित्रा, चन्द्र प्रभा, नीतू जैन, बबिता, अनुराधा शर्मा, कुमारी पर्यंका, दिव्या, लीलावती, सचिन सैनी हेमचन्द जैन, आदि अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहें।

कौशाम्बी: जागृति संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित

कौशाम्बी: जागृति संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित      

गणेश साहू          
कौशाम्बी। महिला दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय मंझनपुर के तमन्ना गेस्ट हाउस में महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां, महिलाओं को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया है। इस मौके पर महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने पर जोर दिया गया और कहा गया कि महिलाएं जागरूक बने और आत्मनिर्भर बन कर अपने जीवन को मजबूत करें। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को एनजीओ के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। 
इस मौके पर महिला थाना अध्यक्ष सुशीला त्रिपाठी, महिला उत्थान जागृति संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजना मिश्रा, निधि त्रिपाठी, हाईकोर्ट के वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता रघुनंदन सिंह, अधिवक्ता निशा त्रिपाठी, एडवोकेट हाईकोर्ट लीना अवस्थी, अलका त्रिपाठी, अनिशुल निशा, डॉक्टर छवि जौहरी, नेहा अग्रहरि, जय लता त्रिपाठी, रेखा गुप्ता, अंजू, लता, संगीता देवी, प्रार्थना त्रिपाठी, मनोरमा गुप्ता, उर्मिला देवी, अन्नू, संजना देवी, कृष्णा देवी, सीमा देवी सहित ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौरसिया, लीना अवस्थी सहित तमाम महिलाएं एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने आत्महत्या की

घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने आत्महत्या की     

पंकज कपूर          

हरिद्वार। घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला हरिद्वार, नयागांव का है। सूचना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टता घरेलू कलह बताया है। पुलिस ने जब महिला के पति से पूछताछ की तो सामने आया उसकी पत्नी का सिडकुल की एक कंपनी में इंटरव्यू था। 

जब पत्नी काफी देर तक नहीं निकली तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा। इसके बाद उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई है।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 33 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 33 नए मामलें मिलें          

पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 33 नये मामलें सामने आए है।

मंगलवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 33 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 09 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए
वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.64 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

मतगणना स्थल की तैयारियों का निरीक्षण: डीएम

'मतगणना स्थल की तैयारियों का निरीक्षण: डीएम      

संदीप मिश्र       
बस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने मतगणना स्थल मण्डी समिति का निरीक्षण किया तथा वहां पर पांचों विधानसभाओं की मतगणना तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने पालिटेक्निक परिसर में जाकर प्रत्याशी एवं उनके एजेण्ट के वाहन पार्किंग स्थल का जायजा लिया। उन्होने निर्देश दिया कि पालिटेक्निक और मण्डी समिति के बीच टूटी दीवार के स्थान पर मजबूत बैरिकेडिंग करके सुरक्षित किया जायेंगा।
उन्होने विधानसभा हर्रैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर एवं महादेवा के मतगणना पांडाल का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया है कि मतगणना कार्मिको के साथ-साथ अन्य कार्यो के लिए भी समुचित संख्या में कर्मचारी तैनात करें। सभी कर्मचारियों को ड्यिूटी पास जारी किया जाय। मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम से ईवीएम का कंट्रोल यूनिट मतगणना पांडाल मे लाने तथा वापस ले जाने, इनको पुनः सील करने आदि कार्यो के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किए जाय। मतगणना डाटा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कम्प्यूटर आपरेटर तैनात किए जायेंगे।
इस दौरान प्रत्याशी के एजेण्ट भी ट्रेजरी में तथा मण्डी में उपस्थित रह सकते है। एडीएम ने बताया कि इसकी सूचना सभी प्रत्याशियों को संबंधित आर.ओ. द्वारा दी जा रही है।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि मण्डी समिति के तीनों गेट पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जायेंगा, जो प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की समुचित जॉच करेंगे। उन्होने बताया कि टेलीफोन, इंटरनेट, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे सभी कर्मचारियों को पास जारी किए जायेंगे। उन्होने बताया कि मीडिया मतगणना केन्द्र में पॉच जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग से ड्यिूटी लगायी गयी है, जो पत्रकारों को बारी-बारी से मतगणना का निरीक्षण करायेंगे तथा समय-समय पर उन्हें अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। उन्होने बताया कि मण्डी परिषद स्थित सभी शौचालय सक्रिय रखें जायेंगे। इसके अलावा मोबाइल ट्वालेट भी लगाये जायेंगे।
उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा मतगणना पांडाल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक उपस्थित रहेंगे, जिनके पर्यवेक्षण में समस्त मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जायेंगा। प्रत्याशी या उनके एजेण्ट संबंधित प्रेक्षक अथवा रिटर्निंग आफिसर से अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे। मतगणना के दौरान आरक्षित मतगणना कार्मिक भी तैनात किए जायेंगे, जो आवश्यकतानुसार मतगणना कार्य में लगाये जायेंगे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव उपस्थित रहें।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि की संभावना जताईं

पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि की संभावना जताईं     

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। आम आदमी के लिए एक खबर परेशान करने वाली है। इस सप्ताह देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है। यूक्रेन संकट की वजह से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में रिकाॅर्ड वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि करेगी, इसकी पूरी संभावना जताईं है। एक्सपर्ट्‌स का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि पहले ही हो जाती लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं की गयी थी, लेकिन अब वृद्धि तय है।

गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के 13 वर्ष के रिकॉर्ड स्तर 140 डॉलर प्रति पर पहुंचने के बावजूद ईंधन की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होने के बाद पेट्रोलियम कंपनियां अब अपने घाटे की भरपाई करने के लिए तैयार है। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल, अमेरिकी तेल बेंचमार्क रविवार शाम को बढ़कर 130.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यह जुलाई, 2008 के बाद कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो सकती है 15 रुपये की वृद्धि ज्ञात हो कि भारत अपनी कच्चे तेल की 85 प्रतिशत जरूरत आयात के जरिये पूरा करता है। तेल की कीमतों में इस साल पहले से ही 60 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हो चुकी है और कमजोर रुपया देश के लिए और परेशानी बढ़ रहा है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ईंधन खुदरा विक्रेताओं के घाटे को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जरूरत है।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...