सोमवार, 7 मार्च 2022
यूपी: 9 जिलें, 54 सीट, 55.13 प्रतिशत मतदान
असमाजिक तत्वों का बच्चों से भरी बस पर हमला
कंपनी के मालिक मालवीय ने फांसी लगाकर जान दी
कोतवाल के नेतृत्व में संभ्रांत नागरिकों की बैठक
रूस ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया
रूस ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया
अखिलेश पांडेय
मास्को/नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मोदी ने रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच सीधी बातचीत का भी आह्वान किया।सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्री पुतिन ने भारतीय नागरिकों को निकालने का आश्वासन तब दिया जब श्री मोदी ने उन्हें फोन पर बातचीत के दौरान यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को शीघ्रातिशीघ्र सुरक्षित निकालने का आग्रह किया। रूस के राष्ट्रपति और श्री मोदी के बीच 50 मिनट की बातचीत हुई है।
सूत्रों ने कहा,“ दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। श्री पुतिन ने श्री मोदी को यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों के बीच वार्ता की स्थिति से भी अवगत कराया। ” मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से श्री जेलेंस्की के साथ उनकी टीमों की चल रही वार्ता के अलावा सीधे बातचीत की पहल करने का भी आग्रह किया है। मोदी ने रूस की युद्धविराम की घोषणा और सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारों की स्थापना की भी सराहना की।
यूके: 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामलें मिलें
यूके: 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामलें मिलें
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 40 नए मामलें सामने आए है। जबकि सोमवार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है।
सोमवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 40 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 91 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.64 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।
ऑनलाइन पढ़ाई के यूजर्स को 3 माह का फ्री रिचार्ज
ऑनलाइन पढ़ाई के यूजर्स को 3 माह का फ्री रिचार्ज
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के सभी यूजर्स को 3 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही है। वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि अगर आपके पास जियो एयरटेल या वोडाफोन आइडिया का सिम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। यह लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का जरिया हो सकता है। इसलिए इससे बचने की जरूरत है। पीआईबी फैक्ट चेक ने यह जानकारी दी है।
आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौरान कई प्रकार के फर्जी मैसेज वायरल हुए हैं। कुछ मैसेज में सरकारी नौकरी देने का वादा किया जा रहा है तो कुछ में वोट नहीं डालने पर बैंक अकाउंट में 350 रुपये दिए जा रहे हैं। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। यह दावा फर्जी है। दावे में एक फर्जी वेबसाइट का लिंक दिया गया है, जिस पर यूजर्स को क्लिक कर रिचार्ज करने के लिए कहा गया है।मैसेज में कहा गया है कि यह ऑफर 24 जून 2022 तक ही सीमित है। जल्दी करें। एक अन्य फर्जी मैसेज में भारतीय मिशन रोजगार योजना नाम की एक वेबसाइट बेरोजगारों को 1,280 रुपए के आवेदन शुल्क के बदले सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर रही है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, यह वेबसाइट फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहें।वहीं एक मैसेज में यह दावा का किया गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म की जाएंगी। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, यह दावा फर्जी है। नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं। कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें। आपको बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सरकारी नीतियों या स्कीमों पर गलत जानकारी का खंडन करता है। अगर आपको कोई सरकार से संबंधित समाचार के फर्जी होने का शक है, तो आप पीआईबी फैक्ट चेक को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए आप इस मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...