शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस से 'युद्धविराम' की अपील की
धर्म निभाएंगे, सिंबल से चुनाव होगें या नहीं: चौटाला
सपा प्रत्याशी ने प्रचार के अंतिम दिन ताकत झौंकी
कौशाम्बी: कांग्रेस प्रत्याशी ने मंझनपुर में भ्रमण किया
यूके: 24 घंटे में कोरोना के 90 नए मामलें मिलें
यूके: 24 घंटे में कोरोना के 90 नए मामलें मिलें
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 90 नये मामले सामने आए है। वही, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है।
शुक्रवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 90 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 106 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं सिनर्जी अस्पताल देहरादून में भर्ती 01 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.07 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।
आईपीएल सीजन: 14 लीग मैच खेलेंगी सभी 10 टीमें
आईपीएल सीजन: 14 लीग मैच खेलेंगी सभी 10 टीमें
मोमीन मलिक
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 सीजन में सभी 10 टीमें 14 लीग मैच खेलेंगी। जिसमें प्रत्येक टीम पांच टीमों के खिलाफ दो और चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की। वहीं, इस सीजन आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अलग-अलग समूह में रहेंगी। मुंबई को जहां कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ग्रुप ए में, वहीं चेन्नई को सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। बीसीसीआई की ओर से टीमों द्वारा आईपीएल खिताब जीत की संख्या और फाइनल खेलने की संख्या के मद्देनजर सीडिंग सिस्टम के आधार पर ग्रुप बनाए गए हैं। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में आईपीएल 2022 सीजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसके तहत हवाई यात्रा से बचने के लिए आईपीएल का 15वां संस्करण एक ही हब में बायो-बबल (जैव-सुरक्षित वातावरण) में खेला जाएगा। हवाई यात्रा को कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिए एक बड़ा खतरा माना जाता है, जिससे खिलाड़ी और लीग/मैच प्रभावित होते हैं।
बीसीसीआई की ओर सेे जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पांच बार का आईपीएल मुंबई इंडियंस अपने ग्रुप की चार टीमों कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और सुपर जायंट्स के खिलाफ दो-दो मैचों के अलावा दूसरे ग्रुप की टीम चेन्नई के खिलाफ दो तथा हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात के साथ एक-एक मैच खेलेगा। इसी तरह गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स अपने ग्रुप में हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात के साथ दो-दो मैचों के अलावा मुंबई के साथ दो तथा कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और सुपर जायंट्स के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगा। इसी तरह अन्य टीमें भी अपने 14 लीग मुकाबले खेलेंगी। बीसीसीआई ने सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमों मुंबई और चेन्नई को दोनों समूहों की शीर्ष टीम बनाया है।
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा और 29 मई को फाइनल खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट महाराष्ट्र में आयोजित होगा, जिसमें मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। लीग चरण के लिए चार स्टेडियमों की पहचान की गई है। जिसमें वानखेड़े में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और अंत में गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के मैदान में 15 मैचों का आयोजन होगा। वहीं इस बार टूर्नामेंट दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा, जिसकी आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने भी पुष्टि की है। उन्होंने हालांकि, कहा है कि महाराष्ट्र सरकार की नीति के अनुसार दर्शकों को अनुमति दी जाएगी।
असम के 3 दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे 'राष्ट्रपति'
असम के 3 दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे 'राष्ट्रपति'
इकबाल अंसारी
गुवाहाटी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद असम के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे। जहां वह अहोम सेनापति लाचित बोड़फुकन की 400वीं जयंती समारोह की शुरुआत करने सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कोविंद, अपनी पत्नी और बेटी के साथ, गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से आए। असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा और वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से उनकी अगवानी की। मुखी और सरमा ने असम में कोविंद का स्वागत करने पर ट्वीट किया और दोनों ने कहा कि राष्ट्रपति का स्वागत करना सम्मान की बात है। हवाई अड्डे से बाहर आते समय राष्ट्रपति ने अपने काफिले को रूकवाया और एक झलक पाने की प्रतीक्षा कर रहे सांस्कृतिक कलाकारों और आम लोगों का अभिवादन करने के लिए अपने बुलेट प्रूफ वाहन से उतर गए।
असम सरकार ने हवाई अड्डे के बाहर सड़क के किनारे राज्य के विभिन्न जनजातियों और समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की थी। कोविंद वहां से कामाख्या मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। मुखी, सरमा और राज्य के अन्य मंत्री उनके साथ मंदिर के अंदर गए, जहां मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित था। राष्ट्रपति शाम को गुवाहाटी में अहोम सेनापति लाचित बोड़फुकन की वर्ष भर चलने वाली 400वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। वह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र सभागार में असम के कामरूप जिले के दादरा में बनने वाले अलाबोई युद्ध स्मारक की आधारशिला भी रखेंगे।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...