गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022
'बीएसएनएल' ने 197 रुपये का प्लान पेश किया
शिखर धवन की वापसी पर 'बल्लेबाजों' को मजबूती
अमेरिका ने जापान-दक्षिण कोरिया से बातचीत की
अमेरिका ने जापान-दक्षिण कोरिया से बातचीत की
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी/ सियोल/ टोक्यो/ प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के पिछले दिनों किए गए सात मिसाइल परिक्षणों की वजह से बढ़ते खतरे के मद्देनजर अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया से बातचीत की है। पेंटागन के प्रेस सचिव जान किर्बी ने बताया है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लाएड आस्टिन ने फोन पर रिपब्लिक और कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री सूवुक और जापान के रक्षा मंत्री किशी नोबूओ से इस बाबत बात की और उत्तर कोरिया की तरफ से उभरे खतरे पर सुरक्षा को लेकर बात की है। उनके मुताबिक इस दौरान बातचीत का मकसद सुरक्षा सहयोग के प्रति दोनों देशों को आश्वस्त करना था। साथ ही उभरते खतरे के मद्देनजर अन्य विकल्पों को भी तलाशना था। इस दौरान हुई बातचीत में उत्तर कोरिया की वजह से विश्व की चिंता और खतरे के बारे में भी बात हुई।
आपको बता दें कि पिछले माह उत्तर कोरिया ने सात मिसाइल परिक्षण किए थे। पिछले माह ही उसने वर्ष 2017 के बाद अपना सबसे शक्तिशाली मिसाइल परिक्षण भी किया था। इस दौरान उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल दागी थीं, जो बाद में जापान सागर में गिरी थी। उत्तर कोरिया द्वारा किए गए इन परिक्षणों की चर्चा सुरक्षा परिषद में हुई थी। परिषद के सभी सदस्यों ने एक सुर में उत्तर कोरिया के इस कदम की आलोचना की थी। आपको बता कि पिछले माह किए गए पहले परिक्षण के बाद ही अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर और अधिक कड़े प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन बाद के हुए परिक्षण बताते हैं कि इन प्रतिबंधों का उस पर कोई असर नहीं हुआ है।
पेंटागन प्रेस सचिव जान किर्बी ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परिक्षणों से समूचे विश्व को खतरा है और इससे इस क्षेत्र के अन्य देशों की सुरक्षा को भी खतरा पहुंचा है। तीन देशों के बीच हुई इस बातचीत में ये भी तय हुआ है कि तीनों आने वाले वाले दिनों में इस मसले पर आमने-सामने बैठकर बात करेंगे और विकल्पों पर भी ध्यान देंगे। इसमें इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि आखिर पूरे कोरियाई प्रायद्वीप को कैसे परमाणु हथियार रहित बनाया जा सकता है। किर्बी ने ये भी साफ कर दिया है कि अमेरिका जापान और दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।
'एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की घोषणा
'एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की घोषणा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने नई वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ‘एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह नई सेवा 149 रुपये प्रति माह के शुल्क पर एकल सब्सक्रिप्शन के साथ 15 लोकप्रिय वीडियो ऐप की सामग्री की पेशकश करती है।
एयरटेल डिजिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आदर्श नायर ने कहा कि इस नई पेशकश के जरिए एयरटेल की योजना दो करोड़ नए ग्राहक बनाने की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि ‘एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम’ पर ग्राहकों को 10,500 से अधिक मूवी और शो देखने को मिलेंगे, इसके अलावा सोनीलिव, इरोज नाऊ, शेमारू, अल्ट्रा आदि कई ‘लाइव चैनल’ भी इस पर देखे जा सकेंगे।
1 करोड़ की ‘ब्राउन शुगर' बरामद, अभियुक्त अरेस्ट
1 करोड़ की ‘ब्राउन शुगर' बरामद, अभियुक्त अरेस्ट
इकबाल अंसारी
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को बालासोर जिले में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ (मादक पदार्थ) जब्त की और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। सोरो थाना क्षेत्र के काजीमहला के एक व्यक्ति के पास से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस), 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ वर्ष 2020 से चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत 48 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर/हेरोइन और 89 क्विंटल से अधिक गांजा/मरिजुआना जब्त किया है और 122 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सुरक्षा बल ने 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया
सुरक्षा बल ने 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया
इकबाल अंसारी
अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक इलाके में मछली पकड़ने वाली नौ पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि जब्ती के बाद बीएसएफ ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है।बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जी एस मलिक ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का पूरा दृश्य प्राप्त करने के लिए आकाश में कैमरा से लैस यूएवी (मानव रहित यान या ड्रोन) को भेजा था।
यूएवी के जरिए हमें हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौ नौकाएं दिखीं। बीएसएफ की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं और पाकिस्तान के मछुआरों की उन नौकाओं को जब्त कर लिया।‘ उन्होंने कहा कि अब तक किसी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है। क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे। मलिक ने कहा कि ‘हमने नौ नावों की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है, क्योंकि हमें लगता है कि कुछ और नौकाएं भी हो सकती हैं। यह संभव है कि हमें पाकिस्तानी मछुआरे मिल जाएं, जिन्होंने हमारे जलक्षेत्र में घुसपैठ किया।” मलिक ने कहा कि नौकाओं की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए वह गांधीनगर से कच्छ पहुंचे हैं।
वेबसीरीज 'बेस्टसेलर' का ट्रेलर रिलीज, डेब्यू किया
वेबसीरीज 'बेस्टसेलर' का ट्रेलर रिलीज, डेब्यू किया
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की आने वाली वेबसीरीज बेस्टसेलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मिथुन चक्रवर्ती ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रखने जा रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती, बेस्टसेलर नामक वेब सीरीज से डेब्यू कर रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती स्टारर 'बेस्ट सेलर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम में 18 फरवरी को स्ट्रीम होगी। बेस्टसेलर में मिथुन के अलावा अर्जन बाजवा, श्रृति हसन गौहर खान और सत्यजीत दुबे नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि बेस्टसेलर एक थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। इसकी कहानी अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने लिखी है। इस सीरीज में सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं। हाल ही में इस वेबसीरीज का पोस्टर जारी हुआ था। इसमें मिथुन चक्रवर्ती कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं श्रुति हासन भी पोस्टर पर नजर आ रही हैं।
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...