मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

अपने हितों को ध्यान में रखकर मतदान करें: टिकैत

अपने हितों को ध्यान में रखकर मतदान करें: टिकैत  

भानु प्रताप उपाध्याय           

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है कि वे अपने हितों को ध्यान में रखते हुये मतदान जरूर करें।प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि उनका संगठन उत्तर प्रदेश विधानसभा के महत्वपूर्ण चुनाव में खुद को राजनीतिक दलों से एक समान दूरी रखते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। हालांकि, 13 माह तक चले किसान आंदोलन के शीर्ष नेता प्रवक्ता राकेश टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसानों के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे अपील कर रहे हैं कि किसान सारे काम छोड़कर अवश्य ही मतदान करने जाए। 

मतदान वाले दिन कोई भी किसान घर और खेत पर न बैठें। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव लोकतंत्र का प्रमुख पर्व है। किसानों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। किसान सोच समझकर किसान हितों को ध्यान में रखकर मतदान करें। किसानों को पता है कि उन्हें क्या करना है और कौन सी पार्टी उनके हितों के खिलाफ काम करती है और कौन सी पार्टी किसान हितों की पैरोकार है।

शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया  
सुनील पुरी      
फतेहपुर। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज फतेहपुर-जसोदा के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ के द्वारा ग्राम तेरारागी में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों से 20 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्रधानाचार्य शिवमोहन सिंह कुशवाहा ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। 
अभियान के दौरान शिक्षकों ने डोर टू डोर जाकर लोगों का कोरोना से बचाव करते हुए 20 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। विद्यालय की अध्यापिका रचना वर्मा व छात्राओं द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किये गए। इस दौरान प्रधानाचार्य समेत समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया

भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया   
अश्वनी उपाध्याय        
गाजियाबाद। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को पंजाबी संगठन ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ. मंजु शिवाच को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीनगर में हमारी महिला इकाई, युवा इकाई, सनातन धर्म मंदिर, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी सहित सभी संगठनों ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने का संकल्प लिया है। अजय ग्रोवर ने कहा की पंजाबी समाज हमेशा राष्ट्र एवं प्रदेश की भलाई के लिए जो अच्छा होता है। ग्रोवर ने कहा कि मोदीनगर में हमारी सभी इकाईयां वह महिला इकाई हो युवा इकाई हो या हमारे साथी सनातन धर्म मंदिर, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी, सभी संस्थाओं ने एकमत से निर्णय लिया है कि हम सब अपनी पूरी जान लगा कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करेंगे।
संगठन के प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा कि मोदीनगर में इस बार हमारी बहन मंजू शिवाच ना सिर्फ रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी। बल्कि वह अवश्य ही मंत्री भी बनेगी। पंजाबी संगठन मोदीनगर के महासचिव एवं पूर्व सभासद राजकुमार खुराना जिन्होंने मंगलवार को अपने सैकड़ों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया। 
इस अवसर पर गोविंदपुरी एवं रुकमणी मार्केट के सभी व्यापारी भाइयों ने भी एकमत होकर बहन मंजू सिवाच को समर्थन देने का वायदा किया। सभा में बोलते हुए सांसद सत्य पाल सिंह ने कहा कि पंजाबी समाज हमेशा सेवा कार्य में अग्रणी रहा है और उन्होंने हमेशा भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है। इस अवसर पर पंजाबी संगठन द्वारा डॉ. मंजू शिवाच को भेंट स्वरूप 2,51000 रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की गई।

लोनी विधानसभा में रंजीता का रोड शो, लैस गो

 लोनी विधानसभा में रंजीता का रोड शो, लैस गो
अश्वनी उपाध्याय       
गाजियाबाद। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लोनी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा ने रोड शो किया। रंजिता धामा का रोड शो बेहटा हाजीपुर स्थित उनके कार्यालय से शुरू होकर लोनी बॉर्डर, जवाहर नगर, गुलाब वाटिका, विकास कुंज, इन्द्रापुरी, दो नंबर, बलराम नगर, लोनी तिराहे से होता हुआ खन्ना नगर, गढ़ी कटैया, पुश्ता रोड से लगे सभी वार्ड, मीरपुर, मंडोला, पचायरा, ट्रॉनिका सिटी समेत बाग रानप, बन्थला, टीला शहबाजपुर समेत दर्जनों वार्डों और गांवों में होता हुए। वापस उनके कार्यालय पर समाप्त हुआ। रोड शो में गाड़ियों के काफिले समेत दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर और ऑटो आदि के माध्यम से रंजीता धामा के लाखों समर्थकों ने चुनावी समर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रंजीता धामा ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दुष्ट लोग आज आंखें खोलकर देख लें कि ये वो जनसमूह है जो लोनी में सत्य के साथ और असत्य के खिलाफ खड़ा है। चुनावी परिणाम इस बात पर मुहर लगा देंगे कि मनोज धामा लोनी के लोगों के दिलों में बसते हैं। जहां से तुम लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें निकाल नहीं सकते।रंजीता धामा ने कुछ लोगों पर उनके समर्थकों में शामिल महिलाओं से भी अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम अपना चुनाव-प्रचार करते हुए, दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित बलराम नगर लालबाग मंडी रोड कट के पास पहुंचे तो कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नाम ना बताते हुए, व्यक्ति विशेष के इशारे पर उनके समर्थकों से अभद्रता करने का आरोप लगाया। यही जनता उन्हें 'वोट की चोट' से सबक सिखाने का कार्य करेगी। सबसे खास बात अंत में उन्होंने कहा, कि हम अपने लक्ष्य के बेहद करीब है, फाइनली लेस गो।

भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया: रवि

भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया: रवि   

अश्वनी उपाध्याय      
गाजियाबाद। भोजपुरी फिल्मों के स्टार व भाजपा सांसद रवि किशन ने गाज़ियाबाद सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में विजयनगर में रोड शो किया। रोड शो के दौरान, खुली जीप में सवार रवि किशन के साथ भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग पर जगह-जगह फूलों से वर्षा की गई।

इस दौरान रवि किशन ने कहा कि योगी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य किया है। किसी की जाति या चेहरा देखकर काम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि नए भारत का नए उत्तर प्रदेश का निर्माण हो रहा है। आज योगी सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित हैं, माफिया-गुंडों पर सख्त कार्रवाई की गई है। आज उत्तर प्रदेश में अमन-शांति कायम है जबकि सपा सरकार में दंगे थमने का नाम नहीं ले रहे थे। रोड शो के जरिए त्रिपाठी मेडिकल स्टोर सेक्टर 9 विजय नगर चौक से प्रारम्भ होकर स्वदेशी चौक से होते हुए लीलावती स्कूल तक सांसद रवि किशन ने जन सम्पर्क किया। उन्होंने जगह-जगह वह गाना गाकर भी सुनाया जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जे कब्बो न रहल अब बा, यूपी में सब बा।

रोड शो में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सुशील गौतम, सुनील यादव, रनिता सिंह, दिवाकर सिंघल, देवी सिंह नगर, ललित कश्यप,आशु गुर्जर, राज पांडे, अमित चौधरी, पंकज शर्मा, अमरदीप, सोनू कुमार, दीपक शर्मा, सुशील कुमार मौर्या, पंकज मौर्या, चंपा माहौर, चंचल माहौर, जितेंद्र यादव, पवन कश्यप, जीतू, योगेश शर्मा, जोगिंदर जाटव, अनिल, खुशी, अनिता, रिचा भदोरिया, पूनम शर्मा, पूनम गुप्ता, प्रीति, जमुना, गरिमा, सोनी , सोनिका नेगी, रामू, जगदीश, हरीश, लेखराज माहौर, राजीव दिवाकर, सुनील शर्मा, तारा जोशी, रोहित पंडित, अनिल स्वामी, सुरेंद्र नागर, सुरेंद्र सेन, सूरज सेन, राहुल सिंह, अंकित शर्मा, पवन शर्मा, सुधीर शर्मा, मुन्ना लाल त्रिपाठी, संजू त्रिपाठी आदि सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

भारत में टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का सीजन शुरू हुआ

भारत में टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का सीजन शुरू हुआ   

मोमीन मलिक      

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का सीजन शुरू होने जा रहा है।बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को दो चरणों में आयोजित करेगा। सभी राज्यों ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। अब विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। वह आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले एक टीम के कप्तान बन गए हैं और भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को उनकी कप्तानी में खेलना होगा।

पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम के कप्तान बनाए गए हैं। रणजी ट्रॉफी में 41 बार के चैंपियन मुंबई को ग्रुप डी में सौराष्ट्र, गोवा और ओडिशा के साथ रखा गया है। टीम अपने लीग मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी। अध्यक्ष सलील अंकोला, गुलाम पारकर, सुनील मोरे, प्रसाद देसाई और आनंद यालविगी की मुंबई की सीनियर चयन समिति ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 21 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना है। मुंबई के चयनकर्ताओं ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया है। टीम की घोषणा मुंबई क्रिकेट संघ की वेबसाइट पर की गई।सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी टीम में जगह मिली है।

10 करोड़ डॉलर के खिलाफ अमेरिका को चेतावनी

10 करोड़ डॉलर के खिलाफ अमेरिका को चेतावनी   
सुनील श्रीवास्तव         
वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। ताइवान को लेकर अमेरिकी और चीन के बीच तल्खी और बढ़ती ही जा रही है। चीन ने मंगलवार को ताइवान को हथियारों की आपूर्ति पर 10 करोड़ डॉलर के सौदे के खिलाफ अमेरिका को चेतावनी दी है। चीन ने कहा कि बीजिंग अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।
संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्वशासी द्वीप द्वारा उपयोग की जाने वाली पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली को 'निरंतर' और 'सुधार करने के लिए ताइवान को उपकरणों और सेवाओं की संभावित यूएसडी 100 मिलियन की बिक्री को मंजूरी दी है।
बता दें कि चीन और ताइवान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। मानवाधिकार, कोरोना महामारी और व्यापार से संबंधित हालिया मुद्दों में चीन और अमेरिका के बीच संबंध भी खराब हुए हैं।
बयान में कहा गया कि यह प्रस्तावित बिक्री अपने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और एक विश्वसनीय रक्षात्मक क्षमता बनाए रखने के लिए प्राप्तकर्ता के निरंतर प्रयासों का समर्थन करके अमेरिकी राष्ट्रीय, आर्थिक और सुरक्षा हितों की सेवा करती है। प्रस्तावित बिक्री प्राप्तकर्ता की सुरक्षा में सुधार करने और राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने में सहायता करेगी, सैन्य संतुलन और आर्थिक क्षेत्र में प्रगति तेज होगी। साथ ही बयान में कहा गया है कि इस उपकरण और समर्थन की प्रस्तावित बिक्री से क्षेत्र में बुनियादी सैन्य संतुलन में कोई बदलाव नहीं आएगा।
इस बीच, ताइवान ने 10 करोड़ डालर की हथियारों की बिक्री को मंजूरी देने के अमेरिकी कदम का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम ताइवान को 100 मिलियन अमरीकी डालर के हथियारों की बिक्री के लिए राज्य विभाग की मंजूरी का स्वागत करते हैं। यह निर्णय ताइवान संबंध अधिनियम और छह आश्वासन के प्रति अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। यह हमारी रक्षात्मक क्षमताओं के रखरखाव के साथ-साथ क्षेत्रीय शांति और स्थिरता का भी समर्थन करता है।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...