मंगलवार, 25 जनवरी 2022

शिक्षा अधिकारी को विवेकानंद की प्रतिमा भेंट की

शिक्षा अधिकारी को विवेकानंद की प्रतिमा भेंट की    
शशिभूषण सिंह      
कौशाम्बी। सरसावा विकासखंड के कई शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्यों में आने वाली दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सरसवां अध्यक्ष नितिन कुमार समावेशी की अध्यक्षता में तमाम शिक्षक की खंड शिक्षा अधिकारी सरसवां से मुलाकात इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी को वर्ष 2022 की शुभकामनाए देते हुए उन्हें स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा शिक्षकों द्वारा भेंट की गयी। इसके साथ ही साथ शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गयी। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। 
इस अवसर पर दीपक सिंह महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्दर प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह उपाध्यक्ष, अजीत सिंह मीडिया प्रभारी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शुरुआत करेंगे डीएम
हरिशंकर त्रिपाठी           देवरिया। जनपद के सभी मतदाता प्रण लें कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शुरुआत खुद से करेंगे। 3 मार्च को घरों से निकलेंगे और अपने परिजनों, मोहल्ले वासियों और गांव वालों अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। जनपद के मतदाता कमर कस लें तो अब की बार 80 से पार मतदान प्रतिशत संभव है। ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम जनपद के मतदान प्रतिशत में 20 से 25 अंकों की लंबी छलांग न लगा पाए उक्त बातें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यूट्यूब के माध्यम से जनता से संवाद के दौरान कही। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि विगत चुनावों के आंकड़ों से स्पष्ट है कि जनपद में मतदान का प्रतिशत 60% का आंकड़ा नहीं छू पाया है। इसमें बड़ी छलांग लगनी चाहिए और इसके लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोग जुड़े और 3 मार्च को मतदान के दिन बाहर निकले। स्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल हो रही हैं। कोविड-19 संक्रमण काल 3 मार्च तक न्यूनतम स्तर पर होने का अनुमान है। उस समय मौसम भी अनुकूल रहेगा और लोगों को घरों से निकलने में सुविधा होगी।जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है। सभी मतदान बूथों पर न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था, कोविड हेल्प डेस्क, शेड, वेटिंग रूम, बिजली, फर्नीचर की व्यवस्था मतदाताओं के लिए उपलब्ध रहेगी, जिससे मतदाताओं को वोटर फ्रेंडली वातावरण मिलेगा।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को व्यापक स्तर पर जागरूक किया गया है मतदाता चौपाल, हस्ताक्षर अभियान, चुनावी पाठशाला, ईवीएम वीवीपेट के प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले 100-100 बूथों को चिन्हित विशेष अभियान चलाया गया है।महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वाट पिंक बूथ की स्थापना की जा रही है। इन बूथों पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी, जिससे महिला मतदाताओं को सुविधा होगी और अपनेपन का एहसास होगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श बूथ भी बनाए जा रहे हैं, जहां पर सुविधाएं न्यूनतम न होकर अधिकतम होंगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और कर्मचारी स्वयंसेवक की तैनाती होगी। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध होगी। वे घर से मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। मतदान टीम उनके घर जाकर पोस्टल बैलट की सुविधा देगी। आर्म्ड फोर्स सहित 11 तरह की सेवाओं के कर्मियों को भी पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

चुनाव में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं मतदान कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों सभी को 3 मार्च से पहले डबल डोज से वैक्सीनेट करने का अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में 87% लोगों को कोविड की पहली डोज तथा 68% लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाएगी, जहां मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग इत्यादि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जनपद में मतदान केंद्र बड़े कॉलेजों में बनाए गए हैं। जिससे सामाजिक दूरी मेंटेन करना संभव होगा। जिलाधिकारी ने कहा की बूथों की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधीन होगी। नागरिक पुलिस और आक्जलरी फोर्स साथ में तैनात रहेंगे। चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने तथा मतदाताओं को डराने धमकाने वाले संभावित अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि चुनाव पूर्णतया सुरक्षित माहौल में होगा और किसी भी अराजक तत्व को चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने नहीं दिया जाएगा।


भाजपा और रालोद के समर्थक आमने-सामने भिड़े
भानु प्रताप उपाध्याय          शामली। मेरठ के छुर तथा शामली में भाजपा प्रत्याशियों के विरोध के बीच आज जनपद में भी भाजपा और रालोद के समर्थक आमने-सामने भिड़ गए। रालोद समर्थकों ने भाजपा विधायक के सामने जमकर नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुढाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक तथा पार्टी के टिकट पर फिर से चुनाव मैदान में उतरे उमेश मलिक मंगलवार को शाहपुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाटान में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इस दौरान रालोद समर्थकों द्वारा उनके सामने जमकर नारेबाजी की गई।
विधायक उमेश मलिक व उनके साथ चल रहे समर्थक इस दौरान संयम बनाए रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यूके: कोरोना का आंकड़ा 4,07,358 तक पहुंचा

यूके: कोरोना का आंकड़ा 4,07,358 तक पहुंचा     

पंकज कपूर           देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ मंगलवार को फिर तेजी से बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना के कुल 3,893 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 4,07,358 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 3,849 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,60,180 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, मंगलवार को 06 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3,893 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

देहरादून जिले से 1316, हरिद्वार से 609, नैनीताल जिले से 585, उधमसिंह नगर से 290, पौडी से 214, टिहरी से 100, चंपावत से 90, पिथौरागढ़ से 90, अल्मोड़ा 154, बागेश्वर से 64, चमोली से 189, रुद्रप्रयाग से 108, उत्तरकाशी से 84 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।


'किसान' को बेईज्जत करना सेल्समैन को पड़ा भारी 
बेंगलुरु। कर्नाटक में महिंद्रा के शोरूम में एक किसान को बेइज्जत करना सेल्समैन के लिए भारी पड़ गया। यह पूरी घटना किसी फिल्म के सीन से कम नहीं है। आइये आपको बताते हैं किसान और सेल्समैन के बीच ऐसा क्या हुआ कि पूरा घटनाक्रम सुर्खियों में छा गया ?
शोरूम में सेल्समैन ने उड़ाया किसान का मजाक
कर्नाटक के तुमकुरु में महिंद्रा के एक शोरूम में किसानों का एक समूह नया पिकअप ट्रक खरीदने के लिए गया।वहां मौजूद सेल्समैन ने किसानों के कपड़े और उनका हुलिया देख उनपर ताना मारा। सेल्समैन ने किसान से पूछा जेब में 10 रुपये भी हैं? 
किसान कैम्पे गौड़ा ने कहा, कर्मचारियों में से एक ने कहा कि अगर वे 30 मिनट में 10 लाख रुपये लेकर आए तो वे उनकी मनचाही उन तक पहुंचा देंगे। किसान ने कहा कि हम वहां खड़े थे और (कर्मचारी) हम पर हंस रहे थे।कोई हमारा समर्थन करने नहीं आया।
तब कैम्पे गौड़ा और उनके दोस्तों ने जोर देकर कहा कि उनकी बुकिंग को नोट कर लिया जाए। गौड़ा ने अपना वादा निभाया और आधे घंटे में 10 लाख रुपये लेकर वापस आ गए। हालांकि, कार कैम्पे गौड़ा को डिलीवर नहीं की जा सकी। कर्मचारी कथित तौर पर अपनी बात रखने में असमर्थ था। क्योंकि कार के लिए वेटिंग लिस्ट लंबी थी।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर 40 प्रतिशत जुर्माना

भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर 40 प्रतिशत जुर्माना  

मोमीन मलिक            नई दिल्ली/ प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लोकेश राहुल की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम गेंदबाजी की थी। इसे ध्यान में रखते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने यह जुर्माना तय किया।

आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ ‘खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति के जुर्माने से संबंधित) के अनुसार प्रत्येक ओवर की देरी के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। ’’ राहुल ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं हुई।

बालों को मजबूत बनाए रखने में मददगार हैं तेल

सरस्वती उपाध्याय             अपने बालों की देखभाल करने का मतलब इन्हें अंदर से पोषण देना है। तेल आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। बालों की नियमित रूप से तेल से मालिश करने से कई लाभ होते हैं। तेल रूखे बालों, बाल झड़ने की समस्या और दोमुंहे बालों को समस्या को दूर करने में मदद करता है। तेल की मसाज बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करती है। ये मानसिक तनाव को दूर करती है और आपको शांत रखती है। आप बालों के लिए कई तरह के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें नारियल का तेल, तिल का तेल, आंवला तेल और आर्गन का तेल आदि का तेल शामिल है।

नारियल का तेल: नारियल का तेल अपने उपचार गुणों के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि नारियल के तेल के कई इस्तेमाल हैं, लेकिन बालों के तेल के रूप में ये बेहतरीन तरीके से काम करता है। लंबे समय से नारियल के तेल का इस्तेमाल बालों को बेहतर बनाने के लिए किया जाता रहा है। ये तेल बालों को झड़ने से रोकता है और आपके स्कैल्प को स्वस्थ रखता है।

तिल का तेल: तिल से निकाला गया तिल का तेल आपके बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। तिल के तेल का इस्तेमाल आप बालों की कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकते हैं। कई बार बालों की समस्याओं से निपटना मुश्किल हो जाता है। खासकर अगर आप उच्च प्रदूषण और धूल के बीच रह रहे हैं। तिल का तेल चिंता और तनाव दूर करता है। डैंड्रफ से लेकर ड्राई स्कैल्प तक तिल का तेल आपके बालों की सभी समस्याओं से लड़ने में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा ये आपके बालों को पोषण भी प्रदान करता है। जो बाद में बालों को बढ़ाने में मदद करता है।

आंवला तेल: आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। आंवला तेल रूसी का इलाज करने, बालों के झड़ने को कम करने और यहां तक ​​कि बालों को बढ़ाने में मदद करता है। आंवला तेल उन तेलों में से एक है। जिसे आप चुन सकते हैं अगर आप अपने बालों को बढ़ाना चाहते हैं।

आर्गन का तेल: आर्गन का तेल आपके बालों के लिए एक और अत्यधिक पौष्टिक तेल है। ओलिक एसिड और लिनोलिक एसिड से भरपूर आर्गन ऑयल एक सुपर हाइड्रेटिंग ऑयल है। ये बालों के रूखेपन को दूर करता है और बालों को मॉइस्चराइज करता है। स्वस्थ और चमकदार बालों के लिए आर्गन का तेल सबसे अच्छे में से एक है।

छात्रा की पीट-पीटकर हत्या, जंगल में फेंका शव

छात्रा की पीट-पीटकर हत्या, जंगल में फेंका शव     
बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। जनपद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीए की छात्रा की पीट-पीटकर हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया गया। जानकारी पर पुलिस और एसडीआरएफ (समर्पित आपदा प्रतिक्रिया बल) ने करीब सोमवार रात 10 बजे आईईआरटी के पीछे सदियाबाद में सर्च ऑपरेशन चलाया। तब जाकर करीब 5 घंटे बाद उसका शव 80 फीट गहरे कुएं में मिला।
इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि छात्रा 22 जनवरी को अपने छात्रावास से निकली थी।
उसके बाद से गायब थी। पिता ने थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसके प्रेमी और दोस्त को उठाकर पूछताछ की तो सच हैरान करने वाला सच सामने आया। पुलिस के अनुसार, जिस हालात में छात्रा का शव मिला है, उसे देख कर गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका लग रही है। छात्रा कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक छात्रावास मे रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं है, लेकिन पुलिस ने जब प्रेमी और उसके दोस्त को उठाया तो उसने बताया कि दोनों 22 जनवरी को सदियाबाद के जंगल में मिलने गए थे। इसके बाद वहां 4 नकाबपोश युवकों ने दोनों की जमकर पिटाई की। दोनों वहां से भाग निकले। छात्रा इसके बाद कहां गई उसे नहीं पता। फिलहाल, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
सलोरी में रहने वाले अमन सिंह से होती थी बातचीत
प्रेमी का नाम सामने आने पर जब गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तरमीम किया गया तो पुलिस ने छात्रावास पहुंचकर छानबीन शुरू की। गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने बताया कि उसकी अमन सिंह नाम के छात्र से बातचीत होती थी। वह उसके साथ घूमने-फिरने भी जाती थी। 22 जनवरी की रात वह अमन से मिलने गई थी। पिता के शक जताने पर पुलिस ने अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी प्रेमी ने बताया कि दोनों सदियाबाद में मिलने गए थे। इतने में चार लोग आए और उन दोनों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह से वह जान बचाकर भाग निकला लेकिन छात्रा वहीं रह गई। अमन के बयान के आधार पर उसके दोस्त को भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों की निशानदेही पर सदियाबाद में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ
सदियाबाद में कुंए से छात्रा का शव निकालने की मशक्कत करते पुलिसकर्मी व एसडीआरएफ की टीम।
सदियाबाद में कुंए से छात्रा का शव निकालने की मशक्कत करते पुलिसकर्मी व एसडीआरएफ की टीम।
कुंआं 80 फीट गहरा था और उसमें जहरीली गैस भी भरी थी। ऐसे में पुलिस जब कड़ी मशक्कत के बाद भी शव नहीं निकाल सकी तो एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद शव को रात करीब 10 बजे निकाला जा सका।
कर्नलगंज थाने में पिता द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनकी बेटी एक दिन पहले से गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है। उसकी रूम पार्टनर ने बताया कि 8.30 बजे के करीब वह दवा लेने की बात कहकर हॉस्टल से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। उसका फोन भी बंद था।
उसकी रूम पार्टनर ने छात्रा के घर न लौटने पर 23 जनवरी की दोपहर परिजनों को सूचना दी। दिनभर तलाश के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता ने शाम को कर्नलगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में प्रेमी अमन सिंह का किरदार सामने आने पर उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस आईईआरटी के पीछे सदियाबाद मोहल्ले में बबूल के पेड़ों के पीछे झाड़ियों में पहुंची। वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान सूखे कुएं में जब टार्च मारकर देखा गया तो युवती की लाश पड़ी मिली। छत्रा के कपड़ों और बैग के आधार पर उसकी पहचान मां–बाप ने किया। उस वक्त 7 बच चुके थे। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ कड़ी मशक्कत कर युवती की लाश निकाली। युवती की लाश देखकर मां-बाप का कलेजा फट गया।
मां बेसुध हो गई तो पिता बदहवास। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का कहना है कि युवती का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही बताया जा सकता है।

लड़की को अगवा करने के आरोप में एफआईआर       
संदीप मिश्र           उन्नाव। प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर लड़की को अगवा करने का आरोप लगा है। लड़की की मां उन्नाव पुलिस में इससे पहले मुकदमा भी दर्ज करा चुकी है। लेकिन उसके बाद भी राजोल सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे परेशान होकर पीड़ित मां ने सोमवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी  के दफ्तर के बाहर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  की गाड़ी के सामने आकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की है। पुलिस ने किसी तरह पीड़ित मां को बचा लिया है।
परिजनों का आरोप है कि घटना को 50 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस ने उसकी बेटी की छानबीन तक शुरू नहीं की है। जिस कारण मजबूर होकर मां समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंची जहां उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। वहीं उन्नाव पुलिस अब मामले को हाई प्रोफाइल होता देख सक्रिय हो गई है। एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एडिशनल एसपी ने कहा की अपहर्ता की सकुशल बरामदगी के लिए 2 टीम लगाई गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम की रहने वाली रीता देवी पत्नी मुकेश ने सदर कोतवाली में एक तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें 8 दिसंबर 2021 को उसकी 22 साल की बेटी का अपहरण करने की बात लिखी गई थी। साथ ही मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया था। आरोप था कि राजोल सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र फतेह बहादुर ने अपने कई साथियों के साथ बाजार जाते समय जबरदस्ती उसकी बेटी का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन स्वर्गीय सपा नेता फतेहबहादुर सिंह पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री होने के चलते पुलिस उनसे मिली हुई है। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में अपहरण समेत एससी एसटी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।
परिजनों का कहना है कि लगभग डेढ़ महीने बीतने के बाद बाद भी पुलिस बेटी को बरामद नहीं कर सकी। परिजनों ने एसपी ऑफिस में आकर न्याय की गुहार लगाई थी। बताया जा रहा है कि सुनवाई ना होने पर सोमवार को लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे आत्मदाह करने का प्रयास किया है। इसके बाद उन्नाव पुलिस सक्रिय हो गई है और सीडीआर समेत अन्य जगहों पर छानबीन में जुट गई है। पीड़ित पिता ने बताया की हमारी लड़की पूजा को राजू सिंह अगवा कर लिया है। कई दिन हो गए हमारी लड़की कि कोई खोजबीन नहीं हो रही है। एसपी साहब के पास 5 बार, सीओ के पास पांच-छह बार गए। डीएम साहब के पास तीन-चार बार गया। सदर विधायक से कहा तीन चार बार, लेकिन कोई अधिकारी हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है।
सीओ साहब रजोल सिंह को बुलाते हैं और रजोल सिंह 1 हफ्ते का टाइम देकर छोड़ दिया जाता है। आज फिर बुलाया था, रजोल सिंह ने कहा 1 हफ्ते का टाइम दे दो लड़की को ले आऊंगा लेकिन आज लड़की नहीं लाए। आज फिर एक हफ्ते का टाइम मांग रहे हैं। मामला हाइप होता देख उन्नाव पुलिस ने मीडिया सेल के जरिये बयान जारी किया है। एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की उन्नाव के थाना कोतवाली में 22 साल की युवती के अपहरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है, इस मामले में संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है अपहरण युवती की सकुशल बरामदगी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।

एक्ट्रेस मलाइका ने गोल्ड रंग के पहनावे को चुना

एक्ट्रेस मलाइका ने गोल्ड रंग के पहनावे को चुना    

कविता गर्ग          मुंबई। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हाल ही में ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उन्होंने रियलिटी टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के लिए इस खूबसूरत लुक को कैरी किया था। स्टार ने पहनावे को स्टाइल करने के लिए अपने पसंदीदा ब्रोंज और गोल्ड रंग को चुना। इंडस्ट्री में मलाइका के स्टाइल जर्नी ने एक बात साबित कर दी है कि उनके आउटफिट कुछ भी हो। लेकिन बोरिंग नहीं हैं। रेड कार्पेट पर स्टेटमेंट गाउन हों, पार्टियों में रिस्क मिनी ड्रेस या छुट्टियों पर फ्लोटी कफ्तान, एकट्रेस के पास हर ओकेजन के लिए आउटफिट होता है।

फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर अलेक्जेंड्रे वाउथियर का है। इसमें प्लंजिंग नेकलाइन, गोल्ड के कपड़े जैसा शिमरी मेश जो सेक्विन से सजे हुए हैं। ब्रेडेड कोर्सेट, उभरे हुए कंधे, किनारों पर जेब और फुल स्लीव्स ड्रेस कमाल लग रही है। इस लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने स्टाइल किया। मलाइका की इस ड्रेस में स्कर्ट के फ्रंट पर फ्रिल्स और कमर पर एक सिंचित विवरण भी है, जिसके वजह से उनके आकर्षक कर्व्स नजर आ रहे हैं। उनकी ड्रेस का शिमरी लुक रेड कार्पेट के लिए अच्छा ऑप्शन है।मलाइका की इस ड्रेस में स्कर्ट के फ्रंट पर फ्रिल्स और कमर पर एक सिंचित विवरण भी है, जिसके वजह से उनके आकर्षक कर्व्स नजर आ रहे हैं। उनकी ड्रेस का शिमरी लुक रेड कार्पेट के लिए अच्छा ऑप्शन है।

मलाइका ने अपने ड्रेस के साथ मैचिंग एक्सेसरीज के साथ पेयर किया है। उन्होंने इस ड्रेस को न्यूड एम्बेलिश्ड क्रिश्चियन लुबोटिन पंप, नग के साथ गोल्ड रिंग और क्रिस्टल मैचिंग पर्ल गोल्ड ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है। बात करें मेकअप की तो सॉफ्ट वेव्स, ब्लड-रेड नेल पेंट, बेरी-टोन्ड लिप शेड, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा वाली लैशेज, शिमरी आई शैडो, ग्लोइंग स्किन, ब्लश गाल और शार्प कॉन्टूरिंग के साथ खुद को स्टाइल किया है। सेंटर-पार्टेड ट्रेस के साथ लुक को राउंडअप किया है।अगर आप मलाइका की ड्रेस को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं, तो इस रफल सेक्विन मिनी ड्रेस के लिए आपको 1 लाख 44 हजार 768 रुपये खर्च करने होंगे।


कंगना ने फिल्मों के हिट होने का कारण शेयर किया 
कविता गर्ग    

हाईकोर्ट के फैसले को 'ऐतिहासिक जीत' करार दिया

हाईकोर्ट के फैसले को 'ऐतिहासिक जीत' करार दिया
दुष्यंत टीकम         रायपुर। मीसाबंदियों के पक्ष में आये हाईकोर्ट के फैसले को पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ऐतिहासिक जीत करार देते हुए कहा कि प्रजातंत्र की मंगलवार को जीत हुई है। इस फैसले से दूध का दूध पानी का पानी हो गया। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने बड़ा फैसला दिया है, जो इस सरकार के लिए बड़ा सबक है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 2008 में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। 
मीसाबंदी जिस प्रकार से प्रताड़ित रहे। 19 महीने जेल में रहे। उनका व्यवसाय, उनकी रोजी-रोटी छीन गई और उनके जीवन भर की संपत्ति उनके परिवार के खर्च में चले गए। उनको राहत देने के लिए मानदेय की राशि पेंशन के रूप में दिया जाए। इसके जरिए मीसाबंदियों के जीवन में एक बेहतरी लाने का प्रयास हुआ था। कांग्रेस की सरकार आते ही भूपेश बघेल ने तुगलकी फैसला लिया। मीसाबंदियों को मिलने वाले पेंशन को बंद कर दिया गया।

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता 'भाजपा' पार्टी में शामिल: चुनाव

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। पार्टी मुख्‍यालय में उन्‍होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। उनके उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने का कयास लगाया जा रहा है। इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आरपीएन सिंह का मैं पार्टी परिवार में स्वागत करता हूं। उनके साथ 2 अन्य साथी भी भाजपा में शामिल हुए हैं, मैं उनका भी पार्टी में स्वागत करता हूं। इस अवसर पर आरपीएन सिंह ने कहा कि 32 सालों तक मैंने एक पार्टी में रहा। ईमानदारी से, लगन से मेहनत की। परंतु जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई। ना वो सोच रह गई, जहां मैंने शुरुआत की थी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर देश में राष्ट्र निर्माण करना है और देश को आगे बढ़ाना है तो मैं एक छोटे कार्यकर्ता की हैसियत से हमारा प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए जो भी प्रयास होगा अवश्य करूंगा। पत्नी के भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर आरपीएन सिंह ने कहा कि मैं ही अकेला राजनीति में हूं। पार्टी जो दिशानिर्देश देगी, उसको मैं जरूर करूंगा।

भारतीय नागरिकों को भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए 

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। किसान नेता अशवंत तुषार ने कहा, कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी 'भारत निर्वाचन आयोग' की होती है। 

'भारत निर्वाचन आयोग' का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था, क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था। इसलिए 25 जनवरी 1950 को 'भारत निर्वाचन आयोग' गठन हुआ।


'हिंदुत्व' के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी भाजपा
कविता गर्ग         मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली देश की पहली पार्टी है। इससे पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि शिवसेना का हिंदुत्व केवल कागजों पर है। राउत ने मुंबई की विले पार्ले विधानसभा सीट के लिए 1980 के दशक में हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना उम्मीदवार रमेश प्रभु हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़े थे।

पहली बार देश में चुनावी राजनीति में हिंदुत्व शब्द का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा भी मैदान में थे। प्रभु ने 1987-88 में हुए उपचुनाव में विले पार्ले विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी और 1990 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा। राउत ने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि इस जीत के बाद भाजपा शिवसेना के पास हिंदुत्व के मुद्दे पर गठबंधन करने के लिए आई और बाला साहेब इस पर सहमत हो गए क्योंकि वह हिंदुओं के मतों का विभाजन नहीं चाहते थे। समकालीन भाजपा नेता इस इतिहास से अनभिज्ञ हैं।

दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को आरोप लगाया था कि भाजपा सत्ता के लिए हिंदुत्व का सहारा ले रही है जिसके बाद दोनों दलों के बीच जुबानी लड़ाई छिड़ गई थी। हिंदुत्व पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की टिप्पणी के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व केवल कागजों पर है और भाषणों के बाहर नजर नहीं आता।फडणवीस ने सोमवार को कहा था कि ‘राम जन्मभूमि आंदोलन में शिवसेना की ओर से किसने भाग लिया? हमने आंदोलन में गोलियां और लाठियां खाईं। आपका (शिवसेना का) हिंदुत्व केवल कागज पर है।’ राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे और मनोहर पर्रिकर जैसे अपने दिवंगत नेताओं के परिवार के सदस्यों की उपेक्षा की जिन्होंने महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी को खड़ा करने में मदद की थी।

राउत ने कहा कि शिवसेना के पार्षद और विधायक मुंबई से तब चुने गए थे जब भाजपा और देवेंद्र फडणवीस का जन्म भी नहीं हुआ था। फडणवीस ने एक दिन पहले दावा किया था कि शिवसेना के गठन (1966) से भी पहले भाजपा का पूर्ववर्ती संगठन भारतीय जनसंघ था जिसके पार्षद बृहन्मुंबई महानगर पालिका में थे और राज्य में उसके विधायक भी थे।

पुलिस बलों के जवानों को सेवा पदक देने की घोषणा 

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के जवानों को 939 सेवा पदक देने की घोषणा की। इनमें वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदक शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन जवानों के नामों की सूची जारी की। जिन्हें वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदकों में से 134 पदक जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में वीरता दिखाने वाले जवानों को प्रदान किए गए हैं, जबकि 47 जवानों को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और एक जवान को पूर्वोत्तर भारत में बहादुरी के प्रदर्शन के लिए इस पदक से सम्मानित किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा 115 वीरता पदक जम्मू-कश्मीर पुलिस को दिए गए हैं।

वहीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को 30, छत्तीसगढ़ पुलिस को दस, ओडिशा पुलिस को नौ और महाराष्ट्र पुलिस को सात पदक हासिल हुए हैं। इसी तरह, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को तीन-तीन, जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को दो वीरता पदक मिले हैं। प्रवक्ता के अनुसार, 88 जवानों को विशिष्ट सेवा पदक और 662 जवानों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है।

वरिष्ठ नेताओं को छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया 

दुष्यंत टीकम         रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर सांसद एवं कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं को बतौर अतिथि छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ शीघ्र होने जा रहा है । इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रतिवर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है ।शुभारंभ के दिन प्रथम किस्त सीधे भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी । इस योजना के तहत भूमिहीन ,मनरेगा मजदूर सहित नाई, धोबी, लोहार ,पुजारी भी लाभान्वित होंगे। भूमिहीन परिवारों को लाभान्वित करने कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह अभिनव योजना है। इस तरह की योजना देश के अन्य राज्यों में कहीं नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021 -22 के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पर राज्य में किसानों को फसल उत्पादकता और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2020 में राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ की थी। 

इस योजना के तहत राज्य के लगभग 22 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। राज्य में किसानों को इस योजना के तहत अब तक 10,176 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे मदद के तौर पर उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जा चुकी है। आगामी मार्च माह के आखिर तक 22 लाख किसानों को योजना की चौथी किस्त के रूप में लगभग 1500 करोड़ रुपए और दिए जाएंगे । राजीव गांधी किसान न्याय योजना में खरीफ की सभी प्रमुख फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों और वृक्षारोपण को भी शामिल किया गया है । ख़रीफ़ 2021 के सभी उत्पादक कृषकों को प्रति एकड़ के मान से 9000 रूपये के अनुदान सहायता देने का प्रावधान है।

एआईएमआईएम ने उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी की
संदीप मिश्र         लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की ओर से मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में ओवैसी की ओर से 6 विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। घोषित किए गए उम्मीदवारों में 5 मुस्लिम एवं एक हिंदू को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पांचवी सूची को जारी कर दिया है। 
6 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 5 मुस्लिम एवं एक हिंदू को एआईएमआईएम का उम्मीदवार बनाया गया है। जारी की गई लिस्ट में बिजनौर की नगीना सुरक्षित विधानसभा सीट से ललिता कुमारी को प्रत्याशी बनाते हुए मैदान में उतारा गया है। जनपद मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा सीट से खालिद जमा को ओवैसी द्वारा टिकट दिया गया है। संभल विधानसभा सीट से मुशीर तरीन एवं संभल जनपद की असमोली विधानसभा सीट से शकील अशरफी को एआईएमआईएम का टिकट दिया गया है। जनपद सहारनपुर की देवबंद विधानसभा सीट पर मौलाना उमर मदनी एआईएमआईएम के उम्मीदवार बनाए गए हैं। जनपद बिजनौर की बरहापुर विधानसभा सीट से मोइनुद्दीन को एआईएमआईएम प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ने के लिए टिकट दिया गया है।

'जीवन रक्षा पदक' पुरस्कार प्रदान करने को मंजूरी 

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह  से ठीक एक दिन पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने 51 लोगों को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार-2021 प्रदान करने को मंजूरी दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, 6 व्यक्ति को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक 16 लोगों को उत्तम जीवन रक्षा पदक  और 29 लोगों को जीवन रक्षा पदक  से सम्मानित किया जाएगा।

इनमें से 5 अवॉर्ड सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक मरणोपरांत दिया जाएगा। ये पुरस्कार लोगों को साहसिक तरीके से किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार मरणोपरांत भी दिया जा सकता है। यह अवॉर्ड उसको दिया जाता है, जो किसी को पानी में डूबने, आग लगने, प्राकृतिक घटनाओं और दूसरी घटनाओं से बचाने का साहसिक कार्य करता है।

67 साल तक नहीं नहाया शख्स, कोई बीमारी नहीं

67 साल तक नहीं नहाया शख्स, कोई बीमारी नहीं   
अखिलेश पांडेय    
तेहरान। सर्दी के मौसम में कई लोग ठंड के मारे नहाने से कतराते हैं। वही, कुछ लोग रोज नहाने में विश्वास रखते हैं। लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा शख्स भी है। जो पिछले 67 साल से नहीं नहाया। लोग इस शख्स को दुनिया का सबसे गंदा और घिनौना आदमी कहते हैं, लेकिन उसकी अपनी पसंद है। दुनिया के इस सबसे गंदे आदमी का नाम अमौऊ जैल है। जो अब 87 साल का हो चुका है। अमौऊ जैल ईरान के डेजघाह गांव का रहने वाला है।
यह शख्स आज से करीब 67 साल पहले यानि 20 साल की उम्र में आखिरी बार नहाया था। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले 67 साल से नहीं नहाने के बावजूद अमौऊ जैल एकदम स्वस्थ है। डॉक्टरों ने अमौऊ जैल के कई टेस्ट किए। लेकिन हर बार वो स्वस्थ मिला और कोई भी बीमारी नहीं। अपने नहीं नहाने की वजह को लेकर अमौऊ जैल का कहना है कि नहाना उसके लिए अशुभ होता है क्योंकि ऐसा करने पर वो मर जाएगा। 
खबर है कि अमौऊ जैल सिर्फ नहाने के मामले में ही गंदा नहीं बल्कि वो खाने के मामले में भी गंदा है। वो सड़क पर मरे पड़े जानवरों को खाता है। इसके अलावा वो नाली का पानी भी पीता। अमौऊ जैल को साही खाना बहुत पसंद है। अमौऊ जैल के लाइफस्टाइल की वजह से उसका कोई दोस्त नहीं है। क्योंकि उससें इतनी बदबू आती है कि कोई उसके पास नहीं आना चाहता। हालांकि, अपनी इस अनोखी खूबी की वजह से अमौऊ जैल वैज्ञानिकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

अमेरिका: मकान का एक हिस्सा ढहने से 3 की मौंत   
सुनील श्रीवास्तव    
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के बाल्टीमोर में एक मकान में आग लगने के बाद उसका एक हिस्सा ढहने से तीन दमकल कर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। बाल्टीमोर दमकल सेवा ने ट्वीट किया कि सोमवार को आग बुझाने के काम में जुटे दमकल कर्मी तीन मंजिला मकान में फंस गए थे। 
दमकल कर्मियों को खोजने के लिए कर्मचारियों ने मलबे के ढेर को हटाया। दमकल सेवा के प्रमुख नाइल्स आर फोर्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घायल जॉन मेकमास्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार दोपहर को उनकी हालत गंभीर हो गई थी। ‘मैरीलैंड शॉक ट्रॉमा’ के डॉ. थॉमस स्केलिया ने बताया कि मेकमास्टर जीवन रक्षा प्रणाली पर हैं।
उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि वह ठीक हो जाएंगे। अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी। फोर्ड ने बताया कि दो दमकल कर्मियों को अस्पताल पहुंचते ही, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं, एक अन्य को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया था। बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने कहा कि आज, हमने हमारे तीन जांबाजों को खो दिया। बाल्टीमोर उनके प्रति ऋणी है। बाल्टीमोर सन’ की एक खबर के अनुसार, 2015 में इसी स्थान पर आग बुझाते समय तीन दमकल कर्मी घायल हो गए थे।

फुटबॉल टूर्नामेंट में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौंत    
अखिलेश पांडेय   
याओंदे। कैमरून में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच जाने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना कैमरून की राजधानी में बने ओलेंबो स्टेडियम में हुई।
24 जनवरी को अंतिम-16 राउंड के मुकाबला कैमरून और कोमोरोस के बीच था। इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान एंट्री गेट पर भगदड़ मच गई। कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने इस घटना की जांच करने के आदेश दे दिए हैं। ओलेंबे स्टेडियम की कुल क्षमता 60 हजार दर्शकों की है। कोरोना की वजह से सिर्फ 80 प्रतिशत लोगों की एंट्री की इजाजत थी। चश्मदीदों का दावा है कि 50 हजार से ज्यादा लोग मैच देखने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान भगदड़ मच गई। ऐसे में कई लोगों ने अपनी जान बचाने के चक्कर में बच्चों को कुचल दिया। 40 घायलों में बच्चे भी शामिल है। दरअसल कैमरून की टीम क्वालिफाई की होड़ में अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है। कोमोरोस पर जीत के साथ कैमरून क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाती। 
ऐसे में अपनी टीम की हौसला अफजाई करने के लिए इतनी बड़ी तादाद में लोग मैच देखने के लिए पहुंच गए थे। कैमरून के सेंट्रल रीजन के गवर्नर नसेरी पॉल बिया के मुताबिक हादसे में घायल लोगों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने बयान जारी कर कहा है कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मामले की जांच कर रहे हैं और घटना कैसे घटी इस पर पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...