गुरुवार, 20 जनवरी 2022

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न     
अजीत कुशवाहा        
कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में कोविड सम्वेदीकरण एवं हाउस टू हाउस सर्वे अभियान के सम्बन्ध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड सम्वेदीकरण एवं हाउस टू हाउस सर्वे अभियान दिनांक 24 जनवरी 2022 से 29 जनवरी 2022 तक संचालित किया जायेगा। उन्होने कहा कि टीम द्वारा घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची बनायी जायेगी तथा आवश्यकतानुसार मेडिकल किट वितरित की जायेगी। 
कोविड-19 टीकाकरण में छूटे हुए लोगें की सूची बनाकर टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होने बातया कि इस अभियान में आमजन को कोविड-19 संक्रमण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी तथा आमजन से खॉसी, जुकाम, बुखार एंव सांस लेने में परेशानी होने की जानकारी प्राप्त की जायेगी एवं लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा माइक्रो प्लॉन तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होने तहसील एंव ब्लॉक स्तरीय कमेटियों को बैठक करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने विशेष अभियान के तहत जनपद के नगर निकायों एवं ग्रामों में विशेष सफाई अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिये।

कांग्रेस ने कार्तिकेय को कार्यावाहक जिलाध्यक्ष बनाया
अश्वनी उपाध्याय           गाजियाबाद। कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव के मुरादनगर सीट से चुनाव लड़ने के चलते कार्तिकेय कौशिक को कार्यावाहक जिलाध्यक्ष बनाया है। कार्तिकेय कौशिक कांग्रेस के पुराने नेता हैं। उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी ने प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया है।
कांग्रेस ने जिले की दो सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि स्वर्गीय राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी को उम्मीदवार घोषित कर कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया है। संगीता त्यागी को साहिबाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया है। मोदीनगर सीट से भी कांग्रेस ने श्रीमति नीरज को टिकट दिया है।

तालाब में तैरता मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
बृजेश केसरवानी         प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद में तालाब मेें तैरता एक युवक का शव पाया गया। जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। सुचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस के द्वारा युवक की जेब से मिले कागजात से शव कि शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सैदाबाद पुलिस चौकी अंतर्गत भेस्की गांव के पास तालाब में एक युवक का तैरता हुआ शव दिखाई दिया। 
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और शव की शिनाख्त मे जुट गई। युवक के जेब से मिले कागजात के आधार पर शव की पहचान महेंद्र कुमार कनौजिया, पुत्र शंकर लाल कनौजिया निवासी ग्राम फतूवा थाना सराय इनायत के रूप में हुई। पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि महेन्द्र 14 जनवरी को रिश्तेदारी जाने की बात कहकर घर से निकला था। तब से उसका कुछ अता पता नही था। परिजनों ने सराय इनायत थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं बृहस्पतिवार को हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव के तालाब मे तैरता हुआ युवक का शव पाया गया। परिजनों के मुताबिक पेशे से मजदूर महेन्द्र की शादी दो वर्ष पूर्व भेल्सी गांव मे हुई थी और पत्नी से रिश्ता भी खत्म हो गया था। वहीं युवक का शव मिलने से लोगों मे तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।

'एमपीएससी' द्वारा 547 पदों पर भर्तियां, आवेदन

'एमपीएससी' द्वारा 547 पदों पर भर्तियां, आवेदन      

कविता गर्ग          मुंबई। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने 547 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार सहायक लोक अभियोजक, ग्रुप-ए के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 27 जनवरी, 2022 तक का समय है। कानून की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 7 जनवरी, 2022 को शुरू हुई थी।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 18 से 38 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 719 रुपए है और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 449 रुपए है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर भर्ती विवरण, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड व जानकारियों को जाकर पढ़ सकते हैं।

यूके: कोरोना संक्रमितों की संख्या-3,86,951 हुईं

पंकज कपूर           देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ आज फिर तेजी से बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में ब्रहस्पतिवार को कोरोना के कुल 4,818 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या-3,86,951 हुईं। जबकि राज्य में ब्रहस्पतिवार को 3,422 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,47,175 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, आज 06 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4,818 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 1601, हरिद्वार से 706, नैनीताल जिले से 692, उधमसिंह नगर से 590, पौडी से 181, टिहरी से 161, चंपावत से 162, पिथौरागढ़ से 123, अल्मोड़ा 291, बागेश्वर से 106, चमोली से 158, रुद्रप्रयाग से 101, उत्तरकाशी से 62 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

खिलाड़ी विक्टर को गेंदबाजी करने से निलंबित किया

खिलाड़ी विक्टर को गेंदबाजी करने से निलंबित किया     
मोमीन मलिक          
हरारे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने जिम्बाब्वे की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी विक्टर चिरवा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया है। विक्टर चिरवा अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के प्रतियोगिता पैनल ने पुष्टि की है कि उनका गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी है। 
प्रतियोगिता पैनल में आईसीसी के मानव गति विशेषज्ञ पैनल के सदस्य शामिल हैं। जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के बीच शनिवार को खेले गए मैच के दौरान मैच अधिकारियों ने चिरवा के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी। उनकी गेंदबाजी के वीडियो फुटेज को समीक्षा के लिए प्रतियोगिता पैनल के पास भेजा गया था।

हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद हैं चीज, जानिए    
सरस्वती उपाध्याय          अक्सर आप सुनते है कि चीज को खाने से मोटापा बढ़ जायेगा या फिर हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है। परंतु ये सच नहीं है। बल्कि चीज को अगर सीमित मात्रा में खाया जाये तो हेल्थ के लिए अच्छा होता है। ओवरलोडिड पिज्जा, बर्गर या सैंडविच हम सभी को खूब पसंद आता है। सेहत के लिए फायदेमंद चीज में कई सारे पोषक तत्व होते हैं। इसमें प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियन, जिंक, ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन के-2 जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसमें विटामिन-बी और विटामिन-डी की भरपूर मात्रा होती है।एक चीज स्लाइस को एक गिलास दूध के बराबर माना जाता है। तो चलिए जानते हैं चीज से मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में।
सबसे पहले बात करते हैं चीज के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में। ऑस्टियोपोरोसिस के लिए है फायदेमंद
क्या ? आपको पता है कैल्शियम की कमी के कारण ऑस्टियोपोरोसिस होता है ? अगर नहीं तो कोई बात नहीं कैल्शियम की कमी के कारण ही ऑस्टियोपोरोसिस होता है। ये उन महिलाओं में विशेष रूप से मेनोपोज से गुजर रही हैं। इसके अलावा बुजुर्ग और कुपोषण से ग्रस्त बच्चों में पाया जाता है। इसका प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन युक्त डाइट से इलाज किया जा सकता है। ये तीनों चीज में प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित लोग अपनी डाइट में इसे शामिल कर सकते हैं।
वजन कम करने में है मददगार: मार्केट में कई तरह की चीज मिलती है, जिसमें लो फैट होता है। ऐसे में आप लो फैट चीज को डाइट में शामिल कर सकते हैं। चीज में मौजूद नेचुरल फैट वजन को बढ़ने नहीं देता है। इसमें प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स होते हैं, जो मांसपेशियों को मजबूत करते हैं।
आंतों के लिए फायदेमंद: सैच्युरेटेड फैट से भरपूर चीज में माइक्रो बैक्टीरिया होते हैं, जो आंतों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। चीज मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया को बढ़ाने और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन बि-12 और बैक्टीरिया पाचनतंत्र को सुचारू रखने में सहायक है। इसमें ओमेगा 3,6 और अमीनो एसिड मस्तिष्क के लिए फायदेमंद होता है।
इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने में मिलेगी मदद: इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को बीमारियों का खतरा भी कम होगा। इसे खाने से शरीर को विटामिन सी ज्यादा मात्रा में मिलेगा और आपकी इम्यूनिटी पॉवर स्ट्रॉन्ग होगी।
अगर आपको हाई बीपी है तो आप अपनी डाइट में चीज को शामिल का सकते हैं इससे आपका सिस्टोलिक रक्तचाप 2-4 एमएमएचजी कम हो सकता है। हालांकि आपको अपने सोडियम सेवन के बारे में पता होना चाहिए, रोजाना 1500 मिलीग्राम से ज्यादा नहीं। पैकेजिंग प्रोडक्ट की जांच करने के बाद ही कम सोडियम वाली चीज को चुनें।

फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से लूटपाट, 5 गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से लूटपाट, 5 गिरफ्तार     
दुष्यंत टीकम      
रायपुर। छत्तीसगढ़ हिसार पुलिस ने ग्रुप लोन फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से गांव काबरेल से सीसवाल रोड पर हुई लूटपाट मामलें में काबरेल निवासी अजय और बलवान, मंडी आदमपुर निवासी अजित उर्फ़ पुनीत व सौरभ को गिरफ्तार किया है। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित अजय ने बताया कि बलवान , सौरभ, अजीत उर्फ पुनित मेरे दोस्त है।
जो हम अक्सर मेरे मकान पर मिला करते थे। बलवान को पैसों की जरूरत थी। एक दिन मेरी मौसी सरोज ने मुझे व बलवान को कहा कि मेरे पास किश्त लेने के लिए एक आदमी आता है। जिसके पास काफी रुपये होते है। तुम उससे पैसे छीन लेना। गत 4 जनवरी को योजनानुसार मैं, बलवान, सौरभ व अजीत उर्फ पुनीत गांव काबरेल के बस अड्डा पर इकठ्ठे हो गए।
हम सभी ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर काबरेल बस स्टैंड से ही किश्त वाले व्यक्ति के मोटरसाईकिल के पीछे मोटरसाईकिल लगा दिया व सीसवाल रोड पर हमने किश्त वाले का मोटरसाईकिल रोक कर लिया। अजय ने पिस्तोल उस व्यक्ति की कनपटी पर लगा। उससे बैग व मोबाइल लूट लिया और हम सभी मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग गए।

'सीआईएसएफ' के उप निरीक्षक ने आत्महत्या की
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक ने बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में अपने बैरक में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान प्रवीण कुमार (51) के तौर पर हुई है।
वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में हैड कांस्टेबल के तौर पर भर्ती हुआ था। मौके से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है। अभी तक किसी तरह की साजिश का भी कोई संदेह नहीं है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बुधवार रात नौ बजकर करीब 35 मिनट पर उन्हें नरेला औद्योगिक क्षेत्र के सीआईएसएफ परिसर के प्रभारी, उप निरीक्षक सुमेर सिंह से एएसआई कुमार के आत्महत्या करने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि कुमार ने सीआईएसएफ परिसर के नए बैरक में एक चादर का इस्तेमाल कर पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एएसआई ने सेक्टर-18 और सेक्टर-19 रोहिणी मेट्रो स्टेशन पर बुधवार सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक ड्यूटी की थी। वहां से आने के बाद उसने दोपहर करीब तीन बजे ‘मेस’ में खाना खाया।
यादव ने कहा कि जब कुमार रात को खाना लेने नहीं आया, तो ‘मेस’ प्रभारी ने उसका पता लगाने की कोशिश की और उसका कमरा बंद मिला। ”दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर कुमार का शव छत के पंखे से लटका मिला।” कुमार के परिवार में उनकी बीमार पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।

एक्ट्रेस उर्फी ने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा किया

एक्ट्रेस उर्फी ने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा किया         

कविता गर्ग         मुबंई। उर्फी जावेद के फैशन स्टेटमेंट के चर्चे इन दिनों हर तरफ हो रहे हैं। उर्फी जावेद अपने अजब-गजब आउटफिट्स के लिए तो जानी ही जाती हैं। साथ ही उनके निजी जीवन, खासकर रिलेशनशिप स्टेटस में फैंस दिलचस्पी रखते हैं। अब उर्फी जावेद ने खुलासा क्या है कि आखिर वह किसे डेट कर रही हैं। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस दौरान फैंस ने उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस और बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किए। उर्फी ने कहा कि वह सिंगल हैं और रोमांटिक भी। 

साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी शर्ट भी गर्लफ्रेंड मटेरियल से बनी हुई है। लेकिन फिर उर्फी ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा भी कर दिया। 'बॉयफ्रेंड कौन है आपका। इस पर एक्ट्रेस ने लिखा, 'क्रिस एवंस, अगर कोई उन्हें जानता है तो उन्हें कहे कि अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल कर ले। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि क्रिस एवंस, मार्वल के कैप्टेन अमेरिका हैं। भले ही उर्फी जावेद ने बॉयफ्रेंड के नाम पर बात घुमा दी हो। लेकिन इससे कम से कम उनके सेलिब्रिटी क्रश का पता तो चल ही गया है। वैसे क्रिस एवंस के बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फैंस हैं। उर्फी जावेद की बात करें तो वह अपने रिश्तों के बारे में अक्सर बात करती रहती हैं। कुछ समय पहले उर्फी ने एक पोस्ट शेयर किया था। 

इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने एक बार अपने एक्स को एक बारी में 26 कॉल्स कर दी थीं। उर्फी जावेद अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत के बारे में भी बात कर चुकी हैं। उर्फी और पारस का रिश्ता नौ महीनों तक चला था। पारस उन्हें लेकर काफी ओबसेस्ड थे। उर्फी ने बताया था कि उन्हें वापस पाने के लिए पारस ने उनके नाम के तीन टैटू तक बनवा लिये थे।

अभिनेत्री मलाइका ने अपना फोटोशूट करवाया: मुंबई

कविता गर्ग        मुबंई। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में मैगजीन कवर के लिए अपना बेहद ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका का बेहद स्टाइलिश और सेक्सी अवतार देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ने यहां अलग-अलग प्रकार की आउटफिट पहनकर अपना फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। मलाइका द्वारा पोस्ट की गई फोटोज में वो वो करीब 4 अलग-अलग प्रकार की स्टाइलिश आउटफिट्स में दिखाई दे रही हैं। 

एक्ट्रेस अपने इस अंदाज से अपने फैंस को ट्रीट दे रही हैं। बताया जा रहा है कि मलाइका पहली बार किसी मैगजीन कवर के लिए पोज कर रही हैं जिसके चलते उनके फैंस भी बेहद खुश हैं। देखें एक्ट्रेस की ये तस्वीरें।

यूपी सीएम योगी के खिलाफ 'चुनाव' लड़ेंगे चंद्रशेखर

यूपी सीएम योगी के खिलाफ 'चुनाव' लड़ेंगे चंद्रशेखर       

संदीप मिश्र          गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सदर सीट से बड़ा सियासी मुकाबला देखने को मिल सकता है। भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्रटी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद रावण गोरखपुर सदर से भाजपा उम्मीदवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आजाद समाज पार्टी ने गोरखपुर सदर सीट (322) से चंद्रशेखर आजाद  को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

पार्टी के इस फैसले पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘बहुत-बहुत आभार साधुवाद। पिछले 5 साल भी लड़ा हूं और अब भी लड़ूंगा। जय भीम, जय मण्डल। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय। बता दें कि इस सीट से भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। अयोध्या और मथुरा की चर्चाओं के बीच बीते दिनों ही भाजपा ने सीएम योगी के गोरखपुर सदर सीट से लड़ने का ऐलान किया था। अब देखने वाली बात होगी कि इस सीट पर कांग्रेस, सपा और बसपा किसे टिकट देती है।

आप पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे सीएम पर्रिकर

गोवा। बीजेपी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। इस लिस्ट में गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं है। अब ये बात अन्य राजनीति पार्टियों के लिए मुद्दा बन चुकी है। इस बात का फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्पल पर्रिकर को अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दे दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैंने हमेशा से मनोहर पर्रिकर की इज्जत की है। उत्पल पर्रिकर पार्टी जॉइन करें और आप के टिकट पर चुनाव लड़ें।

'भाजपा' विधायक बृजमोहन ने सीएम को लिखा पत्र

दुष्यंत टीकम        रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर निर्माणाधीन स्काईवॉक पर तत्काल निर्णय करने एवं अटल एक्सप्रेस वे को तत्काल प्रारंभ करने का आग्रह किया है। अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा है कि राजधानी रायपुर के व्यस्ततम जयस्तंभ चौक से शास्त्री बाजार व शास्त्री चौक से जेल रोड तक स्काई वॉक बनाने का निर्णय लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने काम प्रारंभ किया था जो 75 प्रतिशत पूर्ण भी हो गया था। लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण कांग्रेस सरकार ने यह कार्य बंद करा दिया है। स्काईवॉक की उपयोगिता को लेकर विभिन्न कमेटियां बनी। आपने स्वयं विधानसभा में कमेटी, की घोषणा करते हुए कहा था कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है लेकिन 3 साल पूर्ण होने के बाद भी सरकार स्काईवॉक को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है। उसी प्रकार रेल्वे स्टेशन से रायपुर- जगदलपुर नेशनल हाईवे तक बनने वाले अटल एक्सप्रेस वे का काम भी 3 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। सरकार ने इसमें कुछ खामियां निकालकर इसके कुछ हिस्सो को तोड़कर पुनः निर्माण करा रही है, जो अभी भी पूरा नहीं हो पाया है। अटल एक्सप्रेस वे चालू हो जाता तो लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होती। लेकिन 3 साल से भी अधमय में मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं होने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी: डबल्यूएचओ

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी: डबल्यूएचओ    

अखिलेश पांडेय            जिनेवा। दुनियाभर में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से तबाही जारी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उससे आने वाले हफ्तों में मामलों, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों की संख्या बढ़ सकती है। अपनी वीकली रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने बताया कि दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और ऐसे में बेकाबू होती भीड़ और खतरा बढ़ा रही है। फिर शुरू किए निगरानी केंद्र डबल्यूएचओ का कहना है कि शुरुआती स्टडी में सामने आ रहा है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कम गंभीर है, लेकिन इसके बावजूद ये तेजी से फैल रहा है। इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, डबल्यूएचओ ने ये भी कहा कि ओमिक्रॉन के चलते नवंबर और दिसंबर में जिन देशों में संक्रमण बढ़ा था, वहां अब मामलों में कमी आने लगी है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 10 से 16 जनवरी के बीच दुनियाभर में कोरोना के 1.8 करोड़ नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है। वहीं, पिछले हफ्ते 45 हजार मौतें हुईं हैं। 

उसके बाद 20.12 लाख मामले फ्रांस में और 15.94 लाख मामले भारत में सामने आए हैं। भारत में एक हफ्ते में नए मामले 150 फीसदी बढ़ गए हैं। गरीब देशों में 9% आबादी को वैक्सीन की एक ही डोज विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये भी कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन की असमानता अब भी जारी है। 29 दिसंबर तक दुनियाभर में 8.6 अरब डोज लगाई जा चुकी थीं। अभी तक दुनिया की 57 फीसदी आबादी को पहली और 47 फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है। हालांकि, गरीब देशों की हालत अब भी खराब है। गरीब देशों की महज 9 फीसदी आबादी को ही पहली डोज लगी है, जबकि अमीर देशों की 66 फीसदी आबादी को एक डोज लग चुकी है।

दुनिया का चक्कर लगाने वाली महिला बनेंगीं जारा

सुनील श्रीवास्तव        लंदन। बेल्जियन-ब्रिटिश पायलट जारा रदरफोर्ड दुनिया का चक्कर लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनने से एक दिन दूर हैं। 19 वर्षीय जारा अपने अंतिम पड़ाव में बुधवार को जर्मनी में लैंड कीं। रिकॉर्ड बनाने से एक दिन दूर जारा ने कहा कि वो पांच महीने बाद अपने घर लौटने की उम्मीद कर रही हैं। जारा रदरफोर्ड गुरुवार को बेल्जियम के कॉर्ट्रिज्क-वेवेलगेम हवाई अड्डे में उतरने वाली हैं, जहां से उन्होंने 18 अगस्त को अपनी 51,000 किमी की यात्रा शुरू की थी। जारा की यात्रा पांच महाद्वीपों और अमेरिका, रूस और कोलंबिया समेत 52 देशों तक फैली थी।

अमेरिकी एविएटर शाएस्टा वाइस 30 वर्ष की थीं, जब उन्होंने 2017 में सबसे कम उम्र की महिला के रूप में ये रिकॉर्ड बनाया। खुलासा लड़कियों को प्रोत्साहित करने की उम्मीद जारा रदरफोर्ड ने जर्मनी में लैंड करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "बड़े होकर मैंने कई अन्य महिला पायलटों को नहीं देखा। मैंने हमेशा सोचा था कि यह वास्तव में हतोत्साहित करने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं एविएशन में जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को प्रोत्साहित करने की उम्मीद कर रही हूं, ताकि अगर कोई लड़की एविएशन में जाना चाहती है, तो वो मुझे देखकर सोचेगी कि वो अकेली नहीं है। जारा रदरफोर्ड को अपनी ये यात्रा सोमवार को खत्म करनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते देरी हुई। रदरफोर्ड ने उड़ान के दौरान कैलिफोर्निया के जंगल में आग को दूर से देखा। साथ ही उन्होंने यात्रा के दौरान रूस की कड़ाके की ठंड से निपटीं और उत्तर कोरियाई हवाई क्षेत्र से बचीं। उन्होंने कहा कि वो घर आने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं।



चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...