रविवार, 21 नवंबर 2021

शराब के खिलाफ अभियान, लहन नष्ट कराया

शराब के खिलाफ अभियान, लहन नष्ट कराया
संतलाल मौर्य      
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देश पर अवैध रूप से निर्मित शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई गाँव के खरका पर 10 कुंतल लहन व 20 लीटर शराब बरामद कर उसी समय नष्ट कराया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान और अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों और जनसामान्य को अवैध नकली,अपमिश्रित सस्ती शराब के सेवन से जनसामान्य को होने वाली हानियों तथा उक्त से संबंधित अपराध में आबकारी विभाग के अधिनियमों व प्राविधानित दंड के विषय में जागरूक किया गया।इंस्पेक्टर तेजबहादुर ने कहा कि गांव में यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना तत्काल आबकारी विभाग और क्षेत्रीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

लोगों से लाखों रुपए ठग फरार, कोचिंग संचालक

अश्वनी उपाध्याय        गाज़ियाबाद। जिलें में जीटी रोड पर भाटिया मोड़ के पास चल रहा एक कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक उन लोगों से लाखों रुपए ठग कर फरार हो गया। जो भविष्य में आईएएस और आईपीएस बनने के सपने देख रहा था।  आर्यभट्ट गुरुकुल के नाम से चल रहे इस संस्थान में पढ़ रहे छात्रों का कहना है कि यह लूट 20 लाख रुपए से ज्यादा की है। छात्रों ने लगभग 1 महीना इंतज़ार करने के बाद अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आर्यभट्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट, नोएडा के अट्टा में रहने वाले सुरेश नागर चलाते हैं। लॉकडाउन से पहले यहाँ 300 छात्र थे लेकिन फिलहाल, इस इंस्टीट्यूट में 163 छात्र पढ़ रहे थे। ऐसे ही एक छात्र वंश यादव ने बताया कि पिछले साल उन्होंने आर्यभट्ट गुरुकुल में एडमिशन लिया था। इस कोचिंग में सिविल सेवाओं और बैंकिंग सहित सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। 

एक अन्य छात्र रोहित चंदेला ने बताया कि दो महीने पहले एनडीए की तैयारी के लिए उन्होंने साढ़े सात हजार रुपये दिए थे। अचानक, 20 अक्टूबर 2021 को इंस्टीट्यूट की रात वाट्सएप ग्रुप से सभी छात्रों को निकाल दिया गया। एसएससी की तैयारी कर रहे आतिश ने बताया कि उन्होंने अपनी बहनों के साथ तीन माह पूर्व 24 हजार रुपये फीस दी थी। वाट्सएप ग्रुप से निकाले जाने के बाद अगले दिन वह अन्य छात्रों के साथ वह इंस्टीट्यूट पहुंचे तो यहां ताला लगा था। बैनर आदि फटे थे। सुरेश नागर को काल की तो फोन स्विच आफ था।मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच कर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोबाइल नंबर और पते के आधार पर सुरेश नागर को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं। छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

 
संकल्प दिवस के रूप में मनाया मेश्राम का जन्मदिन
सत्येंद्र पंवार          मेरठ। क्रांतिकारी बहुजन नायक माननीय वामन मेश्राम का जन्मदिन गरीब मजलूमों के बीच केक काटकर संकल्प दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने बहुजन मुक्ति पार्टी की टीम के साथ गरीब मजलूम मजदूरों के बीच किसानों के बीच जाकर क्रांतिकारी बहुजन नायक माननीय वामन मेश्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन क्रांति मोर्चा भारत मुक्ति मोर्चा नई दिल्ली का संकल्प दिवस के रूप में जोर-शोर से धूमधाम से मनाया। 
मूलवासियों किसानो गरीब मजलूम मजदूरों से आह्वान किया कि आज की सरकार बहन बेटियों की कोई इज्जत नहीं कर पा रही है। बलात्कार ही नहीं, सामूहिक बलात्कार किए जा रहे हैं। किसान मजदूरों के काले कानून बनाए जा रहे हैं। महंगाई बेरोजगारी अत्याचार चरम सीमा पर पहुंच गए हैं। यह फासीवादी सरकार बड़ी निकम्मी हो गई है जो सरकार निकम्मी है। उसको जल्दी से बदलनी है तो इसके लिए बहुजन 85% मूल निवासियों के हक अधिकारों और भारतीय संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी और बेईमानों से जंग करनी होगी तभी देश बच सकेगा। जंग आज तलवार या गोलियों से नहीं संवैधानिक तरीके से दिमाग से दिल से तन मन धन लगाकर ही भारतीय संविधान बच सकेगा अन्यथा लोग भूखों मरने की कगार पर हैं। बिजली का बिल हो या रोटी खाने के लिए तेल या आवागमन के लिए तेल ईंधन सब जनता महंगाई से जूझ रही है। आतंकवादियों का साथ दिया जा रहा है। जो आतंकवादी धर्म के नाम पर लोगों की हत्या कर रहे हैं किसानों की हत्या कर रही हैं। 
औरतों की इज्जत लूटी जा रही है। ऐसी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और जो सांसद विधायक गरीब जनता की नहीं सुन रहे हैं। उन को करारा जवाब देने का वक्त आ गया है। उसमें हम लोग एकजुट होकर शिक्षा नीतियों को बरकरार बनाने के लिए जो गरीब मजलूम अधिकारियों के बच्चे एक साथ पढ़ सके उनके लिए, अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए, बहुजन मुक्ति पार्टी का साथ देने का आह्वान किया और वामन मेश्राम साहब के नीतियों पर चलकर देश को बचाने का भी आह्वान किया। 
कार्यक्रम में आर डी गादरे, डॉक्टर इरशाद अली चौधरी, इस्तयाक ओमवीर सिंह, मुरसलीन, आशीष, भूरा मलिक, ईश्वरचंद सागर, मुकेश कुमार जाटव, मुन्ना प्रजापति, रोशन सैफी, रियासत मलिक, नसीर अंसारी, मुशीर अंसारी, लोकेश मोरिया, सुभाष चंद्र सैनी, जोगेंद्र प्रजापति, रहीमुल्लाह, कुलवंत सिंह जाटव, महरउद्दीन, अलीमुद्दीन कस्सार, मौलाना शहजाद, राकेश यादव, धर्मेंद्र मोरिया, महेश गुर्जर, विजेंद्र गुर्जर, विकास भढ़ाना अलीमुद्दीन, शेख कारी, सनोवर कारी, मोहम्मद इरफान, मौलाना शाहनवाज, कासमी नरेंद्र, एडवोकेट मोहम्मद साजिद सैफी, राजपाल संजय, मनोज एडवोकेट, राहुल, विजेंद्र जाटव, डॉ. एस पी सिंह, डीएसपी जाटव, सुरेश कुमार अल्ताफ आदि मौजूद रहे।

कोरोना: डेल्टा वेरिएंट के 60 फीसदी मरीज मिलें

कोरोना: डेल्टा वेरिएंट के 60 फीसदी मरीज मिलें
पंकज कपूर               
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दो महीनों के दौरान सामने आए कोरोना के मामलों में 60 फीसदी मरीज डेल्टा वेरिएंट के मिले हैं। जबकि चालीस फीसदी मरीजों में कोरोना वायरस के नए म्यूटेशन पाए गए हैं। हालांकि टीकाकरण और हर्ड इम्युनिटी जैसी स्थिति से ट्रांसमिशन बेहद कम हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले दो महीनों में राज्य के सभी जिलों से 400 के करीब सैंपल जांच के लिए देश की विभिन्न लैबों में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई।
इनकी रिपोर्ट अब विभाग को मिली है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन चार सौ सैंपलों में से 250में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माने गए डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं। जबकि अन्य 40 प्रतिशत सैंपलों में सामान्य कोरोना वायरस के साथ ही वायरए के नए म्यूटेशन एवाई सीरीज का संक्रमण मिला है। विदित है कि कोरोना वायरस में बहुत तेजी से म्यूटेशन हो रहे हैं। ए वाई सीरीज के भी अभी तक 39 बदलाव सामने आ चुके हैं। 
हालांकि ये नए म्यूटेशन बहुत सामान्य हैं और इनसे फिलहाल लहर जैसा खतरा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर को वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ पंकज सिंह का कहना है कि राज्य में मिल रहे कोरोना के मरीज डेल्टा और ए वाई सीरीज के हैं और फिलहाल संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है।

केरल: महिला ने युवक के चेहरे पर फैंका तेजाब

केरल: महिला ने युवक के चेहरे पर फैंका तेजाब 
तिरुवनंतपुरम। सोशल मीडिया के माध्यम से अनजान लोग दोस्ती कर लेती है और वह इस दोस्ती को जीवनसाथी के रूप में बदलना चाहते हैं। एक मामला केरल से सामने आया है कि महिला और युवक की दोस्ती हो गई थी लेकिन युवक ने इंकार कर दिया तो महिला ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार तरूवंतपुरम निवासी अरूण कुमार नाम के युवक के पास 16 नवंबर को एक शीबा नाम की महिला ने युवक के चेहरे पर तेजाब फेंका था। चेहरे पर तेजाब गिरने से युवक घायल हो गया। इसी दौरान युवक को तिरूवनंतपुरम मेडिलकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरो का कहना है कि युवकी की आंख की रोशनी जाने का खतरा बना हुआ है। 
बताया जा रहा है कि अरूण और शीबा की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद युवक को पता चला कि महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। महिला का शादीशुदा होने के पता चलने पर युवक ने महिला को शादी से इंकार कर दिया। महिला अरूण को ब्लैकमेल कर उससे पैसे ऐंठना चाहती थी। रूपये लेने के लिये महिला ने अरूण को आदिमाली के पास एक चर्च में बुलाया था। युवक उम्र 28 और महिला की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।
सामने आई। इनमें नजर आ रहा है कि अरूण के पीछे खड़ी महिला अचानक सामने आई और युवक के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। तेजाब फेंकने के वक्त ही महिला भी थोड़ी सी घायल हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

यूके: खाई में गिरी वाहन, 2 लोगों की मौत हुई
पंकज कपूर         
चंपावत। उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच चंपावत जिले के लोहाघाट विकासखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंदिर में पूजा कर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
वाहन में सवार आठ लोग घायल को गए। घायलों का उपचार सीएचसी लोहाघाट में चल रहा है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार की रात लोहाघाट विकासखंड के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। पूजा में शामिल होने के लिए दोनों के रिश्तेदार और कुछ ग्रामीण भी दो वाहनों से गए थे। पूजा सम्पन्न होने के बाद सभी लोग देर रात में ही वापस घर की ओर लौट आए। 
बताया जा रहा है कि दो बजे के करीब ग्रामीणों को ला रहा बुलेरो वाहन संख्या- यूके 01 टीए, 1505 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घटना की जानकारी के बाद रात में ही लोहाघाट पुलिस, फायर विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा।
घटना में विशाल सिंह (18) पुत्र लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। चिकित्सकों गंभीर रूप से घायल ममता (22) पुत्री जगत राम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसने रविवार की सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।हादसे में चालक मुकेश (32) पुत्र हरीश सिंह, हयात राम (55) पुत्र महर राम, तुलसी देवी (60) पत्नी स्व. गोपाल राम, पूजा (29) पुत्री संजय कुमार, राहलु (18) पुत्र जगदीश राम, हेमा (26) पुत्री बजीर राम भी घायल हो गए। इन सभी का उपचार लोहाघाट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है
घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 'एनिमल'

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 'एनिमल'
कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'एनिमल' 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी।
संदीप रेड्डी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका है। फिल्म 'एनिमल' में अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिकायें है।
फिल्म 'एनिमल' के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गयी है। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म 'एनिमल' का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स और मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है।
जैकलीन की अदाओं ने फैंस को दीवाना बनाया
कविता गर्ग      
मुबंई। फर्नांडिस सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव दिखाई देती है। जैकलीन की हसीन और दिलकश अदाओं ने फैंस को दीवाना बना रखा है। अपनी ग्लैमरस अदाओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। जैकलीन की हालिया फोटोज ने सोशल मीडिया पर कहर ढा रखा है।
जैकलीन फर्नांडिस ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तीन फोटोज शेयर की है। फोटोज में जैकलीन के लूक की बात करेे तो वो व्हाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं, जो सेमी ट्रांसपेरेंट है। जैकलीन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनके इस फोटोशूट में वो पहली तस्वीर में बैठी हुई हैं और अपने हाथ को बालों पर रखे हुए बेहद शानदार पोज दे रही है। वहीं तीसरी फोटो में जैकलीन घुटनों पर बैठे पोज दे रही है। इन तस्वीरों पर फैंस के अनोखे कमेंट करते हुए जैकलीन की तारीफ कर रहे हैं। इस पोस्ट पर महज घंटे भर में ही इस पर 12 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चूके है। जैकलीन को सोशल मीडिया पर कई बार अपने कपडो को लेकर ट्रोल हो चुकी है। 

मैच: भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाईं

मैच: भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाईं

मोमिन मलिक      वेलिंग्टन। टीम इंडिया अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेल रही है। इसमें भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा और आखिरी मैच रविवार (21 नवंबर) को कोलकाता में खेला जाएगा। यदि इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है, तो एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेगी। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता मैच जीतते ही टीम इंडिया कीवी टीम को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर देगी। ऐसे में यह लगातार दूसरी टी-20 सीरीज होगी, जिसमें टीम इंडिया इस न्यूजीलैंड टीम को क्लीन स्वीप करेगी। इससे ठीक पहले वाली द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में 5-0 से हराया था।

पिछली सीरीज जनवरी 2020 में खेली गई थी। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। तब शुरुआती 4 मैचों में भारतीय कप्तान विराट कोहली थे। जबकि आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने कमान संभाली थी।


सेलिब्रिटी विज्ञान: अपने दर्शकों को गलत बताया

ऐसा लगता है कि हम गलत जानकारियों के दौर में जी रहे हैं। कई प्रसारणकर्ता और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी विज्ञान एवं डेटा के बारे में सार्वजनिक तौर पर अपने दर्शकों को गलत तथ्य या गलत व्याख्या बताते हैं। इनमें से कई दर्शक, जो सुनना चाहते हैं, यदि वह उन्हें बताया जा रहा हो तो उन्हें इस बात की परवाह तक नहीं होती कि उन्हें दी जा रही जानकारी सही है या गलत। गलत सूचनाओं का प्रसार लोगों के अपने ज्ञान और फैसले पर अत्यधिक भरोसे के कारण होता है। कई मामलों में यह स्वहित से जुड़ा होता में से कई लोगों की विरोधाभासी मान्यताएं होती हैं। 

हो सकता है कि हम ऐसा विश्वास करते हों कि मौत की सजा से अपराध पर लगाम लगती है या न्यूनतम वेतन बढ़ाने से बेरोजगारी कम होती हो या कारोबारी कर बढ़ाने से नवोम्नेष में कमी आती हो। हो सकता है कि हम सोचते हों कि महिलाओं का गणित पुरूषों के मुकाबले कम अच्छा होता है या फिर कोई यह भी मान सकता है कि धरती चपटी है। इनमें से कई मान्यताओं पर हम बहुत ही मजबूती से भरोसा करते हैं लेकिन जब भी हम इन मान्यताओं को तार्किक रूप से सही साबित करने की कोशिश करते हैं तो पाते हैं कि हमारे पास इसके पक्ष में साक्ष्य तो हैं ही नहीं।

इस तरह के लोगों के बारे में कहा जाता है कि उन पर ‘डनिंग-क्रुगर’ प्रभाव है। इसका मुख्य रूप से मतलब यह है कि किसी व्यक्ति को किसी बात पर बहुत अधिक भरोसा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह सही ही है। अत्यधिक आत्मविश्वास से भरे लेकिन इसे लेकर गलत लोगों में यह आत्मविश्वास उनकी अनभिज्ञता के कारण नहीं होता बल्कि इसलिए होता है क्योंकि वे हर चीज के बारे में स्वाभाविक रूप से आश्वस्त होते हैं। कुछ अनुसंधानकर्ता इसे उनका अहंकार बताते हैं।

विकल्प मौजूद होने की स्थिति में हमारी मान्यताएं किस तरह तय होती हैं? वैज्ञानिक साक्ष्य इसमें मददगार हो सकते हैं लेकिन फिर भी हम उसी बात पर विश्वास करते हैं जिस पर हम विश्वास करना चाहते हैं। कई बार जब हमें यह पता चलता है कि किसी मान्यता विशेष का समर्थन ‘हमारी’ ओर का व्यक्ति कर रहा है तो उस मान्यता को समर्थन देने के लिए यही पर्याप्त होता है। ऐसे कई ताजा विवादों में यह बात सामने आई है। 

दलित प्रतिनिधित्व से मंत्रिमंडल की कमी दूर हुईं

दलित प्रतिनिधित्व से मंत्रिमंडल की कमी दूर हुईं
नरेश राघानी        
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गहलोत मंत्रिमंडल के पुनर्गठन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब दलित प्रतिनिधित्व से मंत्रिमंडल की कमी दूर हो गई है। पायलट ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि मुझे खुशी है कि कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और प्रदेश की सरकार ने जो कुछ कमियां थीं उसे पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि इसमें आदिवासियों का प्रतिनिधित्व भी शामिल है। मुझे लगता है कि यह एक आवश्यक कदम था। जिसे कांग्रेस और राज्य सरकार ने आगे बढ़ाया है। पायलट ने कहा कि इस नई कैबिनेट में चार दलित मंत्री शामिल हैं। यह एक संदेश है कि कांग्रेस पार्टी, राज्य सरकार और पार्टी दलितों, पिछड़े और गरीबों के लिए प्रतिनिधित्व चाहती है। 
लंबे समय से हमारी सरकार में दलित प्रतिनिधित्व नहीं था, अब इसकी भरपाई हो गई है और उन्हें अच्छी संख्या में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा मुद्दों की बात की है। हमने कभी व्यक्ति विशेष की बात नहीं की। मुझे खुशी है कि सोनिया गांधी ने जो हमारी समस्याओं को लेकर जो कमेटी बनाई थी, उसका सकारात्मक परिणाम कल आया है और आगे भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ काम करेगी और 2023 में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी।
पायलट ने कहा कि मैं कांग्रेस प्रेसिडेंट से मिला और अनेक मुद्दों पर बातचीत की। जो भी कांग्रेस पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है मैंने पूरी ताकत से निभाया है। जो पार्टी मुझे आने वाले समय में निर्देश देगी मुझे जहां भी काम देगी वह करेंगे। राजस्थान में 2023 में सरकार हम वापस बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने एक सिद्धांत के तहत अपनी समस्याओं को उठाया था, जिसका सकारात्मक परिणाम आया है। इस बार की जो कैबिनेट है उसमें सभी वर्गों की भागीदारी होगी।

पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा 
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के दो बड़े महानगरों राजधानी भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा करते हुुए कहा कि पुलिस अच्छा काम कर रही है।लेकिन कानून-व्यवस्था की नई समस्याओं के चलते ये फैसला किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक चौहान ने कहा कि प्रदेश के दो बड़े महानगरों, राजधानी भोपाल और स्वच्छ शहर इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जा रही है। प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है, पुलिस अच्छा काम कर रही है। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से भी महानगरों का विस्तार हो रहा है और जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसलिए कानून और व्यवस्था की कुछ नई समस्याएं पैदा हो रही हैं। उनके समाधान और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए हमने फैसला किया है। राज्य के भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने की मांग काफी पुरानी है। इस दिशा में कई बार सरकार स्तर पर प्रयास हुए, लेकिन सफलता अब मिलती हुयी दिखायी दे रही है।

परिवहन मंत्री गड़करी का आभार व्यक्त किया
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने त्रिशूर के कोडुंगल्लूर से एर्णाकुलम में एडापल्ली तक राष्ट्रीय राजमर्ग-66 को छ: लेन का बनाने की मंजूरी देने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। इसकी अनुमानित लागत 3,465.82 करोड़ रुपये है।
राजमार्ग को छह लेन का बनाने का कार्य भारतमाला परियोजना पहल के तहत हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल का हिस्सा है, जो कि केंद्र सरकार की राज्य प्रायोजित और वित्त पोषित सड़क और राजमार्ग परियोजना है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कोडुंगल्लूर से एडापल्ली तक छह लेन सड़क के कार्य का आवंटन करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा किया।
इस सप्ताह की शुरुआत में विजयन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन का बनाने संबंधी कार्य में तेजी आई है और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 20 खंडों में से 16 के लिए समझौते की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण खर्च का 25 फीसदी वहन करेगी और भूमि मालिकों को भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 के तहत सबसे उपयुक्त मुआवजा देगी।

अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे पर्यावरण मंत्री
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय अत्यधिक प्रदूषण को काबू करने के लिए शहर में लागू किए गए प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने कहा, ”बैठक रविवार को समाप्त होने वाले प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए बुलाई गई है।
इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।” दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को काबू करने के लिए बुधवार को 10 निर्देश जारी किए थे, जिनके तहत शहर में अनावश्यक सामग्रियां लाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था और आगामी आदेश आने तक सभी स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद कर दिया गया था।
दिल्ली सरकार ने 21 नवंबर तक शहर में निर्माण और इमारतों को गिराने संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी। उसने रविवार तक अपने कर्मियों को घर से काम करने का आदेश दिया। राय ने भी कहा था कि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने के लिए 1,000 निजी सीएनजी वाहनों की सेवा ली जाएगी।

हेरोइन की तस्करी करने के जुर्म में 8 साल की कैद

हेरोइन की तस्करी करने के जुर्म में 8 साल की कैद
सुनील श्रीवास्तव       
लाहौर। पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हेरोइन की तस्करी करने के जुर्म में आठ साल कैद की सजा पाने वाली चेक गणराज्य की एक मॉडल को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया। मॉडल को 2019 में सजा सुनाई गई थी और उसे इसी माह बरी किया गया। मॉडल के वकील सैफुल मलूक ने यह जानकारी दी।
मलूक ने बताया कि मॉडल देर शाम तेरेजा हलुस्कोवा लाहौर के जेल से बाहर आई और उसे चेक दूतावास के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद वे राजधानी इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए। चेक गणराज्य के विदेश मंत्री जाकुब कुल्हानेक ने मॉडल की रिहाई के संबंध में ट्वीट किया और कहा कि इस्लामाबाद स्थित दूतावास उसकी चेक गणराज्य वापसी की यात्रा का प्रबंध करेगा।
मॉडल (24) के पास से 8.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद किए जाने के बाद उसे लाहौर हवाई अड्डे से जनवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त वह दुबई के रास्ते आयलैंड जा रही थी। उस पर आठ सौ डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था। लाहौर की अपीलीय अदालत ने उसे नवंबर माह की शुरुआत में बरी कर दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान हलुस्कोवा ने खुद को बेगुनाह बताया था और कहा था कि किसी और ने उसके सामान में मादक पदार्थ रख दिया था। वह मॉडलिंग करने पाकिस्तान आई थी।

पूर्व प्रेमिका ने मुकदमा दायर कर अनुरोध किया
अखिलेश पांडेय          
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका नैशविले में पिछले साल क्रिसमस के अवसर पर विस्फोट करने वाले व्यक्ति की पूर्व प्रेमिका ने मुकदमा दायर करके अनुरोध किया है कि उसे हमलावर की जानकारी देने के लिए पुरस्कार स्वरूप 2,84,000 डॉलर दिए जाने चाहिए।
मीडिया संस्थानों ने बताया कि पामेला पेरी ने शुक्रवार को डेविडसन काउंटी चांसरी कोर्ट में मामला दर्ज करके कहा कि वह हमलावर के रूप में एंटनी वार्नर की पहचान करने के लिए अत्यधिक व्यक्तिगत जोखिम पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करने के लिए आगे आई।
वार्नर ने नैशविले में 25 दिसंबर को आत्मघाती हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे और कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। विस्फोट के बाद ‘कैम्पिंग वर्ल्ड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्कस लेमोनिस ने हमलावर की जानकारी देने वाले को दो लाख 50 हजार डॉलर और नैशविले कन्वेंशन एंड विजिटर्स कोर्प ने 34 हजार 500 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी।
मार्कस लेमोनिस के एक प्रवक्ता ने डब्ल्यूटीवीएफ-टीवी को बताया कि हमलावर के संबंध में ऐसी सूचना देने के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई थी, जिससे उसे पकड़ने में मदद मिले। वार्नर की विस्फोट में मौत हो गई थी, इसलिए वह पकड़ा ही नहीं गया।

सबसे बड़े 'वादक समूह' का खिताब जीता: वेनेजुएला
सुनील श्रीवास्तव     
काराकस। वेनेजुएला के हजारों संगीतकारों ने दुनिया के सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा (वादक समूह) का खिताब जीता है। इन संगीतकारों में ज्यादातर बच्चे और किशोर शामिल हैं। यह रिकॉर्ड 8,573 संगीतकारों ने बनाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर घोषणा की कि देश के युवा ऑर्केस्ट्रा के नेटवर्क से जुड़े संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति से यह खिताब हासिल किया।
इस समूह में शामिल संगीतकारों की उम्र 12 से 77 वर्ष के बीच है और उन्होंने राजधानी काराकस में एक सैन्य अकादमी में देशभक्ति कॉन्सर्ट के दौरान रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की। इस दौरान 8,097 से अधिक संगीतकारों ने रूस के मशहूर संगीतकार चाईकोव्स्की की धुनों पर पांच मिनट तक एक सुर में वादक यंत्र बजाए।
ऑर्केस्ट्रा के इस नेटवर्क को अल सिस्तेमा और द सिस्टम के नाम से जाना जाता है और इसमें कॉन्सर्ट के लिए करीब 12,000 संगीतकार एकत्रित हुए। संगीतकारों पर नजर रखने के लिए 250 से अधिक पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया था। पिछला रिकॉर्ड रूस के एक समूह के नाम था जिसने देश का राष्ट्रगान बजाया था।

उत्तरी लीबिया: भूमध्यसागर में डूबें 75 शरणार्थी
अखिलेश पांडेय            
रोम। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में नौका से इटली पहुंचने की कोशिश में 75 शरणार्थी उत्तरी लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर में डूब गए। ‘इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’ ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उसने बताया कि 15 लोगों को मछुआरों ने बचा लिया और उन्हें उत्तरपश्चिमी लीबिया में जुवारा बंदरगाह तक लाया गया। उसने अभी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।
इस बीच, इटली के तटरक्षक बल ने शनिवार को नौकाओं पर सवार 420 से अधिक शरणार्थियों को भूमध्यसागर में खराब मौसम के बीच बचाया, इनमें दर्जनों नाबालिग भी शामिल रहे। तटरक्षक बल ने एक वक्तव्य में कहा कि उसकी एक मोटर चालित नौका से 70 शरणार्थियों को सिसिली के दक्षिण में इटली के लैम्पेदुसा द्वीप सुरक्षित लाया गया।
इस बीच, तटरक्षक बल का एक अन्य जहाज 350 से अधिक शरणार्थियों को लेकर शनिवार शाम को सिसिली में पोर्तो एम्पेदोस्ली बंदरगाह की ओर रवाना हुआ। इन शरणार्थियों में 40 से अधिक नाबालिग भी शामिल हैं।
उन्हें सिसिलियन तट से 115 किलोमीटर दूर मछली पकड़ने वाली एक नौका से सुरक्षित बचाया गया। तटरक्षक बल ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौका ”समुद्र में खराब मौसम और क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण खतरे में थी।” बयान में बड़ी संख्या में शरणार्थियों को बचाए जाने को ”जटिल” बताया गया। इसमें कहा गया है कि बचाव अभियान के दौरान ”हवा के असर को खत्म करने के लिए” चार मालवाहक जहाजों को काम में लगाया गया।

संपादक ने ऑनलाइन वीडियों पोस्ट किया: चीन

बीजिंग। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार के संपादक ने एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया है और उन्होंने कहा कि इसमें लापता टेनिस स्टार पेंग शुआई रविवार को एक मैच देख रही हैं। इससे सत्तारूढ़ पार्टी ने विदेश में चीन की इस शीर्ष टेनिस खिलाड़ी को लेकर पैदा हुए डर को दूर करने की कोशिश की जिन्होंने एक वरिष्ठ नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। ‘ग्लोबल टाइम्स’ के संपादक हु जिन ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट की है।
जिसे चीन में ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स नहीं देख सकते। इस वीडियो में दिख रहा है कि पेंग पांच अन्य लोगों के साथ खड़ी हैं, जिस पर हु जिन ने कहा कि यह बीजिंग में एक युवा चैम्पियनशिप है। इससे पहले शनिवार को शु जिन ने ट्विटर पर बयान दिया गया था कि पेंग जल्द ही सार्वजिनक रूप से दिखायी देंगी।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...