सोमवार, 1 नवंबर 2021

यूपी: रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यूपी: रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सुशील केसरवानी      
कौशाम्बी। विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने यातायात माह नवम्बर 2021 का शुभारम्भ तथा यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने आमजन से यातायात नियमों का अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क दुर्घटनायें हो रही है। उन्होंने महाविद्यालयो एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बाइक पर दो से ज्यादा लोग न बैठे, हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें तथा ओवरस्पीड व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलायें। उन्होंने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चालक मालिक वाहन में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही बच्चों को बैठायें।    
जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन कर एवं सतर्कता रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने आमजन से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने तथा गलत दिशा में गाड़ी न चलाने का कड़ाई से अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे हम अपनी और दूसरों की भी जान बचा सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात माह 1 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक मनाया जायेगा। उन्होंने आमजन से वाहन में मानक के अनुसार नम्बर प्लेट लगाने तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य है कि आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जायें। महाविद्यालयो एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही रैली एवं स्लोगन आदि माध्यमों से जागरूक किया जायेगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर वाहन चालकों के आंख की जांच भी की जायेगी। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ताकि दुर्घटनायें न होने पाय। उन्होने सड़क पर ट्रक खड़ी करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने के भी निर्देश दिये।

गाज़ियाबाद: वायु प्रदूषण में लगातार वृद्धि हुईं

अश्वनी उपाध्याय      गाजियाबाद। पटाखों पर प्रतिबंध, प्रदूषण कर रही इकाइयों पर भारी जुर्माने और ग्रैप लागू होने के बाद भी गाज़ियाबाद में वायु प्रदूषण में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले में 4 मॉनिटरिंग सेंटर हैं। जिनमें से एक खराब पड़ा है। शेष तीनों स्थानों पर वायु प्रदूषण का स्तर रेड ज़ोन में है।

रविवार को गाज़ियाबाद का एक्यूआई 342 दर्ज हुआ। इसके परिणाम स्वरूप हॉट सिटी गाजियाबाद देश में तीसरा और एनसीआर में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। शहर में संजय नगर और लोनी की हवा सबसे खराब रही। इनका एक्यूआई क्रमश, 351 और 387 दर्ज हुआ था।

आंदोलन स्थलों की किलेबंदी करेंगे 'किसान'

अश्वनी उपाध्याय         गाजियाबाद। पिछले लगभग 1 साल से कामकाज के सिलसिले में दिल्ली जाने वाले गाज़ियाबाद के निवासियों के लिए परेशानी का कारण बने किसानों ने तय किया है कि वे अब आंदोलन स्थलों की पक्की किलेबंदी करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज एक चेतावनी भरे ट्वीट में कहा, ”केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है। उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आंदोलन स्थल पर तंबुओं को मजबूत करेगा।”

गाज़ियाबाद: स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती शुरू की 

अश्वनी उपाध्याय      गाजियाबाद। जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों और त्योहारों को देखते हुए गाज़ियाबाद में जिला स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऐसे राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति आज से कोरोना टेस्ट कराने होंगे। जहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक है। ऐसे यात्रियों की रेलवे स्‍टेशन पर ही कैंप लगाकर जांच की जाएगी।

सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आने वाली ट्रेनों से गाजियाबाद में उतरने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए गाजियाबाद स्टेशन पर दो टीमें तैनात की गई हैं। ट्रेनों के प्‍लेटफार्म पहुंचने से पहले टीम पहुंच जाएगी और ट्रेन से उतरने वाले प्रत्‍येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। ट्रेन जाने के बाद यह टीम निकास गेट पर आकर यात्रियों की रैंडम जांच करेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रोडवेज बस अड्डों पर भी मोबाइल टेस्टिंग द्वारा यात्रियों रैंडम कोरोना की जांच की जाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता का कहना है कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। त्‍यौहारी सीजन में कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रित रहे। इसको ध्यान में  रखते हुए जांच बढ़ा दी गई है।


चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया
बृजेश केसरवानी       प्रयागराज। थाना दारागंज की पुलिस ने चोरी के सम्बन्ध थाने पर दर्ज मुकदमे के आरोपी को आज गिरफ्तार कर कब्जे से आधा दर्जन चोरी की बैटरी बरामद की गई। डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा जनपद प्रयागराज में अपराध एव अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में उनकी पुलिस ने थाना पर पंजीकृत मुकदमा 231/2021के आरोपी को चोरी के आईसीसीसी कैमरे की 6 बैटरी के साथ गिरफ्तार किया और पूछताँछ में में पकड़ा गया। आरोपी ने चोरी की बात कबूल करते हुए और जानकारी दीं।पुलिस के अनुशार पकड़ा गया ब्यक्ति रोहित पटेल पुत्र अनन्त राम पटेल गोहवाल थाना बरगी जिला जबलपुर मध्य प्रदेश का निवासी है। उसके खिलाफ धारा 411 की बढ़ोत्तरी कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, कास्टबेल गोविन्द गुप्ता व टुनटुन चौहान आदि लोग थे।

देशमुख की अगुवाई में महाभियान की शुरुआत

देशमुख की अगुवाई में महाभियान की शुरुआत

दुष्यंत टीकम        दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी सचिव जयंत देशमुख की अगुवाई में रखवार महाभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार के निर्देश पर आरम्भ किया गया है। अभियान की शुरुआत पुलगांव चौक पर ममतामयी मिनीमाता की मूर्ति के आस पास साफ सफाई कर किया गया। इस दौरान जनपद स्थित दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार की मूर्ति में माल्यार्पण भी किया।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं  ने दुर्ग जिले में स्थापित अन्य छत्तीसगढिया नेताओं के मूर्ति को संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम जयंत देशमुख सचिव प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व व अहमद चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें दीपांशु यादव, हेमंत साहू, आकाश सेन, यशवंत देशमुख, देवा चन्द्राकार , धर्मेश देशमुख, कमल नारायण देशमुख, पुष्पकांत चन्द्राकार, सौरभ चंद्राकर, सिद्धार्थ देशमुख, तुषार वर्मा, रितेश निषाद, मुकेश विश्वकर्मा, डेविड साहू, योगेश निर्मलकर, राहुल निषाद, लकी वर्मा, शशिकांत देशलहरे, मनीष विश्वकर्मा, भूपेश डहरिया, दीपक डहरिया, प्रवीण डहरिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

यूके: 8 दिनों बाद 1 संक्रमित की मौंत हुईं

पंकज कपूर        देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 8 दिन के बाद एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7401 हो गई है। वहीं आज 8 नए कोरोना संक्रमित आए, जबकि 6 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। इसके साथ राज्य में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। गौरतलब है कि आज राज्य में 11 हजार 158 लोगों की ही कोरोना की जांच की गई। 

राज्य के ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल व पिथौरागढ़ में 2-2 तथा हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में 1-1 नए मामले आए। जबकि शेष आठ जिलों में कोई नया मामला नहीं आया। वहीं आज पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। इससे 24 अक्टूबर को किसी कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। 


सीजी: प्रतिमा स्थल के कार्य का लोकार्पण किया

दुष्यंत टीकम        रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने यहां स्थापित स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में स्थित स्वर्गीय इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कराया गया है। 40 दिन में कार्य पूरा किया गया है। यहां पर ग्रेनाइट, म्यूरल आर्ट से प्रतिमा स्थल को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। थीमेटिक लाइट, स्टेचू शेड से इस प्रतिमा को भव्य स्वरूप दिया गया है। यहां लगे 6 पिलर्स पूरी प्रतिमा को नया स्वरूप प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा इस चौक पर एक डेकोरेटिव बाउंड्रीवॉल और लैंडस्कैपिंग का कार्य भी इस प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर एजाज ढेबर, विधायक धरसींवा अनिता योगेन्द्र शर्मा, सभापति नगर पालिक निगम रायपुर प्रमोद दुबे, जिला कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल, सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग एवं विकास तिवारी आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

यूपी: मासूम की धारदार हथियार से हत्या की

यूपी: मासूम की धारदार हथियार से हत्या की
हरिओम उपाध्याय       
रायबरेली। थाना क्षेत्र के कचनांवा गांव में शनिवार की रात महिला और उसकी बहन की बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग समेत क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। पुलिस और फारेंसिक टीम साक्ष्य संकलन में जुटी है। डीह थाना क्षेत्र के कचनांवा गांव निवासी महिला राधा सिंह के पति सूर्यभान पिछले दस साल से लापता हैं। घर पर वह बेटे और बहन की बेटी शेजल के साथ रहती थी। बहन की बेटी पिछले दो साल से यहीं पर रहकर पढ़ाई करती थी। बेटा ट्रांसपोर्ट का काम करता है। वह शनिवार की शाम अपनी पिकअप पर माल लादकर शिवपुरी, मध्यप्रदेश गया हुआ था। घर पर उसकी मां और मौसी की बेटी ही थी।
बेटे की पत्नी पुलिस विभाग में कांस्टेबल है और गाजीपुर में तैनात है। रात में महिला और उसकी बहन की बेटी गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी रविवार की सुबह हुई। पहले एसओ डीह रवींद्र सोनकर मौके पर पहुंचे और फिर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही सीओ सलोन नसीराबाद,सलोन,समेत आसपास के कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच घटना का मुआयना किया। वहीं एसपी श्लोक कुमार फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला और किशोरी के कपड़े भी अस्त-व्यस्त मिले हैं। घर से सामान चोरी जाने की आशंका भी जताई जा रही है। 
पुलिस की जांच में पता चला कि घर के बरामदे में दो कप, एक गिलास में चाय मिली। पास ही नमकीन बिखरी थी। तीन गिलास मिले, जिनमें पानी था। मतलब जो लोग घर आए थे, वे महिला के जानने वाले रहे होंगे। फिलहाल वारदात किसने और क्यों की, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। प्राम्भिक जांच पड़ताल में कुछ सुबूत हाथ लगे है।घटना से संबंधित हर पहलू की जांच की जा रही है। घटना के अनावरण को लेकर छ टीमें गठित की गयी है। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।
डबल ब्लाइंड मर्डर की सूचना मिलते ही गांव पहुंची आईजी जोन लक्ष्मी सिंह ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार को टीमें गठित कर जल्द ही वारदात के राजफाश का निर्देश दिया।

जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया 
दुष्यंत टीकम        रायपुर। नाबालिक पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय पीड़िता निवासी थाना क्षेत्र तिल्दा नेवरा ने थाना नेवरा में रिपोर्ट दर्ज की, कि वह मेघनाथ यादव उर्फ अनिल निवासी ग्राम सगुनी धरसींवा को जानती है। जो पीड़िता के गांव में आकर पीड़िता से बातचीत करता था। जिससे दोनों में परिचय हो गया था। मेघनाथ यादव उर्फ अनिल ने पीड़िता को शादी करने का प्रलोभन देकर माह फरवरी 2021 में पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया एवं किसी को बताने पर शादी नहीं करने और जान से मारने की धमकी दीं। मेघनाथ यादव उर्फ अनिल मौका पाकर पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गयी। एक बच्ची को जन्म दिया, कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना नेवरा में अपराध क्रमांक 419/21 धारा 376, 450, 506 भादवि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ऐश्वर्या ने इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

ऐश्वर्या ने इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय आज 48 वर्ष की हो गयी।
01 नवंबर 1973 को मैंगलोर में जन्मीं ऐश्वर्या राय का बचपन में रूझान वास्तुकार बनने की ओर था। लेकिन बाद में उनका रूझान मॉडलिंग इंडस्ट्री की ओर हो गया। वर्ष 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जहां उन्हें मिस इंडिया वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारतीय सुंदरता का परचम पूरी दुनिया में लहराते हुये रीता फारिया के बाद ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय सुंदरी बनी। इस प्रतियोगिता में उन्हें मिस फोटोजेनिक के खिताब से भी नवाजा गया। प्रतियोगिता को जीतने के बाद ऐश्वर्या राय ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कई क्षेत्रों में काम किया और इस दौरान उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम करने का मौका मिला।
वर्ष 1997 में ऐश्वर्या राय ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत तमिल फिल्म इरूअर से की। इसी वर्ष ऐश्वर्या राय ने बालीवुड में भी कदम रखा और बॉबी देओल के साथ फिल्म और प्यार हो गया में काम किया। दुर्भाग्य से यह फिल्म टिकट खिड़की पर विफल साबित हुयी। इसके बाद 1998 में ऐश्वर्या राय ने एस.शंकर की तमिल फिल्म जीन्स में काम किया ।इस फिल्म की व्यावसायिक सफलता के बाद ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री में कुछ हद तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गयी।
वर्ष 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम ऐश्वर्या राय के सिने कैरियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुयी। सलमान खान और अजय देवगन जैसे मंझे हुये सितारे की मौजूदगी में भी ऐश्वर्या ने फिल्म में नंदिनी के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिये ऐश्वर्या फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित की गयी। वर्ष 1999 में ही ऐश्वर्या राय को प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक सुभाष घई की फिल्म ताल में काम करने का अवसर मिला। फिल्म में ऐश्वर्या ने एक ऐसी ग्रामीण लड़की.मानसी. का किरदार निभाया जो पॉप सिंगर बनने का सपना देखा करती है। इस फिल्म ने खासकर अमरीका में टॉप 20 फिल्मों में अपना नाम दर्ज कराया। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये भी नामांकित की गयी।

सिद्दिकी को 'एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड' दिया 
कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी को सिनेमा में योगदान के लिए 'एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड' दिया गया है।
नवाजुद्दीन को हिंदी सिनेमा में अपने अहम योगदान के लिए 'एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड' दिया गया है। नवाजुद्दीन को दुबई में आयोजित फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में 'एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा, "एक कलाकार के लिए दर्शकों का प्यार और उसके काम के लिए सराहना मिलने से बड़ा कोई इनाम नहीं है। मुझे दुबई में मेरे प्रति लोगों का इतना प्यार देख खुशी हो रही है।" बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी को सिनेमा में योगदान के लिए 'एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड' दिया गया है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया
कविता गर्ग      
मुंबई। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड़ किया है। इस वीडियो में वह बेल से लोकी तोड़ते हुए नजर आ रही है। इस खबर को लिखे जाने तक 10 लाख यूजर्स देख चुके हैं।शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपलोड़ किया है। इस वीडियो में वह स्काई ब्लू कलर की ड्रेस पहने हुए है। इस वीडियो में वह कह रही है कि आज हमारा मन लोकी खाने का कर रहा है आज हम लोकी खायेंगे। लोकी की सब्जी, बड़े प्यार से, बड़े प्यार से, बड़े प्यार से। लेकिन आधा लोकी का जूस मेरे मुंह पर और इस दौरान मुस्कराती हैं और कहती हैं कि लोकी।
इस वीडियो को अपलोड करते वक्त केप्सन में लिखा है कि 'लौकी' के लिए मेरे प्यार के बारे में 'कम महत्वपूण' कुछ भी नहीं। इस वीडियो को देख यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। एक फैंस ने वीडियो को देख वाह जी वाह बहुत बढ़िया टिप्पणी बॉक्स में लिखा है इसके साथ यूजर्स विभिन्न इमोजी भी कमेंट बॉक्स में शेयर कर रहे हैं।
काजल अग्रवाल ने शादी की सालगिरह मनाई
कविता गर्ग        
मुबंई। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बीते दिन अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। पिछले साल उन्होंने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन गौतम कीचलू  से शादी की थी। जहां दिवाली के सेलिब्रेशन की तैयारी हो रही है। वहीं, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इस मौके पर एक शराब का ऐड शूट किया है, जिसकी फोटो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं।
दरअसल, काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति गौतम कीचलू के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उनके सामने एक शराब की बोतल और गिलास रखी हुई है। तस्वीर में दोनों के बीच ही केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। फोटो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए कहा है। उनकी फोटो को सात लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग उन्हें ट्रोल 
 कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'कोई इंसान हो इतना कैसे गिर सकता है पैसों के लिए वाइन प्रमोट कर रहे हैं। जबकि इनको पता नहीं कि इनके फॉलोअर्स में अधिकतर 18 से 25 साल की ऑडियंश है। दूसरे ने लिखा, अब ऐसे लोग इन सब के बारे में ज्ञान दें। तो कैसे लगेंगा। ' वहीं, एक ने लिखा, 'पैसे कौन देगा। एड्रेस भेज दे रहे हैं आप भिजवा दीजिए। इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, 'लगता है NCB को रेड के लिए भेजना पड़ेगा। इसी तरह से लोग उनकी फोटो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि काजल अग्रवाल ने बीते दिन ही अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। उन्होंने पिछले साल पति गौतम कीचलू के साथ शादी की थी। दोनों ने ताज होटल में शादी की थी। कोरोना वायरल के कारण ही इनकी शादी में केवल परिवार के सदस्य और बहुत करीबी दोस्त ही शामिल हो पाए थे। एक्ट्रेस ने ना सिर्फ साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बल्कि उन्होंने 'सिंघम', 'स्पेशल 26' और 'मुंबई सागा' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। दोनों एक-दूसरे को शादी से पहले 7 साल से जानते थे। 4 साल की फ्रेंडशिप के बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की और तीन साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद काजल और गौतम कीचलू ने शादी का फैसला किया था।

घोषणा-पत्र जारी कर वादों की झड़ी लगाईं

घोषणा-पत्र जारी कर वादों की झड़ी लगाईं

हरिओम उपाध्याय         लखनऊ। महिला मतदाताओं के भरोसे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव की नैया को पार लगाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को महिलाओं के लिये एक अलग घोषणा-पत्र जारी कर लुभावने वादों की झड़ी लगा दी है। प्रियंका ने एक ट्वीट के जरिये घोषणा पत्र साझा करते हुये कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार महिलाओं को सरकारी नौकरी में 40 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी बसों में महिलाओं के लिये मुफ्त यात्रा की सुविधा, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हर माह दस हजार रूपये मानदेय, हर साल तीन मुफ्त सिलेंडर दिये जायेंगे।

उन्होने ट्वीट किया " मेरी प्रिय बहनों, आपका हर दिन संघर्षों से भरा है। कांग्रेस पार्टी ने उसको समझते हुए आपके लिए अलग से एक महिला घोषणा पत्र तैयार किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सालाना भरे हुए 3 सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे। प्रदेश की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त। आशा और आंगनबाड़ी की मेरी बहनों को प्रतिमाह 10,000 रू का मानदेय मिलेगा।

कांग्रेस महासचिव ने कहा " नए सरकारी पदों पर आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 40 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति। एक हजार रूपये प्रतिमाह वृद्धा-विधवा पेंशन, उप्र की धरती की वीरांगनाओं के नाम पर प्रदेशभर में 75 दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे। उन्होने कहा कि इससे पहले कुल विधानसभा सीटो में से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने और छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्कूटी देने का ऐलान कर चुकी हैं।


यूपी: विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश
हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वह अगले साल उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किए जाने की बात कहते हुए बताया है कि रालोद के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर अभी उनकी बातचीत होना बाकी है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि वह अगले साल होने जा रहे विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। फिलहाल आजमगढ़ से सांसद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिये वोटों के बंटवारें को रोकने हेतु उनकी पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन कर रही है। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर अभी बातचीत होना बाकी है। इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर युवा सोच को नहीं समझ पाने का तंज कसते हुए सपा मुखिया ने कहा था कि जो आज के युग में लैपटॉप और मोबाइल फोन नहीं चलाना जानते हैं वह युवाओं के हित की बात को किस प्रकार समझेंगे।
सपा मुखिया ने समाजवादी विजय रथ के दूसरे चरण की यात्रा का आगाज करते हुए कहा है कि युवा ही इस देश का भविष्य है और युवाओं के मन की बात को केवल युवा सोच रखने वाले लोग ही समझ सकते हैं। उन्होंने कटाक्ष किया कि अभी तक तो हम यह जानते थे कि हमारे मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं। लेकिन अभी एक अधिकारी ने बताया है कि वह मोबाइल फोन चलाना भी नहीं जानते हैं।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दीं
दुष्यंत टीकम      
रायपुर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा छत्तीसगढ़ विविधताओं से भरा समृद्धशाली प्रदेश है। यहां सभी क्षेत्रों में विकास की असीम संभावनाएं हैं। पिछले बीते वर्षों में यहां के लोगों ने अपने अद्म्य इच्छाशक्ति और संसाधनों का संतुलित उपयोग करते हुए छत्तीसगढ़ को प्रगति की राह में आगे बढ़ाया है। हमारे पुरखों ने राज्य के लिए जो सपने देखे थे,उसे पूर्ण करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें एवं प्रदेश की प्रगति में सहभागी बनें।

25 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखेगी पार्टी
मिनाक्षी लोढी       
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि उनकी पार्टी 2024 के आम चुनाव में राज्य में कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखेगी। मजूमदार ने भाजपा की एक बैठक में भाग लेने के बाद रविवार को संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने संसदीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए ‘एबार 25 पार’ (हम इस बार 25 पार करेंगे) का नारा तैयार किया है।
सुकांत मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल से अगले लोकसभा चुनाव में हमारा न्यूनतम लक्ष्य 25 सीटों का है। वर्तमान में 18 सीटों की तुलना में हम (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी को 2024 में कम से कम 25 सीटें उपहार में देंगे। भाजपा ने 2019 में पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटों में से 18 सीट जीतीं, जो 2014 के चुनावों की तुलना में 16 अधिक थी।
मजूमदार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा कि भाजपा नेता के दावे से पता चलता है कि वह अनुभवहीन हैं और उन्हें जमीनी हकीकत पता नहीं है। रॉय ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा को 77 सीटें मिलीं, लेकिन उसके कई विधायक टीएमसी में शामिल हो गए, अब प्रभावी रूप से यह संख्या 70 हो गई है। किसी भी अंकगणित के हिसाब से भाजपा लोकसभा चुनाव में 10-11 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी।

याचिका के संबंध में नेताओं को नोटिस जारी किएं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 2018 में मुख्य सचिव पर हमले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोप-मुक्त किए जाने के खिलाफ दायर याचिका के संबंध में सोमवार को दोनों नेताओं को नोटिस जारी किये। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने केजरीवाल, सिसोदिया और नौ अन्य को पूर्व मुख्य सचिव की याचिका के संबंध में नोटिस जारी किये। इन सभी को 23 नवंबर तक नोटिस के जवाब देने हैं।
अंशु प्रकाश ने इन नेताओं को आरोप मुक्त करने के 11 अगस्त के आदेश को चुनौती दी है। अदालत ने केजरीवाल सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक, राजेश ऋषि, नितिन त्यागी, प्रवीण कुमार, अजय दत्त, संजीव झा, ऋतुराज गोविंद, राजेश गुप्ता, मदन लाल और दिनेश मोहनिया को नोटिस जारी किये हैं। इस मामले में अब 23 नंवबर को सुनवाई होगी।
अंशु प्रकाश की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा और अधिवक्ता कुमार वैभव ने न्यायाधीश से कहा कि मजिस्ट्रेट अदालत ने अपने अगस्त के आदेश में केजरीवाल और अन्य को आरोप-मुक्त करने में गलती की है। अंशु प्रकाश ने खान और जारवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) सहित अतिरिक्त आरोप तय करने का भी अनुरोध किया है।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता ने 2018 में तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित हाथापाई से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी (आप) के नौ अन्य विधायकों को बुधवार को आरोप-मुक्त कर दिया था।
आप के दो विधायक, अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया गया था। दोनों को ही उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। आपराधिक मामला 19 फरवरी, 2018 को केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर एक बैठक के दौरान प्रकाश पर कथित हमले से जुड़ा। इस घटना के बाद से दिल्ली सरकार और उसके नौकरशाहों के बीच गतिरोध उत्पन्न हो गया था।

सेलिसबरी में 2 ट्रेन की टक्कर, 17 घायल

सेलिसबरी में 2 ट्रेन की टक्कर, 17 घायल
लंदन। लंदन के सेलिसबरी में दो ट्रेन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। यह हादसा लंदन रोड के नजदीक हुई और इसमें साउथ वेस्टर्न रेलवे और ग्रेड वेस्टर्न सर्विस की ट्रेन की आपस में टक्कर हो गई। इस घटना में कुल 17 लोग घायल हो गए हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सुरंग से निकलते वक्त किसी चीज से टकराई। सिग्नल में दिक्कत होने की वजह से दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन भी टकरा गई। राहत और बचाव का काम अभी भी जारी है।

पत्रकार के साथ बदसलूकी पर चर्चा में राष्ट्रपति
ब्रासीलिया। अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए कुख्यात ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो इस बार पत्रकार के साथ बदसलूकी को लेकर चर्चा में हैं। आरोप है कि राष्ट्रपति की मौजूदगी में उनके सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार के साथ मारपीट की। दरअसल, पत्रकार ने जैसे ही राष्ट्रपति बोल्सोनारो से G-20 समिट में भाग नहीं लेने का कारण पूछा, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी भड़क गए और पत्रकार पर लात-घूसों की बरसात कर दी। घटना के लिए माफी मागने के बजाये राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो जो हुआ, उसे सही ठहराने की कोशिश करते नजर आए। उन्होंने कहा कि संबंधित पत्रकार उनके साथ लंबे समय से गलत व्यवहार करता आया है और फर्जी खबर भी चलाता है। राष्ट्रपति ने कहा कि इस तरह से आप किसी व्यक्ति की छवि को खराब नहीं कर सकते।

बोल्सोनारो ने कहा कि जी-20 इवेंट के वीडियो को भी तोड़मरोड़ कर पेश किया गया, जिसमें कोई सच्चाई नहीं थी. रोम में कोरोना महामारी से निपटने के लिए उनकी कड़ी आलोचना की गई. आलोचकों ने उन्हें नरसंहारक तक कह डाला, यह कैसी पत्रकारिता है। अखबार ‘ओ ग्लोबो’ ने बताया कि राष्ट्रपति से सवाल पूछने के बाद टीवी ग्लोबो के प्रसारण पत्रकार लियोनार्डो मोंटेरो के पेट में घूंसा मारा गया और सुरक्षाकर्मियों द्वारा धक्का दिया गया। पत्रकार ने बस यह सवाल किया था कि राष्ट्रपति रविवार को किसी भी G-20 कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हुए। इसी बात पर सुरक्षाकर्मी भड़क गए और पत्रकार की जमकर पिटाई कर दी। गौरतलब है कि ब्राजील में कोरोना से छह लाख से अधिक लोग मारे गए हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि इन मौतों के बावजूद बोल्सोनारो ने कोरोना महामारी की गंभीरता पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है और कोरोना नियमों की भी धज्जियां उड़ाते रहे हैं।
राष्ट्रपतिजायर बोल्सोनारोटीवी ग्लोबो के प्रसारणपत्रकार लियोनार्डो मोंटेरो नवाब मलिक ने पत्नी की फोटो जारी की, तो भड़के देवेद्र फडणवीस, बोले- दिवाली बाद बम हम फोड़ेंगे।

गैस-सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की बढ़ोतरी

गैस-सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की बढ़ोतरी
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। दिवाली से पहले एलपीजी पर महंगाई बम फूटा है। एलपीजी गैस-सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की आज भारी बढ़ोतरी की गई है। राहत की बात ये है कि यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच गया है। इससे पहले यह 1733 रुपये का था। मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो आज इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है। बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे। कोलकाता में 926 और चेन्नई में अभी भी 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिल रहा है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा।
दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में एलपीजी सिलेंडर के दाम को 819 रुपये कर दिया गया। जुलाई में 834.50 का हुआ तो 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर 859.50 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एक सितंबर को 25 रुपये और बढ़ गया और अक्टूबर में भी 15 रुपये महंगा हो गया।


पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की 
अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उच्च स्तर पर रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस महीने के पहले दिन सोमवार को लगातार छठेवें दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। अक्टूबर में 31 दिनों में से 24 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी थी और उस दौरान पेट्रोल 7.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था। आज को मिलाकर 25 दिनों में पेट्रोन 7.85 रुपये और डीजल 8.65 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। देश में झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर समाप्त होने के करीब पहुंच गया है। आज की बढ़त के बाद प्रदेश की राजधानी राँची में पेट्रोल और डीजल के बीच मात्र तीन पैसे का अंतर बचा है। यदि कल फिर इनकी कीमतों में बढोतरी होगी तो डीजल पेट्रोल को पीछे छोड़ सकता है। अभी पेट्रोल 103.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.83 रुपये प्रति लीटर पर है। इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 115.50 रुपये और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 118.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.90 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 113.45 रुपये और डीजल 105.07 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 113.56 रुपये और डीजल 104.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 110.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.85 रुपये और डीजल 99.12 रुपये प्रति लीटर पर है। अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सिंगापुर में कच्चे तेल कारोबार नरमी के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत टूटकर 83.43 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0. 47 प्रतिशत गिरकर 83.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। लंदन ब्रेंट और अमेरिकी क्रूड में बहुत कम का अंतर रह गया है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

तीन गुना बढ़कर 3,913 इकाई हुईं थोक बिक्री
अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता निसान इंडिया ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर में उसकी घरेलू थोक बिक्री तीन गुना बढ़कर 3,913 इकाई हो गई। जो पिछले साल इसी महीने में 1,105 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि उसका निर्यात अक्टूबर 2020 में 75 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने बढ़कर 3,004 इकाई हो गया।
कंपनी ने कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों और अर्धचालकों की कमी के बावजूद उसकी बिक्री बेहतर रही। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि कंपनी के लिए मौजूदा त्योहारी सत्र बहुत अच्छा रहा है।
स्कोडा ने बताया कि उसकी बिक्री अक्टूबर 2021 में दोगुने से अधिक बढ़कर 3,065 इकाई हो गई। कंपनी ने बताया कि उसकी नई पेशकश एसयूवी कुशाक को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से उसका परिणाम बेहतर रहा, जो अब तक 15,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अक्टूबर 2020 में 1,421 इकाइयों की बिक्री की थी। कृषि मशीनरी और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स ने बताया कि अक्टूबर 2021 में ट्रैक्टर की कुल बिक्री 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,514 इकाई रही। एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 13,664 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने त्योहारी सत्र के दौरान बिक्री में तेजी की उम्मीद जताई।
एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि अर्धचालक की कमी से संबंधित उत्पादन चुनौतियों के कारण अक्टूबर 2021 में खुदरा बिक्री में 24 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह घटकर 2,863 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 3,750 इकाइयां बेची थीं।
आयशर मोटर्स समूह की कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) ने बताया कि उसकी कुल बिक्री अक्टूबर 2021 में 38.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,805 इकाई हो गई। आयशर मोटर्स और वोल्वो के बीच इस संयुक्त उद्यम कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,200 इकाइयों की बिक्री की थी।
1.30 लाख करोड़ रुपयें महंगा हुआ 'जीएसटी'
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अक्टूबर में बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपये महंगा हो गया। जो लगातार चौथे महीने एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर है और त्योहारी सत्र की तेजी को दर्शाता है। जीएसटी के एक जुलाई 2017 को लागू होने के बाद, यह दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने जीएसटी संग्रह अक्टूबर 2020 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक था।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”अक्टूबर 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,30,127 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीजीएसटी 23,861 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,421 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 67,361 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 32,998 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 8,484 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 699 करोड़ रुपये सहित) है।”
सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय वस्तु और सेवा कर, एसजीएसटी (राज्य वस्तु और सेवा कर) और आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु और सेवा कर) है। बयान में कहा गया कि जीएसटी संग्रह के आंकड़े आर्थिक सुधार के रुझानों से मेल खाते हैं और यह दूसरी लहर के बाद से हर महीने जनरेट होने वाले ई-वे बिलों के रुझानों से भी स्पष्ट है। मंत्रालय ने कहा कि यदि अर्धचालकों की आपूर्ति में बाधा से ऑटो तथा अन्य उत्पादों की बिक्री प्रभावित नहीं होती, तो राजस्व संग्रह और भी अधिक होता।


बंगाल: पटाखों पर रोक का आदेश निरस्त किया
अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पटाखों पर पूरी तरह रोक का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसने पूरे देश में ग्रीन पटाखों को अनुमति दी है। इससे अलग इतना सख्त आदेश देने के लिए हाई कोर्ट के पास कोई बड़ी वजह होनी चाहिए थी, जो कि दिखाई नहीं पड़ रही है।
29 अक्टूबर को कलकत्ता हाई कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी अली की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य में हर तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी। हाई कोर्ट ने कहा था कि सड़कों पर बिक रहे और इस्तेमाल किए जा रहे हैं पटाखों में प्रतिबंधित सामग्री का इस्तेमाल हुआ है या नहीं, यह पता लगा पाना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। इसलिए हर तरह के पटाखों पर लगाना ही बेहतर है।
इसका विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल के पटाखा कारोबारियों की संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी कि वह कोर्ट के पुराने आदेशों के मुताबिक सिर्फ ग्रीन पटाखे की बिक्री कर रहे हैं। हाई कोर्ट ने पूरी रोक लगा कर इस व्यापार से जुड़े 7 लाख लोगों के सामने आजीविका का संकट खड़ा कर दिया है।
पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील आनंद ग्रोवर ने भी याचिकाकर्ताओं की दलील का समर्थन किया। ग्रोवर ने कहा, “हाई कोर्ट का यह मान लेना कि राज्य सरकार का प्रशासनिक अमला प्रतिबंधित पटाखों की पहचान और उनकी रोकथाम में सक्षम नहीं, पूरी तरह गलत है। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस पहलू पर हमसे सवाल भी नहीं किया। फिर भी हाई कोर्ट ने यह खुद ही मान लिया कि प्रतिबंधित पटाखों की पहचान संभव नहीं है।”
ग्रोवर ने कहा कि सभी पटाखों में क्यूआर कोड होता है, जिसके माध्यम से प्रशासन के लोग तुरंत उसकी पहचान कर सकते हैं। पिछले 3 सालों में राज्य की पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखा बेचने वाले कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए और उन्हें गिरफ्तार भी किया है।
दिवाली की छुट्टी के दौरान सुनवाई के लिए विशेष रूप से बैठी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर और अजय रस्तोगी की बेंच ने राज्य सरकार की दलीलों को नोट किया। जजों ने कहा कि इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कई आदेश जारी किए जा चुके हैं। कुछ आदेश नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पारित किए हैं। उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी है। ऐसे में इन आदेशों से अलग इतना सख्त आदेश देने से पहले हाई कोर्ट को सभी पहलुओं को विस्तार है देखना चाहिए था। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से यह पूछा तक नहीं कि वह प्रतिबंधित पटाखों की रोकथाम कर सकती है या नहीं। इस टिप्पणी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया।
जजों ने इस बात पर हैरानी जताई है हाई कोर्ट ने अपने आदेश में जिन व्यावहारिक पहलुओं की बात की है, आखिर वह कौन से पहलू हैं, जिन्हें न तो याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में रखा, न ही जिन पर राज्य सरकार से सवाल पूछे गए। हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाली रोशनी अली के वकील रचित लखमनी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में दिवाली के बाद से भाई दूज, काली पूजा, छठ आदि त्योहारों के चलते करीब 1 महीने तक उत्सव का माहौल रहता है। इस दौरान प्रदूषण बहुत बढ़ सकता है।
जजों ने उन्हें रोकते हुए कहा, “यह पुराने आदेश में साफ किया जा चुका है कि अगर प्रदूषण का स्तर अधिक बढ़ जाए, तो प्रशासन की बिक्री पर रोक लगा सकता है। त्यौहार से पहले ही रोक लगा देना सही नहीं।” राज्य में पटाखों की बिक्री पर रोक का समर्थन कर रहे वकील ने कहा कि अगर पटाखे चलाने की अनुमति दी गई तो लोग उन्हें हॉस्पिटल के बाहर चलाएंगे। तय समय सीमा के परे भी चलाएंगे।
इस पर जजों ने कहा, “यह सब पहलू भी हमारे पुराने आदेशों में देखे जा चुके हैं। आप बहुत ज्यादा कल्पना कर रहे हैं। समाज में कुछ लोग गलती करेंगे, इसकी आशंका जताते हुए पटाखों पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जा सकती है।” जजों ने यह भी कहा कि अगर याचिकाकर्ता के पास कुछ और जानकारी या आकंड़े आते हैं, तो वह दोबारा हाई कोर्ट जा सकता है। पर हाई कोर्ट सभी पक्षों को विस्तार से सुने बिना कोई आदेश न दे।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...