रविवार, 31 अक्तूबर 2021

पूर्व सीएम भूपेंद्र की गुटबाजी जगजाहिर हुईं

पूर्व सीएम भूपेंद्र की गुटबाजी जगजाहिर हुईं
राणा ओबराय        
चंडीगढ़। ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की गुटबाजी जगजाहिर हो गई है। कांग्रेस के एक गुट द्वारा यह कहा जा रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा ने ऐलनाबाद उपचुनाव में सिर्फ अपनी हाजिरी दर्ज करवाई है, न की कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के कार्य किये है। यह भी कहा जा रहा है। ऐलनाबाद उपचुनाव मैं सिर्फ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा व उसके विधायकों ने दिन रात मेहनत की है। 
इसके अलावा किसी भी प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए कुछ खास नहीं किया। यह जगजाहिर है कि कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा में 36 का आंकड़ा है और यह भी साफ है कि दोनों ही आलाकमान के बहुत नजदीक है। 
अब बात यह आती है कि यदि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ ऐलनाबाद उपचुनाव में कार्य किया होता तो कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल सीट निकाल सकता था और यदि सीट नहीं, निकलती तो कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर पर अवश्य आता। ग्राउंड रिपोर्ट यह कहती है कांग्रेसी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर ही आएगा। इन दोनों को यह नहीं लगता कि यदि तुम प्रदेश में सरकार चाहते हो तो मिलजुल कर कार्य करना पड़ेगा औऱ अभिमान त्यागना छोड़ना होगा। बात नुकसान की करें तो सिर्फ जमीनी कार्यकर्ताओं का हो रहा है। जो कि कांग्रेस में आस्था और निष्ठा रखते हैं। वह जाएं तो किधर जाएं। दोनों में असली लड़ाई तो मुख्यमंत्री बनने की है।परन्तु यह नही जानते यदि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार ही नहीं आएगी तो मुख्यमंत्री कैसे बनेगा। इसके बावजूद दोनों में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई है।

यूके: खाईं में गिरीं पिकअप, 12 लोगों की मौंत
पंकज कपूर       देहरादून। उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक, यूटिलिटी (पिकअप) खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य जख्मी हैं। हादसा विकासनगर में हुआ है। पुलिस और एसडीआएफ की टीमें राहत-बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चकराता तहसील से जुड़े भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी रविवार सुबह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल के अनुसार, घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। आशंका है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है।

पुलिस द्वारा कत्ल में लोहे की रॉड बरामद की

पुलिस द्वारा कत्ल में लोहे की रॉड बरामद की
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। थाना क्षेत्र कच्ची सड़क निवासी रश्मि यादव  की हुई हत्या घटना मामले के आरोपी को दारागंज की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर पुलिस द्वारा कत्ल में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली। घटना से सम्बन्धित पूछताछ में आरोपी ने हत्या किनवजह बताई है। जिसके बाद उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही की गई। 
डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा हत्या की घटना का त्वरित खुलासा करने तथा आरोपी की गिरफ्तारी किये जाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देश को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक दारागंज धमेन्द्र कुमार दुबे ने थाना पर मृतका के पुत्री सताक्षी द्वारा स्वयं के पिता द्वारा पारिवारिक कलह में माँ की गयी हत्या के सम्बन्ध में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में गंभीरता से लगे प्रभारी निरीक्षक ने एसआई शैलेन्द्र पाण्डेय अन्य पुलिस की मदत से आरोपी बलश्याम यादव नि.439/10बी तिलोई कोठी कच्ची सड़क दारागंज को सात घण्टे के भीतर घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आगे की विधिक कार्यवाही की गई।

किसान, नौजवान व पटेल यात्रा का समापन हुआ
बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। देश के पूर्व गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्थानीय के. पी. कालेज मैदान में समाजवादी पार्टी की किसान, नौजवान, पटेल यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर जनपद के कोने-कोने से आये हजारों की संख्या में किसानों, नौजवानो, छोटे दुकानदारों, लघु उद्यमियों, महिलाओं सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों को सम्बोधित करते हुए यात्रा के संयोजक एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भाजपा ने देश के किसानों, नौजवानों, लघु उद्यमियों को बर्बाद कर दिया। 2014 के चुनाव में किसानों की आय को दो गुना करने, प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने, महंगाई कम करने आदि वायदों के साथ सत्ता में आयी भाजपा ने देश को पूंजीपतियों के हाथ बेंचने का काम किया है। 
किसानों के खिलाफ काले क़ानून लाकर कृषि को बर्बाद करने पर आमादा है। इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के रास्ते मे भाले बिछा रही है, गाड़ियां चढ़ा रही है। उन्हें आतंकवादी, ख़ालिस्तानी, गुंडे बताया जा रहा 
है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा शासन में कराये गए विकास कार्यों का फीता काट रहे, फर्जी विकास के दावे कर रहे हैं। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है। महिलाएं असुरक्षित हैं। आये दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्री घमंड की भाषा बोल रहे हैं।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि देश को अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल जी,समाजवाद के प्रणेता डॉ लोहिया, किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह, संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर से प्रेरणा, सपा के संरक्षक मा. मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर विगत 29 अगस्त को सीतापुर जिले से शुरू हुई यात्रा के 64 दिन पूरे होने पर आज यहाँ समापन किया गया। यह यात्रा प्रदेश के 270 विधानसभाओं में गई। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता भाजपा की गलत नीतियों से परेशान है। लोंगो को अखिलेश सरकार में कराये गये विकास कार्य याद आ रहे हैं।सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव मा. मुलायम सिंह, स्व. जनेश्वर मिश्रा, आजम खान, ब्रजभूषण तिवारी, मोहन सिंह जैसे समाजवादियों के रास्ते पर चल कर प्रदेश की जनता की खुशहाली देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा की अखिलेश यादव के हाथ में प्रदेश की आर्थिक आजादी, चौतरफ़ा खुशहाली का झंडा है। भीड़ से हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया कि आगामी 2022के चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करेंगे।
किसान, नौजवान, पटेल यात्रा वाराणसी से होकर प्रयागराज पहुंची। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगेश यादव एवं संचालन महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन तथा जिला महासचिव  संदीप पटेल ने किया।
इस मौके पर सर्व श्री श्यामलाल पाल, विनोद दुबे, कमल सिंह यादव, डॉ मान सिंह यादव, बासुदेव यादव, उज्जवल रमन सिंह, नागेंद्र प्रताप पटेल,धर्मराज पटेल , अंसार अहमद, सत्यवीर मुन्ना, सईद अहमद, विजमा यादव, प्रशांत सिंह, हाजी परवेज अहमद, जोखूलाल यादव, हीरामणि पटेल, राम कृपाल कोल, रामा नन्द भारती, पूजा पाल, राम सेवक पटेल, गुलाब सिंह, पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, डॉ ऋचा सिंह, निधी यादव, पप्पू लाल निषाद,राम मिलन यादव,संदीप यादव, तारिक सईद अज्जू ,उदय प्रकाश ,बब्बन द्वबे ,मंजू पाठक ,अनिता श्रीवास्तव ,मंजू यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।
  सपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में नगर महासचिव रवींद्र  यादव रवि ,इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,मोईन हबीबी ,दिनेश यादव ,नाटे चौधरी ,रजनीश भारतीया ,वज़ीर खान ,रमाकान्त पटेल ,विक्रम पटेल ,रवीन्द्र यादव ,चाका ब्लाक प्रमुख अनिल पटेल ,सनील अहमद ,पूर्व प्रमुख सुरेश मौर्या, मो. इसराइल ,जॉन्टी यादव , रंग बहादुर यादव, दान बहादुर मधुर, सै०मो०अस्करी ,पूजा मिश्रा, आर. एन. यादव, अब्बास नकवी, डॉ एस पी सिंह पटेल,देवी सिंह पटेल , अभिमन्यु पटेल ,मो०गौस ,ओ पी यादव ,मो०तहज़ीब ,पार्षद फज़ल खान ,अनीस अहमद ,अनूप यादव , नवीन यादव, आदि रहे।

जागो देश प्रेमी, जागो अभियान शुरू किया
बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। जागो देश प्रेमी, जागो अभियान आज से शुरू। सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज से जागो देश प्रेमी, जागो अभियान शुरू करते हुए सिविल लाइन क्षेत्र में बने अपार्टमेंट जैसे तुलसियानी स्क्वायर अंसल अपार्टमेंट लोटस अपार्टमेंट पुष्पेंद्र अपार्टमेन्ट , मुल्ला हाता कालोनी में रहने वाले महिलाओं, पुरुष , बच्चों, से अपील की, कि ऑनलाइन शॉपिंग ना करके अपने शहर के छोटे-छोटे व्यापारियों के यहां से दीपावली के शुभ अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, मिट्टी से बने दिवाली के अलावा अन समारोह खरीदारी ऑनलाइन आकर के छोटे-छोटे व्यापारियों के यहां से ले। 
ताकि उन व्यापारियों का व्यापार चल सके और उनके परिवार का पालन पोषण हो सके, सिविलयंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बताया कि यह अभियान निरंतर चला जाएगा और व्यापार मंडल पदाधिकारी या अभियान महानगर के सारे अपार्टमेंट, और, डोर टू डोर जाकर, जन जागरण अभियान चला रहा है। ताकि हम व्यापारियों का व्यापार आगे बढ़ सके और ऑनलाइन शॉपिंग बंद हो। 
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी ने क्या कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा दे रही है। जिसका खुलकर विरोध देश एवं प्रदेश का व्यापारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय संदीप बंसल के नेतृत्व में कर रहा है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल, महामंत्री अमित सिंह बबलू, उपाध्याय जे एस विर्दी , उपाध्यक्ष विशाल कनौजिया, उपाध्यक्ष नीलेश केशरवानी, उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी सैफ अहमद रविन्द्र शुक्ला, आशुतोष अग्रवाल, आर के सिंह, सुलभ दरबारी, दीपक राठौर, आशीष जयसवाल, मनीष सिंह, दिवाकर शर्मा, शंभू चोपड़ा, राजीव खन्ना आदि लोग मौजूद रहे।

यूपी: रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया
विजय कुमार   
कौशाम्बी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने विधानसभा चायल के सरायअकिल कस्बे में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने चावल मंडी रामलीला मैदान से रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम की शुरुआत किया और सरदार पटेल इंटर कॉलेज परिसर में रन फॉर यूनिटी का समापन किया। इस दौरान चायल विधायक संजय गुप्ता ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश में जो योगदान दिया है। वह हमेशा याद किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम अमर है। 
वह आज भी जन-जन के दिलों में जिंदा है। उन्होंने कहा कि उनका नाम जिंदा है। उनका काम जिंदा है।चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हम सब एक साथ दौड़ कर पदयात्रा कर इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल अगर आज इस देश के प्रधानमंत्री बने होते तो, जो हमारे सामने जो बहुत सी चुनौतियां हैं। वह आज ना होती विधायक ने जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ जिसमें भारत की हार पर भारतीय नागरिकों ने ही भारत के हार जाने पर और पाकिस्तान की जीत जाने पर भारत के विभिन्न शहरों व विभिन्न स्थानों पर पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया विधायक ने कहा कि मुझे उस दिन सरदार वलभ भाई पटेल की याद आई कि अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रधानमंत्री बने होते तो भारत में यह जो नासूर है। यह ना होते क्योंकि हमारे भारत शत्रु देश की जीत का जश्न मनाना शत्रु देश की जीत पर खुश होना यह हमारे भारत माता के लिए सही नहीं है हम सबको आस्तीन के सांपों से सावधान रहना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन सराय अकिल शिव दानी, पूर्व विधायक जिला मंत्री उमेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष रामबहादुर जयसवाल, विवेक शुक्ला, अखिल रस्तोगी महामंत्री सूरज यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमण के 45 नए मामलें सामने आएं
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। पिछले एक दिन में दिल्ली में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई। अक्टूबर में दिल्ली में महामारी से केवल चार मरीजों की मौत हुई जबकि पिछले महीने पांच लोगों की मौत हुई थी।
बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 14,39,870 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 14.14 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड से अब तक 25,091 मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 348 मरीज उपचाराधीन हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 2.04 करोड़ से अधिक खुराक लग चुकी है। शहर में 74 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीके की दोनों खुराक लग चुकी है।

सोतीगंज के 175 कबाडियों की सूची तैयार की

सोतीगंज के 175 कबाडियों की सूची तैयार की

सत्येंद्र पंवार     मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात वाहन चोरों के सरगना नईम उर्फ हाज़ी गल्ला की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जब्त करने के बाद पुलिस अब बाकी बचे कबाडियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है। पुलिस की स्पेशल टीम ने पुराने वाहन काटकर ठिकाने लगाने के लिए विख्यात सोतीगंज के 175 ऐसे कबाडियों की सूची तैयार की है। जो करोड़पतिओं की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। पुलिस ने अवैध तरीके से इकट्ठा की गई संपत्ति और उसकी फोटोग्राफी समेत चोरी और लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने वाले कबाडियों का पूरा डाटा जीएसटी अधिकारियों के हाथों में सौंप दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अब जीएसटी अधिकारी किसी भी समय कबाडियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पुलिस लाइन में तैनात स्पेशल 75 की टीम लगाई गई थी। चोरी व लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाकर करोडों की संपंत्ति अर्जित करने वाले सोतीगंज के कबाडियों को चिन्हित करने के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत टीम की ओर से सोतीगंज में पुराने वाहनों के पार्ट्स बेचकर करोड़पति बने कबाडियों का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। 

जिसके चलते 175 कबाडियों की सूची बनाई गई है। यह सभी कबाड़ी पुराने स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हुए महानगर के करोड़पति लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। एसएसपी मेरठ की माने तो पुलिस टीम ने 175 कबाडियों की समूची कुंडली वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में किस व्यक्ति के खिलाफ कहा और कितने मुकदमे दर्ज हैं और चोरी एवं लूट के वाहन काटकर संबंधित द्वारा कितनी संपत्ति अर्जित की गई है, इसका पूरा ब्यौरा दिया गया है। एसएसपी ने कहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से महानगर समेत जनपद में चलने वाले अवैध वाहन कटान के मामलों में कमी आएगी।

विभिन्न धाराओं के तहत युवक गिरफ्तार किया

हरिओम उपाध्याय       रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर के मिलक क्षेत्र में फेसबुक पर स्टेटस लगाकर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाले युवक को जेल की हवा खानी पड़ी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मिलक क्षेत्र के मोहल्ला नसीराबाद निवासी दानिश अली ने अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे।जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की। जांच में पुष्टि होने पर युवक को आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक युवक धार्मिक उन्माद, समाज में वैमनस्य फैला रहा था। जिसके चलते उसे जेल भेजा गया है। उसके पास से फेसबुक पोस्ट करने वाले मोबाइल को भी ज़ब्त किया गया है।

दौर: सपा सरकार का काम अंजाम पर पहुंचा

दौर: सपा सरकार का काम अंजाम पर पहुंचा     

हरिओम उपाध्याय        लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शिलान्यास करते हुए आरंभ की गई कानपूर मेट्रो परियोजना अब पूरी होते हुए वर्ष 2021 के अंत तक आखिर ट्रेक पर पहुंचती हुई दिखने लगी है। खुशी इस बात की हैं कि सपा सरकार का शुरू किया गया काम अब आखिरी दौर में पहुंचते हुए अंजाम पर पहुंच रहा है।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शिलान्यास की गई कानपुर मेट्रो को भाजपा सरकार ने द्वेषगत राजनीति के चलते लटकाए रखा था। कानपूर मेट्रो का ट्रायल शनिवार को शाम पांच बजे से सात बजे तक किया गया हैं। रेलवे की हरी झंडी मिलने के बाद दिसंमबर के अंत तक मेट्रो ट्रेन जनता को समर्पित करने की तैयारी है।

राजनीति: बसपा प्रमुख मायावती पर तंज कसा
हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के जनपद व सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि पर सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती पर तंज कसते हुए कहा है कि यह लोग वह जो घर में बैठकर चुनाव लड़ना चाहते है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जनता को न्याय दिलाने का कार्य कर रही है।
अजय कुमार लल्लू ने अपने सम्बोधन में कहा है कि प्रियंका गांधी आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैं भावुक इसलिये हूं कि संगठन का एक-एक पदाधिकारी अपने ताकत का अहसास कराने के लिये यहां एकत्रित है। उन्होंने कहा है कि कुशीनगर और देवरिया चीनी का कटोरा कहा गया है लेकिन उस चीनी के कटोरे को भाजपा, सपा और बसपा ने बेच दिया। उन्होंने कहा कि जब माननीय प्रधानमंत्री जी आये थे और कहा था कि चीनी मिली चालू चलाने का काम करूंगा और वो आज तक नहीं चला है। उन्होंने योगी पर तंज कसते हुए कहा है कि वह शंत है वह मंहत है लेकिन वह केवल झूठ बोलते है। यह बुनकरों का क्षेत्र है और भाजपा के लोग बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन वह सब निराश है। मुख्यमंत्री जी विकास की बात करते हैं कि योगी आदित्यनाथ जी आपने कौन-सा विकास किया है।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रेलवे का निर्माण, संतकबीर नगर में कम्बल का उद्योग लगाने का काम किया था लेकिन मुख्यमंत्री जी आप बता दीजिये आपने कौन-सा काम किया है। उन्होंने कहा कि नाली को ऊपर और सड़क का नीचा करने का काम इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि गरीबी के क्षेत्र में सरकार ने कुछ नहीं किया है। 
एक विपक्ष के नेता है वह कह रहे हैं कि हमारी सरकार आ रही है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि उन्नाव और हाथरस की बेटी के साथ अन्याय हुआ तो उन्हें न्याय दिलाने के लिये किसने लड़ाई लड़ी। लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या हुई, उसकी लड़ाई किसने लड़ी। उन्होंने कहा कि लड़ने वाले का नाम प्रियंका गांंधी है और घर बैठकर चुनाव लड़ने वाले का नाम अखिलेश और मायावती है। उन्होंने कहा कि आप इस लंकारूपी रावण का जलाने के लिये आगे आईये, हम तुम्हारे साथ हैं।

वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित 

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे समय में, जब लोकतंत्र के सभी स्तंभ ”कमजोर” किए जा रहे हैं। पटेल के योगदान को याद रखना महत्वपूर्ण है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ”उनका संघर्ष हमें किसानों के दमन के खिलाफ एवं किसानों के हक के लिए न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है।” राहुल ने ट्वीट किया, ”आज जब हमारे लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमजोर किए जा रहे हैं, हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करना होगा। इन स्तंभों का निर्माण करने वाले कांग्रेस नेताओं में से एक महत्वपूर्ण आवाज उनकी भी थी। लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।”


दिवाली ही नहीं, होली भी सड़कों पर मनायेंगे 

हरिओम उपाध्याय       मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रस्तावित तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे किसान अंदोलन को समाप्त करने की किसी भी प्रकार की संभावना को खारिज करते हुये रविवार को कहा कि अगर केन्द्र सरकार जिद पर अड़ी है तो किसान भी अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, ''कृषि कानूनों के विरोध में दिवाली ही नहीं, होली भी सड़कों पर मनायेंगे।''

टिकैत यहां स्थित पश्चिमी यूपी टोल प्लाजा के पास एक अस्पताल में भर्ती किसान यूनियन के एक पदाधिकारी की कुशलक्षेम लेने आये थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुये कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के लाभ के लिये काम कर रही है।

टिकैत ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों पर अगर सरकार जिद्दी है तो किसान भी अपनी जिद से पीछे नहीं हट सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की अगर जरा भी चिंता होती तो अब तक यह कानून वापस ले लिये गये होते। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को अपना घर बार छोड़कर सड़कों पर 11 महीने से अधिक बीत चुके हैं। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। उन्होंने कहा कि अब तो किसानों ने दिवाली ही नहीं होली भी सड़कों पर ही मनाने की मन में ठान ली है।

गैस-सिलेंडर को बड़ा हथियार बनाते हुए वादा किया 

हरिओम उपाध्याय     गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओं के लिए महंगाई की वजह से दुश्मन बने गैस-सिलेंडर को बड़ा हथियार बनाते हुए वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो महिलाओं को 1 वर्ष में रसोई गैस के तीन सिलेंडर बिल्कुल मुफ्त दिए जाएंगे।

रविवार को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में आयोजित की गई कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश और देश भर में महिलाओं के मुद्दों को जोर-शोर से उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने महिलाओं को विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट देने का निर्णय लिया है। महिलाएं संवेदनशील और करुणा से भरी हुई होती हैं, वह अगर राजनीति में आती हैं तो देश के भीतर एक बड़ा बदलाव नजर आएगा। प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिज्ञा रैली के दौरान चुनावी वादों की झड़ी लगाते हुए कहा है कि यदि कांग्रेस की सरकार उत्तर प्रदेश की सत्ता में आती है तो मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा और गुरु मत्स्येंद्रनाथ विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। किसानों का पूरा कर्जा माफ करते हुए उत्तर प्रदेश में पशुओं की समस्या का समाधान छत्तीसगढ़ की तर्ज पर निकाला जाएगा। 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा। चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने के अलावा छात्राओं को फ्री स्कूटी और स्मार्टफोन भी देगी। इसके अलावा महिलाओं को रसोई के खर्च में राहत देते हुए गैस के तीन सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। आशा कार्यकत्रियों को 10000 रूपये का मानदेय सरकार की ओर से दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो सरकार 1000000 रुपए तक का उसका इलाज कराएगी।


भाजपा में शामिल होने के लिए ‘पश्चाताप’ हुआ

अगरतला। पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजीव बनर्जी रविवार को त्रिपुरा के अगरतला में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की एक रैली में टीएमसी में लौट आए। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में मंत्री रहे राजीव बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नहीं छोड़ने के लिए कहने के बावजूद उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने के लिए ‘पश्चाताप’ हुआ।
राजीव को कुछ हफ्ते पहले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया था। वह हावड़ा जिले के डोमजुर से विधानसभा चुनाव में मुकाबले में उतरे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। राजीव ने कहा कि मुझे एहसास हुआ कि मैं भाजपा की घृणा और विभाजनकारी विचारधारा की राजनीति को स्वीकार नहीं कर सकता। मैं भाजपा की जनविरोधी नीतियों को स्वीकार नहीं कर सकता।

मीडिया पर वर्कआउट वीडियो शेयर किया

मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया 
कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है।
जान्हवी कपूर अपनी एक्टिविटी और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के दौरान की फोटोज वीडियो प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। 
जान्हवी कपूर ने वर्कआउट वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में वह बैक टू बैक लैग्स और आर्म्स की एक्सरसाइज कर रही हैं। जान्हवी कपूर जल्द ही सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'गुड लक जेरी' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दोस्ताना 2' में नजर आयेंगी।

सचिन का नया गाना 'किल छोरी' रिलीज हुआ
कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर का नया गाना 'किल छोरी' रिलीज हो गया है।
'किल छोरी' गाना में श्रद्धा कपूर और भारत के डिजिटल आइकॉन भुवन बम नज़र आये। ऐश किंग और निकिता गांधी द्वारा गाए गए इस गाने को वायु ने लिखा है। यह गाना दीवाली में होनेवाली मस्तियों को दर्शाता है।
सचिन-जिगर ने कहा, "हम एक पेप्पी सॉन्ग लाना चाहते थे जिसमें 'किल छोरी' के साथ पार्टी वाइब भी हो। हमें उम्मीद है कि श्रोता इस गाने से खुद को जरूर जोड़ पाएंगे और हमेशा की तरह हम पर अपना प्यार बरसाएंगे। 
यह ट्रैक बहुत ही दमदार है जो आपके मूड को तुरंत हल्का करेगा और फिर पार्टी का माहौल बना देगा। इस गाने को बनाते समय हमे खूब मजा आया। श्रद्धा और भुवन बम ने अपने चार्म से इस गाने में चार चांद लगा दिया है। हमारे श्रोताओं को आनेवाली दीपावली की ढ़ेर सारी शुभ कामनाएं।

हैलोवीन पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौंत

हैलोवीन पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौंत

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हैलोवीन पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने यह जानकारी दी।
गोलीबारी की यह घटना सैक्रामेंटो में पाम एवेन्यू पर स्थित रॉयल कैसल बैंक्वेट हॉल के बाहर स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद 12:56 बजे हुई। 
पुलिस के अनुसार घायलों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और घटना के पीछे का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच जारी है।

खेल: 50 गेंदें बाकी रहते हुए 8 विकेट से हराया

नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। भारत और पाक के मैच के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। दुबई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार के दिन खेले गए मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंदें बाकी रहते हुए भी 8 विकेट से हरा दिया है। बता दें कि इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम की लगातार यह तीसरी जीत है।
वहीं, टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की भी पूरी संभावना है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान इंग्लैंड की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है। वार्न का मानना है कि दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच हो सकता है।

जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे नेता

लंदन/नई दिल्ली। ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा ऐसे समय में हो रही है। जब भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध सकारात्मक पथ पर और संभावित रूप से एक नए युग की दहलीज पर हैं। मोदी सोमवार और मंगलवार को ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र कॉप-26 जलवायु सम्मेलन के विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएलएस) में भाग लेने के साथ ही सम्मेलन से इतर अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
ब्रिटेन में भारत की दूत ने उल्लेख किया कि दोनों देशों की द्विपक्षीय भागीदारी की तैयारी में वाणिज्यिक संबंधों से लेकर समुद्री सुरक्षा और अंतरिक्ष के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। कुमार ने मोदी की ब्रिटेन यात्रा की पूर्व संध्या पर एक साक्षात्कार में कहा, ”भारत-ब्रिटेन साझेदारी बहुत ही सकारात्मक पथ पर, संभावित रूप से एक नए युग की दहलीज पर है।”
उन्होंने कहा, ”यह व्यापक, रणनीतिक साझेदारी है, जो विभिन्न क्षेत्रों की एक सतत-विस्तारित सीमा को कवर करती है। यह एक कुशल संस्थागत ढांचे के आधार पर है, जैसा कि होना चाहिए।” उच्चायुक्त ने पुष्टि की कि मई में प्रधानमंत्री मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष जॉनसन के बीच 2030 रोडमैप पर सहमति बनी थी। दोनों देशों के बीच 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ यह पटरी पर बना हुआ है।
उन्होंने कहा, ”दोनों सरकारें निर्धारित समय सीमा के भीतर ‘रोडमैप’ के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लिहाज से हम मार्च 2022 में एक अंतरिम समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए नवंबर 2021 में बातचीत शुरू करना चाहते हैं और यदि सब कुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होता है तो नवंबर 2022 तक एक व्यापक समझौता होगा।” वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा भारत-ब्रिटेन संबंधों के 75 वर्ष पूरा होने के मौके पर अतिरिक्त महत्व रखती है।

आईपीएल: टोटेनहैम को 3-0 से शिकस्त दी

लंदन। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एडिनसन कोवानी के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां टोटेनहैम को 3-0 से शिकस्त दी। यूनाईटेड की ओर से रोनाल्डो (39वें मिनट) और कोवानी (64वें मिनट) के अलावा मार्कस रशफोर्ड (86वें मिनट) ने गोल दागा।
चेल्सी ने न्यूकासल यूनाईटेड को 3-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली है। चेल्सी की ओर से रीसी जेम्स ने दो जबकि जोर्गिन्हो ने एक गोल दागा। दूसरे स्थान पर चल रहे लीवरपूल को हालांकि दो गोल की बढ़त के बावजूद ब्राइटन के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि आर्सेनल ने लीसेस्टर को 2-0 से हराया। शीर्ष पर चल रहे चेल्सी के 25 अंक हैं। लीवरपूल 22 अंक के साथ दूसरे जबकि मैनचेस्टर सिटी 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। मैनचेस्टर यूनाईटेड 17 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

अखुंदजादा ने राजनीति का जिक्र नहीं किया
सत्येंद्र ठाकुर      
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता कायम होने के बाद पहली बार तालिबान का सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा कंधार में सार्वजनिक रूप से सामने आया है। अफगानिस्तान के समाचार एजेंसी ने रविवार को सूत्राें के हवाले से इसकी जानकारी दी। पझवोक के मुताबिक, अखुंदजादा को पांच साल पहले आंदोलन का आध्यात्मिक नेता नियुक्त किया गया था, लेकिन सितंबर में तालिबान की अंतरिम सरकार में उसे शामिल नहीं किया गया। 
पझवोक के सूत्रों के मुताबिक, तालिबानी नेता ने दारुल उलूम हकीमा स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित किया और कथित तौर पर उन्हें धार्मिक विषयों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अखुंदजादा ने राजनीति का जिक्र बिल्कुल नहीं किया। अखुंदजादा के भाषण दिए जाने के दौरान सुरक्षा बलों का स्कूल परिसर के चारों तरफ जोरदार पहरा था।
इस दौरान मीडिया को अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई और उनके भाषण दिए जाने के बाद इसका एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया नेटवर्क पर जारी कर दिया गया। अगस्त के महीने में तालिबान अफगानिस्तान में सत्ता में आया। सितंबर की शुरुआत में तालिबान ने मोहम्मद हसन अखुंद के नेतृत्व में एक नई सरकार का गठन किया।

भारत: संक्रमितों की संख्या 3,42,73,300 हुईं

भारत: संक्रमितों की संख्या 3,42,73,300 हुईं
अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,73,300 हो गई। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,59,272 हो गई जो 247 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 446 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,186 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 23वें दिन 20,000 से कम हैं और 126 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं। मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। 
वहीं, ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2283 की गिरावट आई है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

स्मार्टफोन को गूगल के साथ डिजाइन किया 
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। जियोफोन नेक्स्ट ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, फोन दीवाली से उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को जियो ने गूगल के साथ डिजाइन किया है। गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रगति, क्वालकॉम के पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ जियोफोन नेक्स्ट फीचर्स के मामले में महंगे स्मार्टफोन्स का मुकाबला करता दिखाई देता है।
फोन की प्लास्टिक बॉडी मजबूती और प्रीमियमनेस का एहसास कराती है। जियोफोन नेक्स्ट में प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी का एक और फीचर है गोरिल्ला ग्लास-3, यह स्क्रीन को छोटी मोटी चोटों से बचाता है। 5.45 इंच का एचडी+ टचस्क्रीन काफी ब्राइट है और धूप में भी अच्छे रिजल्ट देता है। 2जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस डिवाइस में मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है। 64 बिट सीपीयू के साथ क्वाड कोर क्यूएम215 चिपसेट डिवाइस की परफॉर्मेंस को नेक्ट लेवल पर ले जाता है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
कैमरा बेहतरीन पिक्चर कैप्चर कर सके इसलिए यह नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस है। कैमरा लेंस के ठीक नीचे एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी के शौकिनों को भी जियोफोन ने निराश नही किया। फोन के फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो कई तरह के फिल्टर्स के साथ आता है।
जियोफोन नेक्स्ट में दो सिम स्लॉट दिय गए हैं। इसकी खास बात यह है कि इसमें जियो के साथ किसी दूसरी कंपनी का सिम भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन एक सिम स्लॉट में जियो का सिम डालना अनिवार्य है। दूसरी महत्वपूर्ण बात – डेटा कनेक्शन के तौर पर सिर्फ जियो सिम का ही उपयोग हो सकता है।
मतलब यह कि दूसरी कंपनी का सिम तो इस्तेमाल किया जा सकता है, पर केवल बात करने के लिए डेटा के लिए जियो नेटवर्क का ही इस्तेमाल करना होगा। नए स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा एक एसडी कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है। जो 512 जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। मतलब फोन में फिल्मों, फोटो और गानों के लिए पर्याप्त स्टोरेज उपलब्ध है।
बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए एक दमदार बैटरी की जरूरत होती है, जियोफोन नेक्स्ट में 3500एमएएच की लिथियम बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 36 घंटे तक चलती है। जियोफोन के पहले वर्जन को हाटस्पॉट में नही बदला जा सकता था परंतु जियोफोन नेक्स्ट में कंपनी ने यह फीचर भी डाल दिया है यानी जियोफोन नेक्सट का उपयोग हाटस्पॉट की तरह किया जा सकेगा। जियो और गूगल एप्स ऑप्टिमाइज्ड डिवाइस में सभी उपलब्ध एंड्रॉइड ऐप का उपयोग किया जा सकता है। जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार प्ले स्टोर पर उपलब्ध लाखों ऐप्स में से किसी भी ऐप को चुनने को स्वतंत्रता हैं। जियो टीवी और यूट्यूब जैसे कुछ महत्वपूर्ण जियो और गूगल ऐप्स के साथ यह फोन प्रीलोडेड आता है। जियो और गूगल ने इन ऐप्स को काफी ऑप्टिमाइज्ड किया है ताकी जियोफोन नेक्स्ट की परफॉर्मेंस शानदार बनी रहे।
जियोफोन नेक्स्ट फर्स्ट टाइम इंटरनेट यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है। डिवाइस 10 भारतीय भाषाओं में अनुवाद कर सकता है, लिखे हुए को या स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कंटेंट को पढ़ कर सुना सकता है। वॉयस असिस्टेंट यूजर्स की डिवाइस ऑपरेट करने में मदद करता है (जैसे ऐप खोलें, सेटिंग्स को मैनेज करें आदि)।
सबसे आखिर में सबसे बड़ी खूबी- जियोफोन नेक्स्ट की सबसे बड़ी विशेषता है इसका एंट्री प्राइज। वैसे तो जियोफोन नेक्सट की कीमत 6499 रुपए है पर इसे मात्र 1999 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपना बनाया जा सकता है। बकाया भुगतान को किस्तों में चुकाना होगा और उसे भी मोबाइल टैरिफ प्लान के साथ बंडल कर दिया गया है। यह बंडल प्लान 300 रू से शुरू होते हैं और 600 रुपए प्रतिमाह तक जाता है। इसका मतलब यह है कि 300 रू में स्मार्टफोन के साथ महीने का रिचार्ज भी। बस ग्राहक को करीब 2 हजार की डाउन पेमेंट करनी होगी।

देश में लग्जरी कार खंड बुरी तरह प्रभावित हुआ
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। ऊंचे कराधान की वजह से देश में लग्जरी कार खंड बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और सरकार को क्षेत्र की मदद के लिए शुल्कों में कटौती पर विचार करना चाहिए। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने यह बात कही है। देश में कुल यात्री वाहन बिक्री में लग्जरी कारों का हिस्सा दो प्रतिशत से भी कम है। पिछले एक दशक से यह क्षेत्र कमोबेश इसी स्तर पर है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने बातचीत में कहा, ”हम भारत में अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यहां यह क्षेत्र आगे नहीं बढ़ रहा है।” उन्होंने कहा कि इन वर्षों में अन्य खंड तेजी से बढ़े हैं।लकिन लग्जरी कारों की बिक्री 40,000 इकाई सालाना पर ही टिकी हुई है। इस साल तो यह आंकड़ा और नीचे आ सकता है। उन्होंने कहा कि करों के बोझ से यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है और आगे नहीं बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कुल यात्री वाहन खंड में लग्जरी वाहनों का हिस्सा दो प्रतिशत से भी कम है। ”हमारा सरकार से आग्रह है कि लग्जरी वाहनों पर शुल्कों पर कटौती की जाए। 28 प्रतिशत का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) काफी ऊंचा है। इसके ऊपर हमें उपकर भी देना होता है। ढिल्लन ने कहा कि कई राज्यों में लग्जरी वाहनों के पंजीकरण की लागत काफी ऊंची है। लग्जरी वाहनों पर अभी 28 प्रतिशत का जीएसटी लगता है। इसके ऊपर सेडान वाहनों पर 22 प्रतिशत तथा एसयूवी पर 22 प्रतिशत का उपकर लगता है। इस तरह लग्जरी वाहनों पर कुल कर 50 प्रतिशत बैठता है।

दिवाली: तोहफे के लेन-देन की पुरानी परंपरा
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिवाली का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है, तोहफे के लेन-देन की पुरानी परंपरा। वैसे अपनों के साथ दिवाली मनाने से ज्यादा अच्छा कुछ और नहीं हो सकता, लेकिन सोच-समझकर और ध्यान से चुनकर दिए गए तोहफे त्यौहार की रौनक को और बढ़ा देते हैं। बादाम को अच्छी सेहत का उपहार माना जाता है क्योंकि यह विटामिन ई, डाइटरी फाइबर, प्रोटीन, राइबोफ्लेविन, मैगनीज, फोलेट जैसे 15 पोषक तत्वों का स्रोत होता है। वर्षों के वैज्ञानिक शोधों से यह पता चला है कि नियमित रूप से बादाम खाने से कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिलते हैं, जिसमें हार्ट हेल्थ, डायबिटीज, स्किन हेल्थ और वेट मैनेजमेंट शामिल है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने का कहना है, “जिस तरह से भारत में धीरे-धीरे चीजें खुल रही हैं।
मुझे उम्मीद है कि मैं अपने परिवार और अपनों के साथ एक सुरक्षित दिवाली मना पाऊंगी।
त्योहारों का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है तोहफों का लेन-देन और मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि ऐसे तोहफे दूं जो हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित करें। मेरे लिये बादाम पहली पसंद रही है और बनी रहेगी क्योंकि ये विविधता और पोषण से भरपूर होते हैं। इन्हें आसानी से कई सारी भारतीय रेसिपी में शामिल किया जा सकता है, भूख लगने पर एक स्नैक के तौर पर खाया जा सकता है या फिर त्यौहार की खुशियां बांटने के लिये मेहमानों को भी परोसा जा सकता है। इसके अलावा, बादाम इम्युनिटी देने वाले पोषक तत्व जैसे जिंक, फॉलेट, विटामिन ई और आयरन के लिये जाने जाते हैं, जो इसे किसी के लिये भी और सबके लिये एक बेहतरीन तोहफा बनाते हैं।”
मैक्स हेल्थ्केयर दिल्ली के डायटिक्स की रीजनल प्रमुख ॠतिका समद्दर के अनुसार, दिवाली के त्योहार का मतलब होता है ढेर सारी मिठाइयां और फ्राईड फूड। तोहफे में बादाम देने से अपनों को अच्छी सेहत की शुभकामना का संदेश मिलता है और पूरे त्योहार के दौरान अच्छी सेहत देता है। बादाम को खासतौर से हार्ट हेल्थ के लिये बेहतर माना जाता है।
वहीं, एक अध्ययन के अनुसार, हर दिन 42 ग्राम बादाम खाने से बुरे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को काफी कम करने में मदद मिलती है। साथ ही पेट और कमर की चर्बी भी कम होती है। इन्हें दिल की बीमारी के प्रमुख कारक के रूप में माना जाता है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5वें दिन उबाल जारी 
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उच्च स्तर पर रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगाताार पांचवें दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.07 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस महीने में अब तक 31 दिनों में से 24 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 115.14 रुपये और डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 118.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.50 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 113.10 रुपये और डीजल 104.71 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 1132.15 रुपये और डीजल 104.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 109.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र सात पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 103.53 रुपये और डीजल 103.46 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.46 रुपये और डीजल 98.73 रुपये प्रति लीटर पर है।
बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारण करने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बाद कच्चे तेल में तेजी आयी थी और कच्चा तेल उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

‘विशेष अभियान मेडल’ से सम्मानित किया 
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 260 कर्मियों को पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना ‘पीएलए’ के साथ हुए सैन्य गतिरोध के दौरान उत्कर्ष सेवाएं देने के लिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री के ‘विशेष अभियान मेडल’ से सम्मानित किया गया। गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय बलों के कुल 397 कर्मियों को यह पुरस्कार देने की जानकारी दी।
आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह पुरस्कार बल के जवानों को मई, 2020 और इस साल फरवरी में पूर्वी लद्दाख में उनके द्वारा दिखाए गए “अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण” के लिए दिया गया। आईटीबीपी के 260 जवानों को सम्म्मानित किया गया है, जो किसी भी पुलिस बल को एक बार में मिलने वाला सर्वाधिक पुरस्कार है।
पुरस्कार पाने वालों में लेह स्थित आईटीबीपी के उत्तर-पश्चिम फ्रंटियर के पूर्व कमांडर महानिरीक्षक दीपम सेठ भी शामिल हैं। करीब 90,000 कर्मियों वाले बल ‘आईटीबीपी’ का गठन 1962 में चीन की आक्रामकता के मद्देनजर हुआ था। भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्यत: इसी बल की है। एलएसी पर बल की कुछ चौकियां 18,800 फुट की ऊंचाई पर हैं।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...