गाजियाबाद में 62 स्थानों पर होगी छठ पूजा
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जिलाधिकारी आर के सिंह का कहना है की इस बार गाज़ियाबाद जिले में 62 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। सूर्य आराधना के महापर्व का आयोजन करने के लिए हुई अधिकारियों की बैठक में डीएम ने समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए। बैठक में मौजूद पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी ने डीएम को पूरा से संबन्धित आवश्यक सेवाओं की सूची सौंपी।
जिला प्रशासन के अनुसार जिले में छठ पूजा का सबसे बड़ा आयोजन हिंडन नदी के तट पर किया जाएगा। गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा हिंडन के घाटों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही सीढ़ियों की मरम्मत, रंगाई-पुताई आदि का कम भी शुरू कर दिया गया है। निगम अधिकारियों के अनुसार निगम की ओर से पूजा स्थल पर मोबाइल टायलेट और पीने के स्वच्छ पाई की व्यवस्था भी कराई जा रही है।
वहीं छठ पुजा को लेकर गाज़ियाबाद पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुजा स्थल पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की जाएगी। छठ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं की भी नियुक्ति की जाएगी।
बहुसंख्यको का त्योहार अदालती आदेशों की भेंट
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। तथाकथित कम्युनिस्ट पर्यावरण संरक्षकों और अर्बन नक्सलियों द्वारा किए जा रहे लगातार दुष्प्रचार के चलते हिंदुस्तान में बहुसंख्यकों का एक और त्योहार अदालती आदेशों की भेंट चढ़ गया। पिछले तीन सालों की तरह इस साल भी बहुसंख्यक अपने सबसे बड़े त्योहार दीवाली पर पटाखे नहीं चला पाएंगे।
राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा दिए गए एक फैसले के अनुपालन में जिलाधिकारी गाज़ियाबाद राकेश कुमार सिंह ने जनपद गाज़ियाबाद में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता के आधार पर जिले में केवल ग्रीन क्रैकर्स चलाने की अनुमति रहेगी। यदि वायु प्रदूषण का स्तर खराब होता है तो ग्रीन क्रैकर्स पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पटाखों के बुरे और हानिकारक प्रभावों के बारे में मीडिया के माध्यम से आतिशबाज़ी फोड़ने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जनता को सावधान करें। जिलाधिकारी ने गाज़ियाबाद की जनता से अनुरोध किया है कि दीपवाली के पर्व पर पटाखों के स्थान पर अपने घरों में दिए जलाकर शांतिपूर्ण, सोहार्द के साथ पर्व को मनाएँ। आपको बता दें कि आगामी चुनावों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के पराली जलाने संबंधी सभी मुकदमे वापस ले लिए हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित स्पेशल कमेटी का मानना है कि एनसीआर में होने वाले वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा पराली जालना है।
निरीक्षक ने धर्म बदलने का दबाव बनाया
अश्वनी उपाध्याय
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ नगर निगम के कर निरीक्षक पर रामगढ़ताल पुलिस ने दुष्कर्म और धर्मांतरण के लिए एक युवती पर दबाव बनाने का केस दर्ज किया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि नगर निगम में तैनात कर निरीक्षक उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि जनवरी 2021 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती नगर निगम के कर निरीक्षक फरहान अहमद से हुई थी। जान पहचान बढ़ने पर उससे मुलाकात होने लगी। फरहान के दोस्त शुभम गुप्ता का तारामंडल के वसुंधरा में फ्लैट है। युवती का आरोप है की घूमाने के बहाने फरहान उसे कई बार वहां ले गया। इस दौरान शादी करने का झांसा देकर कर निरीक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि शादी करने की बात कहने पर अब वह धर्म परिवर्तनकरने का दबाव बनाने लगा है। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
रामगढ़ताल पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले पर एसपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए युवती की कर निरीक्षक से दोस्ती हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। वहीं शादी करने की बात कहने पर जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में केस दर्ज करके जांच कराई जा रही है। जो भी सही तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा।
कुख्यात कबाड़ी की करोड़ों की संपत्ति जप्त की
सत्येंद्र पवार
मेरठ। पुलिस ने मंगलवार को मेरठ के कुख्यात कबाड़ी बाजार सोतीगंज में बड़ी कार्यवाही करते हुए कई करोड़ की संपत्ति जब्त की है। चोरी की गाड़ियाँ काटकर बेचने के लिए कुख्यात आदिल कबाड़ी के यहां पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा सोतीगंज के शातिर कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला के बाद पुलिस ने कई कबाड़ियों की संपत्ति की लिस्ट बना ली है। चोरी के वाहन काटने वाले इन कबाड़ियों की बेनामी संपत्ति पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर रही हैं। पुलिस ने फरार चल रहे कबाड़ी आदिल के सोतीगंज स्थित मकान को जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस ने फरार चल रहे आदिल की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। बता दें कि रेलवे रोड पुलिस ने कुछ महीने पहले एक वाहन चोर को दबोचा था। पूछताछ में सामने आया कि वह सोतीगंज निवासी आदिल के यहां वाहन बेचता है। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। तमाम कोशिश के बाद भी जब वह हाथ नहीं आया तो पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने यहाँ एक महीने पहले कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। मंगलवार को एएसपी सूरज राय ने खुद मौजूद रहकर कार्रवाई कराई।
एएसपी सूरज राय ने बताया कि हाजी गल्ला के अलावा सोतीगंज के कई कबाड़ी पुलिस के रडार पर हैं। एसएसपी ने बताया कि चोरी के वाहनों के पार्ट्स कबाडियों ने कहां छुपाए हैं, इसके लिए ड्रोन से भी निगरानी करेंगे। इससे पहले मेरठ में संगठित तौर पर वाहन चोरी और वाहन कटान के आरोपित हाजी नईम उर्फ गल्ला की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई थी। आपको बता दें कि 50 हजार का इनामी और कुर्की वारंट जारी होते ही गल्ला ने अपने चारों बेटों के साथ 7 अक्तूबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, उसे जेल भेज दिया गया था। बताया जाता है कि गल्ला का नेटवर्क हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला हुआ था।