उपचुनाव में मचेगी भगदड़ हम बनाएंगे सरकार
अविनाश श्रीवास्तव पटना। लंबे अंतराल के बाद बिहार लौटे राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गठबंधन, तेजस्वी यादव, उपचुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय दी है. उन्होंने दावा किया है कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर आरजेडी ही जीतेगी. वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर भी बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि “मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया कि ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं इसलिए मैं निरोग हो गया. 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा। हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं. इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है, निश्चित रूप से इनके यहां भगदड़ मचेगी और हम लोग सरकार बनाएंगे। बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?”
जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। छह बजकर 2 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए हैं। लाहौल-स्पीति के अलावा, कुल्लू, और मंडी में भी झटके महसूस किए गए। अभी तक नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
लालू के प्रचार से मुझे फर्क नहीं पड़ताः नीतीश
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। 30 अक्टूबर को होनेवाले बिहार में विधानसभा की 2 सीटों के उप-चुनाव को लेकर जोरशोर से चुनाव प्रचार चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली चुनावी सभा में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव के चुनाव प्रचार से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह तो पहले भी जे से चुनाव प्रचार करते रहे हैं। चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के एजेंडे को जनता के सामने रखा। साथ ही लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के 15 साल और एनडीए के 15 साल की सरकार की तुलना कर दोनों के बीच फर्क बताने का प्रयास किया। सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले जनता को यह बताने का प्रयास किया कि आख़िर उपचुनाव क्यों हो रहे हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव जनता के बीच यह लगातार कहते आ रहे हैं कि अगर बिहार में स्वास्थ व्यवस्था का हाल ठीक रहता तो मेवालाल की मौत नही होती।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तारापुर में उपचुनाव की नौबत इसलिए आई क्योंकि मेवालाल चौधरी का कोरोना की वजह से निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि मेवालाल चौधरी काफी विद्वान व्यक्ति थे। मेवालाल चौधरी और उनकी पत्नी यहां से विधायक निर्वाचित हुए थे। उनके दोनों बेटे विदेश में रहते हैं और वे चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे।
नीतीश कुमार ने यह भी बताने की कोशिश की कि राजीव कुमार एनडीए के उम्मीदवार हैं और इसका ऐलान एनडीए के नेताओं ने मिलकर किया है। यानी एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। इसके बाद लगे हाथों नीतीश कुमार ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि वे एकजुट होकर मतदान करें। सीएम ने कहा क पति-पत्नी को 15 साल मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने क्या किया? बिहार में आज हमें मौका मिला है तो हमने बिहार को आगे बढ़ाया है, सबका विकास किया है और पति-पत्नी की सरकार ने हमेशा अपने परिवार की चिंता की।