बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

वित्तमंत्री ने अमेरिका के निवेशकों से मुलाकात की

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को बोस्टन में अमेरिका के बड़े निवेशकों व कारोबारयों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निवेशकों को नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन (एनएमपी) योजना के बारे में बताया।
बैठक के बाद बेन कैपिटल के सह-प्रबंधक जॉन कनॉटन ने कहा कि वे भारत जारी आर्थिक सुधार से उत्साहित हैं और निवेश गतिविधियों में तेजी लाना चाहते हैं। वहीं, कंपनी के सह-अध्यक्ष, स्टीफन पग्लुका ने कहा कि बेन कैपिटल पहले ही भारत में पांच अरब डालर का निवेश कर चुकी है। आने वाले एक दशक में भारत व अमेरिका मिलकर व्यापक आर्थिक तरक्की कर सकते हैं।
वहीं, इस दौरान अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन (एटीसी) के कार्यकारी उपाध्यक्ष एडमंड डिसेंटो ने कहा कि एनएमपी के तहत अगले पांच वर्षों में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तमाम आकर्षक अवसरों को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बैठक के बाद कहा कि भारत ने हाल ही में जो कदम उठाए हैं, उन्होंने निवेशकों को मजबूत व आकर्षक संदेश भेजा है, जो एक नई प्रणाली का संकेत देता है। यह निवेशकों को प्रोत्साहित करने वाला है। शायद यही वजह रही है कि भारत में महामारी के दौरा में भी करीब आठ अरब डॉलर का निवेश हासिल किया है।
वहीं, एक्सॉनमोबिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन आर्डिल ने कहा कि कि वे भारत के प्रधानमंत्री के भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण से बहुत उत्साहित है। वहीं, कंपनी के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के वरिष्ठ निदेशक पीटर लैवोय ने कहा कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में संक्त्रस्मण काल से गुजर रहा है जहां लोगों को किफायती दर पर स्वच्छ व सुरक्षित ऊर्जा मुहैया कराने की जरूरत है। एक्सॉनमोबिल इसमें मदद कर सकती है।
इस दौरान वित्त मंत्री ने निवेशकों को गुजरात में गिफ्ट सिटी में अवसर तलाशने और भारत में बुनियादी ढांचे में अन्य अवसरों के बारे में भी बताया। इसके बाद उन्होंने ने इंडियन ओवरसीज स्कॉलर्स एंड स्टूडेंट्स के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की। यह दुनियाभर के भारतीय विद्वानों, छात्रों और युवा पेशेवरों का एक नेटवर्क है।

समान से लधे ट्रक ने अधिवक्ता को बुरी तरह कुचला

गोपीचंद            
बागपत। बड़ौत तहसील से बाइक पर सवार होकर आपने घर लौट रहे अधिवक्ता जब तहसील गेट पर आये तो लोहे के समान से लधे ट्रक ने अधिवक्ता को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। यह घटना तहसील गेट के पास दिल्ली सहारनपुर रॉड पर हुई और घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक, ट्रक छोड़ कर मोके से फरार होगया। दर्दनाक घटना से गुस्साए अधिवक्ताओं ने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे जाम कर विरोध पर्दशन किया।
मृतक कुलदीप खोखर बड़ौत तहसील अधिवक्ता थे।

अवैध असलहा व बमो के साथ दो युवकों को पकड़ा

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। करछना भीरपुर पुलिस ने आज निर्मणाधीन ओवरब्रीज पुल के पास से अवैध असलहा व बमो के साथ दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराधियो पर अंकुश लगाने दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक टीका राम वर्मा के नेतृत्व में आज चौकी प्रभारी भीरपुर शिवांशु पाण्डेय अन्य हमराही दरोगा व सिपाही को लेकर सुबह गस्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ओवरब्रीज निर्माणधीन नीचे गोमती के पास कुछ लोग अवैध असलहा के साथ खड़े है और किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उपरोक्त टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही वहां मौजूद दोनो युवक भागने लगे। दोनों को घेरकर सिपाहियों ने पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 315 का एक तमंचा,कारतूस व देशी बम बरामद बरामद हुए। पुलिस के अनुशार पकड़े गए दोनों युवक अर्जुन यादव पुत्र मान सिंह नि. ढोलीपुर करछना व अनुराग यादव पुत्र राजेन्द्र नि.मंडवा करछना प्रयागराज के है। दोनों शातिर युवकों के विरुद्ध थाने में कई मामले दर्ज है।

बुजुर्ग दंपत्ति पति-पत्नी का गला काटकर हत्या की

अतुल त्यागी    
हापुड़। मामला जनपद हापुड़ कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान का है। जहां घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति पति-पत्नी का धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की। जमीन पर पड़ा हुआ शव देख हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग पति पत्नी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग पति पत्नी घर में अकेले रहते थे। बुजुर्ग पति पत्नी की खून से लथपथ पड़ी लाश को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। लेकिन वही पुलिस जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दे रही है।

150 वर्ष पुराने मंदिर में 501 कलश स्थापित किएं

अविनाश श्रीवास्तव        
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित मीना बाजार में 150 वर्ष पुराने मंदिर में 501 कलश स्थापित कर माता भगवती की आराधना की जा रही है। यह बात मोतिहारी सहित पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
श्रद्धालु भक्त विभिन्न स्थानों से आकर इस कलश पूजा व माता भगवती की आराधना को देख रहे हैं। बताया जाता है कि इस अति पुराने मंदिर का निर्माण मीना बाजार के व्यवसायियों ने कराया था। यहां पूजारी के रूप में रहकर एक दानी बाबा भगवान की पूजा अर्चना करते थे। इस मंदिर में लगभग 45 देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित है।
30 वर्षों से चल रही कलश स्थापना की परंपरा : बताया जाता है कि इस मंदिर में लगभग 30 वर्षों से कलश स्थापना की परंपरा चल रही है। मंदिर निर्माण काल समय मंदिर की व्यवस्था उतना सुदृढ नहीं था, तो मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलकौनिया गांव निवासी श्री केदारनाथ सिंह ने मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया तथा यहां के व्यवसायियों के सहयोग से इस मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू किया। अभी इस मंदिर परिसर में लगभग 45 देवी-देवताओं की मूर्ति प्रतिष्ठित है। मंदिर में माता वैष्णो देवी दरबार एवं नवदुर्गा की अलग-अलग प्रतिमा है।
एक कलश से शुरू होकर 501 कलश तक का सफर : मंदिर में चैत नवरात्र व शारदीय नवरात्र पूजा में कलश स्थापित करने की शुरुआत 30 वर्ष पहले एक कलश स्थापित कर शुरू की गई। इसके बाद कलश स्थापना की परंपरा लगातार बनी रही। साथ हीं धीरे-धीरे कलश की संख्या भी बढ़ती चली गई। पहले एक से बढ़कर कलश की संख्या पांच पर पहुंची। पांच के बाद 11 कलश की स्थापना की गई।
इसके बाद यह सफर 11, 21, 51, 101, 151, 201, 251, 301, 350, 501 कलश तक पहुंच गई है तथा इस वर्ष इस मंदिर में 501 कलश की स्थापना की गई है। इस मंदिर की व्यवस्था में केदारनाथ सिंह, आराधना सम्राट संजय कुमार रमण, प्रकाश सिंह, समीर कुमार पिंटू, पं. प्रमोद कु0 मिश्रा सहित जितने बहुत सारे लोग भी जुडें हुए हैं, उनकी स्थिति हर दृष्टि से अच्छी है तथा उन लोगों की चांदी कट रही है। 

नेता तेजस्‍वी ने आरजेडी नेताओं की मीटिंग बुलाई

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार में विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने मंगलवार को आरजेडी नेताओं की हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। यह बैठक बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर बुलाई गई है।

बताया जा रहा है कि यह बैठक दोपहर करीब दो बजे से शुरू होगी। बैठक में तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा राबड़ी देवी और पार्टी के और भी अनुभवी नेता शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की ओर से उतरे सभी प्रत्याशियों और पूर्व विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया है। पार्टी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे उपचुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी को दोनों सीटों पर जीत दिलाई जा सके।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया

सिडनी। अर्ल एडिंग्स ने कुछ प्रांतों से समर्थन नहीं मिलने के कारण सोमवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले रिचर्ड फ्रूडेनस्टीन को अंतरिम प्रमुख की भूमिका सौंपी है। एडिंग्स ने 2018 में अंतरिम अध्यक्ष के रूप में यह जिम्मेदारी संभाली थी।
उन्हें एक महीने पहले ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड ने सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिये चुना था। एडिंग्स से अब गुरुवार को एजीएम में फिर से इस पद की उम्मीद्वारी पेश नहीं करने का निर्णय किया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने घोषणा की कि अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक वर्तमान निदेशक फ्रूडेनस्टीन इस पद का जिम्मा संभालेंगे। सिडनी मार्निंग हेरल्ड के अनुसार वह क्वीन्सलैंड क्रिकेट और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स थे जो बदलाव चाहते थे।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...