वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन से बढ़ते साइबर खतरों के मद्देनजर भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया सुरक्षित डिजिटल नेटवर्क तैयार करेंगे। चारों देश चीनी ऐप के खतरों और 5जी तकनीक के दुरुपयोग से निपटने की साझा रणनीति भी अपनाएंगे। चीनी ऐप और उसके असुरक्षित साफ्टवेयर का जवाब देने के लिए क्वाड देश बड़े पैमाने पर निवेश की तैयारी में हैं।
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बिना इन मुद्दों को क्वाड बैठक में उठाया था। सूत्रों ने कहा कि साइबर खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसके जरिए प्रतिद्वंद्वी देशों की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने उनकी सूचनाओं में सेंधमारी का काम व्यापक स्तर पर हो रहा है। असुरक्षित ऐप के जरिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब क्लीन ऐप और 5जी तकनीक के दुरुपयोग सहित अन्य मुद्दों को क्वाड में उठाया था तो अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और जापान व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इसका समर्थन किया था।