गुरुवार, 30 सितंबर 2021

सुरक्षित 'डिजिटल' नेटवर्क तैयार करेंगे कई देश

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन से बढ़ते साइबर खतरों के मद्देनजर भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया सुरक्षित डिजिटल नेटवर्क तैयार करेंगे। चारों देश चीनी ऐप के खतरों और 5जी तकनीक के दुरुपयोग से निपटने की साझा रणनीति भी अपनाएंगे। चीनी ऐप और उसके असुरक्षित साफ्टवेयर का जवाब देने के लिए क्वाड देश बड़े पैमाने पर निवेश की तैयारी में हैं।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बिना इन मुद्दों को क्वाड बैठक में उठाया था। सूत्रों ने कहा कि साइबर खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसके जरिए प्रतिद्वंद्वी देशों की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने उनकी सूचनाओं में सेंधमारी का काम व्यापक स्तर पर हो रहा है। असुरक्षित ऐप के जरिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब क्लीन ऐप और 5जी तकनीक के दुरुपयोग सहित अन्य मुद्दों को क्वाड में उठाया था तो अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और जापान व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इसका समर्थन किया था।

संक्रमण: गाजियाबाद में मिलें डेंगू के 13 नए मरीज

अश्वनी उपाध्याय     

गाज़ियाबाद। जिले में सरकारी रेकॉर्ड्स के अनुसार कुल 38 मरीजों की जांच के बाद डेंगू के 13 नए मरीज मिले हैं।  इन मरीजों में 2 बच्चे व 7 महिलाएं शामिल हैं।  जिले में अब डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 313 हो गई है।  इसके अलावा अन्य जिलों से आए 25 ऐसे मरीज भी हैं जो गाज़ियाबाद में अपना इलाज करा रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आर के गुप्ता का कहना है कि डेंगू के अधिकांश मरीज सात व 10 दिन में ठीक हो रहे हैं। प्लेटलेट्स जरूर कुछ मरीजों के कम हो रहे हैं।

मलेरिया विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को सर्वे के दौरान 48 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला है। ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव में छह, सिद्धार्थ विहार में छह, प्रताप विहार में चार ,राजनगर एक्सटेंशन में दो, नसरतपुरा में तीन, गोविदपुरम में आठ, क्रासिग रिपब्लिक में 10, शालीमार गार्डन में पांच व इंदिरापुरम में 10 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिए गए हैं।

उप निरीक्षको व चौकी इंचार्जो के स्थानांतरण किए

भानु प्रताप उपाध्याय          
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के द्वारा विगत दिवस उप निरीक्षको एवं चौकी इंचार्जो के स्थानांतरण किए गए हैं। जिसमें थाना कोतवाली नगर की पुलिस चौकी वहलना के प्रभारी जितेंद्र सिंह का स्थानांतरण कस्बा बुढ़ाना चौकी प्रभारी के पद पर किया गया था। आज चौकी क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को स्थानांतरण होने पर वहलना चौकी पर इकट्ठा होकर भावभीनी विदाई दी और चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह के व्यवहार एवं कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों के सहयोगवादी व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो प्यार मुझे इस क्षेत्र के लोगों ने दिया है। उसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। इस मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी ट्रांसपोर्टर आफताब अहमद राणा, सरदार सुखवंत सिंह, पत्रकार एम ए तोमर, इमरान त्यागी, सरताज अहमद, इस्तेखार अहमद आदि उपस्थित रहे।

सड़क-सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ

भानु प्रताप उपाध्याय           
मुजफ्फरनगर। श्री कृपाल सिंह पुलिस उपनिरीक्षक थाना बुढाना जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा गुलाब के फूल देकर गलती का एहसास कराया गया एवं भविष्य में सड़क-सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया व विशेष रूप से नाबालिगों से वाहन न चलाने की अपील की गई।
सड़क-सुरक्षा के नियमों की जानकारी हेतु पम्फ्लेट्स /हैंडबिल वितरित किए गए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में थाना बुढाना स्टाफ, नौशाद सलमानी , शिवराज सिंह व छात्रों का सहयोग रहा।

चुनाव में बायोमैट्रिक सिस्टम पूरी तरह से फेल हुआ

अविनाश श्रीवास्तव      

पटना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिले में हो रहे प्रथम चरण के चुनाव में ही बायोमैट्रिक सिस्टम लगभग पूरी तरह से फेल हो गया है। हालांकि मतदान के लिए पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है। जो उनकी बूथों पर लंबी-लंबी कतारों से परिलक्षित भी हो रहा है। इधर, मतदान कराने को लेकर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मुस्तैद दिख रहे हैं। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पीरो मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बायोमैट्रिक सिस्टम बहुत स्लो काम कर रहा है। जिसके कारण मतदान की गति काफी धीमी हो गई है। इसको लेकर बूथों पर कतार बद्ध वोटरों में आक्रोश ही पैदा हो रहा था। जिसके बाद वोटर पहचान-पत्र, आधार कार्ड के आधार पर वोटिंग कराया जा रहा है।

डीएम व एसपी ने कई बूथों पर पहुंच कर मतदान का जायजा लिया। अब तक किसी तरह की अप्रिय घटना एवं मतदान में रुकावट को लेकर कोई सूचना प्राप्त नहीं है। ईवीएम में कही-कहीं कुछ खराबी की सूचना के बाद तुरंत उसे विशेषज्ञों द्वारा ठीक किया गया। सुबह के 7 बजे से ही बूथों पर वोटर आने शुरू हो गए।

घर में महिला की हत्या करने का मामला सामने आया

अतुल त्यागी       
हापुड़। जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी में एक घर में महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया और जांच में जुट गई। बता दें कि एक ढाबे पर काम करने वाली 55 वर्षीय सुलोचना शव गुरुवार की दोपहर घर में मिला बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महिला की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और शव खाट पर छोड़कर फरार हो गए। मामले की सूचना कॉलोनी वासियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से गर्दन काट करकी है। इस वारदात से इलाके में दहशत माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रदेशभर में दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। लॉकडाउन के कारण लगातार 19 माह तक स्कूल बंद रहे पर तब भी बिना स्कूल जाएं बच्चों का बौद्धिक स्तर ईतना ऊँचा उठ गया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेने वाले 90 परसेंट से अधिक छात्रों ने बहुत अधिक नम्बरो से परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। ये हम नही कह रहे बल्कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के बेस लाईन परीक्षा का परिणाम कह रहा हैं। जिसको विश्वसनीय न मानते हुए डीपीआई ने पूरे प्रदेश भर में दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश देकर दुबारा परीक्षा आयोजित करवाई हैं। खास बात यह हैं कि इस बार हुए परीक्षा में कोई भी स्कूल टीचर अपने स्कूल के बच्चो के परीक्षा परिणाम न जाँच कर संकुल में जा कर दूसरे स्कूल के बच्चो के परीक्षा परिणाम जाँचेंगे। पूरे प्रदेश में परीक्षा दिलाने वाले बच्चो को संख्या लाखों में हैं।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...