बुधवार, 29 सितंबर 2021

संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग ने जताईं उम्मीद

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी इस कथनी को करनी में बदलेंगे कि अमेरिका का चीन के साथ ‘‘नया शीत युद्ध’’ शुरू करने का कोई इरादा नहीं है। झांग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व के नेताओं की सोमवार को समाप्त हुई वार्षिक बैठक के बाद एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘’हम सभी उम्मीद करते हैं कि अमेरिका शीत युद्ध की मानसिकता को पूरी तरह त्यागकर अपनी कथनी को करनी में बदलेगा।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि दोनों पक्ष एक दूसरे की ओर बढ़ेंगे, तो वे चीन और अमेरिका के बीच एक स्वस्थ और स्थिर संबंध देख पाएंगे अन्यथा चिंताएं बनी रहेंगी।

कृषि कानून: किसान संगठनों ने भारत बंद किया

अविनाश श्रीवास्तव       

पटना। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने सोमवार को भारत बंद किया। इस बंद को कांग्रेस, आरजेडी व अन्य कई दल ने समर्थन भी दिया। हालांकि लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव इस बंदी में कहीं नहीं दिखे। इसको लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सवाल उठाया है। नीरज कुमार ने सोमवार को ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा, “कमाल! छोड़ा मैदान और हो गए फरार, हम करेंगे मस्ती, तुम करो ड्यूटी। जनता से हमें क्या लेना देना हम तो चलेंगे सिर्फ भ्रष्टाचार, परिवारवाद और वंशवाद की राजनीतिक चाल। हर कोई यही पूछ रहा है कि तेजस्वी आखिर फिर कहां गायब हो गए?” राजनीतिक बहरूपिया बताते हुए नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया है तथाकथित आंदोलन के दिन वो फरार हैं। जहां बीज उत्पादन होता था उसे बंद कर चरवाहा विद्यालय खोलने का ढोंग रचाया।

घड़ियाली आंसू बहाकर तथाकथित आंदोलन के लिए राजनीतिक पैरोल पर पार्टी के नेताओं को तथाकथित आंदोलन के लिए किया बहाल। नीरज कुमार ने कहा कि बंद के नाम पर हुड़दंग। कहीं टायर जला रहे, तो कहीं ट्रेन रोक रहे। मारपीट, लोगों को डराना-धमकाना। मतलब कभी नहीं सुधरेंगे जंगलराज के बचे-खुचे लठैत।

बता दें कि सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद था। बिहार में कांग्रेस, आरजेडी समेत कई विपक्ष दल ने इसका समर्थन किया था। कृषि कानून को खत्म करने के लिए लगातार तीन महीने से आंदोलन हो रहा है। कई जगहों से तस्वीरें आईं कि कहीं ट्रेनें रोकी जा रहीं तो कहीं आग लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है।हालांकि आरजेडी की ओर से प्रदर्शन किया गया लेकिन लालू के दोनों बेटे नहीं आए। इसी को लेकर नीरज कुमार ने निशाना साधा है।


शान यदुवंशी ने बहुप्रतीक्षित कमेटी की घोषणा की

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की यूथ विंग मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष शान यदुवंशी ने बहुप्रतीक्षित कमेटी की विधिवत घोषणा की। सिविल लाइंस के बैंक्विट हाल महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे 33 सदस्यों की नगर कमेटी के साथ विधान अध्यक्षों को मनोनयन पत्र सौंपा। यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष शान यदुवंशी ने कार्तिक निषाद , कृष्णा केसरवानी , कपिल देव , विवेक कुमार यादव , संदीप यादव को यूथ ब्रिगेड का नगर उपाध्यक्ष तो यासर अराफात को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई। अभय कनौजिया को शहर उत्तरी , शिव सागर यादव को शहर पश्चिमी , मो०समीर अहमद को शहर दक्षिणी विधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया। मुकेश पाल को भगवतपुर ब्लाक का अध्यक्ष नामित किया गया।किशन साहु , अंकिता श्रीवास्तव , रफत उल्ला , महेन्द्र बाल्मिकी , नन्द लाल यादव , विनय यादव , नेहाल सिंह , प्रियम सिंह , शिवम यादव , अश्विनी सिंह , रजत प्राक्टर ,उज्जवल यादव , हर्षित यादव , कपिल तेजा , विरेन्द्र कुमार सरोज , शिव प्रकाश यादव , दुर्गेश यादव ,अमित पाण्डेय को नगर सचिव नामित किया गया।
विनय कृष्णा , उदय प्रताप सिंह , राघवेन्द्र भारतीय , अनुज सिंह , कमलेश मिश्रा , चन्दन मिश्रा , अनुपम द्विवेदी , मो.आरिफ सीबू नीरज प्रजापति ,  रवि मोदनवाल , महेन्द्र राधे को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का महानगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव के हाँथों मनोनयन पत्र सौंपते हुए फूल माला पहना कर बधाई दी गई। कार्यक्रम में सै.इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद , इसरार अन्जुम ,दिनेश यादव , अनुप यादव , सबीहा मोहानी ,तारिक सईद अज्जू ,नन्द लाल निषाद , दूर्गा गुप्ता , बब्बन द्वबे , ननकऊ यादव , रमाकान्त पटेल , नेपाल सिंह पटेल , बच्चा पासी ,पिन्टू यादव , बब्लू रावत , जय सिंह यादव , सै.मो.हामिद , सै.मो.अस्करी आदि नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यूपी: व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न हुईं

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने निवेश पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी, कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 
उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है। उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। उद्योग बन्धुओं के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एन.एस.आई.सी, नैनी में विद्युत कटौती के सम्बंध में शिकायत पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर आ रही समस्याओं को चेक कर समाधान कराना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल की बैठक की। व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उसका निस्तारण अपने स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत भी अगर समस्याओं का निस्तारण न हो पाये, तो उसे उनके समक्ष प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने मण्डी परिषद में चबूतरों को आवंटन के संदर्भ में सचिव मण्डी परिषद से कहा कि इसके लिए पत्र के माध्यम से निदेशक मण्डी को अवगत कराते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। बिजली विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने आ रही शिकायतों को तत्काल दूर कराने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारी को दिये। 
गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई के प्रकरणों में यथाशीघ्र समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेट बैंकिंग की समस्यायें आ रही है तथा बहुत व्यापारी इसे करना भी नहीं जानते है। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित किया है कि इसके लिए प्रशिक्षण का कैम्प लगाकर व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि सभी लोग सुविधा जनक अपना भुगतान करना सुनिश्चित कर सके। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एसपी सिटी, जीएमडीआईसी, डिप्टी डायरेक्टर वाणिज्यकर, श्री अनिल अग्रवाल, श्री मोहित नैय्यर, श्री अनिल श्रीवास्तव सहित सम्बंधित विभाग तथा उद्योग बंधु एवं व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।

वारन्टीओ की गिरफ्तारी हेतु चलाया गया अभियान

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। पुलिस उपमहारीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध एवं वांछित/वारन्टीओ की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अंतर्गत यसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना औद्योगिक क्षेत्र अनुपम शर्मा के कुशल नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा वारन्टी अभियुक्त गिरजाशंकर दिवाकर पुत्र संतलाल दिवाकर निवासी तेंदुआवन थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 45 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कारवाही की गयी।

₹25 लाख का जुर्माना वसूला, निर्देश दिया: एससी

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गैर-सरकारी संगठन सुराज इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव दहिया को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराते हुए भू-राजस्व विभाग को उसकी सम्पत्ति से 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने का बुधवार को निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की खंडपीठ ने दहिया को अदालत को बदनाम करने एवं न्यायाधीशों और अदालतकर्मियों के खिलाफ बार-बार कीचड़ उछालने और याचिका दायर करके न्यायिक समय बर्बाद करने के लिए अदालत की अवमानना ​​​​का दोषी ठहराया।
न्यायालय ने कहा कि चूंकि दहिया ने फर्जी याचिका दायर करने के लिए लगाया गया 25 लाख रुपये का जुर्माना जमा नहीं किया है, इसलिए भू-राजस्व विभाग को बकाया वसूली के रूप में उनकी संपत्ति से उक्त राशि की वसूली का निर्देश दिया जाता है।
पीठ ने दहिया की ओर से दिये गए माफीनामे को नाकाफी करार देेते हुए कहा कि उसे मामले को इसके तार्किक निष्कर्ष पर ले जाना है। पीठ ने कहा कि संबंधित माफीनामा अदालत के कोप से बचने का एक मात्र प्रयास है। यह सब एक छलावा है। अवमाननाकर्ता को कोई पछतावा नहीं है।

दीक्षांत समारोह के लिए छात्रों ने पंजीकरण कराया

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में 470 से अधिक छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह कोविड-19 महामारी के कारण बृहस्पतिवार को वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के रेक्टर-2 सतीश गरकोटी ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए 479 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। सभी पीएचडी के छात्र हैं।
ऑनलाइन समारोह के दौरान उनके नामों की घोषणा की जाएगी और वे बाद में डिग्री और प्रमाणपत्र ले सकेंगे। विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 1972 में आयोजित किया गया था जब जी पार्थसारथी कुलपति थे। दीक्षांत समारोह करीब 46 वर्षों के बाद 2018 में फिर से शुरू किया गया।
जेएनयू के कुलाधिपति डॉ. वी के सारस्वत इसके मुख्य अतिथि थे। वहीं, 2019 में तीसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि थे जिसमें छात्रों ने होस्टल की फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किए थे जिसके कारण तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को छह घंटों तक आयोजन स्थल के भीतर रहना पड़ा था। पिछले साल कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि थे।

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...