सोमवार, 27 सितंबर 2021

पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड को मजबूती दी

बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत के साथ जारी तनाव और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों वापसी के बीच चीन ने पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड को तगड़ी मजबूती दी है। इसकी तस्‍दीक इसी बात से हो जाती है जब बीते छह सितंबर को चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्‍नति‍ के एक समारोह की अध्यक्षता की। पांच लेफ्टिनेंट जनरलों (जिनमें सेना के दो, नौसेना से एक और वायु सेना के दो) को पीएलए की सर्वोच्च रैंक जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया। 

इन जनरलों और एडमिरल को पीएलए नेवी (प्लान), पीएलए एयर फोर्स (पीएलएएएफ), नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी और पांच में से दो थिएटर कमांड की कमान सौंपी गई। दिलचस्प बात यह है कि बीते नौ महीने से भी कम समय में सैन्‍य अधिकारियों के पदोन्‍नति से जुड़ा यह तीसरा तीन सितारा समारोह था। अमूमन ऐसे समारोह साल में एक बार जुलाई के महीने में ही होते थे। इन कवायदों से ऐसा लगता है कि पीएलए में दुनिया की सबसे बड़ी सेना होने की सोच हावी है। पदोन्‍नति पाए जनरलों में एक वांग हाइजियांग हैं जिन्‍हें पश्चिमी थिएटर कमांड का कमांडर बनाया गया है। ऐसे में जब एलएसी पर भारत से तनाव बना हुआ है। दो साल से भी कम समय में पश्चिमी थिएटर कमांड के लिए तीसरे नए कमांडर की नियुक्ति चौंकाती है। साथ ही यह चीन के खतरनाक मंसूबों की ओर भी इशारा करती है।  

गाजियाबाद: सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला

अश्वनी उपाध्याय      

गाजियाबाद। जिले में सोमवार को अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला। कुल 267 केंद्रों पर चलाए गए टीकाकरण महाअभियान में एक लाख से अधिक टीके लगाए गए। अब तक जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 79 हजार टीके तीन अगस्त को लगाए थे। उस दिन गाजियाबाद ने केवल प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे अधिक टीकाकरण का तमगा अपने नाम कर लिया था। सोमवार को ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन जनपद ने अपना ही रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि सोमवार को कुल 267 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से टीकाकरण शुरू कर दिया गया था। इनमें 256 केंद्र सरकारी और 11 टीकारण केंद्र निजी अस्पतालों के भी शामिल हैं। जनपद में अब तक करीब 28 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। कोविन पोर्टल के मुताबिक सोमवार को चलाए गए महा अभियान के पहले ही जिले में 26 लाख, 87 हजार, 87 टीके लगाए जा चुके थे। इनमें 19 लाख, 60 हजार, 471 पहली और सात लाख, 26 हजार, 546 दूसरी डोज शामिल हैं। इसके अलावा सोमवार को महाअभियान के दौरान एक लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं।

बिहार: राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को छोड़ा

अविनाश श्रीवास्तव         

पटना। बिहार सरकार ने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को छोड़ दिया है। नीतीश सरकार में योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि अब बिहार सरकार केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करेगी। पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से इसको लेकर कई बार बातें की गई। 

विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते-करते हमने कई साल बिता दिए। इसके लिए राज्य की तरफ से कमिटी का गठन किया, रिपोर्ट भी पेश की गयी, लेकिन सभी बातें बेनतीजा रहीं। अब हम कितनी बार इसको लेकर मांग करेंगे?

यूपी: प्रत्याशियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। भगवतपुर ब्लाक में सफाई कर्मचारियों के संगठन के चुनाव में पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं। निर्विरोध चुनाव के बाद विजई प्रत्याशियों को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया है। 27 सितंबर को निर्विरोध निर्वाचित होकर आए सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष को भगवतपुर ब्लाक में सम्मानित किया गया। 
सफाईकर्मी संघ अध्यक्ष का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। कमलेश पासी सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए। इसी चुनाव में संजय कुमार महामंत्री पद पर व ईश्वर चंद्र यादव कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध निर्वाचित हुए सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष कमलेश पासी, महामंत्री संजय कुमार कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्र यादव को भगवतपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के सहयोगी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार पासी ने मिष्ठान खिलाकर माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी है और भविष्य में कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की सलाह दी।
सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष ने अपने कार्य के प्रति सदैव कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष मुखर रहने की बात कही। इस मौके पर वीरेंद्र पासी, अशोक कुमार पाल पूर्व प्रधान मीरापुर, मोनू पासी, दिलवर पासी, अमित कुमार सहित आदि लोग भगवतपुर ब्लाक में मौजूद रहें।
राजकुमार

सीजी: केंद्र तिल्दा-नेवरा के सामने जंगी प्रदर्शन किया

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। तिल्दा विकासखंड जिला रायपुर के ग्राम पंचायत सरोरा के महिला स्व सहायता समूहों ने ग्रामिणो पर किये गये पुलिसिया कार्रवाई व लठचार्ज के खिलाफ सोमवार को आरक्षी केन्द्र तिल्दा-नेवरा के सामने जंगी प्रदर्शन किया। उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 सितंबर को ग्राम पंचायत सरोरा में संचालित संभव स्पंज एवं पांवर प्राइवेट लिमिटेड उद्योग के विस्तारीकरण एवं पर्यावरण के मामले को लेकर जनसुनवाई आहूत की गई थी। जिनमें सरपंच बीहारीराम द्वारा पूर्व मैं महेंद्रा सपन्ज प्लांट को मोटी रकम लेकर दिए गए एनओसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। आरक्षी केन्द्र तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी शारत चंद्रा द्वारा लाठीचार्ज करने व ग्रामीणों के खिलाफ झूठा दर्ज एफआईआर को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों पर लगाये गये आरोपो को महिला समूह ने मिथ्या बताते हुए ग्रामीणों पर दर्ज प्रकरण को निरस्त करने व पुलिसिया लाठीचार्ज की न्यायायिक जांच की मांग को लेकर थाना तिल्दा-नेवरा के सामने धरना प्रर्दशन करने व अपनी गिरफ्तारियां देने गए थे। जिसे पुलिस बल दवारा सासाहोली मे रोकने की कोशिश की गई व भारी दबाव के बिच उन्हें रेलवे स्टेशन तिल्दा तक जाने दिया गया व वही पर तहसीलदार तिल्दा को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा गया व सरकार व प्रशासन की बदनामी के डर से थाने तक नहीं जाने दिया गया।
विदित हो की संभव इस्पात  पावर के विस्तारीकरण हेतु जनसुनवाई दिनांक 03 सितंबर को पंचायत भवन सरोरा में रखा गया था। सरपंच बिहारी राम वर्मा के द्वारा ग्रामीणों को इसकी सूचना नहीं दिया गया था और न ही इसकी मुनियादि गांव में कराई गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बिहारी राम महिंद्रा, हाईटेक, अपनी मनमर्जी से कंपनी से मिली सी.एस. आर की राशि को खर्च करता है, जिसका कोई हिसाब नही है। महिंद्रा कंपनी की जनसुनवाई में सरपंच ने कंपनी का खुलकर बहुत विरोध किया था और अब गुपचुप तरिके से मोटी रकम लेकर एन ओ सी दिया है जिसके विरोध मे जनसुनवाई में ग्रामीण सरपंच से स्पष्टी करण चाहते थे। किन्तु सरपंच मुँह छिपा कर स्वयं पंचयत भवन में दरवाजा अंदर से बंदकर महिला पंच व कुछ अन्य पंच उपसरपंच के साथ बैठ गए वे स्वयं से अंदर में बैठे थे किसी ने उन्हें नहीं रोका था व पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों से चर्चा भी अंदर बुलाकर किये है। किन्तु उन्हें खुद अपने द्वारा कम्पनी से लिए गए पैसे के कारण जनता का सामना करने में शर्मिंदगी महसूस हो रही थी व जनता को मुँह दिखाने लायक नहीं है इसलिर बाहर निकलकर लोगों को कोई जवाब नहीं दे पाए सरपंच से ग्रामीण उक्त एन ओ सी दिए जाने का स्पष्टी करण चाहते थे किन्तु सरपंच के पास कोई जवाब नहीं है। कई पंच प्लाट से राशि मिलने व मोटरसायकिल खरीदने की बात स्वीकार भी कर चुके है। प्रशासनिक अधिकारियो के जाने के बाद थाना प्रभारी तिल्दा ने लाइट बंद करा दिया व ग्रामीणों पर बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज किया गया जिससे कई लोगों को चोट आई है व देर रात्रि सरपंच द्वारा 14 ग्रामीणों पर व थाना प्रभारी नेवरा द्वारा 24 ग्रामीणों पर नामजद व 150 अन्य पर गैर जमानतीय धाराओं मे थाना नेवरा मे प्रकरण दर्ज किया गया है। सरपंच व थानाप्रभरी के इस तरह के व्यवहार से ग्रामीण भारी आक्रोशित है व महिला समूह द्वारा इस अन्याय के खिलाफ अब मोर्चा सम्हाला गया है। आज थाना का घेराव के बाद सरपंच व उपसरपंच व पंचो के घरों का भी घेराव किया जायेगा व केस वापस नहीं होने की दशा मे होने वाले आक्रोश व आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी सरपंच की होंगी. महेंद्र स्पंज प्लांट को दिए गए एन ओ सी को ग्रामसभा बुलाकर रद्द करने की मांग भी महिला समूह ने किया है।इस घटना से गांव मे भारी तनाव ह। 4 नवयुवकों की गिरफतारी से गांव मैं आग सुलग गया है व कभी भी इसका विस्फोट हो सकता है। अगर सरपंच ने घुस नहीं लिया है तो अपनी स्थिति स्पष्ट करे मुँह छिपाने व जनता के प्रति जवाबदारी से वे भाग नहीं सकते। सरपंच एक बार भी जनता के बिच आकर नहीं समझा सके इस्से साफ जाहिर है। सरपंच जनता का विश्वास खो चुके है।सिर्फ प्लांट से दलाली खाने के लिए बैठे हैं स्वयं बेजा कब्जा किये है व ग्रामीणों को पेशी बुलाकर पंचायत भवन में न्यायाधीश बनकर चपरासी से बाहर आवाज लगाकर बुलाकर बेइइजत किया जाता है। जिससे ग्रामीण भारी आक्रोषित है व यही गुस्सा निकला है। अगर समय रहते व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो बड़ी घटना कभी भी घट सकती है। महिलाओ ने बताया हैं कि ज़ब तक निर्दोस लोगों के ऊपर लगाये गए प्रकरण खत्म नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। गांव मे सरपंच व पंचो का बहिस्कार किया जायेगा व दिनोदिन गांव का माहौल और तनावपूर्ण होगा।
उपसरपंच राकेश ठाकुर पर महिलाओ का गुस्सा फूटा : पुलिस की मुखबिरी करने व प्लांट से दलाली खाने व लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए महिलाओ ने राकेश ठाकुर पर जमकर भड़ास निकाला व गांव के माहौल को ख़राब करने मे उसे जिम्मेदार मानकर शिवसेना प्रमुख संतोष यदु ने उपसरपंच को जमकर फटकारा। तिल्दा मे महिलाओ के प्रदरशन मे उपसरपंच का पोलिस कि ओर से फोटो खींचना उसके स्तर को दर्शाता हैं कि सरोरा मैं कैसे नपुंसक उपसरपंच बना हैं।

टिकैत के आह्वान पर 'भारत बंद' का ऐलान किया था

अतुल त्यागी
हापुड़। आपको बता दें कि आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर 'भारत बंद' का ऐलान किया गया था। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर था। जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पूर्ण रुप से बंद किया था। गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चोपला पर स्कूल के वाहन एवं स्वास्थ्य एंबुलेंस के लिए छूट दी गई थी। वहीं स्थानीय व्यापार मंडल से भी सहयोग की अपील की गई थी वहीं भारत बंद के ऐलान के बाद स पुलिस भी किसानों के प्रदर्शन के चलते चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा। सुबह से ही किसान कार्यकर्ता भारत बंद को लेकर तैयारियों में जुटे हुए थे। उधर प्रशासन भी पूरी तैयारी कर चुका था लेकिन आज 4:00 बजे एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर और सीओ गढ़मुक्तेश्वर को किसान कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को जल्द से जल्द सरकार को पहुंचाने के लिए कहा।

गुरुद्वारा पर किसानों के बीच पहुंचकर समर्थन दिया

भानु प्रताप उपाध्याय            
शामली। जिला शहर कांग्रेस कमेटी व शामली युवा कांग्रेस जिला कमेटी के नेतृत्व में 'भारत बंद' के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे स्थानीय काँग्रेसियों ने काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में शामली के गुरुद्वारा तिराहे पर किसानों के बीच पहुँचकर समर्थन दिया। काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी, अजय कुमार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के निर्देश पर जिला एवं शहर काँग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के आंदोलन में भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया गया है। मौजूदा सरकार  किसानों के हक मारकर अडानी और अंबानी को देना चाहती है। देश में नौजवान नौकरी के स्थान पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। 
सरकार द्वारा पारित किये गए तीनों कृषि बिल देश के लिए काले कानून हैं। काँग्रेस पार्टी किसानों के साथ ये जघन्य अन्याय नहीं होने देगी। बिडोली मे  यूवा काँग्रेस के प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा) के नेतृत्व में किसानों के बीच पहुँचकर अपना समर्थन दिया। सुबह 10 बजे से किसान अपनी मांगों को लेकर बिडोली के हरियाणा बार्डर पर धरने पर बैठ गए थे ।किसानों द्वारा तीन काले कानूनों के विरोध में बिडोली के हरियाणा बार्डर को सीज कर दिया गया। यूवा काँग्रेस के प्रदेश के महासचिव अशवनी शर्मा सींगरा ने कहा कि आज के भारत बंद मे बीजेपी द्वारा पास किये गए तीन काले कानूनों के विरोध में काँग्रेस हाईकमान के दिशानिर्देश पर काँग्रेस पार्टी ने जनपद में अपना पूर्ण समर्थन देने का काम किया है। मौजूदा सरकार द्वारा किसानों के ऊपर जबरजस्ती तीन काले कानूनों को थोपा गया है। यूपीए सरकार मे किसानों का बडा कर्ज माफ किया गया था ,मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों से आज देश मे अंग्रेजी हुकूमत जैसे हालात बन गए हैं। कोरोना काल में ओनलाईन पढाई के नाम पर अंबानी का डेटा बिकवाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई जी के द्वारा किया गया है। काँग्रेस ने हमेशा किसान मजदूर के हक की बात की है, हमेशा किसानों को केंद्रित करके फैसले लेने का काम किया है। सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गई पच्चीस रुपये की वृद्धि लागत के अनुरूप नाकाफी है।काँग्रेस का हर एक कार्यकर्ता तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेगा।
समर्थन करने वालों में दीपक सैनी शामली कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष शामली शैखरपाल, प्रदेश महासचिव पिछड़ा अंकुर, मलिक यूवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली अंकित राणा, जिला सचिव ब्रजपाल राणा, कांग्रेस किसान मण्डल अध्यक्ष लोकेश कटारिया, अनुसूचित जिला अध्यक्ष महाबीर सैनी, राधेश्याम सैनी रूपक मछरोली, राजेंद्र गोल्डी, रविंद्र शर्मा, अमित तोमर, अशवनी हथछोया, अंकित, शुभम शर्मा,  जितेन्द्र कश्यप अजीत शर्मा, यश शर्मा,गयुर अली परवेस मलिक राहुल शमाॅ जिला सचिव अनुराग आदि कांग्रेसी रहे।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...