बुधवार, 15 सितंबर 2021

अमेरिका में पकड़ को मजबूत कर रहा पाकिस्तान

वाशिंगटन डीसी/ इस्लामाबाद। अमेरिकी टॉप थिंक टैंक ने कहा है कि पाकिस्तान समर्थित अलगाववादी खालिस्तानी समूह अमेरिका में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। उसने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार इन संगठनों की भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए नई दिल्ली द्वारा की गई अपीलों के प्रति उदासीन रही है।

'हडसन इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट 'पाकिस्तान का अस्थिरता का षड्यंत्र। अमेरिका में खालिस्तान की सक्रियता में पाकिस्तान द्वारा इन संगठनों को दिए जा रहे समर्थन की जांच करने के लिए 'अमेरिका के भीतर खालिस्तान और कश्मीर अलगाववादी समूहों' के आचरण को आंका है।

23 से पंजाब के तीन दिवसीय दौरा करेंगे टिकैत

जालंधर। दिल्ली मोर्चा और मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए पंजाब के लोगों का धन्यवाद करने और हरमंदिर साहब में माथा टेकने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत 23 सितंबर से पंजाब के तीन दिवसीय दौरा करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के महा सचिव हरिन्दर सिंह लक्खोवाल ने बुधवार को बताया कि महाकिसान पंचायत की सफलता पर गुरू साहिबान का शुक्राना अदा करने के लिए राकेश टिकैत 23 सितंबर को गाजीपुर बार्डर से सुबह दस बजे रवाना होंगे और राजपुरा, डेहलों से होते हुए रात को लक्खोवाल में रूकेंगे। वह 24 सितंबर को जालंधर और रईया होते हुए शाम को अमृतसर पहुंचेगे तथा 25 सितंबर को पट्टी, जीरा, मोगा, चोकीमान टोल प्लाजा होते हुए वापस गाजीपुर बार्डर पहुंचेंगे। इस दौरान वह प्रेस सम्मेलन तथा किसानों को भी संबोधित कर 27 सितंबर के भारत बंद की अपील करेंगे।

ग्राम जाटम में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का आयोजन

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। समर्थ जन कल्याण समिति द्वारा,मोर मायका के तहत कार्यक्रम का आयोजन जगदलपुर ग्राम जाटम में सम्पन्न हुआ। आयोजन में गरीब निर्धन महिलाएं और जिनका मायका खत्म हो चुका है। उनके लिए तीजा पर्व का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य उनको मायके का सुख देना चाहती थी। इसके लिए सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया एंंव भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा फूलोदेवी नेताम विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष अनिता नेताम, उपाध्यक्ष सुब्रतो सुलतान बागड़ी, सहदेव नाग बसंती, हरिराम मंडावी, जुग्धर नाग, नीता ठाकुर, जगन्नाथ नतंजी अमन बैस एवं सभी ग्राम पंचों गणमान्य का आभार समति की अध्यक्ष जया द्विवेदी द्वारा दिया गया। 

चौड़ीकरण व सुढृढीकरण कार्यो का शिलान्यास किया

कौशाम्बी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ सें वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में जिला पंचायतों द्वारा हॉट मिक्स पद्धति से निर्मित संपर्क मार्गों का लोकार्पण तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत स्वीकृति मार्गो का चौड़ीकरण एवं सुढृढीकरण कार्यो का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से जनपद कौशाम्बी में जिला पंचायत द्वारा हॉट मिक्स पद्धति से निर्माण कराये गये कुल 07 संपर्क मार्गों का लोकार्पण किया गया। जिसमें विकास खण्ड मूरतगंज के अन्तर्गत जी.टी रोड काजीपुर से सैय्यद सरांवा मार्ग का नवीनीकरण एवं जी.टी रोड से सिहोरी संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य सम्मिलित हैं। 
इसी प्रकार विकास खण्ड सिराथू के अन्तर्गत मंगरोहनी से मवई कला संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड कौशाम्बी के अन्तर्गत बटबंधुरी से बल्लोपुर सम्पर्क मार्ग के अवशेष भाग पर पीसी सीसी व नाली निर्माण कार्य एवं म्यौहर काजू पीएमजीएसवाई मार्ग अर्का पुलिस चौकी से कदिलापुर संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड सरसंवा के अन्तर्गत बभन पुरवा से खैरातियापार गौरा संपर्क मार्ग का पीसी एवं नाली निर्माण कार्य एवं करारी शाहपुर मार्ग से बहादुरपुर संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य सम्मिलित है। मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत-  एसएच-95 से मेडुआ सलेमपुर मार्ग टीएनपीएस रोड 4 किलोमीटर से भगवानपुर बहुगुरा मार्ग, मुस्तफाबाद से बन्थरी मार्ग, बी.एच रोड से कायमपुर मार्ग, करेन्दा उपरहार से भोपतपुर मार्ग, एवं असाढ़ा से बैसकांठी मार्ग चौड़ीकरण एवं सुढृढ़ीकरण के कार्यो का शिलान्यास किया गया इस अवसर पर एन.आई सी में अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 

सरकार ने खाका तैयार करने का कार्य शुरू किया

अतुल त्यागी
हापुड़। उत्तर प्रदेश में जल्द ही ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग कृषि कार्यों के अलावा अन्य कार्यों में भी अवैध रूप से किया जा सकेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक खाका तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने सोमवार को लखनऊ में अधिकारियों के साथ एक बैठक ली और कई प्रकार की ट्रैक्टर ट्राली के निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। अब तकनीकी अधिकारियों के द्वारा ट्राली का अनुमोदित डिजाइन तैयार कराया जायेगा इसके बाद कृषि कार्यों के अलावा अन्य कार्यों में वैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग किया जाएगा। जिसके लिए परिवहन विभाग जल्दी ही ट्राली का पंजीकरण शुरू करेगा कृषि कार्य के अलावा जितने भी व्यावसायिक कार्यों में ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग हो रहा है। वह अवैध रूप से हो रहा है। जिसको लेकर परिवहन विभाग समस्याओं का निवारण करने को लेकर अहम कदम उठाने जा रहा है।

हापुड़ में प्रशिक्षण देने के लिए योजना शुरू की

अतुल त्यागी
हापुड़। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नवनियुक्त ग्राम प्रधानों को हाईटेक बनाने को लेकर प्रत्येक ज़िले में प्रशिक्षण देने के लिए योजना शुरू कर दी गई। वहीं
हापुड़ जिले में नवनियुक्त ग्राम प्रधानों को हाईटेक बनाने की योजना पर बल दिया जा रहा है। 
इसके लिए ग्राम प्रधानों को लैपटॉप सीखना अवश्य होगा और प्रधानों को लैपटॉप पर कैसे कार्य करना होगा। इसके लिए प्रशिक्षण दिए जाने की तैयारियां शुरू होने जा रही है।

सांसद बृज ने 'बुलडोजर' वाले बयान पर भड़काया

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजलाल ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'बुलडोजर' वाले बयान पर भड़कते हुये कहा कि माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को बचाने वाली उनकी पार्टी को अपना चुनाव चिन्ह साइकिल के स्थान पर एलएमजी रख लेना चाहिये।
सांसद बृजलाल ने बुधवार को ट्वीट किया " समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह सायकिल की जगह एलएमजी होना चाहिये जो बिलकुल उपयुक्त है अखिलेश यादव। यही एलएमजी मुख़्तार अंसारी ने कृष्णानन्द राय की हत्या के लिए मंगायी थी, जो जनवरी 2004 में एसटीएफ ने पकड़ी थी। आप के पिता श्री ने पोटा से मुख़्तार को बचा लिया था।"
राज्यसभा सांसद ने कहा " मुख़्तार के गनर मुन्नर यादव और फ़ौज से चुराकर एलएमजी लाने वाले उसके भांजे बाबूलाल यादव को 10-10 साल की सजा हो गयी। मुख़्तार पर कार्यवाही नही हुई और कृष्णानन्द राय की दिसम्बर 2005 में आप की सरकार में हत्या कर दी गई।
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में योगी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा था कि भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिये। सरकार गरीबों और निर्दोषों के घरों को बुलडोजर से गिरा रही है। उन्होने धमकी भरे लहजे में कहा था कि उनकी सरकार आने पर बुलडोजर की स्टीयरिंग की दिशा बदल भी सकती है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...