गुरुवार, 9 सितंबर 2021

नई तालिबान सरकार पर अमेरिका ने जताई चिंता

वाशिंगटन डीसी/ काबुल। अफगानिस्तान की नई तालिबान सरकार को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिका का कहना है कि सरकार में जिन लोगों को जोड़ा गया है। उनका ट्रैक रिकॉर्ड विश्वास करने वाला नहीं है। अब अमेरिका के इस बयान पर तालिबान भड़क गया है। तालिबान ने साफ कहा है कि इस तरह का बयान या कोई बैन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तालिबान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका ने हक्कानी गुट को लेकर जो बयान दिया है। वह पूरी तरह से दोहा एग्रीमेंट का उल्लंघन है। इस तरह का बयान अफगानिस्तान या अमेरिका, किसी के भी हक का नहीं है। तालिबान ने कहा है कि हक्कानी साहब का परिवार भी इस्लामिक अमीरात का हिस्सा है। वह कोई अलग नहीं है। ऐसे में दोहा एग्रीमेंट के तहत इस्लामिक अमीरात के सभी सदस्यों को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की ब्लैकलिस्ट से तुरंत हटा देना चाहिए। इसकी मांग लंबे वक्त से है।

तालिबान ने दो टूक कहा कि अमेरिका और अन्य देशों द्वारा इस्लामिक अमीरात को लेकर जो बयान दिए जा रहे हैं, वह बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं। इस तरह के बयानों को तुरंत रोका जाना चाहिए। अमेरिका को अपनी नीति में बदलाव करना चाहिए।

तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को मारीं टक्कर

कौशाम्बी। कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के छगलिया के पास प्रतापगढ़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे पिकप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। पिकअप अनियंत्रित होकर गढ़े में पलट गई। वहीं पिकप ड्राइवर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर कार्रवाई में जुट गई है। मोटरसाइकिल सवार सुड्डू पाल पुत्र करन पाल निवासी कोतवाली सैनी ग्राम कोरियो बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा है। 
सन्तलाल मौर्य 

रीता शर्मा के चेंबर में पहुंचकर शोक व्यक्त किया

अतुल त्यागी            
हापुड़। ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन यूपी इंडिया के प्रदेश महामंत्री पंडित गोपाल शर्मा ने डॉक्टर देवेंद्र वशिष्ठ (संरक्षक वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन) के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित पूर्व में गुजरे हुए डॉक्टर सुनील शर्मा की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पत्नी डॉक्टर रीता शर्मा के चेंबर में पहुंचकर उन्हें सांत्वना देकर शोक व्यक्त किया।कहा कि प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी। अब आपको ही हिम्मत और हौंसला दिखाते हुए परिवार की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी।
शोक व्यक्त करने वालों में पंडित लोकेश शर्मा, पंडित सुनील शर्मा जिला मीडिया प्रभारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

भाजपा का राज्य मुख्यालय षडयंत्र का केन्द्र बना

हरिओम उपाध्याय           

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राज्य मुख्यालय षडयंत्र का केन्द्र बन गया है। जहां लोकतंत्र के खिलाफ रात दिन रणनीति बनती रहती है। अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि भाजपा मुद्दों पर न बात करती है न काम करती है। विकास करना भाजपा का लक्ष्य नहीं है। भाजपा लोगों को गुमराह करने की साजिशें रचती है। भाजपा कार्यालय षडयंत्र का केन्द्र बन गया है। जहां लोकतंत्र के विरूद्ध दिनरात रणनीति बनती रहती है।

चुनाव से पहले किसानों के बढ़ते आक्रोश से घबड़ाई भाजपा की केन्द्र सरकार ने अपनी साजिशी रणनीति के तहत कई फसलों की एमएसपी घोषित कर यह जताने की कोशिश की है कि वह किसानों की बड़ी हितैषी है जबकि हकीकत यह है कि भाजपा सरकार द्वारा घोषित एमएसपी पर फसल बेचने का मौका कभी किसान को मिला नहीं है। उसकी मजबूरी तो अपनी फसल औने-पौने दाम बिचैलियों को ही बेचने की है। बढ़ी एमएसपी तो उसके जले पर नमक छिड़कना है।

एएसआई को ज्ञानवापी का सर्वेक्षण करने से रोका

बृजेश केसरवानी         

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी में काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद की जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक बड़ा निर्णय देते हुए एएसआई को ज्ञानवापी का सर्वेक्षण करने से रोक दिया है। मुस्लिम पक्षकार की ओर से दाखिल की गई याचिका के मामले की सुनवाई जस्टिस प्रकाश पांड्या की एकल पीठ ने की है।

बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति जस्टिस प्रकाश पांड्या ने वाराणसी में काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद की जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच एएसआई को सर्वेक्षण रोकने का निर्देश दिया है और वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी है। लोअर कोर्ट ने एएसआई को सर्वेक्षण तय करने के लिए कहा था कि वह बताएं कि काशी विश्वनाथ मंदिर है कि नहीं? पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वाराणसी कोर्ट ने मस्जिद के पुरातत्व सर्वेक्षण की इजाजत दे दी थी। मुस्लिम पक्षकार ने कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मस्जिद इंतजामिया कमेटी, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहुचर्चित काशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। इस विवाद में सिविल जज के आदेश को चुनौती दी गई थी। सिविल जज ने एएसआई को खुदाई का आदेश दिया था।

भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया फोन रियलमी

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। भारत में रियलमी आज यानी 9 सितंबर को लॉन्च कर दिया गया। रियलमी के नए फोन्स रियलमी 8 सीरीज के तहत पेश किए गए। 
इसमें 7000एमएएच की बैटरी दी गई है। ये 18डब्ल्यू क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस पर 12 घंटे तक लगातार वीडियो देखा जा सकता है। कंपनी ने ये भी कहा है इसका स्टैंडबाई टाइम 65 घंटे का है। 
रियलमी पैड की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। ये कीमत इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज Wi-Fi मॉडल के लिए है। इसके अलावा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज 4G एलटीई वाईफाई मॉडल को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा।


1 दिन में संक्रमण के 43 हजार 263 नए मामले दर्ज

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले ‎फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते एक दिन में संक्रमण के 43 हजार 263 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे पिछले दिन यह आंकड़ा 37 हजार के आसपास था। वहीं पिछले एक दिन में फिर से कोरोना से ठीक होने वालों की रफ्तार इसके नए मरीजों से कम रही है, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या के साथ ही चिंता में भी बढ़ गई है। हालांकि केरल अभी भी सबसे बड़ी ‎‎चिंता का ‎विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 3 लाख 93 हजार 614 पर पहुंच गए हैं।
यह कुल मामलों का 1.19 फीसदी है। वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी 97.48 प्रतिशत हो गई है। बीते एक दिन में कोरोना से कुल 40 हजार 567 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी अभी भी केरल की है। बीते 24 घंटे में अकेले केरल राज्य में ही संक्रमण के 30 हजार 196 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना से 181 लोगों की मौतें भी हुईं है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,71,295 लोगों को कोविड जांच की गई। साप्ताहिक संक्रमण दर बीते 76 दिनों से 3 फीसदी के नीचे बनी हुई है और दैनिक संक्रमण दर भी बीते 10 दिनों से 3 फीसदी के नीचे ही है। टीकाकरण की बात करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 71.65 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...