दुष्यंत टीकम
रायपुर। राजधानी में आज महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। खरोरा समीपस्थ ग्राम सिरसी में धरसीवा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा के मुख्य अतिथि में महिला एवं बाल विकास विभाग विकासखंड तिल्दा के तत्वाधान में महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जीने नारियों को सदैव पूर्ण आतम विश्वास से कार्य करने तथा ना हार मानते हुए पुरुषों से कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी वर्मा ने निडरता से सभी नारियों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की बात कहीं गई। इस कार्यक्रम में श्रीमती सुमन देवव्रत नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा श्रीमती सोना वर्मा जिला पंचायत सदस्य श्री मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री देवव्रत नायक तोम लाल वर्मा कनकी जनपद सदस्य श्रीमती कंचन टोकन गायकवाड स्वाति वर्मा सरजा ठाकुर झरना वर्मा संतोषी वर्मा सरोजिनी वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ लोकेश्वरी वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष धरसीवा महिला पंचों में महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी तिल्दा अमित सिन्हा सभी सेक्टर पर्यवेक्षक गण सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तिल्दा विकास खंड रेडी टू ईट निर्माणकर्ता सभी समूह सदस्य ग्राम पंचायत शिर्डी के सभी जनप्रतिनिधि गण संकुल केंद्र युवराज व कनकी के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे सभी उपस्थित का आभार सरपंच ग्राम पंचायत श्री राजकुमार वर्मा जी ने सहृदय व्यक्त किया मंच संचालन भुनेश्वर वर्मा कैलाश बघेल समन्वयक वंदना शर्मा शिक्षिका के द्वारा किया गया।
सरपंच लक्ष्मी बाई साहू, बिटिया श्रीमती रतन भाई, पारदी सीनरी, श्रीमती गायत्री कुर्रे पर टोकरी श्रीमती कचरा मारकंडे, मोतीपुर करा, श्रीमती मंजू लता वर्मा पाड़ा, श्रीमती भगवती वर्मा, उपसरपंच हरदा, श्रीमती शांता साहू सरपंच, श्रीमती मोगरा साहू, पंच कनकी, श्रीमती वीणा वर्मा, सरपंच घेवरा, श्रीमती उर्मिला वर्मा,
श्रीमती नीना वर्मा, पंच पहचान, शायरी छतरी, श्रीमती रुकमणी निषाद सरपंच, श्रीमती ईश्वरी पंच तुलसी, श्रीमती द्रोपती वर्मा सरपंच, सिर्री पंच, श्रीमती बरखा नशीने, श्रीमती राजेश्वरी बंजारे, श्रीमती लक्ची रात्रे, श्रीमती पुलेश्वरी सेन, श्रीमती चंपेश्वरी वर्मा जनपद सदस्य मुरा श्रीमती कंचन टोकेंद्र गायकवाड़, बरडीह पंच उत्तरी सोनवानी श्रीमती संतोषी गेंडरे।