गुरुवार, 26 अगस्त 2021

अफगानिस्तान से 13,400 और लोगों को निकाला

वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बीच देश में फंसे लोगों की निकासी के लिए अभियान चल रहा है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से 13,400 और लोगों को निकाला है। 14 अगस्त के बाद से, अमेरिका ने लगभग 95,700 लोगों को निकालने में मदद की है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि 25 अगस्त की सुबह 3 बजे से 26 अगस्त तक सुबह 3 बजे तक, लगभग 13,400 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया था। 17 अमेरिकी सैन्य उड़ानों (14 सी-17एस और 3 सी-130एस) ने काबुल से लगभग 5,100 लोगों को निकाला। इसके अलावा, 74 गठबंधन विमानों ने लगभग 8,300 लोगों को निकाला। जुलाई के अंत से, हमने लगभग 101,300 लोगों को स्थानांतरित किया गया है।

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अमेरिकी सेना ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए पिछले हफ्ते हवाई अड्डे पर अपना नियंत्रण कर लिया। अमेरिका काबुल हवाई अड्डे से प्रतिदिन हजारों लोगों को देश से बाहर निकाल रहा है। सीएनएन के अनुसार, अफगानिस्तान में लगभग 150 अमेरिकी नागरिक ही बचे हैं।

सरकार को कंपनी बनाने के काम में लगीं 'भाजपा'

हरिओम उपाध्याय         

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को कंपनी बनाने के काम में लगी है। अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि भाजपा चालाकी से लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने के षडयंत्र में लगी है। झूठ और छलकपट के साथ वह प्रदेश में विकास की घड़ी की सुई पीछे करना चाहती है। भाजपा को यह पता चल गया है कि जनता उसे हटाने जा रही है। जनता को लोकतंत्र बचाने के लिए पूरी सतर्कता और समझदारी से काम लेना होगा। यही आज का सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है।

उन्होने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत को देखते हुए तो ऐसा लगता है कि भाजपा कम्पनी की सरकार बनाने पर तुली है। भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने सरकार बनवाई थी। भाजपा सरकार को कम्पनी बनाने के कार्य में लगी है। भाजपा का एजेंडा समाज से विषमता मिटाना नहीं, अमीरी और गरीबी के फासले को विस्तार देना है। किसान की खेती को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में बंधक बनाना और नौजवान के भविष्य को अनिश्चितता के अंधेरे गर्त में ढकेलना है। ग्रामीण उद्योगों को मिटाकर बड़े औद्योगिक घरानों को बढ़ावा देना है। भाजपा समाजवादी व्यवस्था लागू नहीं करना चाहती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों को परेशानी में फंसाया है और उनके विरूद्ध अब निंदा अभियान भी चला रखा है। तथाकथित तीन कृषि सुधार कानूनों से कृषि व्यवस्था बदहाल होगी। चुनाव की बेला में भाजपा मतदाताओं को भ्रमित करने की रणनीति के तहत घोषणाओं का ढोंग और नौजवानों को राहत के ढोंगी रास्ते बताने में लग गई है। मनमानी लूट, अपराध, हत्या का रिकार्ड बनाने में भाजपा अव्वल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। महिलाएं एवं बच्चियां सर्वाधिक अपमान जनक जीवन जीने को मजबूर है।

उन्होने कहा कि देश की राजनीति संक्रमण के दौर से गुजर रही है। स्वतंत्रता आंदोलन की सभी मान्यताएं ध्वस्त की जा रही है। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। अकेले समाजवादी ही भाजपा की कुनीतियों का मुकाबला कर सकते हैं। 

प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों का आईजी को ज्ञापन

अतुल त्यागी    
हापुड़। प्रेस क्लब के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने मेरठ मंडल के आईजी प्रवीण कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें मांग की गई कि हमारे साथी दो पत्रकार जिनको गाजियाबाद पुलिस ने डकैती में आरोपी बनाया है। उसमें किसी टीम द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए आईजी प्रवीण कुमार ने पत्रकारों को भरोसा दिलाते हुए इसमें एक उच्च अधिकारियों की टीम गठित करने का आश्वासन दिया।
प्रेस क्लब व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन इस मौके पर उपस्थित पत्रकार साथियों का धन्यवाद करते हैं।

यूपी: क्षेत्र के अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील परिसर में मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। इस दौरान उप जिला अधिकारी मंझनपुर राजेश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को मतदान से संबंधित तमाम जानकारियां देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर मतदाता सूची को दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग ने नियमों में बदलाव किया है और 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों और दिव्यांग जनों को चिन्हित कराया जा रहा है। उन्हें मतदान के समय पोस्टल बैलट दिया जाएगा 80 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों और दिव्यांग जनों को मतदान केंद्र नहीं जाना होगा। 
वह घर बैठे मतदान कर सकेंगे उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट पेपर लेने उनके घर तक मतदान कर्मी पहुंचेंगे। इसकी तैयारी करने का निर्देश उप जिलाधिकारी ने दिया है। बीएलओ मीटिंग के दौरान वोटर कार्ड मतदाता पहचान पत्र में सही पता और पिन कोड नंबर भरे जाने के साफ निर्देश दिए गए हैं।निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं के घर सीधा डाक से भेजे जाएंगे।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार विनीता पांडेय रजिस्टार कानूनगो वासुदेव त्रिपाठी बीएलओ खण्ड शिक्षाधिकारी मौजूद रहे बीएलओ को अपने ड्यूटी मतदान क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक सभी बालिगों के नाम मतदाता सूची में परिवर्धित शिफ्टेड मृतक डबल को विलोपित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मीटिंग के दौरान कहा गया है कि दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयूवर्ग के व्यक्तियों को चिन्ही करण करते हुए ईपी रेशियो 60%/जेंडर रेशियों902 /एज को हार्ट 4% लक्ष्य रखकर जिम्मेदारी जिम्मेदारी देते हुए निष्पक्षता से कार्य किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
सुशील केसरवानी 

धौलाना पुलिस द्वारा चार वाहन चोरों को अरेस्ट किया

अतुल त्यागी          
हापुड़। चार वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की गई बाइक व पार्ट्स बरामद धौलाना पुलिस द्वारा चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही से विभिन्न जनपदो से चोरी की गई 7 बाइक के कटे हुए पार्ट्स बरामद एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान धौलाना पुलिस ने चार वाहन चोर धौलाना निवासी अरबाज पुत्र तासीर नईम पुत्र शकील जुबेर उर्फ छोटे पुत्र अयूब व शाहरुख पुत्र मासूम को गिरफ्तार कर चोरी की गई 7 बाइके फर्जी नंबर प्लेट व पॉट्स बरामद किए हैं। 
अभियुक्त अरबाज पुत्र तहसील ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरे साथी नारायणपुर बास्का में एक दुकान में चोरी कर लाई मोटरसाइकिलओ के इंजन व चेचिस नंबर एक दूसरे में बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते हैं। जिससे पकड़ में ना आ सके अभियुक्त के बताने के अनुसार अभी तो अभियुक्त को साथ लेकर बताई गई। दुकान पर दबिश दी गई तो दुकान से 3 अन्य अभियुक्तों को मय चोरी की मोटरसाइकिल व के साथ गिरफ्तार किया गया।

अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी बढ़ाने की तैयारी

श्रीनगर/काबूल। जम्मू-कश्मीर अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब जम्मू कश्मीर में अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। 
यह सूचना खुफिया एजेंसियों को लग गई है। जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया है। इन रिपोर्ट्स के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सीमा से लेकर शहर तक निगरानी और चौकसी बढ़ा दी है।


पुणे: खेत में गांजे की खेती करने की इजाजत मांगीं

कविता गर्ग               
पुणे। महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान ने जिला प्रशासन से अपने खेत में गांजे की खेती करने की इजाजत मांगते हुए कहा है कि प्रतिबंधित पदार्थ का बाजार में अच्छा दाम मिलता है और दावा किया है कि किसी भी कृषि उपज का कोई तय मूल्य नहीं है। जिला प्रशासन ने किसान के आवेदन को पुलिस को भेज दिया, जिसने इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ (प्रचार पाने का हथकंडा) करार दिया।
गांजे की खेती ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस’ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। इसे मारिजुआना भी कहा जाता है। सोलापुर में मोहोल तहसील के किसान अनिल पाटिल ने बुधवार को सोलापुर जिला कलेक्टर को भेजे अपने आवेदन में कहा कि किसी भी फसल के लिए कोई निश्चित मूल्य नहीं है, इसलिए, कृषि व्यवसाय घाटे में चल रहा है।उन्होंने कहा कि खेती-बाड़ी मुश्किल होती जा रही है, फसल की लागत तक नहीं मिल पाती है। उनके मुताबिक, चीनी मिलो को बेचे गन्ने के बकाये का भुगतान नहीं किया गया है। बाजार में गांजे की अच्छी कीमत मिलने का दावा करते हुए पाटिल ने अपनी दो एकड़ जमीन पर इसकी खेती करने की अनुमित मांगी है। उन्होंने जिला प्रशासन से 15 सितंबर तक अपने खेत में गांजे के पौधे उगाने की इजाजत देने को कहा और ऐसा न करने पर वह यह मान लेंगे कि उन्हें इसकी अनुमित दे दी गई है और 16 सितंबर से गांजे की खेती शुरू करे देंगे।
उसने अपने आवेदन में कहा कि अगर मेरे खिलाफ गांजे की खेती के लिए कोई मामला दर्ज होता है तो प्रशासन जिम्मेदार होगा। मोहोल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक सैकर ने कहा कि किसान का आवेदन महज एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ है। उन्होंने कहा कि अगर वह इस तरह के कृत्य (गांजे की खेती) करता है, तो हम उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...