बुधवार, 25 अगस्त 2021

अमेरिकी सैनिकों की वापसी, 31 की तारीख तय की

काबुल। तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का काम पूरा कर लेना चाहिए और यह समयसीमा नहीं बढ़ायी जाएगी। बाइडन प्रशासन ने अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की है। वहीं तालिबान ने अफगान सरकार की महिला कर्मियों को सुरक्षा अनुमति मिलने तक घर में रहने को कहा है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उनका समूह समय सीमा ‘‘बढ़ाए जाने की बात नहीं’’ स्वीकार करेगा। मुजाहिद ने कहा कि देश में जनजीवन सामान्य हो रहा है लेकिन हवाईअड्डे पर अव्यवस्था समस्या बनी हुई है। कई अफगान देश पर तालिबान का कब्जा होने के बाद बाहर भागने के लिए व्यग्र हैं। मुजाहिद ने कहा कि उन्हें तालिबान और ‘सीआईए’ के बीच किसी भी बैठक की “जानकारी” नहीं है। हालांकि मुजाहिद ने इस तरह की बैठक से इनकार नहीं किया।

यूके: कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के स्कूलों पर फैसला

पंकज कपूर      

देहरादून। उत्तराखंड में कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। लिहाजा छोटे बच्चों के स्कूलों को फिलहाल नहीं खोला जा सकेगा।

आपको बता दे कि इससे पहले 2 अगस्त से कक्षा 6 से 12 से तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। जिसके बाद कोरोना की कमी को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं को खोले दिया जाएगा। लिहाजा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा जरूरी है फिलहाल बच्चों के स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला लिया है। 

यज्ञ सप्ताह का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। सिरजम तिवारी परिवार छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में कुलदेवी मां चंडी, पूर्णब्रह्मा परमात्मा श्री कृष्ण, प्रातः स्मरणीय ज्योति पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शोभायात्रा एवं कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारंभ किया। 
यह जानकारी देते हुए किसान नेता योगेश तिवारी ने 
अमृत स्वरूप रसमयी कथा ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज के अमृत वाणी से नेवनारा में प्रारंभ हुआ। बैकुंठ वासी अंबिका प्रसाद तिवारी की पुण्य स्मृति में 24 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस कलश यात्रा व ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज के शोभायात्रा
धूमधाम से भक्ति पूर्ण वातावरण में निकाला गया। 
 डॉ मेघेश तिवारी एवं किसान नेता योगेश तिवारी ने कोविड-19 नियमो का पालन करते हुए समस्त ग्रामीण एवं छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के सदस्यों का स्वागत किया। 
कलश यात्रा के बाद कथावाचक ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज ने भागवत महात्म्य, गौकर्ण कथ
व्यास नारद संवाद और परीक्षित जन्म की रोचक एवं मनमोहक कथा प्रस्तुत कर भक्तों को आनंदित कर दिया। दूसरे दिवस सृष्टि क्रम वर्णन, बराह अवतार और देवहुती कंदम संवाद कज कथा होगा। 

वार्ता के बाद समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया

कौशांबी। जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने आम जनमानस के समस्याओं की सुनवाई की आम जनमानस की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के समाधान का निर्देश उन्होंने दिया। जिला पंचायत की जनसुनवाई में सैकड़ो फरियादियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के सामने अपनी समस्याएं रखीं। जिनमें तमाम समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया और तमाम समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जन सुनवाई के दौरान क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गणेश साहू  

हापुड़: 2 पत्रकार व नवीन गौतम को गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी      
हापुड़। आपको बता दें कि दिनांक 17 अगस्त 2021 को जनपद गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में एक लूट का मुकदमा संख्या 1411/ 2021 पंजीकृत हुआ था। जिसकी जांच करते हुए गाजियाबाद एवं हापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक पुत्र बॉबी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिसमें लूटा गया पैसा पूरी तरह बरामद नहीं हो पाया था। लूट की बची रकम की बरामदगी के लिए अग्रिम जांच जारी थी।
इसी के सापेक्ष कल दिनांक 24 अगस्त 2021 को गाजियाबाद जनपद के कविनगर पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में कार्यरत दो पत्रकार शक्ति किशोर एवं नवीन गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त दोनों युवक जनपद हापुड़ के परिचित बैनरों से जाने-माने पत्रकार हैं एवं पिछले 15 वर्षों से जनपद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऑल इंडियन रिपोर्टरस एसोसिएशन जनपद हापुड़ कार्यकारिणी द्वारा जिला संरक्षक सुमत सिसोदिया के नेतृत्व में आज दिनांक 25 अगस्त 2021 को एसपी ऑफिस जाकर उपरोक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जिले के कप्तान दीपक भूकर को अपना ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में आईरा एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी ने पुलिस की कार्यशैली पर कोई प्रश्न चिन्ह ना लगाते हुए आग्रह किया है। उपरोक्त पत्रकारों की गिरफ्तारी के मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए क्योंकि पत्रकारिता जगत समाज का चौथा स्तंभ कहा जाता है एवं उपरोक्त मामले में दो पत्रकारों की भी गिरफ्तारी हुई है।
 इस मामले में उच्च स्तरीय जांच का विशेष आग्रह किया है। जिससे समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार जगत की गरिमा एवं कार्यशैली पर अनायास ही कोई प्रश्नचिन्ह ना लगे।

विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी किया

सदींप मिश्र          
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार करीब पौने दो लाख छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है।
बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी व एमकॉम के छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही बीबीए, बीसीए व बीकॉम फाइनेंस विषम सेमेस्टर का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है।



यूके: चौखुटिया पहुंची क्रांति दल की स्वाभिमान यात्रा

पंकज कपूर               
चौखुटिया। उत्तराखंड क्रांति दल की पहाड़ी स्वाभिमान यात्रा आज चौखुटिया पहुंची। यात्रा संयोजक व पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि आज हमें पहाड़ के स्वाभिमान को बचाए रखने के लिए दिल्ली से संचालित होने वाले भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों से सचेत रहना होगा।
यात्रा यहां विकासखंड के खिरचौरा धाम से शुरू हुई, बाजार में जन गीतों, भू- कानून लागू करने सहित विभिन्न नारों के साथ जुलूस निकाला,क्रांतिवीर चौराहे पर आम सभा कर जनता से राज्य की अस्मिता ,बेहतरी व भू- कानून लागू करने के लिए उक्रांद के पक्ष में खड़े होने की अपील की। जनसभा में बोलते हुए पूर्व विधायक व यात्रा का नेतृत्व कर रहे पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि राज्य बनने के 21 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं बावजूद आज भी राज्य की अवधारणा जस की तस है कहां बारी-बारी से भाजपा कांग्रेस सत्ता में रहकर केंद्र के इशारों पर राज्य को लूटने का काम कर रहे हैं ,राज्य आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। कहां राज्य को बने जहां 21 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं लेकिन राज्य की स्थाई राजधानी आज तक नहीं बन पाई, मजबूत भू- कानून नहीं होने से राज्य की जमीन कौड़ियों के भाव बाहरी लोगों को बेची जा रही हैं कहा राष्ट्रीय पार्टियों की नीति और नियत सही नहीं होने से नौजवान बेरोजगार है ,तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि ,पर्यटन की नीतियों के अभाव में राज्य पिछड़ते जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में घर लौटे सैकड़ों नौजवान रोजगार के अभाव में कुंठित हैं, वही जंगली ,आवारा जानवरों ने पहाड़ की आर्थिक रीढ़ कृषि को चौपट कर दिया है उन्होंने कहा आज जनता राष्ट्रीय मुद्दों पर तो चर्चा करने को तैयार रहती है लेकिन हमारे घर ,गांव, राज्य का विकास कैसे होगा आवश्यकता इस पर चर्चा करने की है तथा राष्ट्रीय पार्टियों की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि कभी भी इन पार्टियों ने उत्तराखंडियों की बेहतरी के लिए नहीं सोचा उन्होंने जनता से इन 20 वर्षों में राज्य की दशा और दिशा पर सीधे सवाल राष्ट्रीय पार्टियों से पूछने की अपील कर राज्य को बचाने के लिए उक्रांद के साथ एकजुटता से जुड़ने का आह्वान भी किया।
उक्रांद की पहाड़ी स्वाभिमान यात्रा द्वाराहाट विकासखंड के बाद चौखुटिया में पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को खिरचौरा धाम से शुरू होकर चांदीखेत, गनाई बाजार,पाण्डुवाखाल,सिमलखेत, रामपुर ,चौकुड़ी ,जमणिया, वीरखमु,पीपलधार, बौनीगाड़, रमनागांव, तल्ला ताजपुर, मल्ला ताजपुर ,सुनगढ़ी क्षेत्रों में पहुंची । इस दौरान अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभायें भी हुई।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत ,ज्येष्ठ प्रमुख गीता बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह संगेला, महिला ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डी देवी ,युवा अध्यक्ष मनोज तडियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजेन्द्र नेगी ,भवानी देवी, तुलसी देवी, देबकी देवी, गंगा देवी, धर्मा गोस्वामी, हंसी देवी, नंदी ,अनीता, मोहन शर्मा ,नरेंद्र अधिकारी, कैलाश फुलारा, उत्तम बिष्ट ,आनंद नाथ, बलवंत सिंह नेगी ,नरेंद्र मेहरा ,आनंद किरौला, मोहन सिंह, बालम सिंह नेगी, पूरन सिंह, मनीष शर्मा, देवेंद्र सिंह, जीवन कठायत,गौरव गुसाईं ,पंकज बिष्ट , बबलू फल्लाकोटी, नंदन रौथाण, संदीप नेगी, कृपाल बिष्ट, नंदन सिंह कुमयां ,किशन कुमयां सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...