सोमवार, 16 अगस्त 2021

400 परियोजनाओं को लेकर मंत्रालयों में चिंता

काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा अपने देश को छोड़ने के बाद केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 400 परियोजनाओं को लेकर दिल्ली के कई मंत्रालयों में चिंता है। यहां की संसद भवन का निर्माण भी शहरी विकास मंत्रालय ने किया था और उसके मुख्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर “अटल ब्लॉक” रखा गया था। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति गनी ने किया था।

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संसद परिसर का निर्माण करीब 600 करोड़ से किया गया था। सन 2015 में इसका उद्घाटन हुआ था। संसद परिसर में 400 लोगों के बैठने के लिए मस्जिद का निर्माण भी किया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि तालिबानी नेता अपने इस्लामिक देश की संसद से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व वाजपेई का नाम ठीक उसी तरह हटा सकते हैं जिस तरह अंग्रेजों के जाने के बाद भारत में उनके नामों को हटाया दिया गया है। उदाहरण के तौर पर 1927 में भारतीय संसद का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था और इसका उद्घाटन लॉर्ड इरविन ने किया था। जबकि लार्ड इरविन के नाम से सबसे बड़ा अस्पताल भी दिल्ली में बना था जिसका नाम अब इरविन अस्पताल से लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल कर दिया गया है। अगर इस परंपरा को तालिबानियों ने अपनाया तो कोई बड़ी बात नहीं है कि वहां की संसद से स्वर्गीय बाजपेई का नाम हट जाए।

अफगानिस्तान में इस समय लगभग 400 छोटी बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसी वर्ष मई के महीने में 29 करोड़ डॉलर की लागत से एक बांध कभी निर्माण कार्य शुरू हुआ है। जिसमें 20 लाख लोगों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जाएगी। वैसे तो अफगानिस्तान में हिंदुओं एवं सिखों की तादाद बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन 5सौ से ज्यादा लोग प्रतिनियुक्त पर वहां तैनात हैं। उनको लेकर भी यहां चिंता व्यक्त की जा रही है। कई मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी भी समय-समय पर उक्त परियोजनाओं का मुआयना करने जाते हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अफगानिस्तान से आने वाले भारतीयों के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की है। अशांत अफगानिस्तान से गत वर्ष भी 380 लोगों को एक विशेष विमान से यहां लाया गया था। रविवार को भी एक विशेष विमान दिल्ली से काबुल भेजा गया था जिसमें 170 लोगों के आने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक वहां से आने के उत्सुक लोगों को भारतीय दूतावास के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्रालय विशेष विमान उपलब्ध कराएगा।

विश्विद्यालय प्रसाशन को छात्रों की समस्या पर ज्ञापन

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। जिला एनएसयू और विश्विद्यालयों के अंतर्गत आये कई महाविद्यालयों के भारी संख्या में आये छात्रों ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में हल्ला बोला। जिला महासचिव हरिओम तिवारी और निखिल वंजारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनएसयूआई के नेताओं ने बताया, कि हमने पिछले कई दिनों से कई तरह से विश्विद्यालय प्रसाशन को छात्रों की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है और प्रदर्शन किया है। जिसके बाद भी सोते हुए विश्विद्यालय प्रसाशन ने आज तक छात्रों के हित में कोई भी निर्णय नहीं लिया। जिसके विरोध में आज हमने विश्विद्यालय में तालाबंदी कर घेराव करने का आयोजन किया था। 
जिसमे हमें भारी मात्रा में छात्रों का समर्थन भी प्राप्त हुआ। कई देर तक नारेबाजी करने के बाद विश्विद्यालय के कुलसचिव के नेतृत्व में विश्विद्यालय की कमिटी छात्रनेताओं से बात करने आये और समझाइश भी दी। जिसके बाद भी छात्रों के द्वारा अपनी मांग को ले कर नारेबाजी चलती रही और बरसते पानी में डटें रहे लगभग 2 घंटो के बाद जब बात नहीं सम्भली तो कुलपति को मामले में दखल करना पड़ा और 5 छात्रनेताओं को मुलाकात करने का बुलावा दिया जिसके बाद छात्रों से बात चित की गयी। जिसमे प्रमुख बातें एनएसयूआई के द्वारा राखी गयी थी जो, कि इस प्रकार है। ऑनलाइन परीक्षा कराया जाये। अगर ऑफलाइन परीक्षा करते हैं तो छात्रों को एक महीने का समय दिया जाये। सभी हॉस्टल को सैनेटाइजड कर पुनः शुरू किया जाये। सभी महाविद्यालयों में पुनः ऑफलाइन कक्षा प्रारम्भ किया जाये। जिससे एक महीने के अंदर सभी छात्र अपना डॉउट क्लियर कर सकें 
इन तीनो मांगो को कुलपति ने छात्रों की मांग को तत्काल स्वीकार करते हुए 24 घंटे के अंदर पूरा करने का वदा  किया है। 
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी ,महताब हुसैन , राजकुमार यादव , जिला संयोजक एनएसयूआई रायपुर सूर्यप्रताप  बंजारे,अजित कोषले, नील मारकंडे, कुणाल दुबे , भूपेश वर्मा , विनय वर्मा ,शुभांशु , इमरान,नीलकंठ , वैभव , अजित ,गावेश , सेवा , सम्मित , आलोक , शैलेंद्र , अर्जुन , विराट , आकाश ,मुकेश, रितिक, सागर, ललित, जमेश ,गगन, सौरभ, नीलेश, पुष्पराज आदि।

यूपी: डीएम सुजीत की अध्यक्षता में संपन्न हुईं बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में जलशक्ति अभियान की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में संबधित अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक में एईएमआई ने बताया कि जिले में कुल 2100 बिल्डिगों पर रूफटाफ रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराये जाने हेतु इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस्टीमेट बनाये जाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि यह शासन की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। सभी संबंधित अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में तेजी से पगति लाना सुनिश्चित करें उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देश दिये कि ऐसे रोजगार सेवक जो कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विजय कुमार 

अग्रवाल को डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला

राणा ओबराय।     
चंडीगढ़। नए डीजीपी का चुनाव कर लिया गया है। सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल को पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया। नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। यूपीएससी ने राज्य सरकार द्वारा भेजी गई सूची में से तीन नामों-1988 बैच के पी.के अग्रवाल, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद अकील और 1989 बैच के रमेश चंद्र मिश्रा को पैनल में शामिल किया था। फिलहाल सतर्कता ब्यूरो के महानिदेशक अग्रवाल तीनों अधिकारियों में वरिष्ठ हैं।
बता दें कि प्रशांत कुमार अग्रवाल मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वो डीजी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के पद पर तैनात थे। प्रशांत कुमार अग्रवाल 30 जून, 2023 को रिटायर होंगे। उन्हें वर्ष 2004 में पुलिस मेडल और 2015 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किए जा चुके है।
रविवार को जारी आदेश के अनुसार, ‘संघ लोक सेवा आयोग से मिले पैनल की सिफारिश के आधार पर हरियाणा के राज्यपाल को प्रशांत कुमार अग्रवाल को प्रदेश का पुलिस महानिदेशक नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है। उनका कार्यकाल पदभार संभालने से दो साल का होगा।

बागपत के जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन

गोपीचंद           
बागपत। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बागपत के जिला कार्यालय पर आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़े गांव धर्म स्थल पर जैन समाज के लोगों के ऊपर कुछ उपद्रवियों द्वारा हमले की घोर निंदा कि गयी और प्रशासन से अनुरोध किया गया कि जल्द से कमलावर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत दोबारा ना कर सके जिला अध्यक्ष भूपेश बब्बर ने कहा जैन समाज के लोग बहुत धार्मिक व पूजा पाठ करने वाले लोग होते हैं। यदि इस प्रकार की हरकत कोई भी उनके खिलाफ करता है, तो वह बख्शा नहीं जाना चाहिए। 
संगठन के अध्यक्ष भूपेश बब्बर ने खेकड़ा इंस्पेक्टर नोवेंद्र सिंह सिरोही से फोन पर वार्ता की जिसमें उन्होंने खेकड़ा थाना की ओर से आश्वासन दिया गया कि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना दोबारा ना हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। बैठक में जिला महामंत्री अनुराग जैन कोषाध्यक्ष अमित चिकारा जिला संरक्षक श्रवण कुमार जैन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र पवार, संजय जैन अमूल, कीमती गिरहोत्रा, कुलदीप राणा, अनुराग, मोहन जैन, राजेंद्र सखूजा अमित जैन, शुभम जैन, विपिन जैन, नवनीत जैन, मोनू जैन, लवली छावा, पंकज जैन, दिनेश अरोरा, दिनेश ठुकराल, आदि अन्य व्यापारी मौजूद रहें।

मजदूरों स्टूडेंट्स पर कानून बनाकर अत्याचार किया

सत्येंद्र पंवार         
मेरठ। कोरोना महामारी संक्रमण रोग से बचाव के बदले बीजेपी और इसके सहयोगी दलों ने किसानो मजलूमों पसमांदा अल्पसंख्यक समुदाय अनुसूचित जाति जन जाति आदिवासी गरीब मजदूरो स्टूडेंट्स पर मन मर्जी से काले कानून बनाकर अत्याचार किया। 
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे बताया, कि किसानो को ही नही मूल निवासियों के हर मजहब के लोगो पर अत्याचार बढता जा रहा है।
ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय किसान मोर्चा के तत्वावधान में 560 जिलों मे 16 अगस्त को किसान विरोधी कानून वापस कराने के सम्बन्ध मे महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया है। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी अनिता बौद्ध बी एम पी जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह, खुर्शीद आलम एवं दीन मौहम्मद सलमान, खुर्शीद गद्दी, औमकरन आई एलपी से एड आबेश अहमद एड अतर सिंह गुप्ता, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के विजय, कल्याणी राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के मो शादाब, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा से नरेश कुमार, भारत मुक्ति मोर्चा से प्रमोद सिद्धार्थ, विशाल कुमार, रियाजुद्दीन सैफी, अमान खान, सुधांशु कुमार गौतम, राम शरण गौतम, सुनील सैनी, हरीश कश्यप आदि मौजूद रहे। काले कानूनों को रद्द करने की मांग की।

शांति भंग करने की कोशिश, बख्शा नहीं जायेगा

राणा ओबराय            
चडींगढ। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दो टूक शब्दों में पाकिस्तान को नसीहत देते हुये कहा कि यदि किसी ने हमारी शांति भंग करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी में ध्वजारोहण के बाद वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि सीमावर्ती राज्य की रक्षा करने में कोई चूक नहीं होगी। पड़ोसी देश हमेशा मुश्किलें खड़ी करने की ताक में रहता है ।‘हम शांति चाहते हैं और भारतीय क्षेत्र में किसी भी हमलावर कार्रवाई या हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पाकिस्तान कोई मुसीबत खड़ी करता है तो हम उनको ऐसा सबक सिखाएंगे जो वह जि़ंदगी भर याद रखेगा।’ पड़ोसी मुल्कों द्वारा राज्य में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का प्रयोग का जि़क्र करते हुए सीएम कैप्टन सिंह ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान पंजाब में किसी भी स्थिति का लाभ लेने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा।
इसलिये हमें खुद सतर्क रहना होगा ताकि हमारा कोई नाजायज फायदा न उठा सके । उद्योग के विकास को प्रोत्साहित करने और प्रदेश के विकास और अमन शांति की ज़रूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गैंगस्टरों और आतंकवादियों समेत किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगी और हम ऐसी किसी भी कोशिश के विरुद्ध सख़्ती से पेश आएंगे।
पंजाब के लिए कोई भी ख़तरा हमारे समूचे मुल्क के लिए ख़तरा होगा। उन्होंने बताया कि सरकार के सत्ता संभालने से लेकर 47 पाकिस्तानी आतंकवादी मॉड्यूलों और 347 गैंग्स्टरों के मॉड्यूलों को निष्प्रभावी किया गया है, जिनमें से कुछ बड़े गैंगस्टरों को अर्मेनिया, यूएई और अन्य देशों से डिपोर्ट करवाया गया और कई अन्य को डिपोर्ट करवाने की कार्यवाही जारी है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...