शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और ‘क्वाड’ के तीन अन्य सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लक्ष्य को हासिल करने के साथ बुनियादी ढांचे, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपाय और कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अधिकारियों ने आपसी हित के कई विषयों पर चल रहे सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। इनमें क्षेत्र में रणनीतिक चुनौतियां, लोकतंत्र और मानवाधिकारों को बढ़ावा देना, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को मजबूत करना और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के कमजोर देशों का समर्थन करना शामिल है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि 12 मार्च को डिजिटल तरीके से आयोजित शिखर सम्मेलन में मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के बीच महत्वपूर्ण चर्चा को आगे बढ़ाने की दिशा में बैठक आयोजित की गयी। एक अलग बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि चर्चा ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 के व्यापक प्रभाव और महामारी को रोकने तथा स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान किया।

जापान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति पर विचार-विमर्श के अलावा टीकों, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग के लिए प्रगति की भी समीक्षा की गई। क्वाड’ समूह में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।

देश में पेट्रोल के दाम लगातार 27वें दिन स्थिर रहे

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में नरमी के वावजूद शुक्रवार को देश में पेट्रोल के दाम लगातार 27 वें दिन स्थिर रहे। डीजल के मूल्य में भी लगातार 28 वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया। तेेेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रही है।

इंटरनेशनल एजर्नी पर नजर रखने वाला संगठन एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्टेशन ने कहा है कि कोविड-19 का फिर से विस्तार घातक हो रहा है। कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट की वजह से पुरी दुनिया में तेल की मांग नहीं बढ़ रही है। इसके बाद गुरुवार को ब्रेंट क्रूड फिर से से टूट गया। कल कारोबार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.16 डॉलर घट कर 69.09 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 0.13 डॉलर टूट कर 71.31 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

पीएम ने जवाब ना देकर सीएम का अपमान किया

अविनाश श्रीवास्तव            

पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पत्र भेजकर समय मांगा था। लेकिन अभी तक जवाब न देकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है। तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने पिछले दिनों मुलाकात की थी।

इसके बाद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा लेकिन अभी तक न तो प्रधानमंत्री की ओर से पत्र का जवाब दिया गया है और न ही मुख्यमंत्री को मुलाकात के लिए समय ही दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री अपमानित कर रहे हैं।

वाटिका में 'अखंड भारत संकल्प दिवस' मनाया गया

कौशाम्बी। आज विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में मनौरी बाजार के श्री बालाजी वाटिका में अखण्ड भारत संकल्प दिवस बहुत जोर-शोर से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद चायल प्रखण्ड के अध्यक्ष प्रदीप कुमार केशरवानी ने किया कार्यक्रम अध्यक्षता सुरेश अग्रवाल ( प्रान्त उपाध्यक्ष विश्व हिंदु परिषद काशी प्रान्त) और मुख्य अतिथि कौशाम्बी के जिला संगठन मंत्री विनय कुमार ने अखण्ड भारत संकल्प दिवस के बारे में लोगो का मार्ग दर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश कुमार केशरवानी (दीपू राजा भैया),राधे श्याम केशरवानी (प्रान्तीय मंत्री व्यापार मण्डल), पुरुषोत्तम दास केशरवानी ,नरोत्तम दास केशरवानी (प्रान्तीय मंत्री व्यापार मण्डल) , सुधीर कुमार केशरवानी (नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल),लालता प्रसाद गुप्ता,मनीष कुमार एडवोकेट, गौतम गुप्ता,अनिल कुमार केशरवानी, भारत लाल केशरवानी, योगेश कुमार केशरवानी, धीरेन्द्र कुमार केशरवानी ,रजत केशरवानी, सुरेंद्र कुमार रिंकू , हरषु केशरवानी,नीरज कुमार केशरवानी(कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल) आदि सैकड़ो लोग रहे।

शहीद योगेन्द्र की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से खरोरा नगर पंचायत में शहीद योगेन्द्र शर्मा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने धरसींवा के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेकारी का नामकरण शहीद योगेन्द्र शर्मा के नाम पर किए जाने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि शहीद योगेन्द्र शर्मा के प्रेरणादायी व्यक्तित्व और सेवा-भावना को कभी भूला नहीं जा सकता। उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके कार्याें को सदैव आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहेंगे। 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद योगेन्द्र शर्मा की स्मृति में ‘‘नमन अंचल के शहीदों को‘‘ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने जयंती कार्यक्रम की शुरूआत शहीद योगेन्द्र शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर की। खरोरा नगर पंचायत में जयंती कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्त दान शिविर के लिए मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास पर शहीद योगेन्द्र शर्मा की धर्मपत्नी एवं विधायक धरसींवा  अनिता योगेन्द्र शर्मा, सुपुत्र हर्षित शर्मा सहित  विपिन त्रिपाठी,भोला तिवारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल खरोरा नगर पंचायत में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन प्रमोद शर्मा,मण्डल दास गिलहरे,सुभाष मिश्र सहित नगर पंचायत खरोरा के पार्षद, एल्डरमेन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि शहीद योगेन्द्र शर्मा का जन्म 12 अगस्त 1962 को धरसींवा विकासखंड की ग्राम-पंचायत टेकारी में हुआ था। बचपन से ही वे जिंदा-दिल और बुलंद हौसले के धनी थे। वे एक ऊर्जावान और संभवानाओं से भरपूर लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने दुर्गा कॉलेज से छात्र-राजनीति की शुरुआत की। वे 1985-86 में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए। वे छात्र-जीवन से ही सतत् रूप से जनसेवा से जुड़े रहे। उन्होंने जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र की जनता की अमूल्य सेवा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने धरसींवा क्षेत्र में मजदूरों और उद्योगपतियों के बीच एक सेतु की तरह काम करते हुए दोनों का सदैव सहयोग किया। उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने से लेकर पढ़ाई के दौरान आने वाली हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निराकरण में हमेशा मददगार की भूमिका निभाई। उनके इसी समर्पण और सेवा से उनकी राजनीति की दिशा तय हुई। आगे चलकर वर्ष 1995 से 2000 तक वे निर्विरोध जनपद सदस्य के रूप सक्रिय रहे। सन् 2000 से 2005 तक उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के रूप में सेवा की। उन्होंने इस चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की थी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी हमले में हमने अपने अनेक वरिष्ठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं को खो दिया। इन्हीं में योगेंद्र शर्मा भी थे। उनके विचारों और अधूरे कामों को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा आगे बढ़ा रही हैं। विधायक के रूप में निर्वाचित होकर वे उसी सेवाभावना तथा समर्पण से कार्य करते हुए उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बना रही हैं। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने भी सम्बोधित किया। खरोरा स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कैबिनेट के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया व जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा प्रमुख रूप से सम्मिलित होकर के कार्यक्रम को संबोधित किया व शहीद योगेंद्र शर्मा की छाया पर पुष्प चिन्ह भेंट किया।

26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'फाइटर'

कविता गर्ग          

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फिल्म ‘फाइटर’ अब 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माता कंपनी वायकॉम18 स्टूडियोज ने शुक्रवार को यह घोषणा की। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘फाइटर’ पहले सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी। ‘फाइटर’ देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म मानी जा रही है।जिसके जरिए भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति की भावना को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गयी है।

वायकॉम 18 स्टूडियोज के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अजीत अंधारे ने टि्वटर पर फिल्म के रिलीज होने की तारीख का ऐलान करते हुए लिखा कि गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाएं। इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आएंगे।” बैंग बैंग और वार जैसी सफल फिल्मों में ऋतिक को निर्देशित कर चुके सिद्धार्थ आनंद अब तीसरी बार ‘फाइटर’ में दिग्गज अभिनेता के साथ काम करेंगे।

भोपाल में सात दिन चलने वाला केंद्र स्थापित किया

मनोज सिंह ठाकुर        

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को भोपाल में 24 घंटे सात दिन चलने वाला एक और केंद्र स्थापित किया है। यहां सातों दिन किसी भी वक्त पात्र लाभार्थी टीका लगवा सकते हैं। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल के काटजू अस्पताल और रशीदिया स्कूल में इस तरह के दो टीकाकरण केंद्र पहले से ही चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र नरेला के सरदार पटेल स्कूल में इस नए केंद्र का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सारंग ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश के हर नागरिक का टीकाकरण हो जाए। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य प्रदेश में अब तक कुल 3,66,86,401 कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...