मंगलवार, 10 अगस्त 2021

आतंकियों का अफगान में प्रवेश कराना बंद: यूएसए

वाशिंगटन डीसी/ इस्लामाबाद। अमेरिका ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह अपनी सीमा से आतंकवादियों को अफगानिस्तान में प्रवेश कराना बंद करे। अमेरिका ने कहा है कि वह अफगानिस्तान की सीमा से लगे अपने क्षेत्र में आतंकवादियों के अभ्यारण्यों को भी तुरंत समाप्त कर दे। इस संबंध में अमेरिका के रक्षा मंत्री लायड आस्टिन की पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा से टेलीफोन पर वार्ता हुई। दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जान किर्वी ने बताया कि पाक से स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि वह अपनी जमीन को आतंकवादियों को इस्तेमाल न करने दे। उन्होंने पाक से यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह अफगानिस्तान की सेना की निरंतर मदद करता रहेगा। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को तालिबान की सहायता देने वाली स्थितियों से बचना होगा।

रेशा उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कौशाम्बी। करारी कस्बे में मंगलवार को आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम(एलईडीपी) का उदघाटन सदर विधायक लाल बहादुर ने किया। इस मौके पर पन्द्रह दिवसीय केला रेशा उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक लाल बहादुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार बेरोजगारो के साथ-साथ विशेषकर महिलाओं को रोजगार देने के लिए हर सम्भव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा सामाजिक आर्थिक परिवर्तन ला रहा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण गरीब विशेषकर स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों का आर्थिक और सामाजिक दर्जा सुधारने के लिए संकल्पबद्ध है। मंत्रालय इस दिशा में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन लागू कर रहा है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्म विश्वासी, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है। एनएबीआरडी के एलडीएम अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि दोआबा में केले की खेती बहुलता से की जाती है। 
केले के रेशे से तरह तरह की वस्तुओं का निर्माण कर अतिरिक्त आमदनी हो सकती है। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि महिलाओं में इस कला को विकसित करने के उद्देश्य से 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को आयोजन किया है। निश्चय ही प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करेंगी। कार्यक्रम को एलडीएम संजीव कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी गिरिजा प्रसाद ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रायोजक राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक व आयोजक सद्भावना सेवा एवं शिक्षा संस्थान रहे। कार्यक्रम का संचालन आइफा के डायरेक्टर वसमी जहीर नकवी ने किया। इस मौके पर आइफा की सीईओ तनबीर फातिमा, मो हसनैन, शकील अब्बास, रमाकांत, सावित्री देवी, संदीप कुमार, मुकेश जायसवाल, सुमित कुमार, प्रदीप साहू व राजेश कुमार उपस्थित रहे।
सियाराम सिंह 

विधायक के नेतृत्व में पौधारोपण का आयोजन किया

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के ठाकुर प्यारेलाल वार्ड में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम "हरितांजली" का आयोजन किया गया। वार्ड के अंतर्गत आने वाले डंगनिया क्षेत्र के शासकीय स्कूल में पौधारोपण किया गया। कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में चलाए जा रहे पौधारोपण  कार्यक्रम "हरितांजली" में परिजनों के द्वारा अपने प्रियजन की स्मृति में पौधा लगाकर श्रद्धान्जलि दी जा रही हैं। दिवगन्त सदस्यों के स्मृतियों में पौधा लगाने के लिए परिजनों के द्वारा बताए गए स्थान पर,उनके पसन्द का पौधा लगाकर उसे ट्री-गार्ड से सुरक्षित भी किया जा सकता हैं। 
ताकि पौधें को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुँचे। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि "हरितांजली" के इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी कोशिश हैं उन दिवंगतों को स्मरण करने की जिन्होनें बीते कोरोनाकाल में अपनी जान गंवाई हैं। हम उन दिवंगत आत्माओं को पौधें के रूप में जीवंत रखने का प्रयास कर रहे हैं। पौधा लगाने के बाद हमारी टीम के द्वारा पौधें के रख-रखाव की जिम्मेदारी दिवंगत परिवार के सदस्यों को ही दी जा रही हैं। ताकि अपनत्व की भावना के साथ लगातार वे पौधें की रक्षा करते रहे। आज के इस "हरितांजली" कार्यक्रम में स्व. सुभऊराम यादव,स्व. विट्ठल राव भोंसले,स्व. सोनी बाई यादव,स्व. चंद्रप्रकाश साहू,स्व. कृष्णलाल कटारिया,स्व. विष्णु कटारिया,स्व. भोजराज बिसेन,स्व. दशरथ लाल वर्मा,स्व. गोरेलाल ठाकुर जी,स्व. प. छैल कुमार शास्त्री,स्व. सुशांत कुमार अवस्थी,स्व. डॉ. मनोहर दात,स्व. विजय शर्मा,स्व. परसूति ठाकुर जी,स्व. गौरीशंकर दुबे,स्व. अशोक शर्मा,स्व. सीताराम चन्द्रवंशी,स्व. रामनारायण चंद्रवंशी जी,स्व. अश्विनी शुक्ला,स्व. ओमप्रकाश शर्मा जी,स्व. शकुंतला दीवान,स्व. सनत वर्मा,स्व. संध्या शर्मा,स्व. रेणुका नायक की स्मृति में पौधा लगाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। 

24वें दिन पेट्रोल न तो सस्ता और न ही महंगा हुआ

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने लोगों को राहत दी है। लगातार 24वें दिन पेट्रोल और डीजल न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर बरकरार हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल ऑल टाइम हाई 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है। आखिरी बार तेल की कीमतों 17 जुलाई को इजाफा हुआ था। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। 1 अगस्त  के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर केन्द्र सरकार 32.90 रुपये और राज्य सरकार 23.50 रुपये टैक्स वसूलते हैं। वहीं, डीजल पर केन्द्र सरकार 31.80 और दिल्ली सरकार 13.14 रुपये टैक्स के रुप में वसूलते हैं। 
इसके अलावा माल भाड़ा और डीलर का कमीशन भी जुड़ता है। यही वजह है कि 41.24 रुपये का पेट्रोल दिल्ली में 101.62 रुपये का हो जाता है। 2020 में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन तब महामारी की वजह से केन्द्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया था। दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

भारत में 4-5 बाइक लॉन्च करने वाली है एनफील्ड

अकांशु उपाध्याय                                                   नई दिल्ली। देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड इस साल से लेकर अगले साल तक भारत में 4-5 नई बाइक लॉन्च करने वाली है। जिनमें रॉयल एनफील्ड न्यू क्ला‎सिक 350 के साथ ही रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का नाम सबसे पहले आ रहा है। भारत में 350 सीसी और उससे ज्यादा पावरफुल कम्यूट, एडवेंचर और टूरर बाइक सेगमेंट में जलवा बिखेर रही देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड आने वाले समय में बाइक लवर्स को काफी सरप्राइज देने वाली है।
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक आरई हंटर 350 को बीते दिनों टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसके उसके रियर और फ्रंट लुक की झलक दिखी है। कंपनी ने कुछ समय पहले नई बाइक रॉयल एनफील्ड मेटयोर 350 के साथ ही रॉयल एनफील्ड कांटीनेंटल जीटी 650 और रॉयल एनफील्ड ‎हिमालयन को नए अवतार और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और अब वह इस महीने या अगले महीने भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्सालिक 350 को नए अवतार में पेश करने वाली है। इस बीच आप भी जानें कि आखिरकार देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक हंटर 350 में क्या कुछ खास है? रॉयल एनफील्ड लंबे समय से स्क्रेंबलर स्टाइल की बाइक लॉन्च करने की फिराक में है, जिसमें उसके सिग्नेचर डिजाइन और फीचर्स की भी झलक दिखे। हंटर 350 की लीक इमेज में पता चला है कि इसमें रेट्रो स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, राउंड व्यू मिरर और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक देखने को मिलेंगे, जो ज्यादातर रॉयल एनफील्ड बाइक्स को देखने को मिलती हैं। हालांकि, हंटर में बाकी डिजाइन काफी अलग हैं और इसमें काफी अलग एग्जॉस्ट, सीट, टेललैंप, इंडिकेटर्स के साथ ही हाइट भी तुलनात्मक रूप से कम होगी। वहीं इंजन की बात करें तो माना जा रहा है कि इसमें हंटर 350 की तरह ही नई जे सीरीज का 349 cc का एयर ऑयल कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 20.2 एचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
हंटर 350 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी और कंपनी का कहना है कि इसमें वाइब्रेशन रिडक्शन फीचर दिखेगा। 
बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपर नैविगेशन फीचर भी देखने को मिल सकते हैं।कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक्स के मुकाबले इसका डिजाइन काफी अलग है और यह लोगों को आकर्षित कर सकती है। माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अपने लुक और डिजाइन की वजह से फीमेल बाइकर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। कारण ये है कि इसमें सीट की हाइट अपेक्षाकृत कम होगी।

मुश्किलें कम करते हुए जमानत देकर भारी राहत दीं

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को उच्चतम न्यायालय ने आज हुई सुनवाई के दौरान एक अपराधिक मामले में उनकी मुश्किलें कम करते हुए जमानत देकर भारी राहत प्रदान की है।
मंगलवार को फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय के सम्मुख रखी गई याचिका की सुनवाई हुई। इस अपराधिक मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और पूर्वमंत्री आजम खान के वकीलों द्वारा पेश की गई दलीलों को सुनने के बाद उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश में संबंधित निचली अदालत द्वारा 4 सप्ताह के भीतर मामले में पूर्व का बयान दर्ज करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। इस मामले में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सपा नेता आज़म खान और उनके बेटे अबुल्लाह आज़म की ज़मानत याचिका का विरोध किया। 
उत्तर प्रदेश की तरफ से वकील एसवी राजू ने कहा कि आज़म खान पर कई संगीन मामलो में एफआईआर दर्ज है। अपराधिक पृष्ठभूमि की वजह से उनको जमानत नहीं दी जानी चाहिए। आजम खां और अब्दुल्ला आजम पर आरोप है कि पहला पैन कार्ड मौजूद होने के बाद भी दूसरा पैन कार्ड बनवाया और पहले पैन कार्ड की जानकारी छिपाई। पूर्व मंत्री आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने उनकी जोरदार पैरवी की।

हिस्सेदारी कम करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया

अकांशु उपाध्याय                      
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने अपराधिक छवि वाले नेताओं पर सख्ती बरतते हुए ऐसे लोगों की राजनीति में हिस्सेदारी कम करने की दिशा में कदम बढ़ाने वाला एक बड़ा फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों का चयन करने के 48 घंटे के भीतर उनका आपराधिक रिकॉर्ड आम जनमानस के सामने उजागर करना होगा।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक याचिका की सुनवाई के दौरान दिये आदेशों के मुताबिक देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को अब अपने सभी उम्मीदवारों की जानकारी अपनी वेबसाइट के माध्यम से बतानी होगी। इसके अलावा दो अखबारों के माध्यम से भी उम्मीदवार चुने गए लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड प्रकाशित कराते हुए इसका ब्यौरा आम जनमानस के सामने रखना होगा। उम्मीदवार के चयन के 72 घंटे के अंदर इस आदेश की पालना रिपोर्ट चुनाव आयोग को भी सौंपनी होगी। न्यायालय ने यह आदेश जारी करने के साथ अपने फैसले में बदलाव किया है। वर्ष 2020 के फरवरी माह में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आदेश दिया गया था कि उम्मीदवार के चयन के 48 घंटे के अंदर या फिर नामांकन दाखिल करने की तारीख से 2 हफ्ते पहले उम्मीदवारों की पूरी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा पिछले महीने ही कोर्ट की ओर से कहा गया था कि इसकी संभावना कम है कि अपराधियों को राजनीति में आने और चुनाव लड़ने से रोकने के लिए विधानमंडल कुछ करेगा। दरअसल इस मामले को लेकर वर्ष 2020 के नवंबर माह के दौरान अधिवक्ता बृजेश सिंह ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान उन पार्टियों के खिलाफ मानहानि की अर्जी दी थी, जिन्होंने अपने उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड का ब्यौरा नहीं दिया था।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...