शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

उत्तर कोरिया से मेल-जोल बढ़ाने को लेकर चर्चा की

वाशिंगटन डीसी/ सियोल। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने मानवीय सहायता की संभावना के साथ उत्तर कोरिया से मेल-जोल बढ़ाने को लेकर चर्चा की है। दोनों सहयोगी देशों का ऐसा मानना है कि, उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार छोड़ दें और अपने मिसाइल कार्यक्रम को भी समाप्त कर दे। वहीं, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन, दोनों कोरियाई देशों के बीच आर्थिक संबंध बनाने की मंशा रखते हैं। लेकिन अमेरिका संबंधों में सुधार के लिए परमाणु निरस्त्रीकरण को पहले कदम के रूप में जोर दे रहा है।

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय चुंग ने, ब्लिंकन के साथ चर्चा को लेकर अपने एक बयान में कहा कि, वे मानवीय सहयोग के साथ उत्तर कोरिया से मेलजोल बढ़ाने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा करने के लिए सहमत हुए हैं और इसमें उत्तर कोरिया को जोड़ने के प्रयास भी जारी रखेंगे। वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि, ब्लिंकन ने उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बातचीत और जुड़ाव के लिए अमेरिकी समर्थन की पुष्टि कि है। गौरतलब है कि, पिछले हफ्ते से उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने एक बार फिर से बातचीत शुरू की है। जिसे एक साल पहले उत्तर कोरिया के तरफ से बंद कर दिया गया था। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के मुताबिक, मून और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने और शिखर सम्मेलनों को फिर से बहाल करने पर विचार कर रहे थे।

केंद्र की सरकार के खिलाफ दिवसीय प्रदर्शन किया

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार धरसींवा ब्लॉक में केंद्र के मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश भर में खरीफ फसल के किसानो को खाद और बीज नही मिलने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर रासायनिक खाद और बीज की प्रयाप्त उपलब्धता हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम नायब तहसीलदार धरसींवा को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कोण्डागाँव विधायक मोहन मरकाम गृह निर्माण मंडल छत्तीसगढ़ सदस्य एवं विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा,प्रदेश महासचिव एवं रायपुर जिला प्रभारी राजेन्द्र साहू,प्रदेश महासचिव पीयूष कोषरे,प्रदेश कांग्रेस सचिव पप्पू बंजारे ,प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा,रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा,महिला ब्लॉक अध्यक्ष मंजू वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष उतरा कमल भारती,रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि जयंत साहू,मदन गोयल,रोशन पूरी गोस्वामी,ब्लॉक सचिव साहिल खान,मनोज सायतोड़े,नगर पंचायत कुरा अध्यक्ष डालेंद्र वर्मा,ब्लॉक कार्यकर्ता भगत बंजारे,लेखु वर्मा ,सी.एम.साहू रायपुर जिला संयोजक एनएसयुआई सुर्यप्रताप बंजारे, जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण सेवा दल मनहरण लाल वर्मा,पूर्व धरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयुआई, भेसेज वर्मा विधानसभा सचिव देवेंद्र खेलवार,रवि लहरी,जनपद सदस्य धरसींवा इंदर साहू,अजित मौर्य एनएसयुआई, अध्यक्ष पिन्टू कोषले,सोशल मीडिया प्रभारी धरसींवा ललित गेन्डरे,बूथ प्रभारी संत सोनवानी,बीरेंद्र वर्मा,पंकज बंजारे ,बडू भैया,रितिक बंजारे,सागर चेलक,पाका,काली, रोशन चंद्राकर इत्यादि प्रदेश एवं रायपुर ग्रामीण के पदाधिकारी गण ब्लॉक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी गण,युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस,सेवादल,सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी एवं धरसींवा ब्लॉक के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।

हरियाणा में 1 बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

राणा ओबराय           
चंडीगढ़। हरियाणा में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज और कल पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन व मानसून टर्फ का पाश्चिमी छोर उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना से हरियाणा में मौसम आमतौर पर 7 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। वीरवार को राज्य के पाश्चिमी क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई व कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश मगर उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तथा हवा व गरजचमक के साथ 6 व 7 अगस्त को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन, तथा मानसून टर्फ का पाश्चिमी छोर उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना से हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 7 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। परन्तु 4 व 5 अगस्त को राज्य के पाश्चिमी क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई व कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश परन्तु उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तथा हवायों व गरजचमक के साथ 6 व 7 अगस्त को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण पाश्चिमी मॉनसून हरियाणा राज्य में 27 जुलाई से पूरी तरह से सक्रिय होने से भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकडो के अनुसार 1 जून से 3 अगस्त तक 321.4 मिलीमीटर बारीश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (224.1मिलीमीटर) से 43 प्रतिशत अधिक हुई है।

पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया

कौशाम्बी। सिराथू विकास खण्ड के देवखरपुर ग्राम पंचायत में जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम में इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना।
बता दे कि शुक्रवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर का देवखरपुर ग्राम सभा के लोगो ने एक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया। कार्यक्रम में सिराथू ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य सहित भाजपा कार्यकर्ता व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहें। स्वागत समारोह के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव के लोगो की समस्याओं से रूबरू हुई कल्पना सोनकर ने गांव में 50 लाख की परियोजना से गौशाला का निर्माण व देवखरपुर गांव से लेकर शिव मंदिर को जोड़ने वाला मार्ग का निर्माण कार्य कराए जाने की सौगात दी है। 
गांव के लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया साथ ही उन्होने कहा कि आप लोगो ने जो स्नेह प्यार व भरोसा जताया है। उस पर मै पूरी लगन के साथ कार्य करूगी और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आप सभी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र की समस्याओं को हम तक पहुचने का कार्य करें। जिससे लोगो के समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए एक नही लाखो योजनाए संचालित किया है।जिला पंचायत अध्यक्ष दिए गए 50 लाख की परियोजना की सौगात से गांव के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी, गांव के लोगो ने तालियां बजाकर कर खुशी का इज़हार किया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने गांव के लोगो को धन्यवाद् ज्ञाापित किया है। कार्यक्रम में आये हुए अन्य अतिथियों ने अपनी-अपनी बातें रखी है। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर पूर्व प्रमुख  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. लवकुश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अजय पांडेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश सिंह, राजू पांडेय, भाजपा नेता उमेश, क्षेत्र के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य, बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष उपस्थित रहें है। इसी तरह आज शुक्रवार को टेवां में शिव लखन केशरवानी के यहॉ पहुॅचकर रूद्रभिषेक में शामिल हुई और वहॉ उन्होने रूद्राभिषेक हवन किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के लोगो को स्वास्थ्य व कुशलता के लिए भगवान् शिव से प्रार्थना किया है। उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया है। साथ ही क्षेत्र का भ्रमण किया है।
सुशील केसरवानी 

यूपी: हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई

अतुल त्यागी             
हापुड़। मामला जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर गंग नहर के बम्बे का है। जहां एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। जिसके दाहिने हाथ पर सीकेटी गुदा हुआ है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान तथा शरीर से खून निकला हुआ नजर आ रहा है। हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
जैसे ही गंग नहरके बम्बे में अज्ञात व्यक्ति के शव की पता ग्रामीणों को चली तो काफी संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने बाबूगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। वहीं युवक कि शिनाख्त का प्रयास किया गया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

मामलों के लिए उच्चतम दैनिक गणना की सूचना दी

बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को अपने मौजूदा प्रकोप में नए कोरोना वायरस मामलों के लिए अपनी उच्चतम दैनिक गणना की सूचना दी। जो स्थानीय रूप से प्रसारित संक्रमणों में वृद्धि के कारण हुई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, चीन ने अगस्त 5 के लिए मुख्य भूमि में 124 नए पुष्टिकृत कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी। यह एक दिन पहले 85 से ऊपर है।
नए पुष्ट संक्रमणों में से 80 स्थानीय रूप से प्रसारित हुए, स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा, एक दिन पहले 62 स्थानीय मामलों से।
स्थानीय मामलों को पूर्वी जिआंगसु प्रांत में संक्रमण में वृद्धि से प्रेरित किया गया था, जिसमें एक दिन पहले 40 से ऊपर, अगस्त 5 के लिए 61 नए मामले दर्ज किए गए थे।नए संक्रमण मुख्य रूप से यंग्ज़हौ शहर में थे।

कुल मिलाकर, चीन ने 58 नए स्पर्शोन्मुख कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी, जिसे वह एक दिन पहले 54 की तुलना में पुष्ट संक्रमणों के रूप में वर्गीकृत नहीं करता है। कोई नई मौत की सूचना नहीं मिली। 5 अगस्त तक, मुख्य भूमि चीन ने 93,498 पुष्ट मामले दर्ज किए हैं। कुल मरने वालों की संख्‍या 4,636 है।

स्वास्थ्य मंत्री ने सीईओ पूनावाला से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई और उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। देश में अभी टीकाकरण ने गति नहीं पकड़ी है, और कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की वजह से इस अभियान को मजबूरन रोकने की बात कही है। इस मीटिंग में इसी समस्या के हल को लेकर चर्चा की गई। 
स्वास्थ्य मंत्री ने भी सप्लाई में तेजी लाने के लिए सरकार की ओर से सभी संभव मदद और समर्थन का भरोसा दिलाया।बैठक के बाद अदार पूनावाला ने भी बताया कि वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि यूरोप के 17 से अधिक देशों ने कोवीशील्ड के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है और बाकी कई देश मंजूरी देनेवाले हैं। आपको बता दें कि भारत के विदेश जानेवाले छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि कुछ देशों ने अभी तक कोविशील्ड को एक स्वीकार्य वैक्सीन के रूप में मंजूरी नहीं दी है। अदार पूनावाला ने ऐसे छात्रों की मदद के लिए 10 लाख पाउंड का दान भी दिया है। 
यूके में अभी भी भारत के जानेवाले छात्रों को कोविशील्ड का वैक्सीन लेने के बावजूद अपनी पसंद के स्थान पर 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा।कोविशील्ड के पास विश्व स्वास्थ्य संगठन से इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत है। लेकिन इसे अभी तक यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से मंजूरी नहीं मिली है। वहीं भारत में लगाई जा रही एक अन्य वैक्सीन, भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को अभी डबल्यूएचओ से इमरजेंसी इस्तेमाल का अप्रूवल भी नहीं मिला है।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...