इस्लामाबाद/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रधानमंत्री इमरान खान से टेलीफोन पर संपर्क करने की अनिच्छा से पाकिस्तान परेशान हो गया है और इसे अपनी बेइज्जती मान रहा है। छह महीने बीतने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आश्वासन देने के बावजूद पीएम इमरान खान को फोन नहीं किया। अब पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिकी नेता देश के नेतृत्व की अनदेखी करते रहे तो इस्लामाबाद के पास अन्य विकल्प हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों अमेरिका के दौरे पर गये पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ से वहां के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने मुलाकात तक नहीं की।
डॉन अखबार के मुताबिक, मोईद यूसुफ ने लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने इतने महत्वपूर्ण देश के प्रधानमंत्री से बात नहीं की है। जो खुद अमेरिका कहता है कि कुछ मामलों में संबंध बनाओ या तोड़ो। कुछ मायनों में अफगानिस्तान में हम उनके इशारे को समझने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने विस्तार में जाने से इनकार करते हुए कहा कि हमें हर बार कहा गया है कि (फोन कॉल) होगा। यह तकनीकी कारण है या जो भी हो। लेकिन स्पष्ट रूप से लोग इस पर विश्वास नहीं करते हैं। अगर एक फोन कॉल विशेष सुविधा है। अगर सुरक्षा संबंध एक विशेष सुविधा है तो पाकिस्तान के पास भी विकल्प हैं।