बुधवार, 4 अगस्त 2021

साउथ में चीन के दबदबे को कम करने की शुरुआत

बीजिंग/ नई दिल्ली। भारत ने साउथ चाइना सी में चीन के दबदबे को कम करने की शुरुआत कर दी है। पूर्वी एशियाई देशों के साथ अपने सुरक्षा संबंधों के विस्तार करने की कड़ी में भारत दक्षिण चीन सागर में अगस्त में एक नौसैनिक टास्क फोर्स भेज रहा है। भारतीय सेना परंपरागत रूप से चीन का विरोध करने से बचती रही है। लेकिन लद्दाख में सैनिकों के बीच झड़पों के बाद चीन को लेकर भारतीय सेना बेहद सख्त दिखाई दे रही है। चीन के खिलाफ अमेरिका भी भारत का खुलकर साथ दे रहा है।

नौसेना ने एक बयान में बताया है कि एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर और एक फ्रिगेट मिसाइल सहित चार जहाजों को दो महीने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण चीन सागर और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। इस तैनाती को लेकर नौसेना ने कहा है कि समुद्री क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में मित्र देशों के साथ परिचालन पहुंच, शांतिपूर्ण उपस्थिति और एकजुटता को रेखांकित करना चाहती है।

तैनाती को लेकर नौसेना ने आगे बताया है कि इस तरह के समुद्री पहल आम समुद्री हितों और समुद्र की स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर भारतीय नौसेना और मित्र देशों के बीच तालमेल और समन्वय को बढ़ाती है। नौसेना ने बताया है कि भारतीय जहाज गुआम के तट पर अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ सालाना संयुक्त युद्ध अभ्यास में भाग लेंगे।

कृषि कानून: आंदोलन कर रहें वो किसान नकली हैं

दुष्यंत टीकम            
रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे कहती है कि पिछले कई महिनों से दिल्ली में किसान केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे वो किसान नकली है। इस बयान पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि किसान यदि मोदी का गुणगान करते तो असली, तीन काले कानून का विरोध कर रहे है, तो नकली इनके सोच पर तरस आता है। भारतीय जनता पार्टी के विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेख किसानों को मवाली कहती है, कि इधर सरोज पांडे किसानों को नकली बोल कर देश के अन्नदाताओं का अपमान पे अपमान कर रहे है। किसान भाई बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकार के लिए तीन काले कृषि कानून का विरोध पिछले कई महीनों से कर रहे है। जिसमें लगभग 300 किसान भाईयों ने जान गंवाई है। जिसमें महिलाएं भी शामिल है। अपने पूरे परिवार के साथ आंदोलन कर रहे है। किसान परिवार जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है, इसे नकली बता रहे है। जमीर को जिंदा रखो कितना नीचे गिरोगे किसानों से सरोज पांडे को माफी मांगना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि लगभग 70 प्रतिशत भारतीय लोग किसान है और अन्नदाताओं के आर्शीवाद से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुआ। पीएम मोदी ने वादा किया था देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद वे अच्छे दिन आएंगे, किसानों की दुगुनी आय करेंगे और महंगाई कम करेंगे। बावजूद इसके आज 7 साल बाद साजिशन किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बनाकर सरकार उन्हें बर्बादी की ओर धकेलने का काम कर रही है। 
सरकार 28 संशोधन की बात कर उन्हें बरगलाने में लगी है। कोरोना काल में जिस अन्नदाता की कृपा से देश जीवित रहा। आज सरकार ने उन्हें ही सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता कोई किसानो को नकली बता रहे है तो कोई खालिस्तानी तो कोई मवाली इस प्रकार अन्नदाताओं का अपमान पे अपमान कर रहे है। अभी सत्ता के नशे में चूर हो और देखना इस घमंड को किसान भाई ही तोड़ेगें।

सहारनपुर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए

हरिओम उपाध्याय      

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान और बड़गांव में बुधवार यानी आज शाम करीब 5:35 बजे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत फैल गई। वहीं कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि बुधवार को शाम के समय भूकंप के झटकों ने क्षेत्रीय लोगों को डरा दिया। लोग आनन-फानन दौड़कर घरों से बाहर निकले। भूकंप के झटकों के कारण मकान के दरवाजे और खिड़कियां हिलने से लोगों में दहशत हो गई। हालांकि किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना कहीं से नहीं मिली। 

बताया गया कि बुधवार शाम करीब पांच बजकर 10 मिनट पर क्षेत्र में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मकानों की खिड़कियां, दरवाजे और बंद पंखों को लोगों ने हिलते देखा तो उन्हें भूकंप का अहसास हुआ और वह शोर मचाते हुए वह अपने घरों और दुकानों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। हालांकि भूकंप से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन इससे लोग सहमे हुए दिखाई दिए। काफी देर तक लोग भूकंप की ही चर्चा करते रहे।अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी अनीता गर्ग व उमा वर्मा ने बताया कि वह घर में बैठी हुई थीं। अचानक उन्हें पंखा हिलता हुआ दिखाई दिया। इसके चलते वह शोर मचाते हुए परिवार के सदस्यों के साथ घरों से बाहर निकल गईं। उन्होंने बताया कि भूकंप का एक ही झटका महसूस किया गया।

गाजियाबाद से 'एनडीआरएफ' की टीम रवाना की

अश्वनी उपाध्याय              

गाजियाबाद। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बाढ़ के हालातों के मद्देनजर गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया है। एनडीआरएफ की दो टीमें हिंडन एयरपोर्ट से वायु सेना के दो हवाई जहाज द्वारा बुधवार सुबह पांच बजे रवाना हुई। आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। 

जिसे देखते हुए गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ बटालियन से सीएसएसआर तथा बाढ़ में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के साथ 50 सदस्यीय दो दलों को शिवपुरी जिले तथा आसपास के भागों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए बुधवार सुबह सवा पांच बजे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना किया गया है। दोनों टीमों को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से स्पेशल फ्लाइट के जरिए वायु मार्ग से ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। ग्वालियर से सड़क मार्ग द्वारा टीमों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। वर्तमान में गाज़ियाबाद से पहले से ही पांच टीमें उत्तराखंड में राहत एंव बचाव कार्यों में तैनात हैं। दोनों टीमें साढ़े नौ बजे मध्य प्रदेश पहुंच कर बचाव कार्यों में जुट गई।

उच्च शिक्षा सुभाष ने अधिकारियों के साथ बैठक की

कौशाम्बी। जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा ने बुधवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। 
बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी ने दिनांक 05 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारी को बताया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। जनपद के सभी 589 राशन की दुकानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 10 राशन की दुकानों पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जा चुका है। 
नोडल अधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी राशन की दुकानों पर साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन के साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय तथा जिन भी अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी अवश्य दे दिया जाय, जिससे वे अपने कार्य को सुगमता पूर्वक कर सकें। उन्होंने कहा कि वर्षा के दृष्टिगत छाया की भी व्यवस्था कर ली जाय तथा सभी लाभार्थियों को अवगत करा दिया जाय कि जिन लोगों को कार्यक्रम में आमन्त्रित नहीं किया गया है। उन्हें भी निःशुल्क राशन दिया जायेगा। प्रत्येक यूनिट पर 03 किग्रा0 गेहू एवं 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गेहूॅ व चावल की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु ऑगनबाड़ी व आशा कार्यकर्त्रियों का भी सहयोग लिया जायें। उन्होने पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा को निर्देशित किया है कि शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को सूचित करें।
उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करायें, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। 
नोडल अधिकारी ने रूपये 50 लाख की धनराशि की लागत से अधिक की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी परियोजना धनाभाव के कारण बंद है उनके लिए बजट की मांग कर ली जाए तथा तेजी के साथ गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। बैठक में संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि थाना कड़ाधाम में आवासीय एवं अनावासीय भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2022 में पूर्ण कर लिया जायेगा तथा थाना कोतवाली मंझनपुर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। 
नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि हाइवे पर स्थित ढाबों पर अवैध गतिविधियां न होने पाए, इस पर विशेष निगरानी रखी जायें। उन्होंने अवैध शराब के विरूद्ध नियमित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने गंगा एवं यमुना नदी में बाढ़ के दृष्टिगत अस्थायी घाटों की जांच कराने एवं बाढ़ चौकियों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 का अनुपालन करें व लोगों से करायें एवं कोविड-टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक भी करें। नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से वैक्सीन की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, संचारी रोगों से बचाव हेतु की जा रही कार्यवाही एवं एम्बुलेंश के संचालन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि जेल अस्पताल एवं मोर्चरी का निरीक्षण कर व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। 
उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों यथा-रूटीन टीकाकरण आदि की नियमित समीक्षा की जाय। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में डिग्री कालेजों के खुल जाने के दृष्टिगत वहां पर कोविड-19 टीकाकरण कैम्प लगाने की भी कार्ययोजना बना ली जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ए0आर0बी0 इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने आयुष्मान भारत योनजा के तहत कैम्प लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने के साथ ही हेल्थ बेलनेस सेंटर एवं जनऔषधि केन्द्रों को क्रियाशील सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रगति की नियमित समीक्षा करते रहें। उन्होंने तहसील, ब्लॉक एवं थानों का नियमित निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, तहसील दिवस एवं थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध किया एवं सीएमआईएस पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड किया जाय। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अवंटित धनराशि से विकास कार्य कराते रहें, कोई भी कार्य रूकने न पाये। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों की साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो.नि.वि को निर्देश दिये कि प्रत्येक 15 दिन बाद निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिये।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा थाना कोतवाली मंझनपुर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन एवं थाना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को कार्य का बोर्ड लगाने एवं गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को टेक्निकल टीम द्वार जांच कराने के भी निर्देश दिये तथा थाना प्रभारी को निर्माण कार्य की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने थाना के निरीक्षण के दौरान आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन व थाने में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि थाना दिवस, तहसील दिवस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अभियान चलाकर किया जायें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता कर शिकायत निस्तारण का फीडबैक अवश्य लिया जायें। 
नोडल अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन उ0प्र0 परिवहन डिपो (बस डिपो) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए टेक्निकल टीम द्वारा जांच कराने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि धनराशि न मिलने के कारण कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है। जिस पर नोडल अधिकारी ने शासन में पत्र प्रेषित कर लगातार पैरवी करने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 

पुलिस अधीक्षक ने 19 पुलिसों के तबादले किएं

अतुल त्यागी              
हापुड़। जनपद के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार की सुबह 19 पुलिसकर्मियों के तबादले किए। जबकि तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। उपनिरीक्षक राहुल चौधरी, हेड कांस्टेबल हरबीर सिंह, कांस्टेबल चांदवीर सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। 19 पुलिसकर्मियों के तबादले में  सात उपनिरीक्षक, सात हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल, 3 महिला कांस्टेबल शामिल है।

1000 की आबादी वाले क्षेत्र में लगेगा लॉकडाउन

तिरुवनंतपुरम। केरल की मुख्यमंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि जिन क्षेत्रों में एक हजार लोगों में से 10 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे। उन क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जाएगा। जॉर्ज ने कोरोना वायरस के वर्तमान प्रोटोकॉल में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडॉउन 1000 की आबादी वाले क्षेत्र में संक्रमण के मामलों के आधार पर लगाया जाएगा।
लॉकडाउन की नयी रणनीति सकारात्मकता दर (टीपीआर) पद्धति को संशोधित कर जनसंख्या समूहों पर आधारित तैयार की गयी है। उन्होंने कहा कि तीसरे लॉकडाउन वाले क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में दुकानें सप्ताह में छह दिन सुबह सात बजे से 2100 बजे तक खुली रह सकती हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राहकों से खरीदारी करते समय निर्धारित दूरी सुनिश्चित करने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि दुकानों पर आने वाले लोगों को कोरोना वायरस का कम से कम एक टीका लगा होना चाहिए या 72 घंटे पहले जारी किये गये कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तथा 22 अगस्त को ओणम का त्योहार होने की वजह से शनिवार तथा दो रविवार को बंदी नहीं होगी। पूजा स्थलों पर 40 लोगों से ज्यादा की इजाजत नहीं होगी। शादी समारोह तथा अंतिम संस्कार के मौके पर अधिकतम 20 लोग इकट्ठा हो सकते हैं।

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...