शनिवार, 31 जुलाई 2021

मौजूदा समझौते के प्रावधानों का विस्तार किया

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को एक मौजूदा समझौते के प्रावधानों का विस्तार किया। जिसके तहत सहयोगी देशों को कनेक्टिविटी, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य सेवा तथा कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त रूप से क्षमता निर्माण में मदद दी जाती है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने वैश्विक विकास के लिए त्रिकोणीय सहयोग पर मार्गदर्शक सिद्धांतों के वक्तव्य (एसजीपी) में दूसरे संशोधन पर हस्ताक्षर किए।एसजीपी समझौते पर नवंबर 2014 में हस्ताक्षर किए गए थे और नए संशोधन ने समझौते की वैधता को 2026 तक बढ़ा दिया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ''भारत और अमेरिका मुख्य रूप से कृषि, क्षेत्रीय संपर्क, व्यापार और निवेश, पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण, आपदा को लेकर तैयारी, जल, स्वच्छता, शिक्षा और संस्थान निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, कई क्षेत्रों में भागीदार देशों को क्षमता निर्माण सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।

भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार में विवाद पैदा हुआ

राणा ओबराय             
चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार में एक नया विवाद पैदा हो गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग की मात्र एक सीट पर भाजपा ने अपना अपना दावा ठोकते हुए अपनी पार्टी की ओर से आनंद शर्मा को एचपीएससी का मेंबर बना दिया। जिससे नाराज होकर जेजेपी पार्टी के नेता व हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी के अन्य नेता शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। इससे साफ हो गया है कि आनंद शर्मा के एचपीएससी मेंबर बनने से जेजेपी पार्टी खुश नहीं है।

निजी जानकारी के अनुसार मई माह में हुई कैबिनेट मीटिंग में जब एचपीएससी के मेंबरों की संख्या घटाई गई थी तो उस समय भी मीटिंग के अंदर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था ? क्या हरियाणा की गठबंधन सरकार में सहयोगी पार्टी के पदासीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जेजेपी पार्टी के विधायकों को मुख्यमंत्री खट्टर अब पहले जैसी अहमियत नही दे रहे हैं। अगर ऐसा है तो यह दावे के साथ कहा जा सकता हैं कि गठबंधन सरकार के दिन थोड़े रह गए हैं ?

हापुड़: युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाईं फांसी

अतुल त्यागी            
हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखण्डा का है। जहां युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत को लगाया गले। मौके पर सुसाइड नोट भी छोड़ा। 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट को लिया अपने कब्जे में। भारी पुलिस बल मौके पर जांच पड़ताल में जुटा।
मिली जानकारी के अनुसार फांसी के फंदे पर जैसे ही युवक के लटके होने की खबर परिवार और गांव के लोगों को पता चली तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, तो वही लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। चर्चाओं का बाजार गर्म दिखाई दे रहा है।युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी मौत को गले लगाने के बाद एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस ने हालांकि सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है और गंभीरता से जांच में जुटी है।

भारतीय टीम को जीत, वंदना ने भूमिका निभाई

पंकज कपूर           

देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार के छोटे से गांव की हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने ओलंपिक में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन गोल दागे और भारतीय टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। वंदना ने ओलंपिक में हैट्रिक लगाकर पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी का यह खिताब भी अपने नाम कर लिया है। 1984 के बाद किसी भारतीय ने ओलंपिक में हैट्रिक नहीं लगाई थी। 

वंदना ने इस एेतिहासिक उपलब्धि के जरिए दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी है। अपनी तैयारी के चलते वह पिता के निधन पर भी गांव नहीं आ सकी थीं। वंदना की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, ग्रामीणों और जिले के खेल अधिकारियों में जश्न का माहौल है। बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी वंदना कटारिया ने पढ़ाई के साथ हॉकी को अपना कॅरियर बनाने के लिए जी जान से मेहनत की है।

वंदना कटारिया का जन्म 15 अप्रैल 1992 में रोशनाबाद में ही हुआ है। वंदना कटारिया ने पहली बार जूनियर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 2006 में प्रतिभाग किया। वर्ष 2013 में देश में सबसे अधिक गोल करने में सफल रहीं। जर्मनी में हुए जूनियर महिला विश्वकप में वंदना कटारिया कांस्य पदक विजेता बनीं। वंदना ने हॉकी में फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। 2021 मई में पिता नाहर सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। तब गांव नहीं आ पाई थीं। तब ओलंपिक के लिए बेंगलुरु में चल रहे कैंप में तैयारी कर रही थीं। उसकी हैट्रिक लगाने से गांव में जश्न है।

डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन प्लॉण्ट एवं आक्सीजन पाइप लाइन के निर्माण कार्य को देखा। प्लॉट का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। छोटी मोटी कमियों को तत्काल पूर्ण कराते हुए उन्होंने प्लांट को जल्द से जल्द चालू कराये जाने का निर्देश दिया है। 
जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में जलभराव वाले स्थान में मिट्टी डलवाने एवं जल निकासी हेतु नाली निर्माण कराये जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मंझनपुर को दिये हैं।उन्होंने वहां पर खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी कराये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई कराये जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केसी राय अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उज्ज्वल केशरवानी 

आयुर्विज्ञान संस्थान स्थापित के लिए मंजूरी मांगी

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने राज्य के हुबली-धारवाड़ में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंजूरी मांगी है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक बोम्मई ने प्रधानमंत्री से कलाबुर्गी में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को क्षेत्रीय एम्स जैसे संस्थान के रूप में उन्नयन करने की भी प्रधानमंत्री से अपील की है। बयान में कहा गया है कि मोदी ने मुख्यमंत्री को राज्य के विकास के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और राज्य की प्रगति के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 58 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय              

ई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आए तथा एक संक्रमित की मौत हुई। वहीं, संक्रमण दर घटकर 0.08 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि एक संक्रमित की मौत होने से यहां मरने वालों की संख्या 25,053 पर पहुंच गई है। शुक्रवार को यहां संक्रमण के 63 नए मामले आए थे तथा तीन व्यक्तियों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 0.09 फीसदी थी।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी और दूसरी लहर के बाद से यह तीसरी बार था, जब महामारी के कारण एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई थी। इससे पहले 18 जुलाई और 24 जुलाई को संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई थी। इससे पहले इस वर्ष दो मार्च को भी राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया था। तब संक्रमण दर 0.33 फीसदी थी।


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...