वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका से तनाव के बीच दक्षिण चीन सागर में स्प्रैटली द्वीप समूह में बनाए गए सैन्य अड्डे पर चीन बड़ी सैन्य साजोसमान एकत्र कर रहा है। चीन ने स्प्रैटली द्वीप समूह मेंकेजे-500 एयरबॉर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट को तैनात किया है। हाल में चीन ने दक्षिण चीन सागर के द्वीप के नजदीक एक बड़ा नौसैनिक अभ्यास भी किया था। इसमें चीन के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर लियाओनिंग के साथ उसके कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने भी भाग लिया था। चीन के इस कदम से दक्षिण चीन सागर में तनाव बढ़ सकता है।
वॉशिंगटन टाइम्स ने मैक्सार की सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि मई और जून में स्प्रैटली द्वीप समूह में बनाए गए सैन्य अड्डे पर चीन ने केजे-500 एयरबॉर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट को तैनात किया है। अमेरिका की दूसरी सैटेलाइट तस्वीरों में सूबी रीफ पर बने एयरबेस पर वाई-9 ट्रांसपोर्ट विमान और जेड-8 हैवी ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर खड़े दिखाई दिए। हालांकि, चीन ने अभी इस पर कोई अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।लेकिन यह माना जा रहा है कि चीन की इस हरकत से दक्षिण चीन सागर पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ सकता है।