शनिवार, 24 जुलाई 2021

अमेरिका के जवाब में संगठनों पर प्रतिबंध लगाएं

बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। चीन ने अपने अधिकारियों पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में कई अमेरिकियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगाए हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस बीबीसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि चीन ने जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं।उनमें पूर्व अमेरिकी वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस भी शामिल हैं। अमेरिका ने हांगकांग में चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध क्षेत्र में सुरक्षा कार्रवाई के तहत लगाए थे।चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल के अमेरिकी प्रतिबंधों ने हांगकांग के कारोबारी माहौल को चोट पहुंचाई है। इन प्रतिबंधों को बुनियादी मानदंडों का गंभीर उल्लंघन करने के लिए डिजाइन किया गया था। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनका मुल्‍क विल्बर रॉस समेत सात अमेरिकियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाएगा। 

चीन की ओर से की गई यह कार्रवाई अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेर्मन के आगामी बीजिंग के दौरे से पहले आई है। अमेरिकी विदेश उपमंत्री वेंडी आर शेर्मन 25 जुलाई को चीन की यात्रा पर जाएंगी। इसके बाद वह जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा भी करेंगी। वह चीन में अधिकारियों के साथ तियानजिन में बैठक करेंगी। उनकी मुलाकात विदेश मंत्री वांग यी से भी तय है। यह यात्रा अमेरिका के चीन से द्विपक्षीय संबंधों के तहत आयोजित की गई है। 

येदियुरप्पा ने भाजपा के नेताओं का अपमान किया

बैंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने और उन्हें कूड़ेदान में फेंकने की संस्कृति की कड़ी आलोचना की है। रणदीप सुरजेवाला ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि भाजपा की संस्कृति पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने की है। इसी तरह, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने पार्टी के विभिन्न नेताओं का अपमान किया। उन्हें पद से हटा दिया और उन्हें एक कोने में डाल दिया।

उन्होंने कहा,"कर्नाटक में भाजपा की एक अपहृत सरकार है। इसे लोगों द्वारा नहीं चुना गया है। यह एक ऐसी सरकार है जो भ्रष्टाचार से भरी है और राज्य के लोगों का उन पर से विश्वास उठ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विकास समर्थक सरकार प्रदान करने की कोशिश करेगी।" उन्होंने कहा कि आज की बैठक तीन पहलुओं पर केंद्रित है। इनमें कार्यकर्ताओं से परामर्श करना और समस्याओं को हल करना महत्वपूर्ण है। पार्टी को जमीनी स्तर से संगठित करने का प्रयास करना है। अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक इकाई सहित विभिन्न संविधान सभाओं में सभायें आयोजित की जायेंगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी को आने वाले दिनों में राज्य में जिला पंचायत और तालुक पंचायत चुनाव की तैयारी करनी है। इस अवसर पर विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा, "सुरजेवाला सभी कांग्रेस नेताओं से मिल रहे हैं और राय का आकलन कर रहे हैं। वह जिलों की स्थिति पर भी विचार कर रहे हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पार्टी की स्थिति पर सलाह ले रहे हैं। " कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ब्लॉक स्तर, वार्ड स्तर और राज्य स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में कर्नाटक में भ्रष्ट सरकार है।

सिद्धारमैया ने कहा,"भ्रष्ट आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने पिछले दो वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं किया है, इसलिए इस सरकार को हटा दिया जाना चाहिए।" प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख डी के शिवकुमार ने कहा कि पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर संकल्प यात्रा की है और उन लोगों की समस्याओं को हल करने की तैयारी कर रही है जो अपनी जरूरतों से वंचित हैं। 

संगठन मंत्री रमेश की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुईं

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महिला व्यापार मंडल की एक आपातकाल बैठक मीरापुर में प्रांतीय संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष प्रयागराज रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के माध्यम से आए हुए  पदाधिकारियों बताया कि 3 सितंबर को व्यापारी दिवस को सरकारी गजट में घोषणा करने के लिए व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में देश की प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को प्रत्येक जिले से एक एक, पोस्टकार्ड भेज कर अपनी मांगों को व्यापारी रखेगा। इसी को लेकर जनपद प्रयागराज 1 अगस्त से प्रत्येक बाजारों से पोस्टकार्ड भेजने का कार्य करेगा। इसके अलावा डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जीएसटी में शामिल करने की भी मांग करेगा। जिससे महंगाई पर कंट्रोल हो,
 वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना।
श्री केसरवानी ने कहा कि जनपद प्रयागराज में प्रत्येक विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष , एवं तहसील अध्यक्ष बनाया जाएगा संगठन की मजबूती के लिए  और  निष्क्रिय बाजारों में प्रभारी  बनाया जाएगा। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने किया बैठक में प्रमुख रूप से राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, अखिलेश मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार जयसवाल, चंद्रप्रकाश केसरी, शंकरलाल केसरवानी, ओम प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र जायसवाल, अनंत कुमार भारतीय, बादल केसरवानी, नितिन कुमार, राजेश केसरवानी, अरशद बालू, दिलीप कुमार  काके, अमित केसरवानी, निखिल पांडे, बृजेश चौरसिया, शिव शंकर केसरवानी, मुकेश गुप्ता, रतन केसरवानी, रवि बंसल, नीरज जायसवाल, अमित सिंह, लक्ष्मी बहुगुणा, अवंतिका टंडन, सुधा जोशी, मुनमुन अधिकारी, रूपाली अवस्थी, अपूर्व चंद्रा, अनीता मिश्रा, माया पांडे, काजल कैथवास, के अलावा तमाम व्यापारी मौजूद थे।

पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की

राणा ओबरॉय             

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसका ऐलान किया है। भारत सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा हरियाणा सरकार ने की है। नई दर 1 जुलाई, 2021 से लागू होगी। महंगाई दर में बढ़ोत्तरी से हरियाणा के 2.85 लाख कर्मचारियों व 2.62 लाख पैंशनरों को लाभ होगा। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के चलते कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब कर्मचारियों को दोहरी सौगात दी गई है। 

मलाइका ने फिर से अपनी हॉट वीडियो शेयर की

कविता गर्ग              

मुंबई। मलाइका अरोड़ा भले ही बॉलीवुड से दूर हैं।लेकिन वह खबरों में रहने के लिए अक्सर कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लिया करती हैं। आए दिन वह कभी अपनी हॉट फोटो-वीडियो तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच मलाइका ने फिर से अपनी एक हॉट वीडियो शेयर की हैं। जिसमें वह रिवीलिंग पोज देती हुई दिख रही हैं।

ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मलाइका द्वारा शेयर किये गये इस में देखा जा सकता है कि मलाइका ऑलिव कलर के ड्रेस में हॉट लग रही हैं। खुले बालों में वह अपने चेहरे पर पड़ रही सन शाइन को क्लिक कर रही हैं। वीडियो में उनके बाल हवा से हिल रहे हैं और वह एकटक सामने दिखते हुए सेल्का का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। वहीं उनके चाहने वाले उनकी इस अदा पर प्यार लुटाते कॉमेंट किया है। बता दें कि इससे पहले भी मलाइका ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अलग-अलग ड्रेस में पोज देती दिखी थीं। 

प्रांगण में मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुना

कौशाम्बी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर सैनी कोतवाली में फरियादियों की जन समस्याओं को सुनने के लिए उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम कोतवाली सैनी पहुंचे। जहां कोतवाली प्रांगण में मौजूद फरियादियों की जन समस्याओं को सुना है और उसके समाधान और निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया। इस मौके पर प्रखर उत्तम ने स्पष्ट शब्दों में कहा फरियादियों की जन समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही और पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फरियादियों को शीघ्र और आसानी से न्याय मिले उसे न्याय मांगने के लिए बार-बार थाना और तहसील के चक्कर ना लगाना पड़े लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है। इस मौके पर थाना कोतवाल, राजस्व कर्मी लेखपाल एवम आम जनमानस मौजूद रहा।
सन्तलाल मौर्य 

तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मारीं

अतुल त्यागी
हापुड़। मामला जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 ढुहरी पेट्रोल पंप के पास का है। जहां तेज गति से आ रही वैगनआर कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, वैगनआर कार बाइक को घसीटते हुए दूर तक ले गई।
बाइक कार के पिछले पहियों के नीचे फस गई उसी दौरान स्थानीय लोग भी एकत्रित होकर मौके पर पहुंच गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को पास के निजी अस्पताल में कराया भर्ती पिलखुवा के नेशनल हाईवे 9 फ्लाईओवर के नीचे का मामला।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...