गुरुवार, 22 जुलाई 2021

व्यापार करने के लिए चुनौतीपूर्ण जगह बना 'भारत'

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। अमेरिका ने कहा है कि भारत व्यापार करने के लिए चुनौतीपूर्ण जगह बना हुआ है और निवेश के लिए नौकरशाही संबंधी बाधाओं को कम करके एक आकर्षक और विश्वसनीय निवेश माहौल को बढ़ावा देने की जरूरत है। अमेरिकी विदेेेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट ‘2021 इनवेस्टमेंट कलाइमेट इंडिया’ में कहा है कि भारत व्यापार करने के लिए एक चुनौतीपूर्ण जगह बना हुआ है। इसमें जम्मू-कश्मीर से विशेष संवैधानिक स्थिति को हटाने और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पारित किए जाने का भी उल्लेख किया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि नए संरक्षणवादी उपायों, जिसमें प्रतिस्पर्धी विकल्पों को सीमित करने वाले खरीद नियम, बढ़े हुए शुल्क शामिल हैं। अमेरिका ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित किया है। इसके साथ ही विशिष्ट भारतीय मानक, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ मेल नहीं खाते हैं। अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि को बाधित किया है।

चीन में भारी बाढ़ के कारण मची तबाही, 13 की मौंत

बीजिंग। चीन में भारी बाढ़ के कारण तबाही मची हुई है। चीन के दक्षिण ग्वांगदोंग प्रांत में पिछले हफ्ते से एक निर्माणाधीन स्थल की बाढ़ग्रस्त सुरंग में फंसे 13 मजदूरों की मौत हो गई है। सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। झुहाई शहर में शिन्गे एक्सप्रेसवे की शिजिंगशान सुरंग के निर्माणाधीन हिस्से में कुल 14 मजदूर उस समय फंस गए थे। जब इस स्थान पर 15 जुलाई को बाढ़ आयी थी। ‘शिन्हुआ' समाचार एजेंसी ने बृहस्पतिवार को बचाव मुख्यालय के हवाले से बताया कि बचे हुए मजदूर को निकालने के लिए राहत प्रयास चल रहे हैं। घटनास्थल पर 2,400 से अधिक बचाव कर्मचारियों और 200 से अधिक बचाव वाहनों को भेजा गया है। खबर में बताया गया है कि सुरंग के तंग होने और जल-विज्ञान, भू विज्ञान और मौसम संबंधी परिस्थितियों के जटिल होने से बचाव कार्य मुश्किल हो गया है।

चीन के मध्य हेनान प्रांत में 1,000 वर्षों में सबसे भारी बारिश के मद्देनजर राष्ट्रपति शी चिनफिंग को बुधवार को ‘सबवे', होटलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना को तैनात करना पड़ा। बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है और एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से 1.26 करोड़ की आबादी वाली प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में सार्वजनिक स्थानों और ‘सबवे टनल' में पानी भर गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का ऐसा कहर दुर्लभ ही देखने को मिलता है।

47 हजार से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया: हैशटैग

हरिओम उपाध्याय               

लखनऊ। कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा और सुरक्षा के लिये सोशल मीडिया पर किये गये ट्वीट 'हैश टैग मोदीयोगीहैं ना' पांच घंटे से अधिक समय तक टॉप पर बना रहा और इसको 47 हजार से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है। खास बात यह है कि इतने कम समय में यह ट्वीट 14.8 मिलियन लोगों तक पहुंचा और 255 मिलियन लोगों ने इसपर अपने मैसेज लिखे और ट्वीट को पसंद किया है।मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लोकभवन से बाल सेवा योजना का औपचारिक शुभारंभ किया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर '#मोदीयोगीहैं_ना' किया गया। ट्वीट छाने लगा। सरकार की इस योजना के तहत यूपी के 4050 निराश्रित बच्चों को 12-12 हजार रूपये का तिमाही भत्ता दिया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि योजना के तहत सरकार अनाथ बालिकाओं की शादी के लिए 1,01,000 रूपये की राशि भी दे रही है। विश्वविद्यालयों में निशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने वाली योजना से निराश्रित बच्चों को बड़ा सहारा मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान सरकार ने निराश्रित बच्चों के भरण-पोषण के लिये 4,86,000,00 रूपये की सहायता राशि दी है जो आज तक के इतिहास में पहले किसी सरकार की ओर से नहीं दी गई।

अवलोकन करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया

पंकज कपूर           

देहरादून। हाइकोर्ट ने कोर्ट के पूर्व का आदेश का पालन नहीं करने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ एजुकेशन ऑफिसर पौड़ी गढ़वाल मदन सिंह रावत के खिलाफ अवमानना के चार्ज फ्रेम करते हुए उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ में उन्हें 11 अगस्त तक अपना जवाब पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई न्यायमुर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई। मामले के अनुसार जनता इंटर कॉलेज जांगीधार पौड़ी गढ़वाल के प्रबंधक उत्तम सिंह नेगी ने हाइकोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर कहा है कि, पूर्व में कोर्ट ने चीफ एजुकेशन ऑफिसर पौड़ी गढ़वाल को आदेश दिए थे कि, उनके प्रत्यावेदन को विधि अनुसार निस्तारित करें।

लेकिन चीफ एजुकेशन ऑफिसर ने उनका प्रत्यावेदन को यह कह कर निरस्त कर दिया कि, प्रबन्ध समिति के सदस्यों के चुनाव हेतु विज्ञप्ति शाह टाइम्स में निकाली गई थी जो उनकी लिस्ट में नहीं है। जबकि उनकी लिस्ट में दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, अमर उजाला और राष्ट्रीय सहारा थे। पूर्व में उनके द्वारा याचिका में कहा गया था कि, कॉलेज के प्रबंध समिति का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है, जो अब समाप्त होने वाला है। समय समाप्त होने से पहले नई समिति का गठन किया जाए। इस सम्बंध में उनके द्वारा चीफ एजुकेशन ऑफिसर को पत्र दिया गया था। जिस पर चीफ एजुकेशन ऑफिसर ने समिति के गठन हेतु शाह टाइम्स में विज्ञप्ति निकाली। जबकि यह समाचार पत्र कालेज की लिस्ट में शामिल नही था।

जब प्रबंधक द्वारा नई समिति का चुनाव कराने को कहा तो अधिकारी ने यह कह कर उनके प्रत्यावेदन को निरस्त कर दिया था कि, शाह टाइम्स समाचार पत्र कालेज की लिस्ट में त्रुटि पूर्वक शामील हो गया था। अवमानना की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चीफ एजुकेशन ऑफिसर से कहा कि, यह तथ्य आपको याचिका की सुनवाई के दौरान रखना चाहिए था, आपने इस तथ्य को छुपाकर कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है। इसलिए आपके खिलाफ अवमानना के चार्ज फ्रेम किये जाते है।

इस अवसर पर जमुना प्रसाद रवानी, सरजीत भंडारी, मनदीप भंडारी, अनिल बिष्ट, संगीता मेहता, सरिता मेहता, बबीता मेहता, पिंकी नैनवाल, सुषमा भट्ट, बीना चौहान, बीना मेहता, लक्ष्मी मेहता, भूमेश पंवार, राकेश चौहान, बाबू लाल शाह, कल्याण सिंह भंडारी, जगमोहन भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।

यूपी: 24 घंटों में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय           

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से मथुरा में एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में अभी तक महामारी से कुल 22,743 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 53 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वहीं, इसी अवधि में 56 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस वक्त 1,028 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।प्रदेश में अब तक 17,08,057 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

जिनमें से 16,84,286 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक छह करोड़ 33 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 2,34,000 नमूनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टीके की अब तक चार करोड़ 20 लाख खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे सिद्धू

अमित शर्मा            

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह शुक्रवार को उस कार्यक्रम में शामिल होंंगे। जहां नवजोत सिंह सिद्धू औपचारिक रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे। नवनियुक्त चार कार्यकारी अध्यक्षों में से एक कुलजीत सिंह नागरा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पदभार संभालने के कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया है। पिछले कुछ समय से सिद्धू और अमरिंदर का टकराव चल रहा है। अमृतसर (पूर्व) के विधायक सिद्धू ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। मुख्यमंत्री ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का भी विरोध किया था और कहा था कि जब तक सिद्धू उनके खिलाफ अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगेंगे वह उनसे नहीं मिलेंगे।

बिजली से जुड़ी सेवाएं अगले महीने से ऑनलाइन

हरिओम उपाध्याय               

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं अगले महीने से ऑनलाइन हो जाएंगी। इससे उपभोक्ताओं को मीटर बदलवाने और बिल ठीक कराने समेत विभिन्न कार्यों के लिए बिजली दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बृहस्पतिवार को विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को सभी सेवाएं ऑनलाइन मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत उपकेंद्र का चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए ऊर्जा विभाग के ऐप और पोर्टल पर अगले माह से मीटर बदलने, बिल सही कराने, लोड परिवर्तन, नाम व पते में सुधार, नाम परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन और कनेक्शन को स्थाई रूप से कटवाने के आवेदन भी स्वीकार किये जायेंगे। इससे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं को गलत बिल मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...