सत्येंद्र पंवार
मेरठ। मलिन बस्तियों में पार्षद मेयर विधायक सांसद सब नदारद है। महामारी का प्रकोप जबरदस्त हावी हो चुका है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने टीम के साथ मेरठ दक्षिण विधानसभा के वार्डो, ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और जन समस्याओं को सुना इसमें पाया गया कि वार्ड 84 में मलिन बस्ती आती है। शाहजहां कॉलोनी लिसाड़ी रोड नूर नगर ईरा गार्डन रोड ग्राम नरहेड़ा रोड ग्राम गगोल गांवड़ी खेड़ा आदि गांवों का दौरा किया और पाया कि कोई भी पूछने वाला नहीं है। सड़कों का हाल बुरा है, आने वाला वक्त जो बरसात का होगा। वह बड़ा दूभर गुजरने वाला है।
एक और महामारी का संकट छाया हुआ है। दूसरी ओर पानी जलभराव की स्थितियों से गंदगी से महामारी फैलने का जबरदस्त प्रकोप है। लेकिन कोई देखने वाला नहीं, यदि सरकार के सब दावे झूठे हैं दिखावा और ढकोसला है। यह गुंडागर्दी की सरकार है, जिसमे आज कोई भी सुरक्षित नहीं है। ना बच्चे ना बूढे ना जवान बस लोकडाउन इन का हथियार है। जिससे लोग भुखमरी की कगार पर जी रहे हैं ? पुलिस विभाग जबरदस्त किसी पर भी कोई भी केस ठोक दे कर लोगों को यातनाएं दे रही हैं। शासन प्रशासन मनमानी पर उतरा हुआ है। जो बीएमपी कभी नहीं होने देगी, लोगों से बात की गई। वार्ड 84 में बेबी मैडम से उन्होंने जानकारी दी कि यहां कोई देखने वाला कभी आता नहीं।
अभी आते हैं तो बस चले जाते हैं या अपनी खबर बना करके क्या अपनी फोटो खिंचाई और चले गए ? लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही बहुजन मुक्ति पार्टी की मेरठ दक्षिण प्रभारी ऑडी गाड़ी ने अफसोस और चिंताजनक वक्तव्य में कहा कि मजलूम मजदूर मलिन बस्तियों का कोई हिमायती नहीं है। लेकिन बहुजन मुक्ति पार्टी मलिन बस्तियां ही नहीं पिछड़ों अति पिछड़ों अनुसूचित अनुसूचित जनजाति मूल निवासियों के एकमात्र पार्टी बहुजन मुक्ति पार्टी है। जो आने वाले वक्त में आप सभी का सहयोग है।
कर उच्च लेवल पर मलिन बस्तियों में कार्य किए जाएंगे पिछड़े अति पिछड़ों के लिए जबरदस्त तरीके से कार्य के जाएंगे और आने वाले वक्त में केवल एक ही विपक्ष और पक्ष का कार्य बहुजन मुक्ति पार्टी कर रही है। और करती रहेगी आने वाले वक्त में मूलनिवासी बहुजनो की सरकार बनेगी जो एकमात्र पार्टी बहुजन मुक्ति पार्टी है अन्यथा सब दिखावा है। सब समाज को धोखा दे रही हैं। पार्टी पदाधिकारी कार्य कर्ता में मास्टर शकील सैफी, ओमवीर सिंह, आवेश अहमद, मोहम्मद साबिर इरशाद, बेबी नाज, नौशाद अहमद, जावेद इस्राइल, मेराजुद्दीन एजाज, अब्दुल हमीद सलाउद्दीन, गुलशन आसिफ, तमन्ना सईद अनवर, मूलचंद महेंद्र पाल कुशवाहा, सत्येंद्र सैनी, मूल्य कश्यप, विजय ओंकार, गुरु वचन आदि मौजूद।