शनिवार, 19 जून 2021

मौत का भंवर 'संपादकीय'

मौत का भंवर     'संपादकीय'   
दुनिया के सभी राष्ट्रों में दूरदराज व दुर्गम स्थानों पर निवास करने वाला प्रत्येक व्यक्ति कोविड-19 कोरोना वायरस से पूरी तरह परिचित हो गया है। बल्कि यूं कहिए कि कई देशों में तो वायरस ने 'मौत' का कहर ढ़हाने का काम किया है। महामारी से पूरी दुनिया विचलित भी है और पीड़ित भी है। यदि समय रहते टीकाकरण किया गया तो काफी लोगों को बचाया जा सकता है। लेकिन कई राष्ट्रों में टीकाकरण की लचर व्यवस्था के कारण परिणाम को प्राप्त करना दुर्लभ है। जिसमें भारत को विशेष स्थान पर रखा जाए तो किसी प्रकार की कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिदिन नई-नई चेतावनी, जानकारी व योजनाओं के विवरण बताता रहता है। लेकिन भारत में इस पर ध्यान कम दिया जाता है। केवल विकसित राष्ट्रों की कार्यशैली की असली नकल करने का प्रयास किया जाता है। सरकार के द्वारा जारी मौतों के प्रमाणित आंकड़े और जमीनी हकीकत में एक बड़े अनुपात का अंतर है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर मौतों के आंकड़ों की धांधली के आरोप भी लगा रहे हैं। इससे केवल यह सिद्ध होता है कि राजनीतिक गलियारे में चमक बनी रहे। परंतु इस प्रकार जनता को भ्रमित करने के पीछे सरकार की क्या मंशा है ? झूठ की बैसाखी के सहारे साख को नहीं बचाया जा सकता है। 
दुनिया भर के वैज्ञानिकों के कयासों के हिसाब से तीसरी लहर भी दूसरी लहर की तरह प्रभावशाली हो सकती है। यदि इन दावों पर विश्वास कर लिया जाए तो भारत की निम्न आय वाला वर्ग, जो लोग डिजिटलाइजेशन की मुख्यधारा से पीछे छूट गए हैं। ऐसे वर्ग अथवा समुदाय को तीसरी लहर सर्वाधिक प्रभावित करेगी। आएंं दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महामारी को लेकर संदेश जारी करते रहते हैं। ज्यादातर अखबार और टीवी चैनलों पर ऐसे संदेश आसानी से मिल जाएंगे। महामारी से 'स्वयं को रक्षित करें और दूसरों की सुरक्षा भी निर्धारित करें'। अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। परंतु यदि इसके विपरीत हम विचार करें और वैज्ञानिकों के अनुसार मान लिया जाए कि हवा में ही वायरस है। तब उन्हें घर पर कौन-कैसे बचाएगा ? प्राथमिकता के आधार पर ऐसे वर्ग को टीकाकरण में सम्मलित ना करना सरकार की बड़ी चूक है। 
सक्षम आदमी हजारों रुपए खर्च कर टीका लगवा सकता है। लेकिन अक्षम के लिए तो यह 'मौत के भंवर' के जैसा है। नागरिकों को भी किसी भी व्यवस्था पर पूर्ण रूप से निर्भर नहीं रहना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को निर्णायक स्थिति की संरचना का प्रयास करते रहना चाहिए। 
राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

गाजियाबाद में फिर मिलें 2 नए संक्रमित, वायरस

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब गाज़ियाबाद समेत पूरे प्रदेश में अपने अंत की ओर जा रही है। गाजियाबाद में केवल 2 नए संक्रमित मिले और अब जनपद में 93 सक्रिय संक्रमित हैं। मेरठ जिले में 16 नए संक्रमित मिले और 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई।  अब यहाँ 195 सक्रिय संक्रमित हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में 8 नए संक्रमित मिले और 26 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब यहाँ 133 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलंदशहर जिले में 3 नए संक्रमित मिले और 20 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई। अब यहाँ 89 सक्रिय संक्रमित हैं।

सदस्यों को सेक्रेटरी ने गोपनीयता की शपथ दिलाईं

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के ग्रामसभा बरीपुर प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्वाचित प्रधान विवेक कुमार मौर्य और सदस्यों को सेक्रेटरी जगजीत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित नवयुवक प्रधान विवेक मौर्य ने अपने ग्राम सभा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने गांव का विकास बिना भेदभाव के सबको साथ लेकर चलने का संकल्प लेते हैं। इस समय कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है।गांव में इस महामारी को रोकने के लिए ग्राम प्रधानों की सबसे बड़ी भूमिका है। 
हम सभी ग्रामवासी मिलकर इस महामारी की रोकथाम के लिए पूरा प्रयास करेंगे ताकि हमारी ग्रामसभा कोरोना मुक्त रहे। ग्राम प्रधान पवन मौर्य उर्फ विवेक मौर्य ने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे प्रधान ने कहा ग्राम समाज का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। ग्रामीणों का विकास और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर अझुवा चौकी इंचार्ज हरि कुमार सिंह मय हमराही मौजूद रहे।
सन्तलाल मौर्य 

पंचकर्मा वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे सीएम खट्टर

राणा ओबराय           
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पूर्व 20 जून को मोरनी हिल्स के पास टिक्करताल क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे और इनका ट्रायल भी देखेंगे तथा थापली में पंचकर्मा वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में अधिक जानकारी बताया कि शिवालिक पहाड़ियों के बीच बसे पंचकूला को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। पंचकूला आसपास के क्षेत्र में ऐसा स्थान होगा। जहां इस तरह के एडवेंचर खेलों की शुरुआत होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 20 जून को एडवेंचर खेलों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत वह थापली में पंचकर्मा वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात नक्षत्र वाटिका, राशि वन, सुगंध वाटिका की आधारशिला रखेंगे और नेचर ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री थापली नेचर कैंप से थापली गांव तक छोटे से ट्रैक के लिए बच्चों के एक समूह को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है’ के मंत्र पर जोर देते हुए पैराग्लाइडिंग, कयाकिंग, रोलर ज़ोरबिंग, हॉट एयर बैलून, पैरा-सेलिंग, ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर खेल शुरू करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही, दैनिक तनाव से आगंतुकों के तन और मन को तनाव मुक्त करने के लिए पंचकर्मा वेलनेस सेंटर की शुरुआत की है।

24 घंटे में कोरोना के 294 नए मामलें सामने आएं

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 294 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं, 592 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। यहां कुल 4 हजार 957 सक्रिय केस हैं। यह जानकारी शनिवार को अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल एक्टिव केस 5000 से कम हो गए हैं। 03 हजार 350 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.4 प्रतिशत दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 1 लाख 25 हजार 140 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत दर्ज हुई है। बता दें कि, प्रदेश में साप्तांश लॉकडाउन लगा है। कया लगाए जा रहे हैं कि 21 जून को मॉल, रेस्टोरेंट आदि को लेकर योगी सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है। कल 4 लाख 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 

दिल्ली: गैस लीक होने पर लगीं आग, 13 लोग झुलसे

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के एक घर में सिलेंडर से गैस लीक होने पर भीषण आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता। इस हादसे में 13 लोग झुलसे गए। आग में झुलसे 13 लोगों को आननफानन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि मंगोलपुरी इलाके के एक घर में शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे सिलेंडर से गैस लीक होने पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दी। सूचना पाकर मंगोलपुरी से पुलिस टीम और 2 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक हादसे में 13 लोग झुलस चुके थे।

अनलॉक: लापरवाही हो सकतीं हैं खतरनाक साबित

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को आगाह किया है कि देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनजर किये जा रहे अनलॉक के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलायी खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए उचित कोविड व्यवहार के साथ साथ टेस्ट, ट्रेक, उपचार और टीकाकरण की पांच सूत्री रणनीति पूरी तरह अपनाये जाने की सख्त जरूरत है। केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को शनिवार को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों को खोला जाना जितना जरूरी है। 

उतना ही जरूरी यह भी है कि इस दौरान पूरी तरह से सावधानी और सतर्कता बरती जाये तथा जमीनी स्थिति के आकलन के आधार पर ही निर्णय लिये जायें। उन्होंने जोर देकर कहा कि अनलाॅक के दौरान पांच सूत्री रणनीति को सख्ती से अपनाये जाने की जरूरत है। इसमें उचित कोविड व्यवहार के साथ साथ कोरोना जांच, संक्रमित व्यक्ति के संपर्कों का पता लगाना, संक्रमितों का उपचार और टीकाकरण जरूरी है।

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...