सोमवार, 24 मई 2021

कोरोना प्राकृतिक बीमारी, स्वीकारना आसान नहीं

वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी क्या प्राकृतिक है या फिर इसे लैब में बनाया गया है ? ये सवाल अभी भी एक बड़ी पहेली है। इन सवालों के बीच कोरोना संकट पर बोलकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिकी एक्सपर्ट डॉ. एंथेनी फाउची ने भी बड़ा बयान दे दिया है। फाउची का कहना है कि कोरोना एक प्राकृतिक बीमारी है। ये स्वीकार करना आसान नहीं है। 

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में जब एंथेनी फाउची से सवाल हुआ कि क्या उन्हें भरोसा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक तरीके से ही आया है? इसपर फाउची ने जवाब दिया कि नहीं, मैं इसपर विश्वास नहीं करूंगा। मुझे लगता है इस बात की जांच होनी बाकी है कि चीन में ऐसा क्या हुआ?जिससे कोरोना वायरस आया। फाउची के मुताबिक, अभी तक जिन्होंने कुछ जांच की है। उनके मुताबिक ये किसी जानवर से आया है और फिर इंसानों में फैला है। लेकिन ये कुछ और भी हो सकता है। अमेरिकी एक्सपर्ट का कहना है कि अभी हमें इसपर जांच की जरूरत है। ताकि हम वायरस के ओरिजन का पता लगा सकें। आपको बता दें कि डॉ. फाउची कोरोना संकट की शुरुआत से ही अमेरिका में इस वायरस के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई कर रहे हैं। हालांकि, बीच में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ हुए विवाद के बीच वह हटे थे।लेकिन जो बाइडेन प्रशासन ने फिर उन्हें वापस बुलाया। कोरोना के पीछे चीन का हाथ ? बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर अभी तक अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही हैं। शुरुआत में जहां इस वायरस की वजह एक चमगादड़ को बताया गया।

बाद में लैब में किया गया एक प्रयोग होने का दावा किया गया तो किसी ने इसे एक बायोलिजिकल हथियार के तौर पर माना। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड के ओरिजन पर जांच भी बैठाई गई।लेकिन चीन ने उसमें ना के बराबर ही सहयोग किया। हालांकि, अमेरिका समेत दुनिया के कई ताकतवर देश कोविड के पीछे चीन को ही जिम्मेदार मानते हैं।

बड़ौत: डीएम ने ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया

गोपीचंद          
बागपत। माननीय सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी राज कमल यादव ने बड़ौत के मेडिसिटी अस्पताल मैं ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। क्षेत्र संसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा बागपत जल्दी ऑक्सीजन प्लांट में भी होगा आत्मनिर्भर। उन्होंने कहा कोरोना का संक्रमण अभी गया नहीं है। जनपद के प्रत्येक नागरिक को प्रिकॉशन लेना है। मुंह पर मास्क लगाना है, सोशल डिस्टेंसिंग रखनी है और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन
योग ,व्यायाम, प्रणायाम करना आवश्यक है और भोजन में हरी सब्जियों का प्रयोग करना है। उन्होंने कहा पेशेंट दवाइयों से तो ठीक होता ही है। पतन्तु दवाइयों के साथ-साथ उसे हौसला वह आत्मबल भी रखना बेहद जरूरी है और कहा अनावश्यक रूप से कई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले कोविड-19 लोकडाउन्न कर्फ्यू का अनुपालन करें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन जीवन सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें। आपके स्वास्थ्य के उपचार के लिए जिला प्रशासन के पास बेहतर से बेहतर बड़े से बड़े संसाधन उपलब्ध है। घबराने की जरूरत नहीं है, जिला प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर खड़ा है। उन्होंने जिलाधिकारी राजकमल यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुये कहा, जिला अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम व जनपद के अन्य अधिकारीगण जो इस कोविड-19 महामारी में अपना योगदान दे रहे हैं। चाहे साफ स्वच्छता के बारे में हो या चाहे सैनिटाइजेशन अभियान हो चाहे, मेडिसन किट वितरण हो या चाहे टीकाकरण अभियान हो। कंटेंटमेंट क्षेत्र का भृमण हो या टेली मेडिसन की व्यवस्था हो यहां तक कि जनपद में सभी अभियान वृहद स्तर पर चलाए जा रहे हैं। जिससे की कोविड 19 संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके। 
जनपद में कोविड-19 कमांड कंट्रोल सेंटर में चिकित्सकों की तैनाती कर जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी राय परामर्श देने के लिए कंट्रोल रूम में 24 घंटे क्रियाशील है। अगर किसी भी जनपद वासी को किसी तरह की कोई समस्या होती है तो वह डॉक्टरों से राय लें। जिसके लिये  कोविड-19 के कंट्रोलरूम के नंबर 0121 -22200 27 पर कॉल कर के परामर्श ले सकते हैं।

ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया: एसडीएम

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के उपजिलाधिकारी प्रखर उत्तम तहसीलदार के साथ भ्रमण पर निकले हैं और उन्होंने ग्रामीणों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। उप जिलाधिकारी सिराथू ने तहसीलदार सिराथू के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत ग्राम सौरई बुजुर्ग ग्राम का भ्रमण किया गया व ग्राम के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया।
सौरई बुजुर्ग के साथ ही साथ ग्राम मोहम्मदपुर वारी व ग्राम रामसहाय पुर में भी उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ भ्रमण करके टीकाकरण हेतु ग्राम वासियों को प्रेरित किया।
इसके उपरांत उप जिलाधिकारी सिराथू ने निगरानी समिति की बैठक करके कोविड-19 व टीकाकरण के संबंध में अधीनस्थों से जानकारी ली। उन्होंने बैठक में कहां कि गांव-गांव टीकाकरण कराया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने टीकाकरण कराने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।
सन्तलाल मौर्य 

विधायक कमल ने साधुओं को किया भोजन वितरण

अतुल त्यागी                   
हापुड़। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां गरीब और बेसहारा लोगों पर रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है तो वही जनप्रतिनिधि उनकी सेवा करने में जुटे हैं।
मामला गढ़मुक्तेश्वर के गढ़ गंगा बृजघाट का है। जहां गढ़मुक्तेश्वर के विधायक कमल मलिक अपने कुछ साथियों के साथ गंगा किनारे पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने भूखे गरीब बेसहारा और साधु लोगों को अपने हाथों से भोजन वितरण किया।
गरीब बेसहारा लोगों ने बड़े ही शांति पूर्वक तरीक़े से भोजन ग्रहण किया वही साधु और गरीब बेसहारा लोग विधायक कमल मलिक और उनके साथियों को दुआ देते हुए धन्यवाद दे रहे है।

स्पूतनिक-वी कोरोना टीके के उत्पादन की घोषणा

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। रूस के निवेश कोष रसियन डारेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और भारत की दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने सोमवार को भारत में स्पूतनिक-वी कोरोना वायरस टीके का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की। पैनेसिया बायोटेक के हिमाचल प्रदेश के बद्दी कारखाने में तैयार की गई कोविड-19 के स्पूतनिक-वी टीके की पहली खेप रूस के गामालेया केन्द्र भेजा जायेगा जहां इसकी गुणवत्ता की जांच परख होगी।

आरडीआईएफ और पैनेसिया बायोटेक ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पूर्ण स्तर पर उत्पादन इन गर्मियों में ही शुरु होने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि अप्रैल में आरडीआईएफ और पैनेशिया ने स्पुतनिक-वी टीके की सालाना 10 करोड़ खुराक का उत्पादन करने पर सहमति जताई थी।

आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी किरिल्ल डमित्रिव ने कहा कि पैनेशिया बायोटेक के साथ मिलकर भारत में उत्पादन की शुरुआत देश को महामारी से लड़ने में मदद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि स्पुतनिक-वी टीके का उत्पादन शुरू होने से भारत को कोरोना वायरस महामारी के संकटपूर्ण दौर से निकालने के सरकार के प्रयासों को समर्थन मिलेगा। बाद में टीके का दूसरे देशों को निर्यात भी किया जा सकेगा ताकि दुनिया के अन्य देशों में भी महामारी के प्रसार को रोका जा सके।

टीके के उत्पादन की शुरुआत पर पैनेशिया बायोटेक के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने कहा कि स्पुतिनक-वी का उत्पादन शुरू होना एक महत्वपूर्ण कदम है। आरडीआईएफ के साथ मिलकर हम उम्मीद करते हैं देश के लोग फिर से सामान्य स्थिति महसूस कर सकें साथ ही दुनिया के देशों में भी स्थिति सामान्य करने में मदद मिलेगी। स्पुतनिक वी को भारत में 12 अप्रैल 2021 को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति के साथ पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये 14 मई से टीकाकरण अभियान में इसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया गया।

फैबीफ्लू की खरीद-वितरण करने के बारे में पूछताछ

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को कोविड-19 दवाओं की जमाखोरी की जांच करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गौतम गंभीर से इतनी बड़ी मात्रा में कोरोना उपचार की दवा फैबीफ्लू की खरीद और वितरण करने के बारे में पूछताछ करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति विपिन सिंह और न्यायमूर्ति जसमीत सांघी की खंडपीठ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी विधायक प्रीति तोमर और प्रवीण कुमार के खिलाफ महामारी के दौरान कथित तौर पर दवाओं की जमाखोरी के आरोपों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है।
खंडपीठ ने कहा, “ गंभीर की मंशा भले ही सही रही हो, लेकिन आपूर्ति कम होने पर उन्होंने थोक में दवाएं खरीदकर कहीं न कहीं नुकसान पहुंचाया है।” पीठ ने कहा, “ चाहे जो भी जांच हो रही हो, दवा नियंत्रक को इसकी जांच करने दीजिए, गंभीर एक राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं।

हमें यकीन है कि उनकी मंशा अच्छी थी लेकिन उन्हाेंने जिस रास्ते को चुना, उससे अहित हुआ है, भले ही यह गैरइरादतन हुआ हो।” उन्होंने कहा, “ कानून को अपना काम करना चाहिए, इसी से ऐसे हालात से निपटा जा सकता है। हम गंभीर, प्रीति तोमर और प्रवीण कुमार की ही बात कर रहे हैं। ” न्यायालय ने दवा नियंत्रक को एक सप्ताह के अंदर स्थिति रिपोर्ट देने को कहा है।

चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर का आयात किया

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडरों का आयात किया है जिन्हें तीन डिपो में रखा जाएगा और कोरोना वायरस की तीसरी लहर की स्थिति में उपयोग किया जाएगा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दूसरी लहर धीरे धीरे खत्म हो रही है और दिल्ली सरकार ने संभावित तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ” करीब 6000 सिलेंडर चीन से विमान से मंगाये गये हैं जिनमें से हमें 4400 मिल गये हैं। बाकी 1600 सिलेंडर दो से तीन दिनों में पहुंच जायेंगे।” मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय एवं बीजिंग में भारतीय दूतावास को ऑक्सीजन सिलेंडरों के आयात में सहायता पहुंचाने को लेकर धन्यवाद दिया।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सिलेंडरों का भंडारण करने के लिए तीन डिपो तैयार कर रही है और ये सिलेंडर जरूरतमंद लोगों को दिये जा सकते हैं तथा अस्पतालों में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड तैयार करने में उपयोग में लाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ” कोविड-19 की तीसरी लहर की स्थिति में इन 6000 सिलेंडरों को 3000 ऑक्सीजन बेड तैयार करने में उपयोग में लाये जा सकते हैं। शायद यह, महामारी के आने के बाद से भारत में लाया गया सबसे बड़ा खेप है।”

उन्होंने कहा कि एचसीएल और गिव इंडिया फाउंडेशन ने इस नेक कार्य के लिए दान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, ” इसके अलावा, हम बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन सांद्रक खरीद रहे हैं। ऑक्सीजन सांद्रक बैंक जरूरतमंद लोगों को देने के लिए सभी जिलों में स्थापित किये गये हैं। हम ऑक्सीजन टैंक खरीदने में भी लगे हैं और हम ऑक्सीजन भंडार जगह भी तैयार कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ” इस लहर के दौरान जो भी समस्याएं हमारे सम्मुख आयीं, उनका निदान किया जा रहा है।” केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण के मामले अप्रैल के सर्वाधिक 28000 से घटकर करीब 1500 रह गये हैं और संक्रमण दर करीब 2.5 फीसद तक गिर गयी हैं जो अप्रैल के आखिर सप्ताह में 36 फीसद तक चली गयी थी। उन्होंने कहा, ” ऐसा लगता है कि यह लहर अब घट रही है लेकिन हमारे प्रयासों में कोई शिथिलता नहीं रही। हमने पहले से ही अगली लहर के लिए तैयारी शुरू कर दी है।”

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...