बुधवार, 19 मई 2021

पीएम कोरोना संक्रमित 'संपादकीय'

पीएम कोरोना संक्रमित 'संपादकीय'

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 'पीएम' मोदी अगर अपने आप को अब भी कोरोना संक्रमण से अछूता समझते हैं, तो ये उनकी गलतफहमी हैं। देश में रोजाना लाखों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना महामारी पर सरकार काबू क्यों नहीं कर रही हैं? क्या भारत के 'पीएम' नरेंद्र मोदी को देश की जनता प्रिय नहीं हैं? देश में जमाखोरी और भुखमरी दोनों ही बढ़ रही हैं। कोरोना महामारी के बीच सरकार ने लोगों के कारोबार को बंद कर दिया हैं। ऑक्सीजन और भुखमरी के द्वारा लोगों की जान जा रही हैं। श्मशान घाट में मुर्दों का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पा रहा हैं। क्योंकि, श्मशान घाट में मुर्दों का अंतिम संस्कार करने के लिए जगह नहीं हैं, इसके अलावा भी भिन्न प्रकार की समस्या स्थिर बनीं हुईं हैं। क्या इसकी जिम्मेदार सरकार नहीं हैं? 
अगर अब भी जनता को 'पीएम' मोदी के कोरोना संक्रमित होने पर शक हैं, तो ये जनता की सबसे बड़ी भूल हैं। देश में लगातार महंगाई क्यों बढ़ रही हैं ? महंगाई बढ़ने का कारण क्या हैं ? खाने-पीने के सामानों की जमाखोरी क्यों की जा रही हैं ? इसी वजह से आज आप लोगों को एक बहुत महत्वपूर्ण बात बताता हूं कि कोई दाढ़ी बढ़ाने से सन्यासी नहीं, बूढ़ा बनता हैं।

गरीब लोगों के बंद हो गए कारोबार, 
इतनी लालची हो गई हैं सरकार, 
अब चाहे कितनी भी कोशिशें कर लो, 
सब कोशिशें हैं बेकार।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

हवा-बारिश व बादल छाएं रहने की संभावना व्यक्त की

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। अरब सागर में आए समुद्री तूफान की छाया उत्तर भारत के कई मैदानी एवं पहाड़ी इलाकों में भी नजर आने लगी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली सहित कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों ने इन इलाकों में मानसून पूर्व वर्षा, तेज हवाओं व बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। समुद्री तूफान ताऊ ते पर नजर रखने के लिए बनाए गए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष ने सूचना दी है कि तूफान का असर उत्तर भारत के मौसम पर भी अब साफ दिखने लगा है।

बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में देर रात से ही बारिश हो रही है। क्योंकि समुद्री तूफान गुजरात से राजस्थान की तरफ मुड़ जाने से वहां दबाव का क्षेत्र बन गया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 मई को भी उक्त राज्यों के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और कहीं तेज कहीं धीमी बरसात होती रहेगी। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23 मई तक उत्तर भारत में मौसमी गतिविधियों में भारी परिवर्तन हो सकता है।

890 गांवों में घर-घर जाकर सर्वे करने के आदेश दिएं

जालंधर। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा मंगलवार को शुरू किये गये ‘कोरोना मुक्त पिंड अभियान’ के तहत जिला प्रशासन ने कोविड मरीजों की पहचान करने के लिए जिले के सभी 890 गांवों में घर-घर जाकर सर्वे करने के आदेश दिए हैं। उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बुधवार को प्रमुख सचिव हुसैन लाल की अध्यक्षता में एक वर्चुअल समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए कहा कि जिले में एक विशाल स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें अधिकारियों द्वारा सभी रोगसूचक रोगियों की पहचान की जाएगी ताकि उनका समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सके।

घनश्याम थोरी ने कहा कि इस आउटरीच कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के अधिकारी जिले के प्रत्येक ग्रामीण घर का दौरा करेंगे और फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों की जांच करेंगे। टीमें ऑक्सीजन संतृप्ति की जांच करेंगी और उन मामलों की रिपोर्ट करेंगी। जहां ऑक्सीजन का स्तर 94 प्रतिशत से कम पाया जाता है। ताकि उनके कोविड -19 परीक्षण और उपचार की रिपोर्ट सकारात्मक होने पर जल्द से जल्द शुरू की जा सके।

दिल्ली के सीएम एके की टिप्पणियों का बचाव किया

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिंगापुर में मिले कोरोना वायरस के “नए” स्वरूप को बच्चों के लिए “बेहद खतरनाक’’ बताने वाली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों का बुधवार को बचाव किया। साथ ही भाजपा एवं उसकी सरकार पर इस मु्द्दे को लेकर “घटिया राजनीति” करने का आरोप लगाया। सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा और केंद्र के बयान एवं प्रतिक्रियाएं दिखाती हैं कि वे सिंगापुर में अपनी “छवि” को लेकर “चिंतित” है और भारत में बच्चों को लेकर नहीं।

गाजियाबाद: 24 घंटे में 307 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव

अश्वनी उपाध्याय                

गाजियाबाद। पिछले 24 घंटों की अवधि में गाज़ियाबाद में 307 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई हैं। इस अवधि में 12 मरीजों की मौत हुई और 552 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में अब 3017 सक्रिय संक्रमित रह गए हैं। गौतम बुद्ध नगर में भी संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। यहाँ 24 घंटों में 355 रिपोर्ट्स पॉज़िटिव आई हैं और 633 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 5 मरीजों की मौत के बाद यहाँ सक्रिय मरीजों की संख्या 5528 हो गई है। मेरठ जिले में 342 नए संक्रमित मिले और 1509 को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 13 मरीजों की मौत के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8076 रह गई है।   

इंस्पेक्टर आशुतोष ने सोरांव में पैदल रूट मार्च किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। इंंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करातें हुए कस्बा सोरांव में पैदल रूट मार्च किया। अपर पुलिस महानिदेशक जनपद जोन प्रेम प्रकाश व पुलिस महानिरीक्षक जनपद परीक्षेत्र कवींद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा बढ़ते हुए कोरोनावायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु जारी गाइडलाइंस के अनुपालन के दृष्टिगत थाना प्रभारी सोरांव आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय भारद्वाज, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक जन्मेजय कुमार ने अपने अन्य और पुलिस फोर्स के साथ थाना सोरांव से लेकर चौराहा होते हुए कस्बा के साथ-साथ होलागढ़ मोड़ तक कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने हेतु जागरूक किया। वहीं विशेष संदिग्ध व्यक्ति वाहनों को चेक किया। साथ ही साथ लोगों को बिना किसी विशेष कार्य के घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत भी दिया।

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ

अतुल त्यागी           
हापुड़। मामला जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भमेड़ा का है। जहां पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर वर्तमान ग्राम प्रधान व दूसरे पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इतना ही नहीं दोनों तरफ से जमकर किया गया पथराव और तोड़फोड़ हुईं, घर में खड़ी कार को भी तोड़ा। दरवाजे भी तोड़े करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। जनपद कप्तान भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर कई थानों की पुलिस गांव में कर रही पैदल गस्त पथराव और तोड़फोड़ में शामिल पुलिस कर रही सभी आरोपियों की तलास।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...