वाशिंगटन डीसी/ इस्लामाबाद। दक्षिण एशिया में बाइडन प्रशासन की नीति में एक पहलू यह सामने आया है कि पाकिस्तान से दूरी बना कर चलने की अमेरिका की नीति अभी भी जारी है। इस तरह डोनाल्ड ट्रंप के ह्वाइट हाउस से विदा होने के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से अपने संबंधों को नया रूप मिलने की जो उम्मीद जोड़ी थी, वह अब टूटने लगी है।
विश्लेषकों का कहना है कि अफगानिस्तान की शांति वार्ता में पाकिस्तान का अहम रोल है। इसके बावजूद अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाई है। कूटनीतिक जानकारों ने इस तरफ ध्यान खींचा है कि बाइडन के राष्ट्रपति बने साढ़े तीन महीने हो गए हैं।लेकिन अभी तक उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सीधी बातचीत नहीं की है। जानकारों के मुताबिक बाइडन प्रशासन का ये आकलन है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान चीन और रूस के एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है। इसीलिए बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान के प्रति अपनी नाराजगी जताने में कोई हिचक नहीं बरती।
शुक्रवार, 7 मई 2021
रोड़ पर फालतू घूम रहें लोगों के खिलाफ कार्रवाई की
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश महोदय स्वयं सड़कों पर पैदल गस्त करते हुए नजारा आएं रोड़ पर फालतू घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई और सही जवाब ना मिलने पर उनके खिलाफ चालान की भी कार्रवाई की गई। आज रमजान मुबारक का आखिरी जुमा अलविदा भी है। चौक जामा मस्जिद में हर साल हजारों लोग नमाज अदा करते थे।लेकिन कोविड-19 कोरोनावायरस के कारण इस साल दूरदराज से आने वाले लोग जामा मस्जिद नहीं आए और जामा मस्जिद का दरवाजा बंद कर दिया गया था। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अलविदा की नमाज अदा की गई। पुलिस प्रशासन की पहली जिम्मेदारी जामा मस्जिद की नमाज अदा करानी थी एडीजी प्रेम प्रकाश, एसएसपी सर्वेश त्रिपाठी, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा, एडीएम सिटी अशोक कुमार, कनौजिया सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश कुमार मिश्रा, सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी, कोतवाली इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद चौक क्षेत्र में पैदल गस्त किया। अलविदा की नमाज अदा करवाई गई और शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया।शाहगंज खुल्दाबाद भी गए हमेशा की तरह मोहम्मद आमिर पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे थे।
माहे रमज़ान का आखरी जुमा, संक्रमण का असर दिखा
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। माहे रमज़ान के आखरी जुमा पर कोविड संक्रमण का साफ असर दिखा। मस्जिदों मे नमाज़ीयों मे सिर्फ पाँच लोगों का ही प्रवेश हुआ। ज़्यादातर लोगों ने अपने अपने घरों या दोस्तों व रिशतेदारों संग जुम्मतुल विदा की नमाज़ अदा की वहीं जिन लोगों ने अकेले पढ़ी उनहोने ज़ोहर की नियत कर नमाज़ अदा करते हुए बारगाहे इलाही मे शुक्र का सजदा किया। उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै.मो. अस्करी के अनुसार दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद,बख्शी बाज़ार, बैदन टोला, अटाला, रसूलपूर,करैलाबाग़, दरियाबाद, अकबरपूर, शाहगंज,
बरनतला, मिन्हाजपूर, रानीमण्डी, सब्ज़ी मण्डी, हटिया, नैनी क़साई मोहल्ला सहित शहर की सैकड़ो मस्जिदों मे पाँच लोगों की मौजूदगी मे पेश इमाम ने नमाज़ अदा कराई वहीं ज़्यादातर मस्जिदों मे सन्नाटा छाया रहा।मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी की ओर से मस्जिदों मे पुरी तरहा से लॉकडाउन रहा। समाजसेवी शाहिद अब्बास रिज़वी के अतरसुय्या स्थित आवास पर मात्र पाँच लोगों की उपस्थिति मे जुम्मतुल विदा की नमाज़ की जगहा ज़ोहर की नियत करते हुए नमाज़ अदा की गई।
गुलाब का फूल भेंट कर घरों मे नमाज़ अदा करने की अपील...
समाजसेवी शाहिद प्रधान व मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै.मो.अस्करी के नेत्रित्व मे जुम्मतुल विदा की नमाज़ अपने अपने घरोंं मे रहकर अदा करने को घर घर जा कर लोगों गुलाब का फूल भेंट कर यह संदेश दिया गया की जान है तो जहान है, घरों मे सुरक्षित रहें। नमाज़ घरों मे ही अदा करें। दायरा शाह अजमल, रानीमण्डी, बख्शी बाज़ार,बैदन टोला आदि मुहल्लों मे घर घर जा कर नमाज़ियों को मस्जिद मे न जाने और घरो मे रहने की अपील की गई। लोगों से कोरोना महामारी से निजात के लिए की गुज़ारिश करते हुए अपने हिन्दू भाईयों के लिए भी नमाज़ मे विशेष रुप से दुआ करने की अपील भी की गई।
बाहों पर काली पट्टी बाँध कर बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी-इस्राईल और अमेरीका के खिलाफ किया प्रदर्शन
विश्व क़ुद्स दिवस के मौक़े पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए और ओलमाओं के दिशानिर्देश पर घरों नमाज़ के दौरान बाज़ू पर काली पट्टी बाँध कर इस्राईल की बरबरता अमेरीका की दादागीरी के खिलाफ लोगों ने मुज़ाहिरा किया। क़िबला-ए-अव्वल बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी की आवाज़ भी बुलन्द की। इमाम ए जुमा हसन रज़ा ज़ैदी,शिया धर्म गुरु जव्वादुल हैदर रिज़वी,शिया करबला क़ब्रिस्तान कमेटी के नायब सद्र शाहिद अब्बास रिज़वी,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी,मस्जिद गदा हुसैन के शाहरुक़ हुसैनी,अन्जुमन नक़विया के रौनक़ सफीपुरी,हसन नक़वी,सूफी हसन,बज़मी अब्बास,ज़ामिन हसन,अली आला ज़ैदी,शफक़त अब्बास,ज़ौरेज़ हैदर,शबी हसन आदि ने अन्तराष्ट्रीय क़ुद्स दिवस पर विरोध प्रदर्शन करते हुए संयुक्त राष्ट्र से इस्राईल की बरबरता को संज्ञान मे लेने क़िबला-ए-अव्वल बैतुल मुक़द्दस को आज़ाद कराने की ऑनलाईन प्रदर्शन मे मांग की।ओलमाओं की अपील पर घरों मे रहकर विभिन्न तरीक़ो से लोगों ने इस्राईल,अमेरीका मुर्दाबाद का नारा बुलन्द किया।
डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को एल-1 के रूप में बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने एल-1 में कोरोना पीडि़त भर्ती होने वाले मरीजों के लिए की गयी आवश्यक तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने वहां पर पंखा पानी, शौचालय, दवायें एवं बेड सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। ताकि भर्ती होने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य निरन्तर कराते रहने का भी निर्देश दिया है।
उज्ज्वल केशरवानी
डीएम अमित ने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण
कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में एल-2 के रूप में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एल-2 आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की समय-समय पर देखभाल करने, दवायें, गरम पानी एवं भोजन उचित समय पर दिये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने अस्पताल में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराते रहने के साथ-साथ बेडशीट को भी निरन्तर बदलते रहने के निर्देश दिये है। उन्होने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को पूर्ण सावधानी बरतते हुए अपने को भी सुरक्षित रखने को कहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने बेडों की संख्या बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है।
सुशील केसरवानी
कांग्रेस नेता ने घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया
अतुल त्यागी
हापुड़। कोरोना महामारी में जहां देश की आम जनता त्रस्त है और अपने जीवन को कोरोना महामारी से बचाने के लिए घरों में कैद हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता व शहर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा एक बार फिर लोगों के लिए मसीहा बनकर साबित हुए हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता विक्की शर्मा के फोन पर जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि हापुड़ शहर में फोन करने वाले व्यक्ति के परिचित जन के परिवार में पीड़ित व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल कम हैं और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की सख्त आवश्यकता है तो विक्की शर्मा ने तुरंत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल की मदद से पीड़ित परिजनों को स्वर्ग आश्रम रोड स्थित राधिका पैलेस के सामने गली में उनके घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचवाकर मदद की। पीड़ित परिजनों ने कांग्रेस नेता विक्की शर्मा द्वारा किए गए सहयोग के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल और विक्की शर्मा का आभार व्यक्त किया है। आपको बता दें कि जब से कांग्रेस जनों को हापुड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पतालों बेड की किल्लत होने की जानकारी मिली हैं। तभी से कांग्रेस जन शहर में पीड़ित लोगों के लिए निरंतर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में दिन रात लगे हुए हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने आरोग्य, जीएस और रामा जैसे बड़े अस्पतालों में पीड़ित परिजनों के लिए बेड की व्यवस्था कराई हैं।
एक्सप्रेस सहित 52 जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों और यात्रियों की कमी के कारण लंबी दूरी की शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 52 जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
उत्तर रेलवे डिवीजन ने गुरुवार को 28 जोड़ी यात्री रेलगाड़ियों की सूची जारी की है। इनमें आठ जोड़ी शताब्दी, 2-2 जोड़ी राजधानी, जनशताब्दी और दुरंतो के अलावा एक जोड़ी वंदेभारत और देहरादून-दिल्ली त्योहार स्पेशल, कोटद्वार-दिल्ली सिद्धाबली स्पेशल. कालका-शिमला रेल मोट्रर्स स्पेशल. कालका-शिमला त्योहार स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इनमें से अधिकांश रेलगाड़ियां 09 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।
इनमें नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल शामिल हैं। ये सभी 09 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।
वहीं, नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-उना जनशताब्दी स्पेशल क्रमश: 10 और 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो स्पेशल 10 मई से और सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी स्पेशल 12 मई से और नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी स्पेशल 11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। दिल्ली-कटरा वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 9 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया सुनील श्रीवास्तव किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...