मंगलवार, 4 मई 2021

भारत-बिट्रेन ने फिर द्विपक्षीय संबंधों को स्वीकृति दी

नई दिल्ली/ लंदन। भारत और बिट्रेन ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगामी दस वर्ष में समग्र रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से एक रोडमैप को मंगलवार को स्वीकृति प्रदान की और दोनों विश्व की पांचवीं एवं छठी अर्थव्यवस्थाओं के बीच विस्तारित व्यापार साझेदारी (ईटीपी) की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच वर्चुअल शिखर बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। 

बैठक में आठ अन्य करारों पर भी हस्ताक्षर किये गये। जिनमें भारत-ब्रिटेन वैश्विक नवान्वेषण साझीदारी करार, प्रवासन एवं आवागमन साझीदारी करार, डिजीटल एवं प्रौद्योगिकी, दूरसंचार एवं सूचना संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग के लिए संयुक्त घोषणापत्र, सीमाशुल्क संबंधी मामलों में परस्पर प्रशासनिक सहयोग का समझौता, ऊर्जा सुरक्षा परिदृश्य के आकलन के लिए संयुक्त प्रयासों के सिद्धांतों का वक्तव्य और चिकित्सा संबंधी उत्पादों के विनियमन और फार्माकोपियल क्षेत्र में सहयोग के करार शामिल हैं।

एशियाई शेरों में 2 के संक्रमित होने की पुष्टि की

हैदराबाद। नेहरू जूलॉजिकल पार्क (एनज़ेडपी) में आठ एशियाई शेरों के सार्स-कोव 2 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन शेरों के नमूनों (नाक, गले और श्वसन तंत्र से एकत्र किए गए) को चिड़ियाघर प्रशासन ने 24 अप्रैल को सेलुलर और आणविक जीव विज्ञान केंद्र और लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रयोगशाला (सीसीएमबी-एलएसीलोएनईएस) के साथ साझा किया था। इन सभी में सांस की परेशानी के लक्षण दिखाई दिए थे।सीसीएमबी-एलएसीलोएनईएस ने आज अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये आठ एशियाई शेर सार्स-कोव 2 वायरस से संक्रमित हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि ये शेर अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं और नमूनों के विश्लेषण से पता चला है कि उन्हें किसी भी प्रकार के गंभीर वायरस के स्वरूप से संक्रमण नहीं हुआ है।

नड्डा ने क्रूरता के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रेरित किया

कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा गया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई व्यापक हिंसा ने उन अत्याचारों की याद दिला दी है। जिसका सामना लोगों को देश के विभाजन के दौरान करना पड़ा था। नड्डा ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को क्रूरता के विरूद्ध लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने के लिए प्रेरित किया। पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे नड्डा ने कहा कि पूरे भारत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के उन कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता व्यक्त की है। जो हिंसक हमलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ”हम इस वैचारिक लड़ाई और तृणमूल कांग्रेस की गतिविधियों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो असहिष्णुता से भरी हुई है।


बड़ौत: शवों को ले जाने के लिए वाहन की गुहार

गोपीचंद                
बागपत। 4 मई को कोविड-19 की भयानक महामारी को देखते हुए अभी व्यापार मंडलों द्वारा सम्मानित पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता होने के बाद एक विषय सामने आया कि बड़ौत नगर मे कोविड-19 जैसी भयानक बीमारी से व्यापारी भाइयों की मृत्यु हो रही है। जिन्हें शमशान तक ले जाने के लिए एंबुलेंस करनी पड़ती है। उसका भाड़ा बहुत अधिक एवं नाजायज है। कालाबाजारी चरम सीमा पर है। कोविड-19 को देखते हुए कोई भी किसी की मदद करने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए हम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से निवेदन करते हैं, कि बड़ौत नगर में एक शव वाहन की व्यवस्था की जाए। जिससे व्यापारी एवं बड़ौत के व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उन्हें शमशान तक फ्री शव वाहन की व्यवस्था मुहैया कराई जाए। जो एक सकारात्मक मुहिम होगी। सभी को इसका लाभ मिल सकेगा बैठक में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के संगठन जिला महामंत्री अंकित जैन डब्बू,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर बड़ोत के अध्यक्ष मुदित जैन,व्यापारी सुरक्षा फोन के जिला महामंत्री आकाश बंसल,वार्ड नंबर 20 के सभासद ललित जैन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रयागराज: संक्रमण के कारण नहीं निकला जुलूस

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। दामादे रसूल हज़रत अली की यौमे शहादत पर मुसलिम बहुल्य इलाक़ो मे माहौल संजीदा व दिल ग़मज़दा रहा। दरियाबाद,करैली,रानीमण्डी व बख्शी बाज़ार से शहादत हज़रत अली पर निकाला जाने वाला कोई भी जुलूस कोविड संक्रमण के कारण नहीं निकला।दरियाबाद इमामबाड़ा मोजिज़नुमा, इमामबाड़ा अरब अली खान, रानीमण्डी के इमामबाड़ा आज़म हुसैन व बख्शी बाज़ार मस्जिद क़ाज़ी साहब से इस वर्ष कोई भी जुलूस नहीं निकाला गया। इमामबाड़ों मस्जिदों व घरों मे ऑनलाईन या कम संख्या मे लोगों की उपस्थिति मे मजलिसें आयोजित कर नम आँखों से हज़रत अली की शहादत का ज़िक्र किया गया। मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे नमाज़ ए फजिर के बाद मौलाना रज़ा अब्बास ज़ैदी ने मसायब-ए-हज़रत अली का ज़िक्र किया। मस्जिद की लाईटों को बन्द कर मोमबत्ती की रौशनी मे गुलाब और चमेली के फूलों से सजा ताबूत मौला मुशकिल कुशा बरामद किया गया। मस्जिद के अन्दुरुनी हिस्से मे मातमदारों ने या अली मौला हैदर मौला की सदा बुलन्द की। उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै.मो. अस्करी के अनुसार मस्जिद के एक हिस्से मे ताबूत को नमाज़ ए ज़ोहर तक रखा गया। माहे रमज़ान की इक्कीसवीं को मस्जिद काज़ी साहब से उठने वाले जुलूस के आयोजक मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन के साथ तमाम नौजवान पाँच पाँच लोगों को ताबूत की ज़ियारत को मास्क लगाने के उपरान्त ही मस्जिद मे प्रवेश कराकर ज़ियारत के साथ कोराना गाइडलाइन का अमल कराते रहे। बड़ी संख्या मे महिलाओं ने भी ताबूत की ज़ियारत कर मनन्ते व मुरादें मांगने के साथ पिछले साल मांगी मन्नतों को बढ़ाने और अक़ीदत का इज़हार करने को पहुंची। दायरा शाह अजमल के क़दीमी इमामबाड़ा नवाब अब्बान साहब मे महिलाओं की मजलिस को मुलतवी कर पुरुषों की मजलिस हुई। मौलाना ज़ायर हुसैन नक़वी ने मजलिस को सम्बोधित किया। शहनशाह हुसैन सोनवी ने ग़म्गीन मर्सिया पढ़ा। शबीह अब्बास जाफरी व ऐजाज़ नक़वी ने नौहा पढ़ा। कोविड 19 और लॉकडाऊन के कारण कोई भी एक मुहल्ले से दुसरे मोहल्ले नहीं जा सका, जो जिस इलाक़े का था। वहीं मजलिसो मे शिरकत की। घरों मे महिलाओं की भी मजलिस आयोजित कर हज़रत अली की शहादत पर या अली मौला हैदर मौला की सदा गूँजी। मजलिस मे मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन,सै. मो. अस्करी, शन्नन भाई, सफदर, शाहिद अब्बास,सूफी हसन, शीराज़,बज़मी अब्बास, ज़ामिन हसन, सै.अज़ादार हुसैन ,ताहिर मलिक, मशहद अली खान, नजीब इलाहाबादी, मंज़र कर्रार, अस्करी अब्बास, शादाब रज़ा, अब्बास ज़ैदी, औन ज़ैदी, जौन ज़ैदी,रौनक़ सफीपुरी,हसन नक़वी,क़िबला नक़वी समेत अन्य लोग अलग अलग समूहों मे अपने अपने इलाक़ो मे शामिल रहे।

भाजपा ने वैक्सीनेशन को लेकर लोगों से अपील की

बृजेश केसरवानी               
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के द्वारा कृष्णा नगर क्षेत्र कीडगंज के लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए लोगों से जनसंपर्क करते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर जो भ्रम फैलाया गया है। उस भ्रम में ना आकर सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से हमारी इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। जिससे अगर किसी को कोरोना संक्रमण हो गया है तो संक्रमण की इस लड़ाई में वैक्सीन बड़ी मजबूती के साथ हमारी रक्षा करती है, पर हमें फिर भी या ध्यान देना है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोविड-19 के नियमों का पालन करना है। जिससे कि हम पूरी तरीके से सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए आरोग्य सेतु एप एवं कोविन पोर्टल के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराएं और जिस सेंटर में आपको वैक्सीनेशन के लिए  रजिस्टर्ड किया जाए। समय के अनुसार वहां पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। जनसंपर्क करने वालों में राजेश केसरवानी, मनोज मिश्रा, हिमालय सोनकर, मुकेश लारा, अभिषेक सोनकर आलोक वैश्य रहे।

गाजियाबाद: 24 घंटें में 1057 नए संक्रमितों की पहचान

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 1057 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि 1260 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। इस अवधि में 24 मरीजों की मौत के बाद जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6,331 हो गई है। जिला प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता को जारी रखते हुए 28 अप्रैल के बाद से कंटेनमेंट जोन्स का डाटा अपलोड नहीं किया है। गौतम बुद्ध नगर में 1761 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि 1670 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। यहाँ 11 मरीजों की मौत के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8062 हो गई है।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...