वाशिंगटन डीसी। भारत में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए अमेरिका भारत से आने वाले लोगों पर मंगलवार चार मई से प्रतिबंध लगाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ओर से दी गई। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, कि राष्ट्रपति बाइडेन प्रशासन ने सेंटर्स फार डिसीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन की सलाह पर यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और कई तरह के वायरस के कई वैरिएंट प्रसारित होने की बात को ध्यान में रखते हुए यह नीति लागू की जा रही है। कनाडा, ब्रिटेन, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, कुवैत, ओमान, हांगकांग, सिंगापुर जैसे एक दर्जन देशों ने भारत से आने जाने वाली उड़ानों पर पहले से ही रोक लगा रखी है। इसके अलावा कई देश ऐसे भी हैं। जिन्होंने भारत की उड़ानों पर अब तक बैन नहीं लगाया है। पिछले दिनों आस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से आने जाने वाली सभी उड़ानों को भी 15 मई, 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया है। इससे पहले नीदरलैंड ने कहा है कि वह भारत से आने वाली सभी यात्री उड़ानों को निलंबित कर रहा है। इस बीच, चीन ने भारत के लिए कार्गो विमानों की सेवाएं भी रद कर दी हैं।
शनिवार, 1 मई 2021
490 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करें सरकार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार काे केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि वह दिल्ली को आज ही आवंटित 490 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करे और इसमें विफल रहने पर न्यायालय उसके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने पर विचार कर सकता है। उच्च न्यायालय ने यह कड़ा निर्देश बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत संबंधी तत्काल सुनवाई करने की एक याचिका पर दिया। सुनवाई के दौरान अस्पताल ने न्यायालय को बताया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण आठ मरीजों की मौत हो गयी है। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की एक खंडपीठ ने कहा, “ हम केन्द्र को चाहे जैसे हो आज ही दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हैं।” न्यायमूर्ति सांघी ने केन्द्र की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा से कहा, “अब पानी सिर के ऊपर चला गया है। अब बहुत हो गयी है।” न्यायाधीश ने कहा, “ हम 490 टन ऑक्सीजन से अधिक नहीं मांग रहे हैं। आपने इसे आवंटित किया है। अब आपके ऊपर है कि इसकी आपूर्ति करें।” न्यायालय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली को 490 टन मेडिकल ऑक्सीजन प्रतिदिन आपूर्ति का आवंटन किया था जो केवल कागजों पर है। दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन अब तक नहीं मिली है। न्यायालय ने कहा,“ यह केन्द्र पर है कि वह टैंकरों की भी व्यवस्था करे।” पीठ ने चेतावनी देते हुए कहा, “ आदेश का पालन न करने पर हम अवमानना की कार्यवाही शुरू करने पर विचार करेंगे।” पीठ ने राजस्थान की ओर से कब्जे में ले लिये गये दिल्ली के चार ऑक्सीजन टैंकरों को लौटाने का भी केन्द्र सरकार को निर्देश दिया।”
रहमानी मियां का 37वां रोजा धूमधाम से मनाया
संदीप मिश्र
बरेली। दरगाह आला हजरत के पूर्व सज्जादानशीन मुफ्ती रेहान रजा खान (रहमानी मियां) का 37वां रोजा उर्स-ए-रहमानी शनिवार को दरगाह आला हजरत पर धूमधाम से मनाया गया। उर्स की रस्म कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की सदारत में अदा की गयी। चंद उलेमा की मौजूदगी में दरगाह के अंदर मिलाद शरीफ का कार्यक्रम हुआ। मुफ्ती सलीम नूरी ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश संकट से गुजर रहा है। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि शरई दायरे में रहकर आपसी भाईचारे को मजबूत करने का समय है। ख्वाजा गरीब नवाज, साबिर-ए-पाक, वारिस-ए-पाक और आला हजरत ने अपने दरवाजे न सिर्फ मुसलमानों के लिए बल्कि सभी मजहब हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाइयों के लिये बिना किसी भेदभाव के खोले थे। समाज में इस्लाम की सही तस्वीर पेश करने का ये सही मौका है। हम अपने मजहबी रस्म-ओ-रिवाज और दूसरे मजहब के लोग अपने रस्म-ओ-रिवाज अपनाते हुए लोगों की दिल खोलकर मदद करें। दूरियां दिलों में नफरतें पैदा करती है और नजदीकियां मोहब्बत।
ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में हाहाकार मचा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राजधानी में ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा कमी होने के कारण अस्पतालों में हाहाकार मचा है। केजरीवाल ने सरस्वती विहार पॉली क्लीनिक का दौरा करने के बाद कहा कि चारों तरफ से अस्पतालों से एसओएस काॅल आ रहे हैं कि उस अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है। उसमें आधे घंटे की ऑक्सीजन बच गई है। बहुत ज्यादा मुश्किल हालात पैदा होते जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हमने अदालत में भी बोला है और केंद्र सरकार को भी लिखा है कि दिल्ली को प्रतिदिन 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है। लेकिन हमें 976 टन के सापेक्ष 490 टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है और हमें यह 490 टन ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि कल केवल 312 टन ऑक्सीजन आई है। दिल्ली को 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और उसके सापेक्ष अगर हमें 312 टन ऑक्सीजन दी जाएगी, तो कैसे काम चलेगा? आज सारे अस्पतालों के अंदर हाहाकार मचा हुआ है। कई अस्पतालों ने बोला है कि उनको अपने मरीज अस्पताल से निकालने पड़ेंगे।
यूपी: 24 घंटें में 30,317 नए मामलें सामने आएं
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 303 और मरीजों की मौत हो गई। जबकि 30,317 नये मामले सामने आये। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 303 और मरीजों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है और पिछले 24 घंटे में जितने नये मरीज मिले हैं। उससे अधिक उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अमित मोहन प्रसाद ने कहा , ”पिछले 24 घंटे में 30,317 नये मामले सामने आये हैं। जबकि इसी अवधि में स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 38,826 है। अर्थात जितने और लोग संक्रमित हुए हैं। उससे लगभग साढ़े आठ हजार अधिक लोग आज स्वस्थ हुए हैं।’ उन्होंने बताया कि अब तक 9,67,797 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी के आरोप लगाएं
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर नंदकिशोर गुर्जर ने जिला प्रशासन पर ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने के आरोप लगाए है। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखित में एसएसपी को पत्र लिखकर कहा की मेरे यहां जो सैकड़ों लोग ऑक्सीजन के अभाव से मरें हैं। उनकी हत्या का एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसएसपी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।विधायक ने कहा है कि दिल्ली और हरियाणा को जिलें के अधिकारी ब्लैक में ऑक्सीजन दे रहे हैं। जबकि जिलें में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है। जिलें से कालाबाजारी होकर अन्य राज्यों में जा रही ऑक्सीजन के अभाव से जिलें के लोग दम तोड़ रहे हैं। बता दें कि इस मामले में डीआईजी/एसएसपी जिला अमित पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। भाजपा से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि इस पूरे मामले में डीएम और एसएसपी से मिलकर शिकायत की गई है।
गाजियाबाद: एक हजार दो सौ चार संक्रमितों की पहचान
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, आज जिलें में आज 1204 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि 20 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। जिले में आज 919 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया और सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6908 हो गई है। जिलें में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की कुल संख्या अब 226 हो गई है। जबकि 33819 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। गौतम बुद्ध नगर में आज शनिवार को 1470 नए संक्रमित मिले और 1712 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ पिछले 24 घंटों की अवधि में 13 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई और सक्रिय मरीजों की संख्या 7991 हो गई है।
'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी
'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी बृजेश केसरवानी लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...