शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

भारत को सहायता प्रदान करने की पेशकश की

बीजिंग/ नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संदेश भेजकर भारत में कोरोना वायरस महामारी पर संवेदना व्यक्त की और देश में कोविड-19 मामलों की वर्तमान बढ़ोतरी से निपटने के लिए समर्थन और सहायता प्रदान करने की पेशकश की। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार राष्ट्रपति शी ने भारत में कोविड​​-19 महामारी पर प्रधानमंत्री मोदी को संवेदना संदेश भेजा। शी ने अपने संदेश में कहा कि चीन भारत के साथ महामारी रोधी सहयोग मजबूत करने और देश को समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बृहस्पतिवार को वादा किया कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में उनका देश भारत की हरसंभव मदद करेगा और कहा कि चीन में बनी महामारी रोधी सामग्री ज्यादा तेज गति से भारत पहुंचाई जा रही है।

'वैक्सीन टूल' को 17 भाषाओं में उपलब्ध करेंगा फेसबुक

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। फेसबुक ने एक पोस्ट में कहा, ”भारत सरकार के साथ साझेदारी करते हुए फेसबुक भारत में मोबाइल ऐप पर ‘वैक्सीन फाइंडर टूल’ को 17 भाषाओं में उपलब्ध कराना शुरू करेगा, ताकि लोगों को वैक्सीन पाने के लिए स्थानों की तलाश करने में मदद मिल सके।” इस टूल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वैक्सीन केंद्रों और उनके संचालन के घंटों के बारे में जानकारी होगी। देश में अभी तक कोविड-19 की वैक्सीन की कुल 15.22 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है और 18 साल से अधिक उम्र के 2.45 करोड़ से अधिक लोगों ने ‘को-विन’ डिजिटल मंच पर अपना पंजीकरण कराया है।फेसबुक ने एक पोस्ट में कहा, ”भारत सरकार के साथ साझेदारी करते हुए फेसबुक भारत में मोबाइल ऐप पर ‘वैक्सीन फाइंडर टूल’ को 17 भाषाओं में उपलब्ध कराना शुरू करेगा, ताकि लोगों को वैक्सीन पाने के लिए स्थानों की तलाश करने में मदद मिल सके।” इस टूल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वैक्सीन केंद्रों और उनके संचालन के घंटों के बारे में जानकारी होगी। देश में अभी तक कोविड-19 की वैक्सीन की कुल 15.22 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है और 18 साल से अधिक उम्र के 2.45 करोड़ से अधिक लोगों ने ‘को-विन’ डिजिटल मंच पर अपना पंजीकरण कराया है।

वकीलों के लिए चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष रमेश गुप्ता सहित वकीलों के एक समूह ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय से कोविड-19 से पीड़ित वकीलों के लिए चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की। जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि राज्य पूरी तरह विफल हो गया है। सुनवाई के दौरान वकील रो पड़े जिसमें वरिष्ठ वकील गुप्ता भी शामिल थे। उन्होंने न्यायाधीशों से अपील की कि उनकी मदद करें क्योंकि उन्हें चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने कहा कि वे वकीलों के दर्द को समझ रहे हैं और स्थिति को राज्य की विफलता करार दिया।

फिटकरी के पानी से 'वायरस' को रख सकते हैं दूर

संदीप मिश्र/ हरिओम उपाध्याय                       

कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमा रहे हैं। लेकिन परेशानी की बात यह है कि इनमें ज्यादा चीजें या तो महंगी हैं या फिर इन्हें लेकर चलना मुमकिन नहीं है। लेकिन, अगर आपको हाथ धोने के लिए कुछ नहीं मिल रहा हो तो फिटकरी आपके काम आ सकती है। इस देसी नुस्खे से आप बड़ी आसानी से बैक्टिरिया और वायरस को दूर रख सकते हैं। आयुर्वेदाचार्य डॉ. वीपी सिंह का कहना है कि यदि घर या बाहर साबुन या सेनेटाइजर न मिले तो फिटकरी का टुकड़ा इस्तेमाल किया जा सकता है। 

बता दें कि फिटकरी में एल्मुनियम सल्फेट होता है। जो पानी को बिलकुल स्वच्छ कर देता है। अगर पानी में एक टुकड़ा फिटकरी डालकर उससे हाथ धोते हैं तो बीमारियों से बचने में सहूलियत होगी। कुल मिलाकर फिटकरी घुले पानी से हाथ धोना सादे पाने से कहीं ज्यादा प्रभावी है।

24 घंटें में 1375 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान

अश्वनी उपाध्याय            

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, जिलें में पिछले 24 घंटें की अवधि में 1375 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि 697 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस अवधि में 17 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। जिले में अब कुल 6645 सक्रिय संक्रमित है। गौतम बुद्ध नगर में पिछले 23 घंटों में 1310 नए संक्रमित मिले जबकि 1163 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 10 मरीजों की मौत के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8267 हो गई है। मेरठ जिले में 1561 नए संक्रमित मिले जबकि 1381 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 7 मौतों के बाद 12679 सक्रिय मरीज हैं। उधर आगरा में आज 631 नए संक्रमित मिले और 752 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  यहाँ 4 मरीजों की मौत के बाद 4921 सक्रिय मरीज हैं। सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में मिले।  यहाँ 3958 नए संक्रमित मिले और 6073 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 37 संक्रमितों की मौत के बाद राजधानी में 44145 सक्रिय मरीज हैं।  

तेजी पर विराम, 984 अंक लुढ़क कर बंद हुआ सेंसेक्स

कविता गर्ग              

मुंबई। शेयर बाजारों में पिछले चार दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 984 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 983.58 अंक यानी 1.98 प्रतिशत का गोता लगाकर 48,782.36 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 263.80 अंक यानी 1.77 प्रतिशत टूटकर 14,631.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. को हुआ। इनमें 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, टीसीएस और मारुति आदि शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी तरफ, ओएनजीसी, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज और बजाज ऑटो लाभ में रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार टूटा।

यूपी: 24 घंटें में कोरोना से 332 लोगों की मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय            

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटें के दौरान कोविड-19 से सर्वाधिक 332 लोगों की मौंत हुई है और 34,626 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 332 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,570 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में संक्रमण के 34,626 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक कुल 12,52,324 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बीमारी से कुल 32,494 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अबतक 9,28,971 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...