सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी भी कोरोना का कहर जारी है। जनता का मत भी यही है कि लॉकडाउन और बढ़ाया जाए इसलिए लॉकडाउन 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 36-37ः पॉजिटिविटी रेट है जो पहले नही था। अब दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 480 से बढ़कर 490 मैट्रिक टन हो गया है। हालांकि, जरूरत 700 मेट्रिक टन की है और 330- 335 ही पहुंच रही है। केजरीवाल ने माना कि कहीं जगह हम फेल भी हुए हैं। लेकिन कहीं जगह हम ऑक्सीजन पहुंचाने में कामयाब भी हुए हैं। ऑक्सीजन का मैनेजमेंट भी शुरू कर रहे हैं। एक पोर्टल बनाया गया है, जिसमें हर दो 2 घंटे में मैन्युफैक्चर से लेकर अस्पताल तक सबको अपने यहां की पोजीशन बतानी पड़ेगी। अस्पतालों को बताना पड़ेगा कि पिछले 2 घंटे में कितनी इस्तेमाल हुई और सप्लायर को बताना पड़ेगा पिछले 2 घंटे में कितनी सप्लाई की, इससे सरकार को पता चलेगा कि कहां कमी आने वाली है और उसको ठीक किया जा सके।
रविवार, 25 अप्रैल 2021
महामारी: दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी भी कोरोना का कहर जारी है। जनता का मत भी यही है कि लॉकडाउन और बढ़ाया जाए इसलिए लॉकडाउन 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 36-37ः पॉजिटिविटी रेट है जो पहले नही था। अब दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 480 से बढ़कर 490 मैट्रिक टन हो गया है। हालांकि, जरूरत 700 मेट्रिक टन की है और 330- 335 ही पहुंच रही है। केजरीवाल ने माना कि कहीं जगह हम फेल भी हुए हैं। लेकिन कहीं जगह हम ऑक्सीजन पहुंचाने में कामयाब भी हुए हैं। ऑक्सीजन का मैनेजमेंट भी शुरू कर रहे हैं। एक पोर्टल बनाया गया है, जिसमें हर दो 2 घंटे में मैन्युफैक्चर से लेकर अस्पताल तक सबको अपने यहां की पोजीशन बतानी पड़ेगी। अस्पतालों को बताना पड़ेगा कि पिछले 2 घंटे में कितनी इस्तेमाल हुई और सप्लायर को बताना पड़ेगा पिछले 2 घंटे में कितनी सप्लाई की, इससे सरकार को पता चलेगा कि कहां कमी आने वाली है और उसको ठीक किया जा सके।
एस्ट्राजेनेका टीके मुहैया करवाने का दबाव बढ़ा
युवा सदस्य के निधन पर भाव-भिनी श्रद्धांजलि दी
मास्क पहनने के लिए सभी को जागरूक करना होगा
दवा की कालाबाजारी करते हुए क्राइम ब्रांच ने दबोचा
सरकार के खिलाफ बगावत करने को तैयार कर्मचारी
चंडीगढ। हरियाणा की खट्टर सरकार अपने नित नए प्रयोग के बारे में मशहूर है। इसका एक ताजा उदाहरण यह है। हरियाणा सिविल सचिवालय से जो भी कर्मचारी या अधिकारी रिटायर होता है। कर्मचारी संगठन सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी को विदाई पार्टी देते हैं। परन्तु हद तो तब हो जाती है, जब वह अधिकारी या कर्मचारी मन्त्री या किसी बड़े अधिकारी की चमची मारकर अगले दिन पुनः उसी सीट पर बैठा हुआ दिखाई देता है। तब सचिवालय के कर्मचारी अधिकारी उसे रिटायर्ड को देख आग बुबला हो जाते हैं। क्योंकि उनका बस नही चलता। अब शायद सचिवालय के कर्मचारियों के हौंसले ने जवाब दे दिया है। इसलिए वह खट्टर सरकार के खिलाफ बगावत करने के लिए तैयार हो गए हैं। हरियाणा कर्मचारी संगठन के एक नेता ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खट्टर सरकार की कार्यशैली के खिलाफ बोलते हुए कहा है कि यदि रिटायर्ड लोगो को पद से नही हटाया गया तो वह कोर्ट में भी जा सकते हैं! उन्होंने कहा रिटायर्ड को पुनः नोकरी देने से युवाओं के साथ नइंसाफी हो रही है। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने सीएम खट्टर से आग्रह किया, कि हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ में लगे रिटायर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों को पद से हटाया जाए और जिनका प्रमोशन के बाद उस सीट पर बैठने का अधिकार है।उसको यह अधिकार दिया जाएं। जिससे कर्मचारियों में दिलो में सरकार की स्वच्छ छवि बनेगी।
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या-5977 हुईं
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। पिछले 24 घंटों की अवधि में 567 कोरोना संक्रमित महामारी के खिलाफ अपनी जंग जीत गए। इस अवधि में 714 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि 10 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई। जिले में अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 5977 हो गई है। मेरठ में 24 घंटों की अवधि में 1625 नए संक्रमितों की पहचान हुई जबकि 6 संक्रमितों की मौत हो गई। यहाँ 24 घंटों की अवधि में 788 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और अब मेरठ जिले में 11455 सक्रिय संक्रमित हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1310 नए संक्रमितों की पहचान हुई और अब यहाँ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6074 हो गई है। गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों की अवधि में 11 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई और 604 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...