शनिवार, 24 अप्रैल 2021

अमेरिका ने मदद के लिए साफ इंकार किया: साथी

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। कोरोना से इस वक्त भारत में क्या हालात हैं ? यह सबको पता है। दुनिया में एक दिन में इस वक्त सबसे अधिक कोरोना के मामले भारत में ही सामने आ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच भारत को वैक्सीन से ही सबसे अधिक उम्मीद है। लेकिन कच्चे माल की कमी से इसमें भी दिक्कतें सामने आ रही हैं। इस मुश्किल हालात में जब भारत ने अमेरिका की ओर रुख किया तो उसने भी मदद से साफ इनकार कर दिया है। अमेरिका भारत को अपना करीबी दोस्त बताता है। मुश्किल वक्त में उसकी ओर से यह जवाब आया है। वहीं, दूसरी ओर चीन और पाकिस्तान जैसे देश में मदद करने की पेशकश की जा रही है।

रमजान का एक असरा पूरा होने के बाद दूसरा शुरू हुआ

संदीप मिश्र          

बरेली। रमजान के पवित्र महीने का आगाज होने के बाद से ही शहर में मुस्लिम समाज के लोग अकीदत के साथ रोजे रखकर देर रात तक तराबीह सुनकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। वहीं मस्जिदों में अब कुरान ख्वानी का सिलसिला शुरू होने लगा है। रमजान का अब दूसरा अशरा शुरू हो चुका है। चांद रात के दिन से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सभी मस्जिदों में तराबीह का दौर शुरू हो गया था। शुक्रवार को रमजान का एक असरा पूरा होने के बाद दूसरा असरा शुरु हो गया है।रमजान के दूसरे अशरे की शुरुआत शनिवार से हो गई है। मगफिरत का यह अशरा रमजान के 20वें रोजे के सूरज डूबने तक रहेगा। दूसरे अशरे में रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह से मगफिरत की दुआ करेंगे। वहीं घरों पर भी रोजेदारों ने नमाज अदा कर खुदा से कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी। दूसरे अशरे में रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह से मगफिरत की दुआ करते हैं। इस दौरान अल्लाह से अपने गुनाहों की तौबा की जाती है। कोरोना संक्रमण काल में पाबंदियों के साथ रोजे की तमाम रवायतें निभाई जा रही हैं।

82.47 प्रतिशत लोगों को लगाईं गई कोरोना वैक्सीन

संदीप मिश्र         

बरेली। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। पहले लोग इसको लेकर जागरुक नहीं थे लेकिन जब मरीजों की संख्या और मौतों का आंकड़ा बढ़ा तो लोग वैक्सीनेशन कराने के लिए आगे आ रहे हैं। शनिवार को लक्ष्य के सापेक्ष 82.47 प्रतिशत लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि शासन की ओर से जिले को छह हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जागरुक 4948 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल लक्ष्य 30160 रखा गया था। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 22 हजार और शहरी क्षेत्र में 7560 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी।

वायु प्रदूषण की लागत 95 बिलियन अमेरिकी डॉलर

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। वायु प्रदूषण की लागत भारतीय कारोबार में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में लगभग 95 बिलियन अमेरिकी डॉलर (7 लाख करोड़ रुपये) पड़ती है। जो कि भारत की कुल जीडीपी का लगभग 3% है। ये एक प्रमुख शोध रिपोर्ट से पता चलता है। यह लागत हर साल वसूले जाने वाले सभी तरह के कर का 50% या भारत की स्वास्थ्य सेवा बजट का 150% के बराबर है। रिपोर्ट की जांच और परिणाम के लिये साझेदारी में डलबर्ग एडवाइज़र के साथ साथ क्लीन एयर फण्ड और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने मिलकर काम किया और यह बताया कि वायु प्रदूषण पर तुरंत कार्रवाई की ज़रूरत है। इसकी वजह से भारी आर्थिक लागत पड़ती है और इसके साथ-साथ स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है।
डलबर्ग का अनुमान है कि भारत के कामगार वायु प्रदूषण की वजह से सेहत खराब होने के कारण सालाना 1.3 बिलियन दिनों का ऑफ वर्क लेते हैं जिसकी वजह से रेवेन्यू में 6 बिलियन अमरीकी डालर का नुकसान होता है। वायु प्रदूषण की वजह से कामगारों के कार्य करने की क्षमता के साथ उनकी सोचने समझने की शक्ति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण उनकी ऑन द जॉब प्रोडक्टिविटी कम होती है। जिससे बिज़नेस रेवेन्यू 24 बिलियन अमरीकी डालर तक कम हो रहा है।

शराब नहीं मिलीं, सैनिटाइजर पीने से 6 लोगों की मौत

कविता गर्ग          

मुंबई। पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में शराब नहीं मिलने के बाद सैनिटाइजर पीने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों ने मारे गए तीन लोगों की मौत का कारण सैनिटाइजर पीना बताया है। जबकि इन्हीं परिस्थितियों में मरने वाले बाकी तीन लोगों का पुलिस को बिना बताए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को शुक्रवार को सूचित किया गया था कि वाणी के ग्रामीण अस्पताल में तीन लोगों को उल्टी आने एवं असहज महसूस करने के बाद भर्ती कराया गया था, जिनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजन ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते शराब नहीं मिलने पर इन लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया था। उन्होंने कहा कि बिना पुलिस को सूचित किए बाकी तीन लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले में जांच जारी है।

गाजियाबाद: 159 संक्रमितों ने कोरोना को दीं मात

अश्वनी उपाध्याय            

गाज़ियाबाद। चारों ओर मचे कोरोना के हाहाकार के बीच 159 मरीजों ने कोरोना को मात दी। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 585 नए मरीज मिले और 10 मरीजों की जान भी गई। अब गाज़ियाबाद में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 5841 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 138 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने गाज़ियाबाद के 34 निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की सुविधा दी हुई है। इसके बावजूद भी जिले के किसी भी अस्पताल में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसका बड़ा कारण है कि दिल्ली, नोएडा के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों से मरीज इलाज के लिए गाज़ियाबाद में आ रहे हैं। ये वे मरीज हैं, जो पैसे के बल पर या फिर अधिकारियों के बीच अपनी पहुँच के कारण गाज़ियाबाद में भर्ती हो रहे हैं। जबकि गाज़ियाबाद के निवासी अपने संक्रमित परिजनों को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

सिराथू विधायक ने बताया प्रत्याशियों की जीत का मंत्र

कौशाम्बी। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को जीत का मंत्र विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने बताया है। भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी कार्य कर्ताओं की उन्होंने एक बैठक की है। विधायक ने वार्ड नंबर 11- से उर्मिला देवी पत्नी ओमप्रकाश पासी,वार्ड नंबर 12 -से शिवपूजन पाल वार्ड नंबर 13 -से नीरज कुमार के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की।
इस दौरान सिराथू विधायक ने उपस्थित लोगों से अपील किया है कि आप सभी लोग मास्क लगाए और दो गज की दूरी बना कर प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से अपील करें उन्होंने कहा कि आपके द्वारा चुने गए प्रत्याशी के माध्यम से क्षेत्र का और अधिक विकास संभव होगा। इसलिए अपना आशीर्वाद रूपी मत भाजपा समर्थित सभी जिला पंचायत सदस्यों को प्रदान कर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनते हुए भारी मतों से विजयी बनाएं। पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक के दौरान सिराथू विधायक ने पार्टी कार्य कर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया है। कार्यक्रम में तमाम लोग मौजूद रहे।
सन्तलाल मौर्य 

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...