शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

रूस ने यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात सेना को आदेश दिया

मास्को/ कीव। रूस ने यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात अपनी सेना को वापस जाने के आदेश दे दिए हैं। माना जा रहा है, कि इससे यूरोप में तीसरे विश्वयुद्ध के शुरू होने का खतरा फिलहाल टल गया है। मार्च के अंत से ही रूसी सेना के लगभग एक लाख जवान भारी सैन्य साजोसामान के साथ यूक्रेन की सीमा के नजदीक पहुंच गए थे। जिसके बाद अमेरिका समेत कई यूरोपीय देश खुलकर यूक्रेन के पक्ष में लामबंद हो गए थे। सेना की वापसी का आदेश देते हुए रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने सैन्य साजोसामान को इस साल के अंद में एक दूसरे युद्धाभ्यास के लिए वहीं छोड़ने को कहा है। ऐसे में रूस की नीयत पर कई देशों ने शक जताया है।

3 कुंतल रसगुल्ला, प्लास्टिक की बाल्टियां-ड्रम बरामद

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, चेतन कुमार         
हापुड़। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने हेतु जनपद एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशानुसार, जनपद की बहादुरगढ़ पुलिस ने करीब तीन कुंतल रसगुल्ला मय वितरण करने वाले डिब्बे और प्लास्टिक की बाल्टियां रसगुल्लों से भरी और ड्रम बरामद किएं।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में बहादुरगढ़ चौकी प्रभारी एसआई अमित कुमार, चमन सिंह और टीम ने थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर में प्रधान प्रत्यासी डाक्टर रामबीर, पुत्र रामसिंह और भांजा लोकेश पुत्र शौदान प्रत्यासियों को लुभाने के लिए शुक्रवार को गांव शेरपुर में रसगुल्ला बांट रहे थे। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एस आई अमित कुमार और टीम ने मौके से रसगुल्लों से भरे प्लास्टिक बाल्टी ड्रम और गत्ते के डिब्बों में वितरण करने के दौरान बरामद कर प्रधान प्रत्यासी डाक्टर रामबीर का भांजा लौकेश हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गई। वहीं, प्रधान प्रत्यासी की तलाश जारी है।
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान ने बताया, कि किसी भी कीमत में चुनाव प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए बहादुरगढ़ पुलिस तत्पर है।

अमेरिका ने भारत में बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई

वाशिंगटन डीसी। कोरोना संकट में भारत की मदद से इंंकार करने वाले अमेरिका को उसी के नेताओं ने आड़े हाथ लिया है। इन नेताओं का कहना है कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण उसे वैक्सीन निर्माण के लिए कच्चा माल तुरंत उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से इस संबंध में जल्द से जल्द फैसला लेने की मांग भी की है। मालूम हो कि एक मई से भारत में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना चाहती है। ताकि संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को नियंत्रित किया जा सके। इसके लिए वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाना होगा और उसके लिए बड़े पैमाने पर कच्चे माल की आवश्यकता पड़ेगी। 

अमेरिका के मैसाचुसेट्स से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर एड मार्के ने बाइडेन प्रशासन से भारत की तुरंत मदद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने पृथ्वी दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस हमारे ग्रह ही नहीं इस पर रहने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।इसके बाद एड मार्के ने एक तरह से अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अमेरिका के पास पर्याप्त से ज्यादा मात्रा में वैक्सीन है। लेकिन फिर भी हम भारत जैसे देशों को समर्थन करने से इनकार कर रहे हैं। सीनेटर ने राष्ट्रपति से अपील करते हुए कहा कि हमारे पास मदद के लिए संसाधन हैं और अन्य लोगों को इसकी आवश्यकता है। इसलिए उनकी मदद करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है। इसी तरह, मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी की यूएस कांग्रेस प्रतिनिधि हेली स्टीवंस ने भी ट्वीट कर भारत में बढ़ते कोरोना मामलों पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि भारत में विनाशकारी कोरोना की लहर के दौरान मेरी संवेदना वहां के लोगों के साथ है।

सांस की नली में फंसा तार, ऑपरेशन से निकाला

गोपीचंद         
बागपत। जोहड़ी गांव के बच्चे की एक घंटे की मशक्कत के बाद बड़ोत के चिकित्सक डॉक्टर अरविंद जैन एवं डॉ हरीश विश्वकर्मा ने बच्चे की जान बचाईं। जोहड़ी गांव का मामला है। बृहस्पतिवार को 7 वर्षीय बच्चे ने कटीला तार निगल लिया। इससे बच्चे की हालत बिगड़ने लगी।परिजनों ने उसे नगर के गांधी रोड स्थित अरिहंत नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों की टीम वह 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तार को निकालने में सफलता मिल सकी। दरअसल जोहड़ी गांव निवासी रतन सिंह का 7 वर्षीय पुत्र दिलखुश घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान उसने कटीला तार निगल लिया। वह बच्चे की सांस की नली में फस गया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन से लेकर अरिहंत नर्सिंग होम गांधी रोड पहुंचे। वहां डॉक्टर अरविंद जैन की देख-रेख में चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन किया। 1 घंटे की मशक्कत के बाद तार बाहर निकाला गया। डॉक्टर अरविंद जैन ने बताया नगर में पहली बार ऐसा हुआ। जब किसी बच्चे की सांस की नली में फसा कटीला तार निकाला है। डॉक्टर अरविंद जैन के साथ डॉ हरीश विश्वकर्मा भी साथ रहे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बड़ौत के अध्यक्ष मुदित जैन एवं महामंत्री नवनीत जैन ने डॉ अरविंद जैन को इस केस में सफलता पाने के लिए व्यापार मंडल की ओर से शुभकामनाएं दी।

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए निशुल्क दवा वितरण की

नीरज जैन           
झांसी। डॉक्टर निष्पक्ष निर्भीक उमेश शर्मा इस महामारी से जंग जीतने के लिए आम जन को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंप लगाकर निशुल्क दवा वितरण की। इलाइट चौराहे पर फार्मासिन्थ कंपनी द्वारा विटामिन-डी पर जागरूकता अभियान चलाया और साथ ही लोगो एक महीने की विटामिन-डी की दवा निशुल्क प्रदान की। कोविड जैसी गंभीर बीमारी में भी विटामिन डी इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है। ये शरीर के लिए अति आवश्यक होता है इसकी कमी से ओस्टियोपोरोसिस अस्थमा बीपी डिप्रेशन जैसी बीमारियां होती है। लगभग 3000 टेबलेट निःशुल्क दवा वितरण के अवसर पर उमेश शर्मा और कंपनी के एमआर दिनेश जैन मौजूद रहे।

समाज का छड़ी व सहारा बनकर दिखाऊंगा: सतेंद्र

सत्येंद्र पंवार          
मेरठ। नोट और वोट दोनों मिल रहे हैं। वार्ड 19 के सतेंद्र गौतम को सभी समाज के लोगों ने भरपूर स्नेह का वादा किया। उधर पलटवार में सतेन्द्र गौतम ने कहा, कि हर समाज का छड़ी बनकर, सहारा बनकर दिखाऊंगा। जो चुनाव चिन्ह मिला है। बाबा साहब के मिशन को पूरा करके दिखाऊंगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के वार्ड 19 के प्रत्याशी सत्येंद्र गौतम के चुनाव प्रचार में पहुंचे प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे, मेरठ जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पश्चिमांचल जोन प्रभारी राम सिंगार, जिला अध्यक्ष चौधरी इस्तयाक, आईएलए एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट राहुल मनोज कुमार, दिनेश कुमार आदि ने विचार रखे। गांव-गांव जाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के मिशन को पूरा करने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी के पक्ष में वोट मांगे और आर डी गादरे ने कहा कि भारतीय संविधान की रक्षा और विश्व रतन डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के विचार धाराओं को यदि भारत देश की रक्षा के लिए कार्य चाहते हो तो बहुजन मुक्ति पार्टी का सहयोग भी देना होगा सभी ने हाथ उठाकर सत्येंद्र गौतम को तन मन धन से सहयोग करने और छडी पर वोट करने का और वार्ड 19 से जिताने का वादा किया। चुनाव प्रचार के दौरान कारी मोहम्मद इरफान, शहरयार शहजाद, उमेश सोनू, प्रथमेश, पिंटू, राम लखन, राजेंद्र प्रसाद, सुमित मेहरबान, विजेंद्र, सत्येंद्र कुमार, दिनेश जाटव, मेहराजुद्दीन अदनान, गुरमीत, सौरभ मौलाना, शाहनवाज, मनोज कुमार मुफ्ती, जुनैद, लुकमान सैफी, डॉक्टर साहिब, डॉक्टर इरशाद अली, अमजद अंसारी, चौधरी इतिहास, अनु मलिक, गीता पैट्रिक, एडवोकेट मुकेश राम सिंगार, डॉ. एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।

अवैध देशी बंदूक के साथ अभियुक्त को किया अरेस्ट

अतुल त्यागी              
हापुड़। एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशानुसार, जनपद पुलिस द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव-2021 को दृष्टिगत अवैध शस्त्र रखने वालों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को 1 अवैध देशी बंदूक 12 बोर, मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार।
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में एसआई संजीव कुमार, एसआई प्रमोद कुमार तथा क्राइम टीम से सुनील कुमार ने एक शातिर अपराधी शुभम पुत्र चमन सिंह सिखैडा परिक्षितगढ मेरठ को हिरासत में लेने और तलाशी दौरान एक अवैध पौनियां बंदूक बरामद की थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान के अनुसार शुभम एक शातिर अपराधी है। जो अवैध बंदूक के साथ बाइक पर सवार हो। किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। जिसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान का यह भी कहना है कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने हेतु और कोविड-19 संक्रमण महामारी से बचाव के लिए भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है। किसी भी सूरत में कोई भी अपराधि या शरारती सोच वाला बख्सा नहीं जायेगा।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...