शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

चीन, अमेरिका का निकट प्रतिद्वंद्वी बन रहा है

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी एवरिल हेंस ने सांसदों से कहा है कि चीन तेजी से अमेरिका का निकट प्रतिद्वंद्वी बन रहा है। इस कारण कई क्षेत्रों में अमेरिका के आगे चुनौतियां खड़ी हो गईं है। इसके अलावा, चीन वैश्विक नियमों में भी इस तरह से बदलाव कर रहा है। जिससे उसकी तानाशाही व्यवस्था को फायदा मिलें।
अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हेंस ने अमेरिका के समक्ष दुनियाभर से पैदा हो रहे खतरों को लेकर सीनेट की खुफिया मामलों पर चयन समिति के सदस्यों से कहा, चीन पड़ोसी देशों को भी अपनी ताकत दिखा रहा है। उन्होंने कहा, ताकत का प्रदर्शन करने के लिए चीन अपने पड़ोसी देशों के विवादित क्षेत्रों पर अपना दावा जता रहा है।
हेंस ने कहा कि चीन के अलावा रूस, ईरान और उत्तर कोरिया भी ऐसे देश हैं। जो अमेरिका के सामने खतरे पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इराक व सीरिया में लड़ाई का अमेरिकी बलों पर सीधा असर पड़ रहा है। जबकि, परमाणु संपन्न देश भारत और पाक में तनाव भी दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इस्राइल-ईरान में हिंसा, लीबिया में विदेशी ताकतों की गतिविधि और अफ्रीका तथा पश्चिम एशिया समेत अन्य इलाकों में संघर्ष के बढ़ने की आशंका है।

गाजियाबाद में मिलें कोरोना के 538 नए संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय           

गाजियाबाद। गुरुवार को जिलें में 538 नए संक्रमित मिलें। जो, कि अब तक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 16 सितंबर 2020 को जिले में 337 मरीज मिले थे। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 29 हजार पार कर गई है। जिनमें से 1723 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 104 की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि गाज़ियाबाद में प्रतिदिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 2 हजार तक जा सकती है। इसके लिए जिले के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। फिलहाल जिले के निजी अस्पतालों में 1338 बिस्तर उपलब्ध है। जिन्हें बढ़ा कर 2000 किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में भी बिस्तरों की संख्या को 518 से बढ़ा कर 1000 किया जा रहा है।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार पर पाबंदियां लगाईं

अकांशु उपाध्याय             

ई दिल्ली। कोविड-19 के कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की पृष्ठभूमि में निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार पर कुछ पाबंदियां लगाईंं। जिनमें प्रचार के समय में कमी करना भी शामिल है। आयोग के आदेश के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने रोजाना प्रचार खत्म होने का समय घटाकर शाम सात बजे तक कर दिया है। पहले रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार किया जा सकता था। निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार वाले दिनों में शाम सात बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। मतदान से पहले चुनाव प्रचार समाप्त होने की समय सीमा भी 48 घंटों से बढ़ाकर 72 घंटे कर दी गई है।

कर्नाटक के सीएम दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा आठ महीने में दूसरी बार कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। येदियुरप्पा (78) को इससे पहले दो अगस्त, 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हल्के बुखार के बाद आज मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट में संक्रमण का पता चला है। मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।’’ मुख्यमंत्री ने हाल में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से ध्यान रखने और पृथक-वास में जाने को कहा है।

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, भाजपा जिम्मेदार हैं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिये सीधे भगवा दल को जिम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि वह निर्वाचन आयोग से कहेंगी, कि वह भाजपा को प्रचार के दौरान “बाहरी लोगों” को लाने से रोके। नादिया जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों के लिये शामियाने लगवाने के लिए भाजपा “सबसे बुरी तरह प्रभावित” गुजरात जैसे राज्यों से लोगों को लेकर आई। उन्होंने कहा, “मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करूंगी कि वह गुजरात जैसे राज्यों से आने वाले बाहरी लोगों को रोके जो बंगाल में कोविड-19 के प्रसार के लिये जिम्मेदार हैं।”बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री या अन्य नेता प्रचार के लिये आते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना। रैलियों के लिये मंच और पंडाल लगाने के लिये भाजपा को सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों से लोगों को क्यों लाना चाहिए?”

कौशाम्बी: कुएं से बरामद दुर्गंध युक्त युवक की लाश

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की सड़ी गली लाश कोखराज थाना क्षेत्र के एक कुएं से बरामद हुई है। युवक की लाश से दुर्गंध रही थी। जिससे आशंका जताई जा रही है कि कई दिन पूर्व युवक की मौत हुई है।कुएं से दुर्गंध उठने पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से लाश को बाहर निकाला है। लाश पूरी तरह से सड़ गई थी, लाश में कीड़े चल रहे थे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक की मौत कैसे हुई है। इस मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।
घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली अंतर्गत गोरियो गांव निवासी विनय कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र गिरधारी लाल प्रयागराज के एक प्रिंटिंग प्रेस में रहकर काम करते हैं। विनय कुमार की बहन कोखराज थाना क्षेत्र के निन्धियावा गांव में ब्याही है। एक सप्ताह पूर्व वह अपने बहन के घर निन्धियावा आए थे। लेकिन वापस घर नहीं पहुंच सके शुक्रवार की सुबह निन्धियावा गांव के कुएं के पास से जब ग्रामीण गुजर रहे थे तो तेज दुर्गंध उठने से ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कुएं से बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान विनय कुमार के रूप में हुई। मृतक विनय कुमार की बहन स्थानीय ईट भट्ठे में काम करती हैं। उसने बताया कि उसका भाई रविवार को मिलने आया था और वापस घर जाने को कह कर निकल गया निधियांवां गांव के बाहर कुएं में शुक्रवार को दुर्गंध उठ रही थी। पास के भट्ठा मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दिया सूचना पर पहुंची। शहजादपुर पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया। मृतक युवक के जेब में आधार कार्ड के माध्यम से पुलिस ने शिनाख्त करवाई मृतक युवक की बहन निधियावां गांव में व्याही है। जिसने लाश देखते ही अपना भाई बताया उन्होंने बताया कि शाम रविवार को मेरे घर वह आया था। जो काफी नशे की हालत में था मैने घर पर उसे रोकने का काफी प्रयास किया। लेकिन मेरा भाई घर जाने के लिए जिद पर अड़ा रहा। जिसको मैं रोक ना पाई और घर जाने को कह कर मेरे घर से चला गया। जिसका शव गांव के बाहर एक कुएं में बरामद हुआ। शहजादपुर इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा ने बताया, कि मृतक युवक विनय कुमार(26) वर्ष पुत्र गिरधारी लाल गौतम गोरियों थाना सैनी का निवासी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नथन पटेल 

पूर्व सीएम भूपेंद्र के खिलाफ आरोप तय: सीबीआई

राणा ओबराय              
पंचकूला। हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ आरोप तय किये हैं। एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में सीबीआई अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत किए आरोप तय। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल हेराल्ड अखबार को प्लॉट आवंटन मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आज आरोप तय होने के बाद अब अगली सुनवाई में ट्रायल शुरू होगा। सीबीआई कोर्ट ने एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में आरोप तय कर बड़ा फैसला सुनाया। जबकि बचाव पक्ष द्वारा मामले में लगाई गई डिस्चार्ज याचिका को सीबीआई कोर्ट ने किया खारिज कर दिया। पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में आज सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान मामले के मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में हाजिर थे।

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...