शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन हो गया है, वह 99 वर्ष के थे। बकिंघम पैलेस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फिलिप इस साल के शुरू में करीब एक महीना तक अस्पताल में भर्ती रहे थे और 16 मार्च को छुट्टी मिलने के बाद वह विंडसर कैसल लौटे थे। फिलिप को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग भी कहा जाता था और उनकी 1947 में एलिजाबेथ से शादी हुईं थी। उन्होंने 2017 में सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया था। फिलिप यूनानी शाही परिवार के सदस्य थे और उनका जन्म 1921 में यूनानी द्वीप कोर्फू में हुआ था। उनकी खेलों में काफी दिलचस्पी थी। उनके चार बच्चे व आठ पोते-पोतियां हैं।

मुस्लिम समुदाय के लोगों में जबर्दस्त आक्रोश दिखा

संदीप मिश्र                

बरेली। पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गाजियाबाद के महंत नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बरेली के मुस्लिम समुदाय के लोगों में शुक्रवार को जबर्दस्त आक्रोश दिखा। कोरोना काल और धारा 144 लागू होने के बावजूद जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोग इस्लामियां मैदान में एकत्र हुए और नरसिंहानंद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने सैलानी, कोहाड़ापीर, बिहारीपुर, शहदाना चौक समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानें बंद रखीं। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा मुस्तफा के आह्वान पर मुस्लिमों ने इस्लामियां मैदान से महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हाथों में तख्तियां और कई लोग पुतले लेकर भी पहुंचे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मंच पर पहुंचे और महंत नरसिंहानंद के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। भीड़ को संबोधित करते हुए एसएसपी ने आश्वस्त किया कि आपकी मांग पर कानूनन कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि अभी पंचायत चुनाव हैं और कोविड संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसलिए शासन की गाइडलाइन का पालन करें। जिसके बाद लोग अपने मैदान से घरों की ओर चले गए।

किसी भी वजह से सड़कों को ब्लॉक नहीं किया जाएं

अकांशु उपाध्याय                           

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा से दिल्ली तक सड़क मार्ग पर लगाए गए अवरोध को हटाने की मांग पर सुनवाई करते हुए कहा, कि किसी भी वजह से सड़कों को ब्लॉक नहीं किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश को याचिका में पक्षकार बनाने का आदेश दिया। इस मामले पर अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। नोएडा निवासी मोनिका अग्रवाल ने दायर याचिका में कहा है, कि नोएडा से दिल्ली जाना काफी कठिन हो गया है। बीस मिनट में तय होने वाला रास्ता दो घंटे में पार होता है। पहले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में नोएडा से दिल्ली जाने की परेशानी और गाजियाबाद के कौशांबी में यातायात की अव्यवस्था पर संज्ञान लिया था। गाजियाबाद के कौशांबी के मामले में कौशांबी अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और आशापुष्प विहार आवास विकास समिति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एचसी ने एंकर को रेप केस में अंतरिम जमानत दी

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक न्यूज़ चैनल के एंकर को रेप के मामले में अंतरिम जमानत दे दी है। जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने एंकर वरुण हिरेमथ को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया। मुंबई के एक चैनल में एंकर हिरेमथ पर एक 22 वर्षीय महिला ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में रेप करने की शिकायत करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 342 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला और एंकर का परिचय ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर के जरिये हुआ था। उसके बाद दोनों में यौन संबंध बने। दोनों दिल्ली के खान मार्केट में पिछले फरवरी महीने में मिले थे। महिला के मुताबिक खान मार्केट से आईटीसी मौर्या होटल गए। जहां उसके साथ रेप किया गया। इस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट हिरेमथ की जमानत याचिका खारिज कर चुका है। दिल्ली पुलिस ने हिरेमथ के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद कोई व्यक्ति देश छोड़कर नहीं जा सकता है।

बहुजन मुक्ति पार्टी की आजीवन सदस्यता: प्रभाव

मेरठ। खुर्शीद आलम ने बहुजन मुक्ति पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होकर इस पार्टी की आजीवन सदस्यता ली ओर संविधान की रक्षा करने मे सहयोग करने की शपथ ली भारत देश की रक्षा सबसे बडा कर्तव्य।  
बहुजन मुक्ति पार्टी की जनजागरण मे आर डी गादरे ने अपनी बात रखते हुए कहा, कि लोग अपना मंच अपना कालर चमकाने के चक्कर में छोटे-छोटे मंच बनाकर अपने मंच पर खुद बैठ कर अपनी ठेकेदारी चमकाने का काम कर रहे हैं। अपनी कौम को बेचने का काम कर रहे है। हमें उन गद्दारों से दूर रहकर कौम की हिफाजत भारतीय संविधान की हिफाजत करने वालों की जरूरत है अन्यथा देश में सब हक अधिकार खत्म किए जा रहे हैं और छीन जाएंगे तो साथियों याद रखें समाजवादी पार्टी ने आज तक मुस्लिम कद्दावर नेता आजम खान के बारे में तक भी सुध नहीं ली और ना ही कभी मुस्लिमों को आगे बढ़ाने का काम किया केवल अपनी मुफादपरस्ती की परिस्थिति के लिए सपा ने मुजफ्फरनगर झगड़े हो या सहारनपुर झगड़े हो या अन्य कोई केवल हिंदू मुस्लिम करने का काम किया बाबरी मस्जिद को शहीद करने में भी हिंदुओं को एक करने में भी सपा का सबसे बड़ा रोल है। क्योंकि अपनी वोट बनाने के लिए हिंदू मुस्लिम कराकर मुस्लिमों को अपने पक्ष में लिया और हिंदू 85 परसेंट संख्या में एक होकर बाबरी मस्जिद शहीद करने का काम किया गंभीरता से सोचें मेरी गलत बात हो तो माफी चाहता हूं। एनसीआर एनपी मे भी बीजेपी का साथ दिया। कांग्रेस ने हमारा नाश किया 33 परसेंट में से आज शासन प्रशासन में मुस्लिम समाज एक परसेंट से भी नीचे हैं। ऐसे ही बसपा ने मुस्लिम समाज को लूटा और टिकट देने के नाम पर पैसा वसूल किया और अपना वोट ट्रांसफर बीजेपी को किया और उसने भी हिंदू मुस्लिम फैलाने का साजिश रची दूसरा हम सोचे कि यदि हम अपने हिमायती ओवैसी पार्टी में जाते हैं तो वहां पर भी हिंदू मुस्लिम का है।बटवारा हो जाता है और मुस्लिम चारों और बहुत सारी अन्य पार्टियों में बटा है। जो अपना वजूद खत्म हो जाता है। हम लोग यहां के मूल निवासी हैं तो मूल निवासी यहां पर 85 परसेंट है तो हम लोग 85 परसेंट बनने का काम करें और हिंदू मुस्लिम की बात छोड़ो मूलनिवासी बनाम विदेशी की लड़ाई हमारी है और विदेशी ब्राह्मण 3:30 पर्सेंट है छत्रिय 5:30 पर्सेंट है। वैश्य 5:30 पर्सेंट है टोटल करीब 15 परसेंट है और 85 परसेंट पर अपनी राजनीति कर रहा है तो हम लोग एससी, एसटी ओबीसी एवं माइनॉरिटी को मिलाकर 85 परसेंट संगठित होकर मूलनिवासी भारत में अपना संविधान बचाने के लिए काम करें हमारा देश और हमारा संविधान और हमारा वजूद और हमें धर्म की आजादी मिल सकती है अन्यथा यह आजादी झूठी है। आज शुक्रवार को भी भी ब्राह्मण विदेशियों का कब्जा है तो इससे हमें आजादी लेनी होगी और वह सपा बसपा कांग्रेस ऐमीम और ऐप या कोई अन्य नहीं दिला सकती केवल बहुजन मुक्ति पार्टी बहुजन समाज यानी आपकी और हमारी आजादी की लड़ाई यानी मुक्ति दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। तुम हमारा साथ दें और अपना संख्या जितनी है। उतनी हिस्सेदारी के हकदार बने अपना हक लेने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ आइये देश और संविधान बचाईये। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, असलम खान, खुर्शीद आलम, इमरान कुरैशी, आसिफ सैफी, अमान खान, सरफराज मुकेश, देवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी

अश्वनी उपाध्याय         
गाज़ियाबाद। जिलें के विभिन्न निजी और सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है। किन्तु इस बात को जिला प्रशासन मानने के लिए तैयार नहीं है। गुरुवार को गाज़ियाबाद में अनेक निजी अस्पतालों ने “वैक्सीन उपलब्ध नहीं है” के बोर्ड लटके नज़र आए। इंदिरापुरम स्थित लाइफ अस्पताल के निदेशक डॉ. आलोक गुप्ता ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सोमवार से टीके नहीं दिए हैं। सोमवार को भी 200 की मांग के बदले केवल 50 टीके दिए गए। उन्होंने बताया कि पता नहीं अब अगला कोटा कब जारी किया जाएगा इसलिए उन्होंने अस्पताल में आने वाले लोगों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले टीकों की उपलब्धता जांच लें।

दिल्ली में सभी स्कूल अगले आदेश तक रहेंगे बंद

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सभी कक्षाओं के लिये स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह घोषणा की। पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,000 से अधिक मामले सामने आए जोकि इस साल एक दिन में सर्वाधिक मामले रहे। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ” कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते सभी कक्षाओं के लिये स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।” दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह किसी भी कक्षा के छात्रों को अगले सत्र में नहीं बुलाने की भी घोषणा की थी। हालांकि, मई-जून में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्र अपने अभिभावकों की सहमति के बाद स्कूल जा रहे थे।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...