बुधवार, 7 अप्रैल 2021

मास्क व टीकाकरण हेतु जागरूकता, दिशा-निर्देश

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। आईजी रेंज कवीन्द्र प्रताप सिंंह व पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर कोविड 19 के दृष्टिगत लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने व टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी व गणमान्य लोग भी पैदल भ्रमण के समय साथ में रहे।

हर शख्स को वैक्सीन लगाई जाएगी: बाइडेन

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा, कि 19 अप्रैल से 18 साल और उससे अधिक उम्र के हर शख्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे पहले ये 1 मई से होना था। लेकिन, बाइडेन ने इसे दो हफ्ते पहले यानी, 19 अप्रैल से शुरू करने का ऐलान किया है। ऐलान करने से पहले बाइडेन ने देशभर के वरिष्ठ नागरिकों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की। साथ ही बाइडेन ने कहा कि अमेरिका कोरोना वैक्सीन की 150 मिलियन डोज लगाने और 62 मिलियन लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेशन करने वाला पहले देश है। बाइ़डेन ने कहा कि जब से उन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला है। तब से 65 साल से अधिक उम्र के 75 फीसदी से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।

कोरोना से बचाव करते हुए जारी रहेगा 'आंदोलन'

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को सरकार कमजोर नहीं समझे और यह आंदोलन अब धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है। टिकैत ने यहां पत्रकारों से कहा कि जब तक तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता। तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ”किसानों के आंदोलन का निष्कर्ष तो सरकार को निकालना है। हमारा काम तो आंदोलन करना है। सरकार किसानों को कमजोर नहीं समझे। सरकार को इन तीनों कानूनों को वापस लेना होगा।”कोरोना से बचाव करते हुए 'आंदोलन' जारी रहेगा।

स्पेस फोर्स में लगातार, ताकत में इजाफा किया

वाशिंगटन डीसी। रूस और चीन से अंतरिक्ष में बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिकी स्पेस फोर्स लगातार अपनी ताकत में इजाफा कर रही है। अब इस स्पेस फोर्स के हाथ ऐसी मशीन लगी है। जिसकी सहायता से हजारों किलोमीटर दूर दुश्मनों के सैटेलाइट्स की गतिविधियों को ट्रैक किया जा सकता है। अमेरिका ने एक ग्राउंड बेस्ड ताकतवर स्पेस टेलिस्कोप को विकसित किया है।जो मुख्य तौर पर रात में सक्रिय रहेगी। इस टेलिस्कोप की सहायता से 35000 किलोमीटर की दूरी तक नजर रखी जा सकेगी। दरअसल, अंतरिक्ष में दुश्मनों की सैटेलाइट कई बार अमेरिकी सैटेलाइट्स से टकरा चुकी हैं। इसके अलावा एक बड़ा खतरा यह है कि दुश्मनों की खुफिया सैटेलाइट्स अमेरिका की सैटेलाइट्स से जुड़कर उसका डेटा भी चुरा सकती हैं। पिछले साल एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि एक रूसी सैटेलाइट्स ने अंतरिक्ष में अमेरिकी सैटेलाइट्स से जुड़कर कई महत्वपूर्ण डेटा को चुरा लिया था। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। जिसके बाद अमेरिका अपने सैटेलाइट्स की सुरक्षा के लिए ग्राउंड बेस्ड टेलिस्कोप की निगरानी प्रणाली को एक्टिवेट करने जा रहा है। इतना ही नहीं, यह टेलिस्कोप अमेरिकी सैटेलाइट्स की ओर आ रहे दुश्मनों के एंटी सैटेलाइट्स हथियारों को चेतावनी भी दे सकता है।

कार्यस्थलों पर टीकाकरण की अनुमति देगीं सरकार

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। सरकार 11 अप्रैल से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी एवं निजी कार्यस्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण की अनुमति देगी। जहां करीब 100 पात्र लाभार्थी होंगे। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि अर्थव्यवस्था के संगठित क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र की काफी आबादी है और कार्यालयों (सरकारी एवं निजी) या निर्माण एवं सेवा में औपचारिक व्यवसाय में शामिल है।भूषण ने पत्र में कहा, “इस आबादी तक टीकों की पहुंच बढ़ाने के क्रम में, कोविड-19 टीकाकरण सत्रों को मौजूदा कोविड टीकाकरण केंद्र के साथ जोड़ कर उन कार्यस्थलों (सरकारी एवं निजी दोनों) में आयोजित किया जा सकता है। जहां करीब 100 पात्र एवं इच्छुक लाभार्थी हैं।”

अंबानी के बड़ें बेटे ने की 'लॉकडाउन' की खिलाफत

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी के बीच लॉकडाउन के नए दौर की खिलाफत करते हुए कहा, कि इस तरह की रोकथाम का संबंध स्वास्थ्य से नहीं, बल्कि नियंत्रण से होता हैं और इससे समाज तथा अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के 29 वर्षीय पूर्व कार्यकारी निदेशक ने कई ट्वीट करके कहा कि नए आंशिक लॉकडाउन के नियम छोटे कारोबारियों और दिहाड़ी मजदूरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ”पेशेवर अभिनेता अपनी फिल्मों की शूटिंग जारी रख सकते हैं। पेशेवर क्रिकेटर देर रात तक अपना खेल खेल सकते हैं। पेशेवर राजनेता लोगों की भीड़ के साथ अपनी रैलियों को जारी रख सकते हैं। लेकिन आपका कारोबार जरूरी नहीं है। आप अभी भी नहीं समझे?” उन्होंने पहले भी इस तरह के प्रतिबंधों के विरोध में आवाज उठाई थी और उनकी निंदा करने वाले वीडियो और टिप्पणियों को रीट्वीट किया था। उन्होंने कहा, ”अनिवार्य कार्य का क्या मतलब है? हर व्यक्ति का काम, उसके लिए अनिवार्य है।”

दिल्ली में संक्रमण के 5,506 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,506 नए मामले सामने आए। जो इस साल एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,90,568 हो गए हैं। दिल्ली में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 11,133 पर पहुंच गए। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 5,100 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर बुधवार को बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में अब तक 6.59 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 19,455 मरीज उपचाराधीन हैं।

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'  अखिलेश पांडेय  कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत ...