मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने को तैयार हो: अमेरिका

तेहरान/ वाशिंगटन डीसी। ईरान परमाणु समझौते को फिर से लागू करने के लिए अमेरिका वियना में होने जा रही बातचीत में शामिल होगा। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है, कि वे फिर से यह महत्वपूर्ण समझौता लागू करना चाहते हैं।

हालांकि, इस समझौते के फिर से प्रभावी होने की संभावना तभी है। जब इसमें शामिल सभी छह देश ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने को तैयार हो जाते हैं। ईरान ने भी कहा है कि वह तभी बातचीत के लिए तैयार होगा। जब उस पर लगे प्रतिबंध ख़त्म कर दिए जाएंगे। हालांकि, ईरान के लिए भी ज़रूरी होगा, कि वह समझौते के अनुरूप यूरोनियम शोधन की तय सीमा का पालन करे। इस तरह दोनों पक्ष एक दूसरे से अपनी शर्तें पहले मानने की उम्मीद लगा रहे हैं। यह बैठक इस समझौते में शामिल देशों के बाहर यानी, आस्ट्रिया में आयोजित की जा रही है। अमेरिकी अधिकारी आस्ट्रिया में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। इसमें यूरोपीय संघ के अधिकारी मध्यस्थता का काम करेंगे।

चुनाव के नतीजें आने के बाद कांग्रेस बिखर जाएंगी

हावड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा प्रहार करते हुए मंगलवार को दावा किया, कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए हताश हो गईं और उन पर गालियों की बौछार कर रही हैं। यहां डुमुरजाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया, कि बंगाल के लोग अनुमान लगा रहे है कि दो मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस बिखर जाएगी। उन्होंने कहा, ”हार की हताशा में दीदी आज कल मुझ पर गालियों की बौछार कर रही हैं। बंगाल के लोग दीदी का ये आचरण देखकर बहुत दुखी हैं। देश-दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है कि बंगाल की ये कौन सी छवि वह प्रस्तुत कर रही हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी को आजकल उनके बांग्ला शब्दों के उच्चारण पर भी बहुत ऐतराज हो रहा है। जबकि, एक मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें (ममता को) उनकी तारीफ करनी चाहिए थी।

राफेल सौदे को लेकर राहुल का सरकार पर निशाना

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में एक बिचौलिये को 11 लाख यूरो (करीब 9.5 करोड़ रुपये) का भुगतान किए जाने के दावे संबंधी फ्रांसीसी मीडिया की एक खबर को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि व्यक्ति जो कर्म करता है। उसका फल सामने आ जाता है और इससे कोई बच नहीं सकता। उन्होंने ट्वीट किया,  किसी के कार्यों का लेखाजोखा। कोई इससे बच नहीं सकता।” उल्लेखनीय है कि फ्रांसीसी समाचार पोर्टल ‘मीडिया पार्ट’ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि फ्रांसीसी भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एएफए) ने खुलासा किया है कि राफेल की निर्माता कंपनी दसॉल्ट ने एक बिचौलिये को 11 लाख यूरो का कथित तौर पर भुगतान किया था। कांग्रेस ने इस खबर का का हवाला देते हुए सोमवार को इस मामले में निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की थी तो भाजपा ने आरोपों को ‘पूरी तरह निराधार’ करार देते हुए आरोप लगाया था कि मुख्य विपक्षी पार्टी सुरक्षा बलों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

चुनाव: प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की गई बैठक

कौशाम्बी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक की गयी। बैठक में सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण भी मौजूद रहे। पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा, कि मतदान के दौरान आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसलिए, पंचायत चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा है कि मतदान प्रभावित करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान दोनों अधीकारियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता व निरोधात्मक कार्रवाई के बारे में मौजूद अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। इस मौके पर तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, बीडीओ कड़ा श्वेता सिंह, थाना प्रभारी कड़ा धाम बृजेन्द्र सिंह , पइंसा प्रभारी महेश मिश्रा, कोखराज प्रभारी प्रदीप राय, सैनी कोतवाली प्रभारी तेज़ बहादुर सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 
सन्तलाल मौर्य 

गाजियाबाद: 24 घंटों में मिलें 82 नए संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली की तर्ज पर जिलें में कोरोना भी कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जिलें में 82 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। 

जबकि, 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिलें में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 410 हो गई है। राजधानी लखनऊ में 1188 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि, 343 मरीज डिस्चार्ज किए गए। यहाँ पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत की भी सूचना है। लखनऊ में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 7,981 हो गई है। वाराणसी में 711 नए संक्रमित मिले है और अब यहाँ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 2,487 हो गई है।

डीएम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया संचालन

अश्वनी उपाध्याय          

गाज़ियाबाद। कोविड-19 संक्रमण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। 

जिलाधिकारी ने आज इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहाँ मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से गाज़ियाबाद में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। हमें कंट्रोल रूम के नंबर पर प्रतिदिन लगभग 120 कॉल्स प्राप्त हो रही हैं। 

जन सामान्य के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर अपनी समस्याएं संबंधित कंट्रोल रूम नंबर पर दर्ज कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्रतिदिन बहुत ही गंभीरता के साथ सुनिश्चित किया जा रहा है। ताकि, सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। 

जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है, कि कोविड-19 को लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में तथा कोरोना के संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं को संबंधित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर पर दर्ज कराया जा सकता है। ताकि, संबंधित शिकायत का निराकरण तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा सके। 

कोरोना को लेकर उन्होंने संबंधित नंबर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जनता का आह्वान किया है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि अब कोविड-19 से संबंधित जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उनकी प्रतिदिन प्रातः 10:00 कंट्रोल रूम में समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम के लिए मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को प्रभारी बनाया है। 

इसी प्रकार डॉक्टर से संबंधित बिंदुओं का अनुपालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है और कंटेनमेंट जोन से संबंधित निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए अपर जिला अधिकारी नगर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित समस्त प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम में बेड आरक्षित रखने हेतु अस्पताल प्रबंधन से समन्वय बनाए रखें। जिलाधिकारी ने कोविड-19 संजय नगर एल-2 अस्पताल का प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट को बनाया है और कोविड एल-1 संतोष मेडिकल कॉलेज का प्रभारी उप जिलाधिकारी सदर को बनाया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में अपर जिलाधिकारी (एल&ए) को प्रभारी बनाया है और टेस्टिंग ट्रीटमेंट का दायित्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने वैक्‍सीनेशन के दिन तय किएं

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। 45 से अधिक उम्र वालों को वैक्‍सीनेशन के लिए जिलें में जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग दिन तय कर दिए हैं। विभिन्न पेशों से जुड़े लोग निर्धारित डेट में घर के करीब वैक्‍सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। 

श्रेणीवार वैक्‍सीनेशन का यह अभियान 8 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल तक चलेगा। इसमें व्‍यापारी, बैंक, बीमा के कर्मचारी, स्‍कूल और कॉलेज के शिक्षक, ड्राइवर, फेरी वाले, निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारी,अन्‍य सरकारी, न्‍याय पालिका और वकील,निजी कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग डेट तक की गई है।

 इसके अलावा कोविन एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर आप अपनी सुविधा के अनुसार, समय तय कर भी टीका लगवा सकते हैं। निजी अस्पतालों में चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए पेशे की पाबंदी नहीं है।संयुक्त जिला अस्पताल, ईएसआई अस्पताल साहिबाबाद, जिला महिला अस्पताल प्रमुख अस्‍पताल शामिल हैं।

इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र घूकना, खेड़ा, रामनगर, सिद्दीक नगर, वसुंधरा, शॉलीमार गॉर्डन, बुलंदशहर रोड औद्योगिक एरिया, शास्‍त्रीनगर, विजयनगर, मिर्जापुर, सरस्वती कॉलोनी मकनपुर, राजबाग, महाराजपुर एक, महाराजपुर द्वितीय भोजपुर, खोड़ा गांव, विजय नगर एक, इंदिरापुरम, लोनी के पीएचसी और सीएचसी सेंटर के साथ ही मोदीनगर सीएचसी, मुरादनगर सीएचसी और डासना सीएचसी सेंटर पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...